दोस्तों आज के समय में गूगल के बारे में कौन नहीं जानता है लगभग सभी लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप गूगल से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं जी हाँ गूगल से पैसे भी कमाए जा सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को गूगल से पैसे कमाने के बारे में पता नहीं होता है तो इसलिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे मैं गूगल से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ
जिससे आप उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और गूगल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।
गूगल क्या है
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है गूगल पर प्रतिदिन 8 बिलियन से भी अधिक कीवर्ड सर्च किये जाते हैं गूगल को अमेरिकी कंपनी द्वारा 1998 में Larry Page और Sergey Brin द्वारा बनाया गया था लेकिन उस समय गूगल के ज्यादा यूजर नहीं थे क्योंकि गूगल के बारे में कोई भी नहीं जानता था लेकिन जब लोग गूगल के बारे धीरे धीरे जानने लगे तो गूगल पॉपुलर हो गया
और आज के समय में दुनिया के सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चूका है गूगल के आज समय में Gmail ,Youtube ,Google Map ,Google Drive ,Google Photos ,Google Play Store आदि बहुत प्रोडक्ट हैं जिसका लोग इस्तेमाल करते हैं
गूगल के इन्ही प्रोडक्ट की सहायता से आप गूगल से पैसे भी कमा सकते हैं गूगल का पैसा कमाने का सबसे बड़ा स्रोत Google Ads है जब कोई यूजर गूगल में कुछ सर्च करता है तो सर्च में ब्लॉग और वेबसाइट के साथ साथ Ads भी दिखती है जिससे गूगल की कमाई होती है।
गूगल से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप गूगल से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप गूगल में नौकरी करके गूगल से पैसे कमा सकते हैं आज के समय में सभी शहरों में गूगल के ऑफिस हैं जहाँ पर गूगल के सभी Employee काम करते हैं लेकिन इसके लिए आपको Technology Knowledge होनी चाहिए क्योंकि गूगल एक सॉफ्टवेयर है और इसमें टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ही काम होते हैं
तो इसलिए अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप Computer Science की जानकारी लें फिर उसके बाद आप गूगल में जॉब के लिए Apply करें जिस भी पोस्ट के लिए आप Available होंगे उस पोस्ट पर आपकी Joining होगी और आप गूगल से पैसे कमा पाएंगे।
गूगल से पैसे कमाने के तरीके
Google से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो मैं आपको बता चूका हूँ की गूगल में नौकरी करके आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके अलावा भी बहुत गूगल से पैसे कमाने के तरीके हैं जिससे आप गूगल में बिना नौकरी किये ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं गूगल से पैसे कमाने के आसान तरीके निचे कुछ इस प्रकार हैं जिससे आप बहुत आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
Youtube चैनल बनाकर गूगल से पैसे कमाएं
सबसे पहले तो आप Youtube Channel बनाकर गूगल से पैसे कमा सकते हैं मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ Youtube गूगल का ही प्रोडक्ट है तो इसलिए जब आप यूट्यूब पर चैनल बनायेंंगे और उस पर वीडियो अपलोड करेंगे तो गूगल द्वारा ही आपको पैसे मिलेंगे यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए Youtube Channel बनाना होता है फिर उसके बाद वीडियो अपलोड करना होता है
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch Time पूरा हो जाता है आपके यूट्यूब वीडियो पर Ads चलने लगती है जहाँ से आपको पैसे मिलाना शुरू हो जाते हैं जितना ज्यादा आपकी यूट्यूब वीडियो पर व्यूज आते हैं उतना ही ज्यादा आपकी यूट्यूब से कमाई होती है इसके लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें
- सबसे पहले आप कोई एक टॉपिक चुने जिस टॉपिक पर आप यूट्यूब वीडियो अपलोड करना चाहते हैं लेकिन ध्यान रहें की उसी टॉपिक को चुने जिस टॉपिक में आपको वीडियो बनाने में मजा आये जिससे आपको कभी भी वीडियो बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
- अब आप यूट्यूब चैनल बनायें और उसका सेटअप करें जिसमे आप Youtube Banner ,Logo ,Discription आदि सब सही से लगाएं।
- अब उसके बाद आप कंटेंट रिसर्च करें जिस टॉपिक पर आप वीडियो बनाना चाहते हैं उस टॉपिक के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकठ्ठा करें जिससे और ज्यादा अच्छी वीडियो बना पाएंगे।
- वीडियो बना लेने के बाद आप उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें और वीडियो को सही से Optimize करें जिसमे आप वीडियो का Title ,Tag Discription आदि सही से लिखें।
- अब जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch Time पूरा हो जाये तो Monetization के लिए Apply करें लेकिन मैं आपको बता देता हूँ जब आप Youtube Monetization की सभी Critaria को पूरा करेंगे तभी आपका चैनल Monetize होगा।
- जब आपका चैनल Monetize हो जायेगा तो आपकी वीडियो पर Ads चलने लगेंगी जहाँ से आपको पैसे आना शुरू हो जायेंगे Ads चलने के जो भी पैसे मिलेंगे वो सब आपके Google Adsense में मिलेंगे फिर वहां से आप अपने पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
- तो इस प्रकार से आप यूट्यूब चैनल बनाकर गूगल से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि यूट्यूब चैनल जल्दी Grow नहीं होते हैं।
वेबसाइट बनाकर गूगल से पैसे कमाएं
ब्लॉग और वेबसाइट बनाकर भी आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं जिस प्रकार से लोग यूट्यूब पर अपना कंटेंट वीडियो के माध्यम से शेयर करते हैं उसी प्रकार से ब्लॉग और वेबसाइट पर कंटेंट Text के रूप में शेयर किया जाता है ब्लॉग और वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर कंटेंट लिखना होता है उसके बाद जब 40 से 50 पोस्ट हो जाती है तो ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल लेना पड़ता है
फिर उसके बाद ब्लॉग और वेबसाइट पर Ads Run करने लगती है जिसके आपको पैसे मिलने लगते हैं Ads के जो भी पैसे मिलते हैं वो आपके Google Adsense Account में दिखाई देते हैं जितना ज्यादा आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे इस प्रकार से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप ब्लॉग Niche (topic) चुने जिस भी टॉपिक पर आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखना चाहते हैं उस टॉपिक को चुने ध्यान रहे की उसी टॉपिक को चुनें जिस टॉपिक में आपको ज्यादा जानकारी हो क्योंकि जब ज्यादा जानकारी रहेगी तो आपको कंटेंट रिसर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
- अब इसके बाद आप Domain और Hosting खरीदें डोमेन आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है और ब्लॉग या वेबसाइट पर जो भी Data Upload होता है वो होस्टिंग में स्टोर होता है इन दोनों को किसी भी कंपनी द्वारा खरीदना पड़ता है।
- अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का सेटअप करें जिसमे आप Domain और Hosting को कनेक्ट करें और WordPress को इनस्टॉल करें और उसको Google Search Console से जोड़ें।
- अब इसके बाद आप कंटेंट लिखना शुरू करें जब आपके ब्लॉग पर 40 से 50 आर्टिकल जो जायें तब आप Google Adsense के अप्रूवल के लिए भेजें जब इसका अप्रूवल मिल जायेगा तो आपके ब्लॉग पर Ads चलेंगी जिसके आपको पैसे मिलेंगे
- जब Google Adsense में $100 पूरा हो जाते हैं तो उसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं तो इस प्रकार से आप ब्लॉग और वेबसाइट बनाकर गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
Note: इस पोस्ट में जितना आसानी से बताया गया है उतना आसान ब्लॉग और वेबसाइट पैसा कमाना नहीं है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और ब्लॉग से कमाई होती है।
गूगल Ads चलाकर गूगल से पैसे कमाएं
Google Ads चलाकर भी आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं गूगल पर Ads चलाने के लिए गूगल द्वारा ही Adwords को बनाया गया है जिसके माध्यम से आप Google पर Ads चला सकते हैं और अपने Products की Selling बढ़ा सकते हैं जब आपके Products ज्यादा बिकेंगे तो आप कमाई कर पाएंगे Google Ads चलाने के लिए आपको Adwords के बारे में अच्छे से समझाना होता है
क्योंकि Adwords से Ads Run करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं अगर आप सही तरीके से Ads Run नहीं कर पाएंगे तो आपका Loss भी हो सकता है इसलिए पहले आप Google Ads के बारे अच्छे से जाने और Ads चलाना शुरू करें इसके लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Ads के बारे जाने और आप चाहे तो Google Ads का कोई कोर्स खरीद कर Ads चलाना सिख सकते हैं।
- अब इसके बाद आप Adwords में अकाउंट बनायें बनाने के बाद आपको Adwords का Dashboard दिखाई देगा जहाँ Champian Create करके Ads चला सकते हैं।
- अब जिस प्रोडक्ट की Sells बढ़ने के लिए आप Ads चलाना चाहते हैं उसका Ads Video बनायें क्योंकि Ads वीडियो ही लोगों दिखाया जाता है।
- अब इसके बाद Adwords में लॉगिन करें और champian Create करें उसके बाद जिस प्रकार के यूजर आप टारगेट करना चाहते हैं और कितना पैसा देकर ads run करना चाहते हैं सब सही से सेट करें और Ads Run करें
- अब जितने भी लोग आपका Ads देखेंगे उतने लोग आपके Products के बारे में जानेंगे अगर किसी भी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वो आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा जिससे आपकी कमाई होगी।
Note: जब आपको Google Ads के बारे में अच्छी जानकारी हो जाये तभी आप Champian Run करें नहीं तो आपका पैसा Loss भी हो सकता है।
Apps बनाकर गूगल से पैसे कमाएं
अपने देखा होगा की आज के समय में बहुत से Apps बन चुके हैं जिसके बहुत डाउनलोड भी होते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है की जो लोग Apps बनाते हैं वो भी पैसे कमाते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ जी हाँ जो Apps बनाते हैं वो भी पैसे कमाते हैं जिस प्रकार से ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के Google Adsense का अप्रूवल लेने की जरूरत पड़ती है
उसी प्रकार से Apps से पैसे कमाने के लिए Google Admob का अप्रूवल लेने की जरूरत पड़ती है जब Google Admob का अप्रूवल मिल जाता है तो उस App में Ads चलते हैं जितने भी लोग उस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल किये रहते हैं वो उस App को Open करते हैं तो उनको Ads दिखाई देती है उस पर क्लिक करने के पैसे मिलते हैं
जितना ज्यादा लोग आपके Apps को इनस्टॉल करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी Google Admob से पैसे कमाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप कोई भी App बनायें जिस चीज में आपको ज्यादा जानकारी हो उसी से Related आप कोई भी App बनायें
- अब आप उस ऐप को Google Play Store पर सबमिट करें इसके लिए Google Play Store के Dashboard की जरूरत होती है तभी आप किसी भी App को Play Store पर सबमिट कर सकते हैं।
- अब उस App को आप प्रमोट करें क्योंकि जब लोग आपके App के बारे में जानेंगे तभी लोग आपके App का उपयोग करेंगे।
- फिर उसके बाद आप Google Admob के अप्रूवल के लिए भेजें जब आप इसके सभी Critearia को पूरा करेंगे तो आपको Google Admob का अप्रूवल मिल जायेगा और आपके App पर Ads चलने लगेगी।
- फिर उसके बाद आपको पैसे मिलना शुरू हो जायेंगे इस प्रकार से आप Google Admob से पैसे कमा सकते हैं।
Google Pay से पैसे कमाएं
अगर आप मोबाइल चलाते होंगे तो आपने Google Pay का नाम जरूर सुना होगा जो एक UPI App है जिसके माध्यम से आप किसी को भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और Mobile Recharge ,DTH Recharge ,Bill Pay आदि कर सकते हैं Google Pay को गूगल द्वारा ही बनाया गया है आज के समय में 1 बिलियन से अधिक लोग Google Pay का इस्तेमाल करते हैं
Google Pay से Mobile Recharge ,Money Transaction ,और Bill Pay करने पर Cashback मिलते हैं जिसको आप बैंक अकाउंट में ले सकते हैं और अगर आप Google Pay में किसी को भी रेफेर करते हैं तो आपको 201 रुपये मिलते हैं तो इस प्रकार से अगर आप 5 लोगों को रेफेर करते हैं तो आपकी 1000 से ज्यादा कमाई हो जाती है इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Pay App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें फिर उसके बाद इसमें अकाउंट बनायें
- अब इसके बाद उसमे UPI Setup करें फिर आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब अपने Referal Link को आप अपने दोस्तों को शेयर करें जो भी लोग उस लिंक से Google Pay को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते हैं तो आपको 201 रूपये मिलते हैं
- इस प्रकार से आप Google Pay में रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं।
Google Map से पैसे कमाएं
Google Map भी गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसमे आप किसी भी Location को अपने मोबाइल में ही देख सकते हैं Google Map की सहायता से आप पैसे भी कमा सकते हैं Google Map में किसी भी जगह को किसी व्यक्ति द्वारा ही लिस्ट किया जाता है तो जो भी लोग गूगल मैप में किसी लोकेशन के लिस्ट करते हैं उनको पैसे मिलते हैं।
Google Classroom से पैसे कमाएं
अगर आप एक टीचर हैं बच्चों को पढ़ाने में रूचि रखते हैं तो Google Classroom के जरिये भी आप पैसे कमा सकते हैं इसमें आप किसी भी प्रकार से Notes बनाकर शेयर कर सकते हैं और लोगों को Coaching पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है
ऑनलाइन घर से बहुत लोगों को एक साथ पढ़ा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी एक टॉपिक के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जब जानकारी रहेगी तभी आप किसी को अच्छे से पढ़ा पाएंगे तो Google Classroom से पैसे कमाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Classroom App को इनस्टॉल करें
- फिर उसमे आप Sign Up करके अपना अकाउंट बनायें और उसमे Login करें
- अब आपको उसमे Class Create करने का ऑप्शन मिलेगा उसमे आप क्लास बनायें
- क्लास बना लेने के बाद जितने भी Students को आपको पढ़ाना है उनको Invite करें
- फिर उसके बाद आप उन Students में Fees ले सकते हैं तो इस प्रकार से आप Google Class Room से भी पैसे कमा सकते हैं।
Ebook बनाकर गूगल से पैसे कमाएं
Ebook के बारे में आप जानते ही होंगे जिसमे किसी एक टॉपिक के बारे में पूरा विस्तार जानकारी लिखी होती है जो व्यक्ति Ebook लिखता है वह Ebook को बेचकर पैसे कमाता है तो Ebook बनाकर Google से पैसे कमाने के लिए आप पहले कोई Ebook बनायें फिर उसको आप Google Play Book पर बेचें वहां से लोग आपकी ebook को देखेंगे अगर उनको आपकी Ebook अच्छी लगाती है तो उसको खरीदेंगे।
Google Opinion Rewards से पैसे कमाएं
Google Opinion Rewards के जरिये भी आप पैसे कमा सकते हैं यह Google का ही प्रोडक्ट है जिसमे अनेकों प्रकार के सवाल होते हैं अगर उन सभी सवालों का सही जवाब देते हैं तो आपको कुछ Credit मिलते हैं जिसको आप Play Store पर कुछ खरीदने के लिए Purchage कर सकते हैं Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Opinion Rewards की वेबसाइट पर जाएँ
- अब उसमे आप Sign Up करें ध्यान रहे की आपको उसी ईमेल से इसमें sign up करना है जिससे आप Google Play Store चलाते हैं
- Sign Up कर लेने के बाद आपको इसमें बहुत से Question दिखाई देंगे जिसके Answer आपको अपने अनुसार देना है
- अगर आपके द्वारा दिए answer सही होते हैं तो आपको कुछ क्रेडिट पॉइंट मिलते हैं
Survey करके गूगल से पैसे कमाएं
Survey करके भी आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसका नाम Google Task Mate है इसमें sign up करने के बाद आपको अनेकों प्रकार के Survey मिलते हैं अगर आप उनको पूरा करते हैं तो आपको कुछ पैसे Rewards के रूप में दिए जाते हैं जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं
जितना ज्यादा आप सर्वे पूरा करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी गूगल सभी जगह के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने के लिए Google Task Mate की सहायता है लेता है जिसमे आपको किसी जगह की भाषा और वहां के व्यक्तियों के बारे जानकारी देना होता है इस प्रकार से किसी भी सर्वे को पूरा कर सकते हैं।
गूगल में नौकरी करके गूगल से पैसे कमाएं
गूगल से पैसे कमाने के लिए आप गूगल में नौकरी भी कर सकते हैं अगर आप कोई भी टेक्निकल स्किल आती है तो उसका resume बनाकर आप Google की Official Mail पर भेजें वहां से लोग आपके Resume को देखेंगे अगर आप गूगल में नौकरी करने लायक होते हैं तो आपका Interview लिया जाता है फिर उसके बाद Join करके आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं
अगर आप घर से ही गूगल में नौकरी करके पैसे कमाना चाहते हैं Google Remote Careers का सहारा ले सकते हैं जिसमे अनेकों प्रकार की नौकरी मिलती है उन में से आप किसी भी नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं अगर आपका Selection हो जाता है तो घर से ही ऑनलाइन काम करके आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करें
गूगल से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो आप जान चुके जिसमे गूगल में नौकरी करके भी पैसे कमाने के लिए बताया हूँ तो गूगल में किसी भी प्रकार की नौकरी Apply करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Career की वेबसाइट पर जाएँ और उसमे Sign Up करने अपना अकाउंट बनायें
- अब आपको उसमे अनेकों प्रकार की नौकरी देखने को मिलेंगी जो भी नौकरी आपको अच्छी लगती है उसके बारे में जाने और उसको सीखें
- फिर अब अपना Resume बनायें और कितना आपके पास Expiriance है उन सभी के बारे में अच्छे से जानकारी दें
- फिर Google Career में आप उन नौकरी के लिए Apply करें और अपना Resume Upload करे अगर उनको आपकी स्किल अच्छी लगती है तो ज्वाइन करके आप पैसे कमा सकते हैं या तो अगर कोई व्यक्ति पहले से ही कोई व्यक्ति गूगल में काम कर रहा है तो उससे बात करके आप गूगल में नौकरी के बोल सकते हैं।
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
- Sikka App से पैसे कैसे कमाएं
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Quora से पैसे कैसे कमाएं
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाएं
- GroMo App से पैसे कैसे कमाएं
- Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
FAQ: Google Se Paise Kaise Kamaye
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए
Google Play Store से पैसे कमाने के लिए App बनाये और उसको Google Play Store पर सबमिट करें फिर उसके बाद आप Admob का अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं
गूगल से पैसे कैसे कमाए 2024
गूगल से पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में मैं इस पोस्ट में विस्तार से बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष: गूगल से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट गूगल से पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी इसमें मैं गूगल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप सच में गूगल से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।