Canva से पैसे कैसे कमाएं – 9 Best तरीको से | ₹30000

दोस्तों आपने Canva का नाम जरूर सुना होगा जो एक Graphic design सॉफ्टवेयर है जिसमे किसी भी प्रकार की Design आप बहुत आसानी से कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं इसमें मैं Canva से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी सरल भाषा में दिया हूँ जिससे आप भी Canva से पैसे कमाना सिख सकते हैं 

Canva से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं Canva App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।  

Canva क्या है

Canva एक Graphic Design वेबसाइट है जिसमे आप खुद से कोई भी Design Create कर सकते हैं या तो इसमें आपको बहुत से Templates मिल जाते हैं जिसमे आप अपने अनुसार Redesign कर सकते हैं Canva में आपको Logo ,Thumbnail ,Poster ,Documents ,Instagram Post आदि बहुत से प्रकार के Templates मिलते हैं जिसको आप अपने Design के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

या तो अगर आप खुद से कोई भी डिज़ाइन करना चाहते हैं तो इसमें आपको Text ,Gallery ,Elements आदि ऑप्शन मिलते हैं तो जिसकी मदद से आप कोई डिज़ाइन कर सकते हैं। 

Canva App Overview 

App NameCanva
Rating4.5 Star
Review10 Millions+
Size95MB
Installation10Cr+
FounderMelanie Parkins

Canva का इस्तेमाल कैसे करें

Canva से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने से पहले चलिए Canva का इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में जानते हैं Canva का इस्तेमाल करने के लिए आप Canva की वेबसाइट पर जा सकते हैं या तो Canva App को इनस्टॉल कर सकते हैं फिर उसके बाद आप Canva में Sign Up करके Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Canva App इनस्टॉल करें

तो चलिए अब Canva App को इनस्टॉल कैसे करें इसके बारे में जानते हैं जो इसके लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को खोलें 
  • अब उसमे आप Canva लिख सर्च करें जिसके बाद पहले ही आपको Canva App दिख जायेगा 
  • अब Install बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के खुद समय में बाद Canva App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। 

Canva में Sign Up करें

Canva में Sign Up करने के लिए या फिर Account बनाने के लिए आप इस प्रोसेस को देखें लेकिन उससे पहले मैं आपको बता देता हूँ की Canva में आप App के माध्यम से भी Sign Up कर सकते हैं और वेबसाइट के माध्यम से भी Sign Up कर सकते हैं लेकिन इन दोनों तरीकों के लिए एक ही प्रोसेस होता है जो निचे इस प्रकार हैं 

  1. सबसे पहले आप Canva की वेबसाइट पर जायें 
  2. फिर उसके बाद इसमें Sign Up करने का ऑप्शन दिखाई देगा 
  3. इसके लिए आपको Google ,Email ,Facebook तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिससे आप Canva में Sign Up कर सकते हैं 
  4. अब आप Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर उसके बाद जितने भी Gmail Account रहेगा वो सब आपको दिखेगा 
  5. जिस Gmail Account से आप Sign Up करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और Continue बटन पर क्लिक करें 

जिसके बाद Canva में आपका Account बन जायेगा तो इस प्रकार से आप Canva में Account बना सकते सकते हैं और Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Canva से पैसे कैसे कमाएं – तरीके 

चलिए अब इस पोस्ट के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Canva से या Canva App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं तो canva में आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन निचे मैं आपको कुछ रियल तरीकों के बारे में बताया हूँ जिसकी मदद से आप सच में Canva से पैसे कमा सकते हैं।

Canva से पैसे कमाने के तरीकेसम्भावित कमाई
Affiliate Program₹10000-₹20000
Templates बनाकर₹5000-₹15000
Freelancing Service देकर₹10000-₹25000
Agency खोलकर₹15000-₹45000
Social Media Post बनाकर₹2000-₹8000
T-Sirt Design करके₹1000-₹5000
Ebook बनाकर₹2000-₹7000
Thumbnail Design करके₹2000-₹10000
Logo Design करके₹2000-₹9000

Canva Affiliate Program Join करके

Canva से पैसे कैसे कमाएं

Canva से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसमें आपको Affiliate Program का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप Canva के Affiliate Program Join कर सकते हैं उससे पहले मैं आपको बता देता हूँ की Canva को आप Free और Premium दो प्रकार से आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे अगर आप Canva का Pro Version लेते हैं  

तो आपको पैसे देने पड़ते हैं लेकिन canva का Pro Subscription लेने के बाद इसमें आप किसी भी प्रकार का डिज़ाइन बहुत कम समय में अच्छा डिज़ाइन कर सकते हैं तो जब आप Canva का Affiliate Program Join करते हैं तो आपको Affiliate Link मिलता है जब आप उस Affiliate Link को अपने किसी भी दोस्त को शेयर करते हैं 

फिर आपका दोस्त उस Affiliate Link के माध्यम से Canva का Pro Version लेता है तो आपको कमिशन मिलता है इसमें Monthly और Yearly दोनों प्रकार के Plan मिलते हैं जितना महंगा plan purchage होगा उतना ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। 

Templates बनाकर

Canva से पैसे कैसे कमाएं

Canva में Thumbnail Design ,Logo Design ,Social Media Post आदि सभी प्रकार के Templates मिलते हैं जिसको आप अपने डिज़ाइन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपको Graphic Design के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप भी इसमें Templates Create कर सकते हैं और Canva में Add कर सकते हैं इसके लिए आपको Canva द्वारा पैसे मिलते हैं 

फिर उसके बाद जब कोई यूजर आपके Templates का इस्तेमाल करता है तो आपको इसकी Royalty Lifetime तक मिलती है तो इस प्रकार से आप Canva में Templates बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

Freelancing Service देकर

आज के समय में लोग Graphic Design के जरिये Freelancing कर रहे हैं और लाखों रुपये कमा रहे हैं तो आप भी चाहे तो Freelancing जरिये भी Canva से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Fiverr ,Upwork और Freelancer जैसी वेबसाइट में Account बनायें और अपना Portfolio तैयार करें फिर उसके बाद जिसको भी Graphic Design Service की जरूरत होगी 

वो आपसे Contact करेगा जिस भी प्रकार की उसको Design की जरूरत होगी उसको आप Canva से डिज़ाइन करें फिर उसको Fiverr ,Upwork और Freelancer पर बेचें तो इस प्रकार से आप Canva में Freelancing Service देकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

Graphic Design Agency खोलकर

जिस प्रकार से आप Freelancing Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से आप Graphic design Agency खोलकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप अपनी Graphic Design Agency खोलें और उसका Portfolio बनायें जितने प्रकार की आप Graphic Design किये हैं अपने सभी work को आप अपनी Agency में Add करें 

जब कोई Clients आपके Agency पर विजिट करेंगे और उसको किसी भी Service की जरूरत होगी तो वो आपसे Design करने के लिए बोलेगा फिर उसके बाद आप Service देकर पैसे कमा सकते हैं। 

Social Media Post बनाकर

Instagram और Facebook या किसी भी Social Media प्लेटफॉर्म पर Followers बढ़ाने के लिए उस पर कंटेंट पोस्ट करने की जरूरत होती है फिर उसके बाद लोग आपकी पोस्ट देखते हैं और लाइक फॉलो करते हैं फिर उसके बाद आप अपनी Social Media पोस्ट को Monetize करके उससे पैसे कमा सकते हैं तो Social Media Post Create करने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं 

Canva से आप Social Media Post बनाकर किसी और को बेच सकते हैं या तो अपने Social Media Page पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। 

T-Sirt Design करके

Canva से पैसे कैसे कमाएं

Canva में आप T-Sirt Design करके भी पैसे कमा सकते हैं आपने देखा होगा की आज के समय में लड़के अपने TSirt पर अपना नाम लिखवा लेते हैं या तो अपना फोटो ही प्रिंट करवा लेते हैं तो ऐसे आप Canva की मदद से T-Sirt पर कुछ भी Print करके उसको बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए ध्यान रहे की Order आने के बाद उसको प्रिंट करें। 

Ebook बनाकर

Ebook बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ Canva में आपको कई प्रकार के Templates मिल जाते हैं उसी प्रकार से आपको Ebook का भी Templates मिलता है जिसमे आपको डेमो कंटेंट मिलता है उसकी जगह पर आपको अपना कंटेंट लिखना होता है जिसके बाद आपकी Ebook बनकर तैयार हो जाती है 

फिर उसको आप बेच कर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी चीज के बारे में गहरी जानकारी होनी चाहिए ताकि किसी चीज से Related आप अच्छी Ebook बना सकें। 

Thumbnail Design करके

Canva में बहुत आसानी से Thumbnail Design कर सकते हैं जिसमे आपको कुछ बने बनाये Template भी मिलते हैं या तो आप खुद से भी कोई अच्छा सा Design Create कर सकते हैं फिर उसको आप Youtuber को बेचकर पैसे कमा सकते हैं अगर आपका खुद का यूट्यूब चैनल है तो आप अपना ही Thumbnail बना सकते हैं 

या तो किसी भी बड़े Youtuber के लिए Thumbnail बना सकते हैं और उसके बदले आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं तो इस प्रकार से आप Canva में Thumbnail Design करके पैसे कमा सकते हैं। 

Logo Design करके

Logo Design से आज के समय में लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं क्योंकि किसी भी ब्रांड की पहचान के लिए logo की जरूरत पड़ती है मैं आपको बता देता हूँ Canva में आप किसी भी प्रकार का Logo आप बहुत आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं तो इसके लिए आप किसी भी Freelancing प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करें या तो Logo Design Agency खोलें फिर उसके बाद आप Logo Design Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

Canva की विशेषताएं

Canva से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो आप जान चुके चलिए अब इसकी विशेषतओं के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं 

  • Canva को भी व्यक्ति बहुत आसानी से चला सकते हैं किसी भी प्रकार की डिज़ाइन बना सकता हैं 
  • इसमें आपको अनेको प्रकार के Templates मिलते हैं जिसको आप अपनी डिज़ाइन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Free और Paid दोनों का ऑप्शन होता है जिससे आप फ्री में अच्छा Design बना सकते हैं। 
  • जब किसी भी चीज को डिज़ाइन करते हैं तो इसमें आपको Elements का भी ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप अपनी डिज़ाइन के लिए किसी भी Elements का उपयोग कर सकते हैं। 
  • Canva में आपको Video Edit करने का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। 
  • Canva में पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate Program का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

FAQ: Canva Se Paise Kaise Kamaye

Canva से पैसे कैसे कमाए?

Canva से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें आपको Affiliate Program और Creator का ऑप्शन मिलता है जिससे पैसे कमा सकते हैं इन सभी के बारे में मैं इस पोस्ट में पूरी जानकारी दिया हूँ इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

कैनवा क्रिएटर के रूप में आप कितना कमा सकते हैं?

जब आप Canva में Creator के रूप में काम करते हैं तो आपके Templates को जितने भी यूजर डाउनलोड करते हैं उसका आपको 35% Loyalty मिलती है। 

निष्कर्ष: Canva से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों Canva से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा इस पोस्ट में मैं canva से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से Canva की मदद से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment