दोस्तों अपने Groww App का नाम जरूर सुना होगा यह एक Investment App है जिसके माध्यम से स्टॉक मार्केट और म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं तो इसलिए मैं इस पोस्ट में Groww App से पैसे कैसे कमायें इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ जिससे आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद Groww App से पैसा कामना सिख जायेंगें
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं Groww App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं।
Groww App क्या है?
Groww App एक Finance App है जिसके माध्यम से आप अपना Demat Account खोले सकते हैं और स्टॉक मार्केट ,म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं और किसी भी बैंक में FD(Fix Deposit) करके ज्यादा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं अगर आप एक Trader हैं तो Groww App आपके लिए बहुत सही है इसके माध्यम से आप बहुत आसानी से किसी भी प्रकार ट्रेडिंग कर सकते हैं
Groww App को खाश करके Trading करने के लिए ही बनाया है लेकिन जल्दी ही इसमें UPI Facility भी जोड़ी गयी है जिसके माध्यम से आप इसमें अपना UPI सेटअप करके Mobile,Recharge ,Bill Pay ,Money Transfer आदि कर सकते हैं Groww में Recharge और Bill Pay करने पर Cashback भी मिलता है
Groww App को अमेरिकन कंपनी NextBillion Technology द्वारा 22 सितम्बर 2016 में बनाया गया है इसके CEO हर्ष जैन और ललित केसर जी हैं।
Groww App Overview In Hindi
App Name | Groww |
Category | Finance |
Rating | 4.2 Star |
Reviews | 1.1 Millions |
Founder | Harsh Jain |
Installation | 50 Millions+ |
Groww से पैसे कैसे कमायें
ग्रो एप्प से पैसे कमाने के लिए मैं 6 तरीकों के बारे में बताया हुँ जिससे आप 6 तरीके से Groww App में पैसा कमा सकते हैं चलिए इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं
Stock में इन्वेस्ट करके पैसे कमायें
Groww App में सबसे पहले आप स्टॉक में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्किट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा आप स्टॉक मार्केट से पैसे कमा सकते हैं उतना ही ज्यादा आप स्टॉक में गवा भी सकते हैं क्योंकि स्टॉक मार्केट में हमेशा ही उतार चढ़ाव होते रहते हैं अगर आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी रहेगी
तभी Stock Market में अच्छा Returns प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी कंपनी का शेयर खरीदना होता है और उस शेयर की कीमत बढ़ जाती है तब उसको बेच देना होता है जितना ज्यादा आपके शेयर बढ़ा रहेगा उतना आपकी कमाई होगी
जैसे मान लीजिये आपने Jio कंपनी का एक शेयर ख़रीदा जिसकी कीमत 100 है और कुछ समय बाद उस शेयर की कीमत बढ़कर 200 रूपये हो जाती है तब आप उस शेयर को बेचते हैं तो आपका 100 का मुनाफा होता है और जरूरी नहीं है की शेयर की कीमते हमेशा बढ़े इसकी कीमत कम भी हो सकती है तो इस प्रकार से Groww App से stock में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमायें
अब इसके बाद आप Mutual Fund में भी पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं Stock की तुलना में Mutual Fund में Loss की संभावना बहुत कम होती है इसमें आप दो तरीके से पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं पहला हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसे इन्वेस्ट करके एक साथ ज्यादा Return प्राप्त कर सकते हैं और दूसरा कुछ पैसे एक ही बार इन्वेस्ट कर सकते हैं
और 5 से 10 वर्षों बाद 50% से ज्यादा का Return प्राप्त कर सकते हैं बहुत लोग Stock Market में पैसे इन्वेस्ट करने से डरते हैं क्योंकि उसमे ज्यादा रिस्क होता है तो उन लोगों को मैं Mutual Fund Recommend करूँगा इसमें रिस्क बहुत कम होता है और Returns की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है
Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Groww App को Open करने फिर उसके बाद निचे Mutual Fund वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप Invest now बटन पर क्लिक करें और SIP को सेलेक्ट करें
- अब जितना पैसे से आप SIP शुरू करना चाहते हैं उतने पैसे डालें और Procced पर क्लिक करें
- अब इसके बाद महीन की जिस तारिक को आप पैसे अपने बैंक से कटाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें
- उसके बाद आप पेमेंट करें जिससे आपकी पहली क़िस्त आपके बैंक से कट जाएगी
- अब इसके बाद Biller Add करें जिससे हर महीने आपके बैंक से पैसे कट जायें।
तो बस इस प्रकार से ग्रो एप्प में Mutual Fund में Invest कर सकते हैं।
FD से पैसे कमायें
अब इसके बाद इसमें FD(Fixed Deposit) करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको किसी एक समय के लिए अपना पैसा डालना होता है और जितने समय के लिए आप इसमें पैसे को Deposit किये रहेंगे उसी समय आप पैसे को निकाल सकते हैं जिसमे आपको Stock Market और Mutual Fund की तरह कोई भी रिस्क नहीं होता है और आपको 7% से लेकर 12% तक का इंटरेस्ट मिलता है
लेकिन अगर आप समय से पहले पैसे को निकलते हैं तो आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं मिलता है बल्कि पैसे को समय से पहले निकलने के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है लेकिन अगर वहीँ आप जितने समय के लिए आप पैसे को Fix किये रहते हैं अगर उस समय निकालते हैं तो आपको इंटरेस्ट के साथ पूरा पैसा मिलता है
जैसे मान लीजिये आप 10000Rs से FD चालू करते हैं जिसकी समय सिमा 10 Years रखते हैं और उसका इंटरेस्ट 12% मिलता है तो समय पूरा होने के बाद के बाद उस पैसे को निकलते हैं तो आपको अपना मूलधन 10000Rs और उसका इंटरेस्ट 120000Rs मिलता है तो इस प्रकार से दोनों मिलाकर 130000Rs मिलते हैं।
UPI Cashback से कमायें
जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ इसमें जल्दी ही UPI Facility जोड़ी गयी है जिससे आप इससे अपना Mobile Recharge और Bill Pay कर सकते हैं जिसमे आपको Cashback भी मिलता है और जब आप इसमें अपना नया Account बनाते हैं फिर उसके बाद UPI Setup करते हैं और पहला रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको 100Rs Cashback मिलते हैं
जिसको Mobile रिचार्ज और Stock Market में Invest करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Refer करके पैसे कमायें
इसमें आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको एक रेफेर 100Rs मिलते हैं यानि अगर आप एक दिन में 10 लोगों को अपना रेफेर लिंक शेयर करते हैं और वो आपके रेफेर लिंक से Groww App को डाउनलोड करते हैं तो आपको 1000rs मिलते हैं लेकिन इसके लिए जो भी व्यक्ति आपके रेफेर लिंक से डाउनलोड करेगा उसको Demat Account भी खोलना पड़ेगा नहीं तो रेफेर का कोई भी पैसा नहीं मिलेगा।
Sign Up करके पैसे कमायें
इसमें अगर आप किसी के रेफेर लिंक से Groww App को डाउनलोड करते हैं और उसमे Sign Up करते हैं तो आपको 100rs रुपये Bonus के रूप में मिलते हैं जिसको आप Stock Market में Invest करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या तो रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Groww App में Mutual Fund,Stock Market ,FD,(Fixed Deposit ),UPI ,Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
Groww App को इनस्टॉल कैसे करें
चलिए अब Groww App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब Groww App इनस्टॉल करेंगे तभी तो पैसे कमा पायेंगे तो इसके लिए आप इन Steps को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने phone में Play Store को ओपन करें
- अब उसमे Groww लिख कर सर्च करें जिसके बाद ये App आपको टॉप पर दिखाई देगा
- अब Install Button पर क्लिक करें अब कुछ समय में ये डाउनलोड होकर आपके फ़ोन इनस्टॉल हो जायेगा
Groww App में Account कैसे बनायें
ग्रो एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद बात आती है ग्रो में अकाउंट कैसे बनायें तो इसके लिए निचे बताये Steps को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Groww App को ओपन करें
- अब इसके बाद आप Google या Facebook के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप Continue बटन पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को डालकर Verify करें
जिसके बाद Groww में आपका अकाउंट बन जायेगा
Groww App में UPI Setup कैसे करें
चलिए अब Groww App में UPI सेटअप कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए इन Steps को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Groww app को ओपन करें
- इसके बाद निचे आप Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब जिस बैंक में आपका खाता है उसको select करें
- अब इसके बाद उस बैंक में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसको सेलेक्ट करें और ध्यान रहे वो सिम आपके उसी मोबाइल में होनी चाहिए जिमसे Groww App को इनस्टॉल किये हैं
- अब इसके बाद आपके नंबर एक OTP आयेगा और वो Automatic Verify हो जायेगा
- अब इसके बाद आप UPI Pin बनायें और Conform बटन पर क्लिक करें
तो इस प्रकार से आप Groww App में अपना UPI सेटअप कर सकते हैं।
Groww App पर Demat Account कैसे खोलें
चलिए अब ग्रो एप्प में Demat Account कैसे खोलते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आपका Demat Account ओपन रहेगा तभी आप Stock Market और Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं तो चलिए अब इसके बारे में जानते हैं
Demat Account खोलने के लिए जरूरी Documents
Demat Account खोलने के लिए कुछ Documents लगते हैं जो निचे इस प्रकार हैं…
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
अब इसके बाद Demat Account ओपन करने के लिए निचे दिए Steps को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Groww App को Open करें अब इसके बाद इसमें आपको sign up करना होगा जिसके बारे में मैं ऊपर बता दिया हूँ
- अब इसके बाद आप Digilocker के माध्यम से अपने Account को complete करें जहाँ से आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड Verify हो जायेगा
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे Gender ,Trading Expiriance आदि को भरे और Submit बटन पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप अपनी बैंक Details को भरें जिसके बाद जो भी मोबाइल नम्बर बैंक में लिंक रहेगा उस पर otp जियेगा उसको verify करें
- अब इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी है जिसमे आपको सेल्फी के माध्यम से अपनी फोटो अपलोड है और Digital Signature करनी है
- अब इसके बाद आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर otp जायेगा OTP को डालें और Verify बटन पर क्लिक कर दें
- Verify होने के बाद Finish बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका Demat Account बन जायेगा
Groww App से पैसे कैसे निकालें?
Groww App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब ग्रो ऐप से पैसे को कैसे निकालें इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Groww App को Open करें फिर उसके बाद आप अपनी Profile में जाएँ।
- फिर उसके बाद आपको आपका Groww का Wallet दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके वॉलेट में जितने भी पैसे होंगे वो दिखेंगे अब उसमे आप Witdhraw बटन पर क्लिक करें
- अब आपको Amount डालने का ऑप्शन दिखेगा जितने पैसे आप निकालना चाहते हैं उसको डालें।
- अब इसके बाद अपनी बैंक चुने जिस भी बैंक में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- फिर उसके बाद आप Witdhraw बटन पर क्लिक करें अब आपका पैसे आपके बैंक में ट्रांसफर हो जायेगा।
Groww App Customer Care Number
Groww App का Customer care नंबर +91-9108800604 जिससे अगर आप इसमें कोई प्रॉब्लम होती है तो सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कॉल करके अपनी प्रॉब्लम को ठीक करवा सकते हैं।
Read More Posts
- Koo App से पैसे कैसे कमायें?
- Navi App से पैसे कैसे कमायें?
- Threads App से पैसे कैसे कमायें?
- Zupee App से पैसे कैसे कमायें?
- Probo App से पैसे कैसे कमायें?
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
- IND money App से पैसे कैसे कमाएं
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- महिलाएं पैसे कैसे कमाएं
- Josh App से पैसे कैसे कमाएं
- Students पैसे कैसे कमाएं
- Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye
- Hipi App से पैसे कैसे कमाएं
- Sharechat App से पैसे कैसे कमाएं
- Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं
Groww App की विशेषताएं
Groww App की प्रमुख विशेषताएं निचे इस प्रकार हैं
- इसमें आपको Demat Account Opening के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है
- इससे आप Stock Market ,Intraday ,Mutual Fund आदि किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग कर सकते हैं
- इसमें आपको Maintenance का भी कोई पैसा नहीं देना होता है
- इसमें किसी भी शेयर का प्राइस ग्राफ बहुत आसानी से देख सकते हैं
- इसमें आप UPI के माध्यम से Payment भी कर सकते हैं।
FAQ: ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाएं
क्या Groww App से रिचार्ज कर सकते हैं?
जी हाँ Groww app में आपको UPI Facility भी मिलती है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज ,बिल पे ,पैसे ट्रांसफर आदि कर सकते हैं।
Groww App से कितना कमा सकते हैं?
वो आपके ऊपर निर्भर करता है की आप Groww App से कितना पैसा कमा सकते हैं अगर आपको Trading में अच्छा अनुभव हैं तो आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
निष्कर्ष: Groww App से पैसे कैसे कमायें
दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट Groww App से पैसे कैसे कमायें कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं उम्मीद हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप Groww App में बहुत आसानी से Trading करके पैसे कमा सकते हैं और FD(Fixed Deposit) में भी Invest करके पैसे कमा सकते हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।