Paytm से पैसे कैसे कमाएं | 10 Best तरीकों (₹2000 प्रतिदिन) 

Paytm के बारे में आज कौन नहीं जानता है आज एक समय में Paytm बहुत पॉपुलर App बन चूका है जिसकी मदद से ऑनलाइन पैसे Transaction कर सकते हैं और उसी के साथ में आप Paytm से पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को Paytm से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे मे नहीं पता होता है इसलिए मैं इस पोस्ट में paytm से पैसे कमाने के बारे विस्तार से जानकारी दिया हूँ 

Paytm से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप Paytm से पैसे कमा सकते हैं इसमें कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिससे आप Lifetime तक पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Paytm से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Paytm क्या है

Paytm एक UPI App है जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से Money Transaction कर सकते हैं Paytm से पैसे ट्रांसफर करने के लिए इसमें बैंक अकाउंट जोड़ना होता है फिर उसके बाद आपका UPI ID मिलती है उसके बाद आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं 

Paytm को 2010 में ही लांच कर दिया गया था शुरुआत में Paytm से केवल DTH और Mobile Recharge होते थे लेकिन आज के समय में किसी भी प्रकार का Bill Pay कर सकते हैं और Vehicle Insurance भी बना सकते हैं 

Paytm में Wallet भी होता है जिससे आप वॉलेट में भी पैसे रख सकते हैं और तो और कुछ समय पहले Paytm Payments Bank द्वारा Saving Account भी खुलते थे लेकिन अब RBI द्वारा इसको Disapprove कर दिया है पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा जी हैं 

Paytm App Overview

App NamePaytm
CEOविजय शेखर शर्मा
Rating4.5 Star
Review20 Million+
Installation500Millions+
Size36MB

Paytm से पैसे कैसे कमाएं

चलिए अब Paytm से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं इसमें मैं आपको जिस भी तरीके के बारे में बताया हूँ अगर आप सही से काम करते हैं तो आप Paytm से सच में पैसे कमा सकते हैं।

Paytm से पैसे कमाने के तरीकेसम्भावित कमाई
Paytm Affiliate Program₹10000-₹20000
Paytm First Game₹2000-₹10000
Paytm Cashback₹500-₹2000
Paytm Money App₹5000-₹15000
Paytm Invite Friends151 प्रति Refer
Paytm GoldGold Price के अनुसार
Paytm Mall₹10000-₹30000
Paytm Job₹10000-₹50000

Paytm Affiliate Program Join करके

Paytm द्वारा Paytm Mall को बनाया गया है जिसमे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं इसमें आपको अनेको प्रकार के प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं जिस प्रोडक्ट की जिसको जरूरत होती है वह उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो इस प्रकार से आप Paytm में Affiliate Program को ज्वाइन करके paytm के प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमा सकते हैं 

जब आप Paytm Affiliate Program Join कर लेंगे तो आपको उसका Dashboard मिल जायेगा जहाँ से आप paytm के किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate कर सकते हैं जब कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके कुछ पैसे मिलते हैं तो इस प्रकार से आप paytm affiliate program से पैसे कमा सकते हैं। 

Paytm First Game खेलकर

Paytm द्वारा एक गेम भी बनाया गया है जिसका नाम Paytm First Game है इसमें आपको अनेकों प्रकार के गेम मिलते हैं जिसको अगर आप खेलते हैं और जीतते हैं तो आपको Paytm Cash मिलता है जो आपके वॉलेट में जुड़ते हैं फिर उसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं 

इस गेम में आपको पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं होती है फ्री में ही आप किसी भी गेम को खेलकर पैसे जीत सकते हैं। 

Paytm Cashback लेकर

Paytm Cashback का नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग Paytm का इस्तेमाल करते हैं अगर आप भी किसी प्रकार का money transaction करते हैं तो आपको Cashback मिलता है जब कोई नया यूजर paytm में अकाउंट बनाकर उसमें UPI Setup करता है तो उसको ज्यादा Cashback मिलता है 

Paytm में ज्यादा कैशबैक पाने के लिए आप Bill Pay करें इसके लिए आप Mobile Recharge ,DTH Recharge और बिजली बिल आदि बहुत कर सकते हैं जिसमे आपको ज्यादा Cashback मिलता है और अगर आप किसी के QR Code पर पैसे भेजते हैं तो भी आपको कैशबैक मिलता है तो इस प्रकार से आप पेटीएम में कैशबैक कमा सकते हैं। 

Paytm Money App से

Paytm द्वारा एक और App बनाया गया है जिसका नाम Paytm Money है इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार का Investment कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं Paytm Money App में आपको Stock Market, Mutual Fund, NPS Retirement Fund बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जिसकी मदद से आप किसी में भी पैसे निवेश कर सकते हैं 

अगर पैसे निवेश करने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं इसमें Refer करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप अगर अपने किसी भी दोस्त को रेफेर करते हैं तो 400 रुपये मिलते हैं तो आप चाहे तो रेफेर करके पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं जो भी प्रॉफिट होता है उसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Paytm Invite Friends से

Paytm में आपको Invite Friends का ऑप्शन दिखाई देता है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त को refer करके पैसे कमा सकते हैं इसमें एक रेफेर 151 रुपये मिलते हैं जो की आपके Paytm Wallet में Add कर दिए जाते हैं शुरुआत में Paytm में रेफेर करने के आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं लेकिन कुछ समय बाद एक रेफेर 100 रुपये ही मिलते हैं 

paytm में रेफेर करने के पैसे आपको तभी मिलेंगे जिसको आप रेफेर किये रहते हैं वो आपके रेफेर लिंक पर क्लिक करके paytm को डाउनलोड करता है और उसमे अकाउंट बनकर UPI Setup करता है उसके बाद Money Transaction है तो आपको रेफेर के पैसे मिलते हैं। 

Paytm Gold में पैसे इन्वेस्ट करके

Paytm App में निचे स्क्रॉल करने पर आपको Paytm Gold का ऑप्शन दिखाई देता है जिसके माध्यम से आप उसमे पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे जैसे गोल्ड का प्राइस बढ़ेगा वैसे वैसे आपके पैसा भी बढ़ेगा इसमें आप जो भी गोल्ड खरीदते हैं वो डिजिटल होता है 

यानि की उस गोल्ड को आप अपने घर नहीं रख सकते हैं वो केवल आपके Paytm App में दिखाई देगा जब आपका प्रॉफिट होगा तो आप उस गोल्ड को बेचकर पैसे कमा सकते हैं इसमें आप जितना चाहे उतना पैसे निवेश कर सकते हैं। 

Paytm Mall Seller बनकर

Paytm Mall Seller  बनकर भी आप paytm से पैसे कमा सकते हैं जैसा कि मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ paytm में आपको एक Mall का ऑप्शन दिखाई देता है जिससे आप शॉपिंग कर सकते हैं और जिस भी प्रोडक्ट की जरूरत हो उस प्रोडक्ट को आप खरीद सकते हैं अगर आप भी किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट बनाते हैं 

तो उसको आप Paytm mall में लिस्ट करके उसको बेचकर पैसे कमा सकते हैं यानी कि paytm में केवल प्रोडक्ट खरीद ही नहीं सकते हैं बल्कि अपने प्रोडक्ट को बेच भी सकते हैं। 

Paytm में Job करके

Paytm में बहुत से Employee काम करते हैं जो अलग अलग पोस्ट पर लगे होते हैं और उनकी पोस्ट के अनुसार salary भी होती है तो आप भी Paytm में Job करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Paytm की Official वेबसाइट पर जायें Opportunity Page of Paytm के ऑप्शन पर क्लिक करके जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें 

अगर आप Paytm में Job करने के लिए Eligible होंगे तो आपको Paytm में Job मिल जाएगी जिससे आप पेटीएम में नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं। 

Paytm Affiliate Program कैसे Join करें

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपने तो आपने Paytm से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जान लिया है तो चलिए अब Paytm के Affiliate Program कैसे ज्वाइन करते हैं इसके बारे में स्टेप से जानते हैं इसके लिए निचे आप इस प्रोसेस को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप गूगल में जाकर Paytm Affiliate Program लिखकर सर्च करें 
  • अब सबसे ऊपर ही आपको Paytm का Official वेबसाइट दिखेगी उस पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आपको Name ,Mobile Number ,Email Address और City का ऑप्शन दिखाई देगा इस सभी को भरने के बाद आप Join Us बटन पर क्लिक करें 
  • अब जब Paytm के Employee आपके फॉर्म देखेंगे तो उनकी तरफ एक कॉल आएगा जिसमे आपसे Affiliate Marketing के लिए Confirm किया जायेगा 
  • फिर उसके बाद आपके ईमेल पर सभी Details भेज दी जाएगी जिससे आप इसमें Login कर सकते हैं और किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate कर सकते हैं। 

FAQ: Paytm Se Paise Kaise Kamaye

पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप बिना मेहनत किये पेटीएम से पैसे कमाना चाहते हैं तो Refer & Earn बहुत अच्छा तरीका है इसके लिए आप अपने दोस्तों को Refer करें और प्रति रेफेर के आपको 151 रुपये मिलते हैं। 

क्या पेटीएम में बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?

नहीं आप पेटीएम से आप बैंक अकाउंट नहीं खोल सकते हैं क्योंकि RBI द्वारा इसको Reject कर दिया गया है। 

निष्कर्ष: Paytm से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों Paytm से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा इसमें मैं आपको पेटीएम से पैसे कमाने की लिए कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप उन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

1 thought on “Paytm से पैसे कैसे कमाएं | 10 Best तरीकों (₹2000 प्रतिदिन) ”

Leave a Comment