दोस्तों जब पैसे कमाना हो तो सभी सभी के मन में यह सवाल जरूर आता है की आखिर बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं क्योंकि किसी भी काम को शुरू करने के लिए सभी के पास नहीं होते हैं जिसके पास होते हैं वो तो अपना काम शुरू कर लेते हैं तो अगर आपके पास भी पैसे नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है
मैं इस पोस्ट में ऐसे तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप बिना पैसे लगाए ही पैसा कमा सकते हैं चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए
बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है चलिए इसके बारे में जानते हैं जब आपके पास ये सब चीजे रहेंगी तब आप बहुत आसानी बिना पैसे लगाए पैसा कमा सकते हैं
- मोबाइल
- सिम
- ईमेल
- इंटरनेट
- थोड़ा बहुत टेक्निकल जानकारी
अगर ये सब चीजें आपके पास हैं तो आप बहुत आसानी बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते हैं।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं
बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए मैं आपको कुछ तरीकों के बारे में हूँ इसमें से जो भी तरीका आपको आसान लगता है उससे आप पैसे कमा सकते हैं चलिए बिन पैसे के पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं | सम्भावित कमाई |
---|---|
Affiliate Marketing | ₹10000-₹20000 |
Blogging | ₹15000-₹25000 |
Content Writing | ₹5000-₹15000 |
Freelancing | ₹10000-₹15000 |
YouTube | ₹15000-₹25000 |
₹5000-₹20000 | |
₹8000-₹25000 | |
Survey | ₹5000-₹15000 |
Course Creation | ₹5000-₹25000 |
Ebook | ₹10000-₹15000 |
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing बहुत अच्छा तरीका है पैसा कमाने के इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस बेचने की जरूरत होती है फिर आपको उन कंपनी द्वारा affiliate commission मिलता है Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी कंपनी का Affiliate Program Join करें फिर उसके प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनायें
फिर जब कोई व्यक्ति उस Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा कुछ कंपनी ज्यादा कंपनी ज्यादा कमीशन देती है और कुछ कंपनी कम पैसे देती हैं निचे मैं आपको कुछ पॉपुलर Affiliate Program के बारे में बताया हूँ जिसके प्रोडक्ट को बेचकर आप एफिलिएट कमाई कर सकते हैं
- Amazon
- Flipkart
- Clickbank
- Hostinger
- Bluehost
इस सभी में से किसी भी Affiliate Program को आप ज्वाइन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन केवल Affiliate Program Join करने से ही पैसे नहीं कमा सकते हैं इसके लिए प्रोडक्ट को प्रमोट करने की जरूरत होती है तभी लोग आपके Affiliate Products को खरीदेंगे जिसके के लिए इन Social Media का इस्तेमाल कर सकते हैं
- YouTube
- Blogs
किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करें फिर उसको इन सभी सोशल मीडिया पर शेयर करें जहाँ से आपकी Sales आएगी और आपकी कमाई होगी।
Blogging
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते होंगे तो अपने Blogging का नाम जरूर सुना होगा जो की ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है वैसे तो Blogging शुरू करने करने के लिए होस्टिंग और डोमेन की जरूरत होती है जिसके पैसे थोड़ा बहुत पैसे निवेश करने पड़ते हैं लेकिन Blogger.com बहुत पॉपुलर Blogging Plateform हैं
जिसमे आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं तो फ्री में ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए आप Blogger अपना ब्लॉग बनायें और उस पर कंटेंट लिखें जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो उस पर Google Adsense का अप्रूवल लेकर आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए Content Writing और SEO की बेहतरीन जानकारी होनी चाहिए तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप Blogging से पैसा कमा पाएंगे।
Content Writing
Content Writing भी बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने के जितने भी Students होते हैं वो Content Writing करके अच्छा पैसे कमाते हैं जिससे वह अपना खर्चा खुद ही देखते हैं अगर आपको भी कंटेंट लिखने आता है तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए अपना Content Writing का Resume बनायें फिर बड़े बड़े Blogs से संपर्क करें
उन्हें अपना अपना Resume शेयर करें जब अगर उनको आपकी लिखावट अच्छी लगाती है तो वो आपसे अपना कंटेंट लिखवाएंगे जिसके लिए आपको पैसे भी मिलेंगे इस प्रकार से आप कंटेंट लिख कर पैसा कमा सकते हैं या तो Fiverr और Upwork जैसे Plateform पर अपने कंटेंट राइटिंग सर्विस Sale कर सकते हैं।
Freelancing
Freelancing के बारे में तो जानते हैं ही होंगे जिसमे आपको किसी भी ऑनलाइन सर्विस को बेचना होता है फिर उसके लिए आपको पैसे मिलते हैं Freelancing के लिए ऑनलाइन स्किल का होना बहुत जरूरी जब आपको ऑनलाइन स्किल आएगी तभी आप किसी भी Service को बेच सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहेल आप कोई भी ऑनलाइन स्किल सीखें फिर उसका Resume बनायें
- अब किसी Upwork या Fiverr किसी भी Freelancing प्लेटफॉर्म को चुने और उसमे अपना अकाउंट बनायें
- अब इसके बाद अपना पोर्टफोलियो तैयार करें जिससे ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट आपके पास आएं
- फिर जिसको भी सर्विस की जरूरत होगी तो आपके पोर्टफोलियो के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा और काम करने के लिए बोलेगा
- जब उसके काम को पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे।
कुछ पॉपुलर Freelancing स्किल निचे इस प्रकार हैं जिसमे किसी भी स्किल के माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं
- Graphic Design
- Facebook Ads
- Google Ads
- Web Design
- Content Writing
YouTube
Youtube पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया हो गया है जिससे लोग लाखो करोडो कमा रहे हैं इसके लिए वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना होता है फिर जब आपके Youtube चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch Time पूरा हो जाता है तो आपके चैनल का Monetization Enable हो जाता है जिससे आपके वीडियो पर ads चलने लगती है
और आपको पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं लेकिन आज समय में यूट्यूब पर बहुत Comptition बढ़ गया है जिसके कारण कोई भी वीडियो जल्दी वायरल नहीं होती है तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें जिससे आप बहुत आसानी से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं
- सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुने जिसमे आपको बहुत ज्यादा जानकारी हो ताकि वीडियो बनाने में आपको कोई भी परेशानी न हो।
- अब यूट्यूब पर अपना चैनल पर बनायें जिसका सेटअप अच्छे से करें जिससे सर्च में अपना चैनल सबसे ऊपर दिखे।
- अब वीडियो बनायें किसी का कॉपी न करें खुद की अपनी वीडियो बनाये और उसको यूट्यूब पर अपलोड करें
- फिर जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1k Subscriber और 4k Hours Watch टाइम पूरा हो जाये तो Monetization के लिए Apply करें
- जब आपका Youtube Channel Monetize हो जायेगा तो उससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी.
अब जितने भी Content Creator हैं सभी लोग इंस्टाग्राम पर Active हो गए हैं इंस्टाग्राम पर ही अपना कंटेंट शेयर करके लोग पैसा कमा रहे हैं चाहे तो Instagram पर अपना कंटेंट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए कोई टॉपिक चुने जिससे Related Video बनाने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो फिर Instagram पर Page बनायें
अब अपने कंटेंट इंस्टाग्राम पर शेयर करें जब लोगों को आपकी वीडियो पर पसंद आएगी तो लोग Like और Follow करें जब इंस्टाग्राम पर ज्यादा Followers हो जायेंगे तो आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Facebook के बारे में कौन नहीं जानता है लगभग सभी लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं जिस प्रकार से Youtube और Instagram पर अपना कंटेंट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से Facebook पर भी अपना कंटेंट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं Facebook में Monetization Enable करने के लिए 10k Followers और 60k Minutes Watch टाइम पूरा करने की जरूरत होती है
जब आपका Fadebook Page Monetize जो जायेगा तो उससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
Survey
Survey पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें से सबसे आसान तरीका सर्वे पूरा करके पैसे कमाना है इसमें आपको किसी ऐसे वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है फिर उसमे जो भी सर्वे होते हैं अगर उनको आप पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं Survey में आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे जिसके जवाब आपको अपनी भाषा में देना है
उसके जितने भी पैसे होंगे आपके वॉलेट में जुड़ जायेंगे फिर उसको आप Redeem कर सकते हैं कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म ये हैं जिसमे आप सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं
- Swagbucks
- Toluna
- Google Opinion Rewards
- InboxDollars
- Survey Junkie
Course Creation
आपने देखा होगा की लोग ऑनलाइन कोर्स खरीदकर ऑनलाइन ही अपनी पढाई पूरा करते हैं तो अगर आपके पास भी कोई डिग्री या स्किल है तो उससे Related आप Course बनाये जिसको भी आपके कोर्स की जरूरत होगी वो उस कोर्स को खरीदेगा और आपकी कमाई होगी तो इस प्रकार से आप कोर्स बनाकर बेचें और पैसे कमाएं।
Ebook
आज के समय में लोग बुक कम पढ़ते हैं लेकिन Ebook बहुत ज्यादा पढ़ते हैं जिसको Digital Book भी कहा जाता है तो अगर लिखना पसंद है तो कोई टॉपिक पर आप Ebook बनायें और उसको बेचें जिसको Ebook की जरूरत होगी वो खरीदेगा और आपकी कमाई होगी कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म निचे इस प्रकार हैं जहाँ आप अपनी Ebook बेच सकते हैं
- Amazon Kindle Direct Publishing (KDP)
- Smashwords
- Gumroad
- Kobo Writing Life
- Apple Books
FAQ – Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye
500 रुपए तुरंत कैसे कमाएं?
500 रुपया तुरंत कमाने के लिए आप Mstock या Angel One App का उपयोग कर सकते हैं जिसमे आपको प्रति रेफर के 500 से ज्यादा मिलते हैं।
गांव में पैसे कैसे कमाएं?
गांव में पैसे कमाने के लिए लिए आप कोई रोजकर शुरू कर सकते हैं या तो Blogging और Freelancing से पैसा कमा सकते हैं।
- Winzo App से पैसे कैसे कमाएं
- Upstox App से पैसे कैसे कमाएं
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं
- Zupee App से पैसे कैसे कमायें
- Threads App से पैसे कैसे कमायें
- Navi App से पैसे कैसे कमाएं
- Koo App से पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- महिलाएं पैसे कैसे कमाएं
- Josh App से पैसे कैसे कमाएं
- Hipi App से पैसे कैसे कमाएं
- Sharechat App से पैसे कैसे कमाएं
- Moj App से पैसे कैसे कमाएं
- Students पैसे कैसे कमाएं
- Dhani App से पैसे कैसे कमाएं
- Frizza App से पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा लगा जिसके लिए मैं आपको कुछ तरीकों के बारे में तो बताया अब इसमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उससे आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को आप अपने सभी दोस्तों को शेयर करें।