बाइक से पैसे कैसे कमाएं – 10 Best तरीकों से

आज समय में बड़ी गाड़ियों की बात करें तो लोग भाड़ा के रूप में उसको चलाकर पैसे कमाते हैं जिससे बहुत लोग सोचते हैं की आखिर बाइक से पैसे कैसे कमाएं इसके लिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे बाइक से पैसे कमाने के कुछ तरीकों को बताया हूँ जिससे आप उन तरीकों से अपने बाइक का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं

बाइक से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और बाइक से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

बाइक से पैसे कैसे कमाएं

बाइक से पैसे कमाने के लिए निचे मैं आपको कुछ आसान तरीकों के बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से अपने बाइक का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं… 

1. बाइक सर्विस करके

बाइक से पैसे कमाने के लिए बाइक की सर्विस करके भी पैसा कमा सकते हैं आज के समय में आप देख ही रहे होंगे की सबके घर में बाइक है और किसी के पास से दो या तीन बाइक भी हैं तो ऐसे में बाइक सर्विस का काम सीखकर लोगों की बाइक सर्विस करके पैसे कमा सकते हैं अगर आज के समय में बाइक सर्विस चार्ज देखा जाय तो एक बाइक सर्विस के 300 रुपये लेते हैं 

और किसी भी बाइक सर्विस करने के लिए दो घण्टे लगते हैं यानि अगर आप एक दिन 5 बाइक भी सर्विस कर देते हैं तो 1500 आपकी कमाई हो जाती है इसके लिए आप बाइक सर्विस का काम सीखें और दुकान खोलकर लोगों की बाइक सर्विस करें और पैसे कमाएं। 

2. बाइक भाड़ा पर देकर

अपनी बाइक भाड़ा पर देकर भी पैसा कमा सकते हैं अपने देखा होगा की विदेशों से लोग इंडिया घूमने के लिए आते हैं जिसके लिए वह टैक्सी या ऑटो का सहारा लेते हैं ऐसे मे आप लोगों बाइक भाड़ा पर देकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप जिस भी व्यक्ति को अपनी बाइक देते हैं उसकी जानकारी और उसका Id Card लें जिससे आपको बाइक खोने का डर नहीं रहेगा 

अगर अपनी बाइक का एक दिन में भाड़ा 1000 भी लेते हैं तो बिना कुछ किये प्रतिदिन आपकी उतनी कमाई हो जाती है। 

3. न्यूज़ पेपर पहुंचाकर

न्यूज़ पेपर पहुंचाकर भी आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको पेपर पहुंचाने के हिसाब से पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा लोगों तक पेपर पहुंचाते हैं उतना ज्यादा पैसे मिलते हैं तो इसके लिए आप अपनी बाइक का सहारा ले सकते हैं जिसके माध्यम से लोगों तक न्यूज़ पेपर पहुंचाकर पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा भी आप कोई काम करके पैसा कमा सकते हैं क्योंकि पेपर पहुंचने का काम आपका सुबह दो घंटे में ही ख़त्म हो जायेगा। 

4. Delivery Boy बनकर

Delivery Boy बनकर भी आप बाइक से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए Amazon ,Flipkart Meesho ,Myntra आदि के प्रोडक्ट को कस्टमर तक Deliver करना होता है जिसके लिए पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा लोगों तक आप प्रोडक्ट डिलीवर करते हैं उतना ज्यादा आपको पैसे मिलते हैं इसके लिए आप जिस भी कंपनी में Delivery Boy की नौकरी करना चाहते हैं उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये 

और Delivery Boy की नौकरी के लिए apply करें जब उसके लिए आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो लोगो तक प्रोडक्ट डिलीवर करके पैसे कमा सकते हैं। 

5. Food Delivery करके

Delivery Boy की तरह Food Delivery का काम होता है जिसमे Zomato और Swiggy जैसे कंपनी में Food Delivery का काम करके पैसा कमा सकते हैं इसके भी जितना ज्यादा आप एक दिन Food Deliver करेंगे उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी इसके लिए आप इन कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करें नौकरी मिलने के बाद Food Deliver करके बाइक से पैसा कमा सकते हैं। 

6. YouTube चैनल खोलकर

अगर आपको बाइक से रोज घूमने में मजा आता है या आप घूमने के शौकीन हैं तो यूट्यूब चैनल खोलकर भी आप बाइक से पैसा कमा सकते हैं Moto Vlogging का नाम आपने जरूर सुना होगा जिसके लिए यूट्यूब चैनल बनाना होता है और उस पर Riding Video बनाकर अपलोड करना होता है फिर जब 1k Subscriber और 4k घंटा Watch Time पूरा हो जाता है 

तो आपके चैनल का Monetization enable हो जाता है जिससे आपके सभी वीडियो पर Ads चलने लगती है जहां से आपको पैसे मिलाना शुरू हो जाते हैं। 

7. बाइक धोकर

आज के समय में इतना बाइक हो गयी हैं की बाजार में सभी जगह बाइक ही दिखती हैं ऐसे में आप बाइक धोने की दुकान खोलकर पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए आप एक बाइक धोने का 50 रुपये ले सकते हैं अगर आप एक दिन में 20 बाइक भी धो लेते हैं तो 1000 आपकी कमाई हो जाती है इस प्रकार से आप बाइक धोकर भी पैसा कमा सकते हैं। 

8. बाइक की सामान बेचकर

बाइक की सामान बेचकर भी आप बाइक से पैसा कमा सकते हैं बाइक मे कुछ ऐसी समाने होती हैं जो कुछ महीनो में ही खराब हो जाती है तो ऐसे में एक दुकान खोलें जिसमे बाइक में लगने वाली सभी प्रकार की सामान बेचें इस प्रकार से आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी और दुकान पर बैठ कर अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे निवेश करने पड़ते हैं। 

9. बाइक टेक्सी से

जिस प्रकार से लोग कही जाने के लिए टैक्सी बुक करते हैं उसी प्रकार से शहर में बाइक भी बुक की जाती है जो बुक करता है उसके पास बाइक वाला आता है और उसको जहाँ भी जाना होता है उसको छोड़कर पैसे ले लेता है ऐसे मे आप भी बाइक टैक्सी का काम कर सकते हैं और बाइक से पैसे कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष – बाइक से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आपको बाइक से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा लगा इसमें मैं बाइक से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों को बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से अपनी बाइक के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – Bike Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या हम सच में बाइक से पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ आप सच में अपनी बाइक से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए मैं इस पोस्ट में जितने भी तरीकों को बताया हूँ उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

Q2. बाइक से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

बाइक से पैसे कमाने के लिए आप Rapido पर अकाउंट बनायें जिसके बाद बहुत लोग आपकी बाइक को टैक्सी के रूप में बुक करेंगे फिर जब सवारी को छोड़ेंगे तो आपकी होगी। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment