Clipclaps App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आपने Clipclaps App का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप Clipclaps App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट मैं Clipclaps से पैसे कमाने के 7 Best तरीकों के बारे में बताया हूँ
और साथ मे पैसे Withdraw करने के बारे में भी बताया हूँ तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Clipclaps se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Clipclaps App क्या है
Clipclaps एक पैसे कमाने वाला App है जिसमे आप Refer & Earn ,Video देखकर ,Spin करके ,Daily Check In करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं Clipclaps का इस्तेमाल लोग ज्यादातर वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए करते हैं Clipclaps में पैसे कमाने के जितने भी तरीके होते हैं अगर आप उन सभी तरीकों को फॉलो करके पैसा कमाते हैं
तो Clapcoin मिलते हैं फिर उसको आप US Doller में बदलकर Withdraw कर सकते हैं Paypal के माध्यम से आप इसमें से पैसे को Withdraw कर सकते हैं।
Clipclaps App Overview
App Name | Clipclaps |
Rating | 2.5 Star |
Size | 32MB |
Reviews | 700K |
Category | Earning |
Installation | 5CR+ |
Clipclaps App इनस्टॉल कैसे करें
Clipclaps से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसको अपने मोबाइल इनस्टॉल करके अकाउंट बनाने की जरूरत होती है फिर उसके बाद आप इसके सभी प्रोसेस को फॉलो करके पैसे कमा सकते हैं तो clipclaps app को इनस्टॉल करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Play Store को खोलें फिर उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें
- अब उसमे आप Clipclaps लिखकर सर्च करें सबसे ऊपर ही आपको Clipclaps app दिख जायेगा
- उसमे अब इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही Clipclaps App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा।
Clipclaps App में अकाउंट कैसे बनायें
चलिए अब Clipclaps app में अकाउंट कैसे बनाते हैं या फिर Sign Up कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि इसमें sign up करने के बाद ही इसमें पैसे कमाने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे तो इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Clipclaps App को खोलें
- अब इसमें Account बनाने के लिए आपको Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद जितने भी ईमेल आपके फ़ोन में लॉगिन रहेंगे सब दिखाई देंगे तो जिस भी Google Account से आप इसमें Sign Up करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- अब इसमें आपको Continue बटन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- बस इसके बाद आपका Clipclaps पर अकाउंट बन जायेगा अब इसके बाद इससे आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Clipclaps App से पैसे कैसे कमाएं
चलिए अब इस पोस्ट की Main Point पर चलते हैं और Clipclaps से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं इसके बारे में जानते हैं तो Clipclaps से पैसे कमाने के जितने भी तरीके होते हैं उन सभी तरीकों के बारे में निचे मैं आपको पूरा विस्तार से बताया हूँ।
Refer & Earn से
इसमें सबसे पहले Refer & Earn का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप Clipclaps App में Refer & Earn से भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए Clipclaps के Referral Link को अपने दोस्तों को शेयर करना होता है फिर उसके बाद जब आपके दोस्त उस लिंक से Clipclaps को डाउनलोड करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं Clipclaps में Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Clipclaps App को खोलें
- अब इसमें आप My Account वाले Section में जाएं
- अब उसमे आपको Invite Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको Referral Link शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसको शेयर करें फिर लोग आपके Refer Link से इसको डाउनलोड करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे
तो इस प्रकार से आप Clipclaps में Refer करके पैसे कमा सकते हैं या तो Refer Code भी होता है अगर कोई व्यक्ति आपका Refer Code अपने Clipclaps Account में Submit करता है तो भी आपको मिल जाते हैं।
Video देखकर
जब आप Clipclaps App को ओपन करते हैं तो इसमें आपको बहुत सी वीडियो देखने को मिलती है अगर आप यूट्यूब और फेसबुक पर कोई वीडियो देखते हैं तो आपको कोई भी पैसे नहीं मिलता हैं लेकिन जब आप Clipclaps में किसी भी वीडियो को देखते हैं तो Watch Time के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं वो पैसे कॉइन में होते हैं फिर उसको आप $ में बदल सकते हैं।
Spin करके
Spin करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन मिलता है इसमें जब आप स्पिन करते हैं स्पिन बॉक्स घूमने लगता है फिर उसके बाद जहाँ भी रुकता है उसके अनुसार आपको पैसे मिलते हैं इसमें Coin भी मिलते हैं और डॉलर भी मिलते हैं जो आपके वॉलेट में Add कर दिए जाते हैं।
Daily Check In से
बहुत से App में Daily Check In का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार से आप Clipclaps में भी Daily Check In का ऑप्शन मिलता है जिसके लिए आपको प्रतिदिन Clipclaps का इस्तेमाल करना होता है फिर Daily Check In पर क्लिक करके अपने Rewards को क्लेम कर सकते हैं अगर आप सात दिन तक इस एप्प का इस्तेमाल करते हैं तो आपको $1.5 तक मिलते हैं।
Sign Up Bonus से
Sign Up Bonus से भी आप इसमें पैसे कमा सकते हैं जिस प्रकार से अगर आप अपने किसी भी दोस्त को रेफेर करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं उसी प्रकार से अगर आप भी किसी और के Referral Link से Clipclaps App को डाउनलोड करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं जो की Sign Up Bonus के रूप में होते हैं।
Rewards
Clipclaps में पैसे कमाने के लिए Rewards का भी ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको बहुत से टास्क दिए जाते हैं अगर आप उनको पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं इसमें पैसे टास्क के अनुसार मिलते हैं अगर बड़ा टास्क होगा तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा और अगर छोटा टास्क होगा तो आपको कम पैसे मिलेंगे।
Game खेलकर
Clipclaps में Game Center का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत से गेम दिखाई देते हैं जिसको खेलकर अगर आप अच्छा स्कोर प्राप्त करते हैं तो आपको बहुत से कॉइन मिलते हैं जो आपके वॉलेट में Add कर दिए जाते हैं तो इस प्रकार से आप Clipclaps में गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।
- Explurger App से पैसे कैसे कमाएं
- Content Writing से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं
- Angel One App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं
- Binomo App से पैसे कैसे कमाएं
- Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
- Jar App से पैसे कैसे कमाएं
Clipclaps से पैसे कैसे निकालें
Clipclaps से पैसा कमाना तो आपने सिख लिया है तो चलिए अब Clipclaps से पैसे Withdraw कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं Clipclaps से पैसे Withdraw करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Clipclaps App को खोलें
- अब इसके बाद My Account पर क्लिक करें
- फिर अब उसमे आप वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसमें 0.10 डॉलर मिनिमम withdrawal होता है तो जितना भी पैसा आप Withdraw करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- अब इसके बाद Paypal Account की सभी details को भरें और withdraw बटन पर क्लिक करें इस प्रकार से आप Clipclaps App से पैसे Withdraw कर सकते हैं।
FAQ: Clipclaps App Se Paise Kaise Kamaye
क्या Clipclaps सच में पैसा देता है?
जी हाँ Clipclaps सच में पैसा देता है इसके लिए आपको वीडियो देख सकते हैं और टास्क भी पूरा कर सकते हैं।
Clipclaps से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Clipclaps में कमाई आपके ऊपर निर्भर करती है अगर ज्यादा मेहनत करेंगे तो ज्यादा पैसा कमाएंगे और कम मेहनत करेंगे तो कम पैसे कमाएंगे।
निष्कर्ष: Clipclaps App से पैसे कैसे कमाएं
अब तो आपने Clipclaps App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जान लिया होगा इस पोस्ट में मैं Clipclaps से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में आसान भाषा में बताया हूँ तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।