GlowRoad से पैसे कैसे कमाएं : 4 Best तरीको से |1000 प्रतिदिन 

दोस्तों आपने कभी न कभी GlowRoad का Ads जरूर देखा होगा जो की एक Reselling Plateform हैं जिसमे कोई भी व्यक्ति Reselling Business करके कमाई कर सकता है तो अगर आपको Glowroad से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Glowroad में Reselling करके पैसे कमाना सिख जायेंगे 

Glowroad से पैसे कैसे कमाएं

जिसमे मैं Glowroad से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Glowroad से कमाई कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

GlowRaod क्या है

Glowroad Amazon द्वारा बनाया गया एक Reselling Plateform है जिसमे आप Reselling Business करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको Mens Wear ,ledis Wear ,Kids Wear Elecronic आदि कई प्रकार की Category देखने को मिलती है जिसमे आप किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं 

Glowroad को खाश करके पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है जिसको 2017 में कुनाल सिन्हा और डॉ सोनल वर्मा द्वारा बनाया गया था ग्लोवरोड में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Online Shop Open करने की जरूरत होती है फिर उसके बाद आप किसी भी Products पर Margin रखकर उसको बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

Glowroad कैसे काम करता है

GlowRoad Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानने से पहले चलिए मैं आपको glowroad कैसे काम करता है इसके बारे में बताता हूँ क्योंकि जब इसके बारे में जानेंगे तभी आप Glowroad में सही से पैसे कमा पायेंगे Glowroad में अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट लिस्ट होते हैं जिसमे आपको अपना मार्जिन जोड़कर उस प्रोडक्ट को बेचना होता है 

फिर उसके बाद जब कोई यूजर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो जितना मार्जिन आप रखे रहते हैं उतना आपका प्रॉफिट होता है जैसे मान लीजिये किसी प्रोडक्ट का प्राइस 200 रूपया है तो अगर इसमें 50 रुपये Margin Add करके उसको 250 रुपये में बेचते हैं तो 50 रुपये आपकी कमाई होती है तो इस प्रकार से Glowraod काम करता है। 

Glowroad App Overview

App nameGlowRaod
Rating4.2 Star
Review500K
Size25MB
Founderकुनाल सिन्हा और डॉ सोनल वर्मा
Installation50Million+

Glowraod App इनस्टॉल कैसे करें

glowroad के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब glowroad ऐप को इनस्टॉल कैसे करें इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें

Glowroad से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें 
  • अब उसमे आप Glowroad लिखकर सर्च करें 
  • अब आपको सबसे ऊपर ही Glowroad App दिख जायेगा 
  • अब आप install बटन पर क्लिक करें जिसके बाद कुछ समय में ग्लोवरोड आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा।

Glowroad में Sign Up कैसे करें

अब चलिए अब glowroad में Sign Up या Account कैसे बनायें इसके बारे में जानते हैं इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें 

Glowroad से पैसे कैसे कमाएं
  1. सबसे पहले आप Glowroad App को खोलें 
  2. अब इसके बाद आप Language चुने जिस भी भाषा में आप इस ऐप को चलाना चाहते हैं 
  3. फिर उसके बाद मोबाइल नंबर डालें 
  4. फिर उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालें और Verify करें या तो Automatic ही Verify हो जायेगा
  5. फिर उसके बाद Glowroad में आपका Account बन जायेगा जिसके बाद आप इसके सभी Feature का उपयोग कर सकते हैं 

Glowroad Shop Create कैसे करें

Glowroad में अकाउंट बनाने के बाद चलिए अब Glowroad में Shop कैसे Create करें इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आप Glowroad में Shop बनाते हैं तो उसमे आप चाहे जितना प्रोडक्ट add कर सकते हैं जितने भी यूजर आपके शॉप से प्रोडक्ट खरीदेंगे आपकी कमाई होगी आपके शॉप में जितने भी प्रोडक्ट Add होते हैं उन सभी का Price Margin आप एक साथ सेट कर सकते हैं तो इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Glowroad App को खोलें 
  • अब इसके बाद आप My Account में जाये 
  • फिर उसमे आप My Shop वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर आपको एक पेज दिखाई देगा उसमे आप Create Online Shop वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आप अपने शॉप का नाम डालें और Create Online Shop वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब आपका शॉप बन जायेगा उसमे आप किसी भी Product को Add कर सकते हैं और उसका Price Margin भी रख सकते हैं। 

Glowroad से पैसे कैसे कमाएं : तरीके 

अब चलिए ग्लोवरोड से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ की Glowroad में पैसे कमाने के चार तरीके होते हैं जिनके बारे में मैं निचे विस्तार से बताया हूँ। 

Glowroad से पैसे कमाने के तरीकेकितना कमाई होगी
ResellingSelling पर निर्भर करता है
Weekly BounsWeekly कमाई के अनुसार
Refer & Earnजितना Downline कमायेगा उसका Commission
PromotionEvent के अनुसार

Reselling

Glowroad में सबसे पहले तो Reselling करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Glowroad के किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करें और उसमे Margin Add करें फिर उस प्रोडक्ट को Promote करें जब कोई ब्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आप आप जितने भी मार्जिन रखे रहेंगे उतना आपकी कमाई होगी 

या तो इसमें आप Online Shop भी Create कर सकते हैं और उसमे सभी प्रोडक्ट पर एक साथ मार्जिन add कर सकते है और जब कोई आपके शॉप से प्रोडक्ट Purchage करता है तो भी आपको पैसे मिलते हैं तो इस प्रकार से आप Reselling करके पैसे कमा सकते हैं। 

Weekly Bouns

GlowRoad में आपको Weekly Bouns भी मिलता है जब आप Glowroad में सही से काम करते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं और उसी कमाई के साथ में आपको Weekly Bouns भी मिलता है जिसमे तय होता है की कितने कमाई करने पर आपको उसका कितना प्रतिशत मिलेगा जो निचे इस प्रकार है 

IncomeWeekly Bouns
1000-14991%
1500-99992%
10000-749993%
75000-1499994%
150000+5%

Refer & Earn

अब इसके बाद Glowroad में आप Refer & Earn के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है जब कोई व्यक्ति आपके Refer Link से Glowroad App को डाउनलोड करता है फिर उसके बाद वह Glowroad से कमाई करता है तो उसकी कमाई से कुछ प्रतिशत आपको हमेशा पैसे मिलता रहता है तो इस प्रकार से आप Glowroadd में Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

Promotions

अब इसके बाद Promotions के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं जब आप Glowroad में Resell करके आप ज्यादा Earning कर लेते हैं तो आप बड़े Reseller बन जाते हैं इसमें बड़े बड़े Reseller के लिए Promotion का ऑप्शन होता है जिसमे Reseller भाग लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं जिससे आपको Glowroad में के बारे और भी अच्छी जानकारी होगी और आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे। 

GlowRaod से पैसे Withdraw कैसे करें

Glowroad से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानने के बाद चलिए अब Glowroad से पैसे Withdraw कैसे करें इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Glowroad App Open करें 
  • अब इसके बाद आप My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब इसके बाद आपको My Margin का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आप add bank details वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब आप बैंक की सभी Details भरके Add बटन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आप Send Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आपको Amount डालने का ऑप्शन दिखाई देगा Amount डालें और Send Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आप पैसे आपके बैंक में ट्रांसफर हो जायेंगे 

Glowroad में Membership क्या होता है

GlowRoad में Membership का ऑप्शन होता है अगर आप इसकी Membership Join करते हैं तो आपको Glowroad के और ज्यादा Feature देखने को मिलते हैं जो आपको Sells बढ़ाने में मदद करते हैं जिससे आप Glowroad के Advance Feature का इस्तेमाल करके अपनी Earning बढ़ा सकते हैं। 

FAQ: GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye

ग्लोरोड से पैसे कैसे मिलते हैं?

glowroad में जब आप किसी भी प्रोडक्ट में मार्जिन Add करके उसको Resell करते हैं तो आप जितना भी पैसा मार्जिन Add किये रहते हैं वही आपको पैसे मिलते हैं। 

ग्लोरोड से रीसेल कैसे करें?

Glowroad में रीसेल करने के लिए आप इसमें Sign up करें फिर उसके बाद आपको बहुत से प्रोडक्ट दिखाई देंगे जिस भी प्रोडक्ट को बेचना हो उस पर क्लिक करें फिर उसके बाद आपको मार्जिन ऐड करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और मार्जिन ऐड करें फिर उसका लिंक आप अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें। 

निष्कर्ष: Glowroad से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको Glowroad से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पता चल गया होगा जिसमे Glowroad से पैसे कमाने के लिए 4 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप Glowroad चार तरीके से कमाई कर सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो उसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment