घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं :12 Best तरीकों से

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के समय में आपने देखा होगा की बहुत से लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा रहे हैं जिसके कारण आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं तो इसी लिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के 12 जबरदस्त तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं 

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं। 

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की आखिर ऑनलाइन घर से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों का होना जरूरी है क्योंकि जब आपको इसके बारे में पता रहेगा तो आप इन चीजों का इंतजाम करेंगे फिर उसके बाद आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कुछ जरूर चीजें निचे इस प्रकार हैं 

  • Computer या Laptop होना चाहिए 
  • मोबाइल होना चाहिए 
  • इंटरनेट Connection होना चाहिए 

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों के साथ साथ आपको Computer की भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ अगर आपको Computer की जानकारी रहेगी तो आप बहुत आराम मेरे द्वारा बताये गए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं – तरीके

तो चलिए अब घर से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं इसमें मैं एक नहीं बल्कि कई तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ जिससे आप Online पैसे कमा सकते हैं।  

पैसे कमाने के तरीकेसम्भावित कमाई
Freelancing₹10000-₹30000
Youtube₹20000-₹50000
Blogging₹15000-₹40000
Instagram Reels₹5000-₹20000
Facebook Page₹20000-₹50000
SEO₹20000-₹40000
Google Ads₹10000-₹30000
Web Design₹10000-₹35000
Course Selling₹10000-₹60000
Refer & Earn₹5000-₹15000
Affiliate Marketing₹25000-₹50000
Reselling₹10000-₹30000

#1 – Freelancing

जब भी ऑनलाइन घर से पैसे कमाने की बात की जाती है तो Freelancing सबसे पहले आता है क्योंकि Freelancing पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीका है इसके लिए आपको कोई Skills होनी चाहिए तभी आप Freelancer बनकर पैसे कमा सकते हैं इंटरनेट पर आपको Fiverr और Upwork जैसे बहुत प्लेटफॉर्म मिब जाते हैं जिससे बहुत आसानी काम खोज सकते हैं 

और फिर उसको घर से अपने लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसके लिए आपका Portfolio बेहतर होना चाहिए जिससे जब कोई Client का Portfolio देखे तो देखते ही आपसे काम करवाने के लिए तैयार हो जाये मैं आपको स्टेप के माध्यम से Freelancing के बारे में विस्तार से बताता हूँ 

सबसे पहले आप कोई भी Skills सिखें जिसको आप अपने घर ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं। 

  • फिर उसके बाद आप Fiverr और Upwork जैसी वेबसाइट पर जाएँ और उसमे Sign Up करें 
  • और उसके बाद इसमें gig बनायें जिसमे आप अपनी Skills के बारे में पूरी जानकारी दें 
  • उसके बाद आपने जो काम पहले से किया है उसको अपनी Gig में Add करें 
  • फिर जब किसी को आपसे काम करवाना रहेगा तो खुद आपको Contact करेगा 
  • और फिर आप उस काम को घर से ऑनलाइन लैपटॉप के माध्यम से करेंगे और पैसे कमा पाएंगे कुछ Popular Freelancing Website इस प्रकार हैं।
NoFreelancing Website
1Fiverr.com
2Freelancer.in
3Upwork

#2 -Youtube

यूट्यूब भी अच्छा प्लेटफॉर्म हैं घर से ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का आज समय में बहुत Youtuber यूट्यूब से लाखों और करोड़ों रुपये कमा रहे हैं जिसमे एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है फिर उस पर वीडियो अपलोड करना होता है फिर आपके यूट्यूब चैनल पर 1K Subscriber और 4K Watch time पूरा हो जाता है तो आपका यूट्यूब चैनल Monetize हो जाता है 

जिससे आपको पैसे मिलाने लगते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको इसके लिए Content बनाने आना चाहिए फिर उसके बाद जब आप अपनी वीडियो को यूट्यूब पर Upload करें तो Title ,Description Tag सही से लिखें और साथ में Clickable Thumbnails भी बनायें जिससे जब भी कोई यूजर आपकी वीडियो को देखे तो बिना देखे रह न पाए तो इस प्रकार से आप अपने यूट्यूब चैनल को बहुत तेजी से Grow कर सकते हैं 

और यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की यूट्यूब चैनल बनाना जितना आसान है उतना ही मुश्किल अपने यूट्यूब चैनल को Grow करना है क्योंकि किसी यूट्यूब चैनल को सफल बनाने के लिए वर्ष भी लग जाते हैं और कुछ लोग लोग अपने यूट्यूब चैनल को कुछ महीने भी सफल बना लेते हैं 

तो इसलिए सबसे पहले Youtube Algorithm के बारे में जानें क्योंकि जब आपको यूट्यूब की सभी Policy के बारे में पता रहेगा तो बहुत जल्दी ही आप अपने यूट्यूब चैनल को सफल बना सकते हैं।

#3 -Blogging

अब इसके बाद Blogging भी बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का Blogging में आपको एक Blogs बनाना होता है फिर उस पर कंटेंट लिखते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है फिर उसके बाद ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense का अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Content Writing ,SEO ,Web Design की जानकरी होनी चाहिए 

तब आप अपने ब्लॉग को सफल बना सकते हैं जिसके लिए एक वर्ष से ज्यादा समय लग सकता है लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ Blogging की शुरआत करने के लिए Doman और Hosting की जरूरत होती है जिसके लिए पैसे Invest करने की जरूरत पड़ती है तो इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप सबसे पहले Blogging के बारे में थोड़ा बहुत सीखें 

फिर उसके बाद आप Domain और Hosting में पैसे लगाएं फिर अपने ब्लॉग का Setup करें और कंटेंट लिखना शुरू करें जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा आप पैसे कमा पाएंगे। 

#4 -Instagram Reels

Instagram Creator भी आज के समय में Reels बनाकर घर से पैसे कमा रहे हैं इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिस पर आप shorts वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए Instagram पर आपके ज्यादा Followers होने चाहिए तभी आप पैसे कमा सकते हैं वैसे तो Instagram में पैसे कमाने का कोई ऑप्शन नही होता है 

लेकिन जब आपके followers अधिक हो जाते हैं तो आपको Sponshership मिलती है जिसमे आपको Promotion करना होता है जिसके लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं और साथ मे आप Story लगाने का भी पैसा ले सकते हैं और आपकी आपकी Face Value भी बढ़ जाती है। 

#5 -Facebook Page 

आप Facebook Page के जरिये भी आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं जिस प्रकार से यूट्यूब चैनल को Monetize करके पैसे सकते हैं उसी प्रकार से Facebook Page को Monetize करने का ऑप्शन होता है जिससे आप अपने Facebook Page पर Ads चलाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ Criteria होता है 

अगर आप अपने Facebook Page को Monetize करना चाहते हैं तो आपके Page पर 10000 Followers और 60 दिनों में 30000 Minutes Watch Time होना चाहिए फिर उसके बाद अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की आपको अपना original कंटेंट अपलोड करना है किसी का कॉपी नहीं करना है 

तभी आप अपने Facebook Page Monetize करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए अच्छा अच्छा वीडियो बनायें और उसको Facebook Page पर अपलोड करें जिससे लोग आपकी वीडियो को Like और Share करेंगे और साथ में आपके Followers भी बढ़ेंगे जिससे आपकी Income भी बढ़ेगी। 

#6 -SEO(Search Engine Optimization)

SEO भी बहुत अच्छा तरीका होता है घर से ऑनलाइन पैसा कमाने का इसका पूरा नाम Search Engine Optimization होता है तो अगर आपको SEO के बारे में जानकारी है तो किसी भी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल का SEO करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में जितने भी बड़े बड़े youtuber और blogger हैं 

वो अपने हर काम के लिए अलग अलग लोगों को रखे होते हैं जिसमे Content और Script Writer कोई और होता है तो Editor कोई और होता है उसी प्रकार से SEO Person भी अलग होता है जो वेबसाइट का SEO करता है जिससे ब्लॉग या वेबसाइट की सर्च में Ranking Improve होती है 

तो अगर आपको भी SEO के बारे में जानकारी है तो अब किसी के वेबसाइट का SEO करके उसको वेबसाइट की ranking बढ़ाकार उससे पैसे ले सकते हैं जब धीरे धीरे आपको SEO के बारे जानकारी बढ़ती है तो आपकी Sallary भी बढ़ती है

SEO की जॉब करने के लिए आप ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को Find करें जिसका SEO सही से नहीं किया गया हो जिसके कारण उसकी Ranking Down है तो उसके Owner को Contact करें उससे बोलें की आप उसकी वेबसाइट का SEO करके उसकी Ranking बढाकर Organic Traffic ला सकते हैं तो वो आपसे SEO जरूर करवाएगा इस प्रकार से SEO करके पैसे कमा सकते हैं। 

अब इसके बाद आप Google Ads और Facebook Ads के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं जब से Youtube और Facebook पर यूजर बढ़ें हैं तभी से Google Ads और Facebook Ads की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि जब कोई कंपनी अपना Product Launch कर रही है तो उसकी Sells को बढ़ाने के लिए Google Ads और Facebook Ads चलवा रही है 

तो ऐसे में अगर आपको इन दोनों के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप भी किसी भी कंपनी का Ads चलकर उसकी Sells को बढ़ा सकते हैं और इस काम को करने के लिए आप पैसे भी ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की आपको इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए 

जिससे आप जिस भी कंपनी के लिए Ads Run करें उस Company का फायदा हो क्योंकि गूगल और फेसबुक Ads चलाने के लिए पैसे लगते हैं और जब कंपनी की Sells बढ़ेगी तभी फिर वो दुबारा Ads आपसे Run करवाएंगे तो इस प्रकार से आप Google और Facebook Ads के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। 

#8 -Web Design

Web Design भी एक बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन घर से पैसे कमाने का क्योंकि आज समय में जितनी भी कंपनी हैं वो सभी लोग अपने काम को ऑनलाइन लाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जब कोई brand अपने product को ऑनलाइन लाता है तो उसका पॉपुलर होना बहुत आसान हो जाता है तो इसके लिए वेबसाइट बनाने की जरुरत होती है 

तो आप Web Designer बनकर भी घर से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं तो इसके लिए आप अपनी Portfolio Website डिज़ाइन करें और ऐसी डिज़ाइन करें जिससे अगर कोई देखे तो आपसे अपनी वेबसाइट को Design करने के बोले तो आप उसकी वेबसाइट डिज़ाइन करके पैसे कमा सकते हैं 

वेबसाइट डिज़ाइन करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो आपके हुनर पर निर्भर करता है जितनी अच्छी आप वेबसाइट डिज़ाइन करेंगे उतना ज्यादा पैसा आप कमा पाएंगे। 

#9 -Course Selling

आज समय में अगर ऑनलाइन घर से पैसे कमाने की बात की जाए तो Course Selling बहुत बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का क्योंकि इसमें आप लाखों नहीं बल्कि करोड़ो रूपये कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आप जो भी Course बना रहे हैं उसमें कुछ Value होनी चाहिए तभी लोग आपके Course को खरीदेंगे और आप पैसे कमा पाएंगे 

तो इसके लिए आपको जिस भी चीज के बारे में जानकारी हो या जो स्किल आपको आती हो उसका आप कोर्स बनायें फिर उसके बाद आप उसको ऑनलाइन बेचें आप जो भी कोर्स बनायें वो वीडियो और टेक्स्ट दोनों रूप में हो सकता है अगर आप Text के रूप में बनाते हैं उसको Ebook कहते हैं 

तो ऐसे मे आपको जिस प्रकार का भी कोर्स बनाना हो आप वो बना सकते हैं लेकिन मैं आपको बता देता हूँ की जब आप वीडियो के रूप में कोर्स बनाते हैं तो लोग ज्यादा खरीदते हैं और साथ में अच्छा Rate भी आपको मिलता है इस प्रकार से आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

#10 -Refer & Earn

Refer & Earn भी एक घर बैठे Online earning करने का बहुत बेहतरीन तरीका है आपने देखा होगा की बहुत से App और Websites होती हैं जिसमे Refer And Earn की Facility मिलती है जिसमे अगर आप अपके Refer Link के माध्यम कोई और ब्यक्ति उस app या website में Sign Up करता है तो आपको पैसे मिलते हैं कुछ तो ऐसे Apps और Website होते हैं 

जिसमे Leval के अनुसार पैसे मिलते हैं मतलब अगर आप किसी को Refer करते हैं तो आपको पैसा मिलता है फिर उसके बाद अगर आपका Downline किसी को Refer करता है तो भी आपको पैसे मिलते हैं इसके लिए कोई Skills भी सीखने की जरूरत नहीं होती है 

अगर आपके पास केवल मोबाइल है तो भी आप Refer And Earn के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप ऐसे ऐप या वेबसाइट को Find करें जो refer करने का ज्यादा पैसा देती हो और साथ में लेवल के अनुसार भी पैसे मिले फिर उसमे Sign Up करें फिर Refer करके पैसे कमाएं निचे कुछ पॉपुलर Apps हैं जिसमे आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं 

  • Paytm 
  • Onead 
  • Mstock 
  • Groww 
  • Upstox 

#11 -Affiliate Marketing

Affiliate Markting भी बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का इसके लिए आपको Amazon और Flipkart जैसी Ecommers वेबसाइट का Affilliate Program Join करना होता है फिर उसके बाद उसके Product को Sell करवाना होता है फिर आपको Affiliate Commission मिलता है 

जिसको Affiliate Marketing कहते हैं तो इस प्रकार से आप घर बैठे ऑनलाइन Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की आपके किसी भी प्लेटफॉर्म पर Followers होने चाहिए तभी आप Affiliate Marketing कर सकते हैं क्योंकि इसमे प्रोडक्ट बेचना होता है 

तो इसके लिए आप अपनी Audience बनायें फिर उसके बाद जिस भी Category की आपकी Audience है उसी प्रकार के Product को प्रमोट करें जिससे लोग आपके Affiliate Links के माध्यम से उस Product खरीदेंगे और आपको उसका कमीशन मिलेगा तो इस प्रकार से आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। 

#12 -Reselling 

Affiliate Marketing की तरह Reselling Business भी होता है लेकिन इसमें कमीशन नहीं मिलता है बल्कि दुकान की तरह आपको खुद अपना मार्जिन रखकर उस Product को बेचना होता है और जो मार्जिन होता है वही आपकी कमाई होती है इसको Dropshipping भी कहते हैं यानि की जब हम किसी भी Reselling Plateform के किसी भी प्रोडक्ट को उठाते हैं 

फिर उसके बाद अपने स्टोर पर कुछ मार्जिन रखकर उसको बेचते हैं तो उसी को ही Reselling कहते हैं जिसमे Meesho और Glowroad बहुत पॉपुलर Reselling प्लेटफॉर्म है इसमें से आप किसी भी प्रोडक्ट को find करें फिर उसके बाद अगर उस प्रोडक्ट पर मार्जिन रखें यानि की अगर किसी प्रोडक्ट का price का 100 है 

उस पर 50rs मार्जिन रखकर उसको 150rs में बेचे जिससे 50 रूपया आपका Profite होगा इसके लिए कहीं जानें की जरूरत भी नहीं होती है इसको आप घर से ही ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम कर सकते हैं तो इस प्रकार से हम कह सकते हैं Reselling करके भी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

FAQ: Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए?

Freelancing के माध्यम से आप घर बैठे फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसके लिए किसी भी Skills को सीखें फिर उसका Fiverr और Upwork पर प्रोफाइल बनायें फिर यहाँ से आपको काम मिलना शुरू हो जायेंगे जिससे आप करके पैसे कमा सकते हैं।

गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

गूगल से पैसे कमाने का यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग बहुत बेहतरीन तरीका है पैसा कमाने का तो इसके लिए आप यूट्यूब चैनल बनाये या फिर ब्लॉग बनायें जिसके पैसे आपको Google Adsense मिलते हैं तो इस प्रकर से आप घर बैठे गूगल से पैसे कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं इसमें मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के best तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप घर से ऑनलाइन करके पैसे कमा सकते हैं मैं इसमें जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ वो सभी Real हैं तभी मैं आपको बताया हूँ 

लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसके अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment