जब ऑनलाइन पैसे कमाने के बात करें तो Fiverr का नाम जरूर आता है लेकिन क्या आप Fiverr से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं Fiverr एक Freelancing प्लेटफॉर्म है जिसमे आप Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं इसमें पैसे कमाने के लिए Gig बनानी होती है फिर उसके बाद सर्विस के लिए Order आते हैं Order Complete करने पर आपको पैसे मिलते हैं
Fiverr का App भी है जिससे कुछ लोग Fiverr App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में भी सर्च करते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और फाइवर से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Fiverr क्या है
Fiverr एक Freelancing Platform हैं जो Clients को Service बेचने और पैसे Receive करने की Facility देता है जिसमे आप बहुत आसानी से किसी भी Skills को बेचकर Fiverr में ही अपनी Payments को प्राप्त कर सकते हैं Fiverr को 2010 में Micha Kaufman और Shai Wininger लांच किया गया था इसमें किसी भी Service की Price $5 से शुरू होती है
आज के समय में जितनी भी ऑनलाइन सर्विस हैं जैसे Graphic Design ,Web Development ,Video Marketing ,Ai Content Creation आदि सभी है Fiverr में सेल की जाती हैं जिससे आप Fiverr में अपनी Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं अगर जब आप इसमें किसी भी Clients को अच्छी Service बेचते हैं तो वो आपको अच्छी Rating और Review देते हैं
जिससे आपकी Gig की Ranking Improve होती है और सर्च मे Gig अच्छा Performance करेगी जिससे ज्यादा आपको Orders मिलेंगे और आपकी Service Sell होगी।
Name | Fiverr |
Founder | Micha Kaufman,Shai Wininger |
Launch | 2010 |
CEO | Micha Kaufman |
Earning Type | Freelance Work |
Fiverr कैसे काम करता है
Fiverr में पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने से पहले चलिए जानते हैं की आखिर Fiverr काम कैसे करता है क्योंकि जब इसके जानेंगे तभी आप Fiverr से पैसे कमा पाएंगे तो मैं आपको बता देता हूँ Fiverr में Service बेचने वाले और Service खरीदने वाले दोनों प्रकार के व्यक्ति Sign Up करते हैं और अपना बैंक या Paypal Account Add करते हैं
जिससे Seller अपनी सर्विस को बेचने के बाद पेमेंट अपनी बैंक या Paypal में पैसे Receive करते हैं और Buyer बैंक या Paypal के माध्यम से Payement करते हैं Fiverr में किसी भी Service को बेचने के लिए Gig बनाया जाता है जिसमे अपनी Skills के बारे में Details में बताया जाता है और उससे Related कुछ Images और Documents Submit किये जाते हैं
जिसके बाद Seller का Portfolio तैयार होता है फिर उसके बाद जब किसी Clients को Service की जरूरत होती है वो Fiverr में सर्च करता है जैसे अगर उसको Graphic Design की जरूरत होगी तो Graphic Designer लिखकर सर्च करेगा और Content Writer की जरूरत होगी तो Content Writer लिखकर सर्च करेगा
तो जब सर्च में आपकी Gig Rank करती है तो Client आपकी Gig के माध्यम से आपकी Service के बारे में जानते हैं अगर उनको आपकी Service अच्छी लगाती है तो वो आपसे Service Buy करते हैं और उस Service का जो पैसा होगा वो आपके Fiverr Account में Add हो जायेगा और जब उसमे $100 हो जायेंगे तब उसको आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
अब चलिए फाइवर से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं तो मैं आपको तीन तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप Fiverr से पैसे कमा सकते हैं चलिए इन सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पैसे कमाने के तरीके | सम्भावित कमाई |
---|---|
Service बेचकर | Unlimited |
Refer & Earn | $100 |
Service खरीदकर | Unlimited |
Service बेचकर
सबसे पहले आप Fiverr में Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ Fiverr में Content Writing ,Video Markting ,Data Entry ,Logo Design आदि कई प्रकार की सर्विस बेची जाती है तो अगर आपको कोई भी ऑनलाइन Skills आती है जिससे आप उस Service को बेचकर पैसे कमा सकते हैं
तो आप Fiverr पर उस Service से Related Gig बनायें अपनी Service का Price रखें और उसको बेचें जब कोई Buyer आपकी Service को Purchage करेगा तो आप जितना Price रखे रहेंगे वो आपको Payment करेगा जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं तो इस प्रकार से आप Fiverr में Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Refer And Earn
अब इसके बाद Fiverr में Refer & Earn का Feature होता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं तो इसके लिए आप Fiverr में Sign Up करें फिर उसके बाद Account वाले Section में जायें और Refer & Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर वहां से आप किसी को भी अपना रेफेर लिंक भेज सकते हैं
और जब कोई आपके Refer Link से Fiverr में Sign Up करता है तो आपको $100 मिलते हैं लेकिन वो पैसे आपको तुरंत नहीं मिलते हैं जिसको आप Refer किये रहते हैं जब वो कोई Service बेचता है तब आपको पैसे मिलते हैं।
Service लेकर
Service लेकर भी आप Fiverr मे पैसे कमा सकते हैं जैसे मान लो आप किसी भी कंपनी में Content Writing का काम करते हैं जिसमे आप 1000 Words का 500 रुपये लेते हैं तो अगर आप fiverr पर किसी ऐसे Seller को Find कर लेते हैं जो 1000 Words का आर्टिकल 200 रुपये में ही लिख देता हो तो ऐसे में उस Seller से Service लेकर अपनी कंपनी में 500 रुपये में देते हैं
तो आपका 300 रुपये का फायदा होता है तो इस प्रकार से आप Fiverr में Service लेकर भी पैसे कमा सकते हैं जिसमे आपको कोई भी काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- रोज 500 रुपये कैसे कमाएं
- Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं
- MStock App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Public App Se Paise Kaise Kamaye
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Binomo App से पैसे कैसे कमाएं
- Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
- Jar App से पैसे कैसे कमाएं
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
Fiverr से पैसे कमाना शुरू कैसे करें
अब इसके बाद चलिए फाइवर से पैसे कमाना शुरू कैसे करें इसके बारे में Easy Steps से जानते हैं निचे मैं आपको कुछ Steps बताया हूँ जिसको फॉलो करके बहुत आसानी से Fiverr से पैसे कमा सकते हैं।
Low Competition Skills Find करें
Fiverr से लोग लाखो रूपये काम रहे हैं जिसके कारण Fiverr में Seller बहुत ज्यादा हो गए हैं और जब कोई नया व्यक्ति Fiverr पर अपनी Gig बनाता है तो उसकी Gig जल्दी रैंक नहीं करती है क्योंकि सभी Service मे Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो अगर ऐसे ही किसी Service को बेचने के लिए Gig बना देते हैं तो आपकी Gig रैंक नहीं करती है
तो इसलिए सबसे पहले आप Fiverr पर कोई ऐसी Skills Find करें जिसमे Competition बहुत कम हो क्योंकि जब किसी भी Skills में Competition कम रहता है तो उससे Related Gig बहुत जल्दी रैंक करती है जिससे Order भी मिलना शुरू हो जाते हैं और Service भी Sell होने लगती है।
Skills सीखें
अब आपने जो भी Low Competative Skills Find किया है उसको सीखें क्योंकि Fiverr मे अब पैसा कमाना आसान नहीं है जितना पहले था तो इसके लिए आप Low Competition वाली स्किल सिखें और अगर आप आपको वह स्किल पहले से आती है तो वो आपके लिए और बेहतर है अन्यथा आप Youtube या Online Course के माध्यम से किसी भी Skills सिख सकते हैं।
Fiverr में Sign Up करें
अब इसके बाद आप Fiverr में Sign Up करें जब आप Fiverr में Account बना लेते हैं तो आपको Gig Create करने का भी ऑप्शन मिलता है और कुछ लोगों को Fiverr में Account कैसे बनाये या Sign Up कैसे करे इसके बारे में पता नहीं होता है तो इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Fiverr की Official Website पर जायें
- अब इसके बाद आपको ऊपर Right Side में Join का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- फिर उसके बाद इसमें Sign Up करने के लिए Email ,Google Account ,Facebook आदि ऑप्शन दिखाई देंगे
- तो जिससे आप Sign Up करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे अगर आप Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो जीतनी भी Gmail होती है वो सब दिखाई देती है जिससे आप Sign Up करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे
- अब इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें और अपनी Profile Complete करें जिसके बाद Fiverr पर आपका अकाउंट बन जायेगा।
Gig Create करें
अब आप Fiverr में Gig बनायें Gig बनाने के बाद आप Fiverr पर आपका Portfolio बन जायेगा जहाँ से Clients आपके Service बेचेंगे
- सबसे पहले आप Fiverr में Selling वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आप Selling वाले Section में चले जायेंगे
- अब इसके बाद आप Create Gig वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब इसके बाद Overview का Section दिखेगा जिसमे Title ,Category ,Search Tag आदि को भरने के बाद Save & Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप Price वाले सेक्शन में चले जायेंगे जिसमे आप अपनी Service का Price Set करें।
- अब इसके बाद Description वाले सेक्शन में आप अपनी सर्विस की सभी Details भरें
- अब इसके बाद आप Requirement जिसमे आप अपने Skills का Resume Submit कर सकते हैं।
- अब इसके बाद आप Gallary वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसमे आपको अपनी Gig की Feature Image Add करनी होगी
- अब इसके बाद आपको US English Test देना होगा जिसको पास करने के बाद आप अपनी Gig को Publish कर सकते हैं।
Order लें
अब इसके बाद आप Fiverr से पैसे कमाने के लिए आप अपनी Service के लिए Order लें जब भी कोई Client आपको सर्विस के लिए Order करता है तो उसको आप अच्छी Service सेल करें जिससे क्लाइंट को आपकी सर्विस पसंद आये और वो आपको अच्छी Rating और Positive Review दे जिससे आपकी Gig पॉपुलर होगी।
Payment लें
अब इसके बाद आप पेमेंट लें जिस क्लाइंट को आप सर्विस बेचेंगे उससे आप पेमेंट करने के लिए बोले जैसे ही वो आपको पेमेंट करेगा तभी उसको आपकी Service Sell हो जाएगी Fiverr जो भी पेमेंट आएगा वो आपके Fiverr Account में मिलेगी फिर उसके बाद $100 हो जाता है तो उसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Fiverr से पैसे कैसे निकाले
Fiverr में Income कैसे करें इसके बारे में आप जान चुके हैं तो चलिए अब Fiverr से अपने कमाए हुए पैसे को कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Fiverr को Open करें Selling Account में जायें
- अब इसके बाद आप अपनी Profile में वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब Fiverr में आपके जितने भी पैसे होंगे वो सब दिखेंगे
- फिर उसके बाद आप Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर उसके बाद आप सभी Details को भरकर Amount डालकर Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर 7 दिन के अंदर आपके पैसे बैंक में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
Fiverr की विशेषताएं
अब चलिए Fiverr की कुछ विशेषताएं के बारे में जानते हैं जो इस प्रकार हैं
- जो Skills आपको आती है उस Skills के अनुसार आप Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
- इसमें आप अपने टाइम के अनुसार Order ले सकते हैं Service बेच सकते हैं।
- इसमें Review और Rating का भी ऑप्शन होता है जो आपके Order लाने में मदद करते हैं।
- इसमें आप जितना चाहे उतना Service बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
- इसमें आप अपनी Service के अनुसार Price रख सकते हैं।
Best Low Competition Fiverr Skills 2024
अब चलिए Fiverr के कुछ बेस्ट Low Competition Skills के बारे में जानते हैं जिसमे आप 2024 में अपनी Gig को रैंक करा सकते हैं जिससे आपको Order भी मिलेंगे और आपकी Service बिकेगी।
- Content Writing
- Youtube SEO
- Facebook Ads
- Google Ads
- Thumbnail Design
- Gig Creation
FAQ: Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
Fiverr पर शुरुआती पैसे कैसे कमाते हैं?
Fiverr Freelancing प्लेटफॉर्म है जिसमे आप अपनी Service को बेचकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Fiverr पर Gig बनायें जहाँ से आपको Order आना शुरू हो जायेंगे और आपकी कमाई होने लगेगी।
Fiverr पर लोग कितना कमाते हैं?
Fiverr में आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं वो आपकी Service पर निर्भर करता है जितना ज्यादा आपकी Service बिकेगी उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।
निष्कर्ष: Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको Fiverr से पैसे कैसे कमाएं यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट जरूर बताएं इसमें मैं Fiverr से पैसे कमाने के लिए सभी जानकारी सरल भाषा में बताया हूँ जिससे आप फाइवर से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।