डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं – 15 Best तरीकों से 

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग का नाम आपने कही जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो चिंता न करें आज इस पोस्ट के माध्यम से आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाना सिख जायेंगे जिसमे डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बताया हूँ

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Digital Marketing से पैसा कमाना सिखते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है

जब हम अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन किसी तरीके से बेचते हैं या प्रमोट करते हैं तो उसको डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं जब से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू हैं तब से Shopping करने के लिए भी ऑनलाइन वेबसाइट का सहारा लेते हैं जिसमे अपने पसंद के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं वह कंपनी उस प्रोडक्ट को उनके घर तक Deliver करती है 

अगर Example के माध्यम से समझें तो जब कोई कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को लांच करती है तो उसकी Sales को बढ़ाने के लिए Ads Run करती है जिससे लोग उस प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं और उसको खरीदने में रूचि दिखाते हैं तो किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन Adevertisment करके उस प्रोडक्ट को बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। 

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं

डिजिटल मार्केटिंग एक तरह के काम नहीं होते हैं बल्कि कई तरह के काम होते हैं जिसको करके आप पैसा कमा सकते सकते हैं इसके लिए निचे मैं डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने के बारे में कुछ तरीकों को बताया हूँ जिससे आप भी डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं

1. Google Ads और Meta Ads से

Digital Marketing से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Google Ads या Meta Ads आता है जिसके जरिये आप Ads चलाकर पैसा कमा सकते हैं इसमें पैसा PPC (Pay Per Click) के अनुसार मिलते हैं अगर Google Ads की बात करें तो इसमें Ads Run करने के लिए कम से कम 20000 होने चाहिए तभी आप इसमें कोई Champian Create कर सकते हैं 

और Meta Ads की बात करें तो इसमें 100 में ही Ads Champian Create कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर हैं Ads चलाते समय में आपको audience टारगेट करना होता है जिसके लिए कुछ कीवर्ड डालने होते हैं फिर उसी से Related Audience को Ads दिखती है जब आप Google Ads चलाते हैं इसके लिए Adwords में आपको अकाउंट बनाना होता है 

जिसका Ads गूगल और यूट्यूब में दिखता है और Meta Ads चलाते हैं तो इसका Ads WhatsApp ,Facebook ,Instagram पर दिखती है इस प्रकार से आप डिजिटल मार्केटिंग में Google Ads और Meta Ads सीखकर पैसा कमा सकते हैं। 

2. Service बेचकर

जब से इंटरनेट का इस्तेमाल करना सभी लोग शुरू किये हैं तब से सभी कामो को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे बहुत से काम ऑनलाइन ही होते हैं जैसे अगर वेबसाइट डिज़ाइन करना हो तो वो घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है या कंटेंट लिखना हो तो उसको भी ऑनलाइन घर से किया जा सकते हैं इस प्रकार से बहुत सी ऐसी सर्विस है 

जिसको आप घर बैठे ही बेचकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए कोई भी ऑनलाइन स्किल सीखने की जरूरत होती है फिर Upwork या Fiverr पर उस स्किल से रिलेटेड Gig बनाकर आप सर्विस बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं कुछ पॉपुलर स्किल निचे इस प्रकार हैं जिससे आप रिलेटेड आप ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं। 

  • Content Writing 
  • SEO 
  • Data Entry 
  • Graphic Design 
  • Ai Content Creation 

3. Influencer Marketing से

किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए Influener Marketing बहुत अच्छा तरीका है जिसमे आपको बड़े बड़े Influencer और Brands से जुड़ना होता है जब किसी ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करना हो तो Influener के माध्यम से उसको प्रमोशन करवाना होता है और ब्रांड द्वारा उसका जितना भी पैसा मिलता है उसमे कुछ पैसा अपना कमीशन रख कर Influncer देना होता है

Enfluencer Marketing करने के लिए शुरुवात में आपको थोड़ा परेशानी होगी क्योंकि जब आप नए होते हैं तो कोई भी क्रिएटर या ब्रांड आप पर जल्दी भरोसा नहीं करता है तो इसके लिए उनको भरोसा दिलाना होता है तभी आप इसमें सफल हो सकते हैं। 

4. Email Marketing से 

Email Marketing डिजिटल मार्केटिंग का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा निवेश करने की जरूरी नहीं होती है बिना पैसे लगाए ही ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं Sales बढ़ा सकते हैं इसके लिए Email Finder टूल वेबसाइट के माध्यम से बहुत सी ईमेल को खोजना होता है 

फिर अपने प्रोडक्ट का Discription लिखकर सभी ईमेल पर एक साथ भेजना होता है जहाँ से लोग आपके प्रोडक्ट के Discription को पढ़ते हैं अगर उनको आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो उसको खरीदते हैं आप चाहे अलग से किसी कंपनी के लिए ईमेल मार्केटिंग का काम कर सकते हैं। 

5. Social Media Mangement से

Social Media Management डिजिटल मार्केटिंग में बहुत जरूरी है इससे आप पैसा कमा सकते हैं आपने देखा होगा की जो बड़ी बड़ी Celibrity होती हैं वो लोग अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद से मैनेज नहीं करते हैं बल्कि किसी और से मैनेज करवाते हैं जिसके लिए उनको पैसे भी देते हैं इस तरह जीतनी भी कंपनी होती है उनका एक सोशल मीडिया अकाउंट होता है 

जिसको मैनेज करने के लिए अलग अलग से एक ब्यक्ति होता है जिसको salary मिलती है अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी जानकारी हो तो आप सोशल मीडिया मैनजमेंट के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं। 

6. SEO – Search Engine Optimization से

SEO किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए बहुत जरूरी होता है डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए SEO भी बहुत अच्छा तरीका है जिसमे किसी भी वेबसाइट का SEO करके उसको गूगल सर्च में रैंक करना होता है फिर उस वेबसाइट के मालिक द्वारा आपको पैसे मिलते हैं जैसे अगर आज के समय में देखा जाय तो Flipkart और Amazon जैसी बहुत से वेबसाइट हैं 

जिसमे सभी प्रकार प्रोडक्ट बेचे जाते हैं अगर कोई व्यक्ति गूगल में Best Phones Under 15000 सर्च करता है तो भी वेबसाइट पहले नंबर पर रैंक करती है उसके प्रोडक्ट ज्यादा बिकते हैं और वेबसाइट को टॉप पर रैंक करने के लिए SEO करना होता है अगर आपको SEO आता है तो आप इस तरह से किसी वेबसाइट का SEO कर सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं। 

7. E-commerce Store से

Ecommers Store खोलकर भी आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट को डिज़ाइन करना होता है और उसमे बहुत से प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है इसके लिए आपको प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं होती है जितने भी ब्रांड प्रोडक्ट बनाते हैं वो आपके Ecommers Store पर खुद ही अपना प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं 

और उसको पैक करके Deliver करते हैं जिसके बदले उसमे से कुछ पैसे आपको मिलते हैं जो स्टोर के माध्यम से आपके पास तक जाते हैं। 

8. Dropshipping से

Dropshipping से भी आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको ना ही प्रोडक्ट बनाने की जरूरत होती है और नाही प्रोडक्ट Deliver करने की जरूरत होती है बस आपको प्रोडक्ट पर मार्जिन रखकर उसको Reselling करने की जरूरत होती है इसके लिए अपना एक Ecommers Store बनायें जिसमे मार्जिन रखकर प्रोडक्ट को लिस्ट करें 

अगर कोई व्यक्ति आपके स्टोर के माध्यम से प्रोडक्ट आर्डर करता है तो Wholeseller से प्रोडक्ट लेकर उसको महंगे दाम में बेच सकते हैं और अपना प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

9. Digital Marketing Coach से

अभी के समय में बहुत लोग Digital Marketing सीखने के लिए बहुत पैसे खर्च कर रहे हैं अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की फिल्ड में गहरी जानकारी है तो लोगों को डिजिटल मार्केटिंग सीखाकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Students को खोजें फिर Zoom के माध्यम से Live आकर डिजिटल मार्केटिंग सिखाएं जिसके लिए उनसे फीस ले सकते हैं। 

10. Blogging से

Blogging का नाम तो आपने सुना ही होगा जो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत जबरदस्त तरीका है इसके माध्यम से लोग महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं Blogging से पैसा कमाने के लिए एक ब्लॉग बनाना होता है और उसको डिज़ाइन करके पोस्ट लिखना होता है जब उस ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है उसमे आप Google Adsense की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं 

Ads लगाने के बाद जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा उतना ही ज्यादा कमाई होगी लेकिन ध्यान रहे की ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन की जरूरत होती है जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। 

11. Youtube से

यूट्यूब के बारे में आज कौन नहीं जानता है लगभग सभी लोग यूट्यूब के बारे में जानते हैं और उसका इस्तेमाल भी करते हैं आज के समय में बहुत से Youtuber यूट्यूब से लाखों की कमाई कर रहे हैं चाहे तो आप भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है जब आपके यूट्यूब चैनल पर 4k hours watch time और 1k Subscriber हो जाते हैं तो उसका Monetization Enable हो जाता है 

फिर जब कोई व्यक्ति आपकी वीडियो देखता है तो Ads चलती है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं इसकी जीतनी भी कमाई होती है वो आपके Google Adsense अकाउंट में मिलती है जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

12. Content Writing से

Content Writing भी डिजिटल मार्केटिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है कंटेंट लिखकर भी आप डिजिटल मार्केटिंग में पैसा कमा सकते हैं क्योंकि Amazon और Flipkart में किसी भी प्रोडक्ट का Review कंटेंट राइटर ही लिखते हैं जिसके बदले उनको पैसे मिलते हैं कंटेंट लिखकर पैसा कमाने के लिए आप Amazon और Flipkart की वेबसाइट पर जायें 

और Content Writer Job के लिए Apply करें अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आप कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं। 

13. Ebook बेचकर

Ebook बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है क्योंकि आज समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको पढ़कर सीखने में अच्छा लगता है ऐसे में आप किसी एक टॉपिक के बारे में Ebook लिखें और Amazon Kindle या Apple Book पर लिस्ट करें जहाँ से लोग आपकी Ebook देखेंगे और अगर उनको आपकी Ebook पसंद आती है तो वो आपकी Ebook को खरीदेगें और आपकी कमाई होती है 

इसमें कमाई आपके Ebook की Sales और Price पर निर्भर करती है जितना ज्यादा लोग आपकी Ebook को खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। 

14. Online Course बेचकर

ऑनलाइन कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है क्योंकि किसी भी चीज को सीखने के लिए लोग ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं और सीखते हैं अगर आपको भी कोई स्किल आती है और उसमे आप माहिर हैं तो ऐसे में आप उससे Related कोर्स बनायें और Udemy और Coursea पर लिस्ट करके बेचें जितना ज्यादा लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। 

निष्कर्ष – डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं

डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया एक ऐसी दुनिया है इसमें आप जितना ज्यादा सीखोगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी तो डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा अगर इसमें आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Q1. डिजिटल मार्केटिंग में क्या जरूरी होता है?

डिजिटल मार्केटिंग में रिसर्च बहुत जरूरी होती जितनी ज्यादा आप रिसर्च करेंगे उतना जल्दी आप डिजिटल मार्केटिंग में सफल होंगे। 

Q2. डिजिटल मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

डिजिटल से पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं होती है जितना ज्यादा मेहनत आप करोगे उतना ही ज्यादा आपके कमाई होगी। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment