दोस्तों Google Map के बारे में तो जानते ही होंगे और आज समय में सभी लोग किसी Address को खोजने के लिए या नहीं जगह जाने के लिए Google Map की शाहयता लेते हैं लेकिन Google Map से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होता है तो इसलिए मैं इस पोस्ट लिखा हूँ जिसमे मैं गूगल मैप से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया हूँ
तो बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Google Map Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Google Map क्या है
Google Map गूगल द्वारा ही बनाया गया एक Location App है जिससे अगर आपको किसी भी स्थान पर जाने के लिए अगर आपको उसका रास्ता नहीं पता है तो आप Google Map की मदद लेकर उस जगह पर बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं Google Map में किसी भी जगह का नाम डालने के बाद आपको कुछ ऑप्शन मिलते हैं
जिसमे Walk ,Cycle ,Bike ,Four Wheeler आदि ऑप्शन मिलते हैं तो जिसकी भी सहायता से आप उस जगह पर जाना चाहते हैं उसको चुने फिर Google Map आपको उसी के अनुसार रास्ता बताएगा और तो और इसमें Long Road और Short Road का भी ऑप्शन होता है जिससे अगर आपको किसी भी जगह जाने के बहुत समय आपके पास है तो Short Road भी आपको पता चल जायेगा
जिससे आप किसी भी जगह बहुत कम समय में जा सकते हैं Google Map को 2004 में अमेरिका के Lars और Jens द्वारा मिलकर बनाया गया था शुरुवात इसका App नहीं बना था जिसके कारण केवल लैपटॉप में ही Map का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन जब धीर धीर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करने लगे तो उसकी देखकर Google Map App बनाया गया
और आज समय में सभी मोबाइल यूजर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं Google Map के तेजी से बढ़ाते यूजर को देखकर अब Google Map में Business भी लिस्ट किये जाते हैं जैसे अगर आपको किसी जगह पर Business खोजना हो बहुत आसानी से खोज सकते हैं।
Google Map Account कैसे बनाये
Google Map का इस्तेमाल करने के लिए इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है या Sign Up करने की जरूरत पड़ती है तो इसमें आप बहुत आसानी से जीमेल या गूगल अकाउंट की मदद से अकाउंट बना सकते हैं Google Map में Account बनाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Map को इनस्टॉल करें और उसको Open करें
- अब इसमें अकाउंट बनाने के लिए जितने भी Gmail आपके मोबाइल में लॉगिन रहेंगे वो सब दिखाई देंगे तो जिस भी Gmail से इसमें Sign करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- फिर आपको Continue बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही Google Map में आपका अकाउंट बन जायेगा
तो इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Google map में Account बना सकते हैं या फिर Sign Up कर सकते हैं और किसी भी जगह जाने के लिए Google Map का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Map से पैसे कैसे कमाएं
अब चलिए इस पोस्ट की Main Point पर चलते हैं और Google Map से पैसे कमाएं जाते हैं तो इसके बारे में हैं तो मैं आपको पहले बता देता हूँ की Google Map में पैसे कमाने का इसमें डायरेक्ट कोई ऑप्शन नहीं है लेकिन फिर भी आप दूसरे Source का इस्तेमाल करके आप Google Map पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब Google map पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
Local Guide बनाकर
Google Map में Local Guide का ऑप्शन मिलता है जिससे आप Google Map में Local Guide बन सकते हैं और पॉइंट कमा सकते हैं फिर उस पॉइंट को आप गूगल में कुछ सर्विस के लिए उपयोग करते हैं लेकिन local guide बनने के लिए आपको Expiriance की जरूरत पड़ती है जिसमे किसी भी जगह से Related फोटो वीडियो ,सवालों के जवाब ,गलत जानकारी को सही करना होता है
फिर उसके बाद आपको पॉइंट मिलते हैं जिसको आप किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको Local Garder बनने की जरूरत होती है उसके बाद ही आप Google map इस सभी काम को कर सकते हैं।
Business Add करके
अगर आप Google Map का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने देखा होगा की जब आप किसी भी Address को सर्च करते हैं तो वहां जाने का रास्ता तो दिखता ही है और साथ में उस रास्ते में पड़ने वाली कुछ पॉपुलर दुकान या Business और Hotel भी दिखाई देते हैं जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को इन सभी की जरूरत होती है तो वो Hotel Near Me लिखकर सर्च करता है जिसके बाद जितने भी पास में Hotel होते हैं
वो सब दिखाई देते हैं इस प्रकार से Hotel की Booking बहुत ज्यादा होती है और होटल के मालिक की कमाई भी होती है तो ऐसे आपको ऐसे ही किसी भी Business को Google Map में Add करना है फिर उसके बाद जिसका भी Business आप इसमें Add करते हैं उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं इससे उसका फायदा होगा और आपका भी फायदा होगा Google Map में किसी भी Business को Add करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें
#Step1 – सबसे पहले आप Google Map Open करें और उसमे My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
#Step2 – अब निचे आपको Add Your Business का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
#Step3 – अब आपको Business का नाम और Category का ऑप्शन दिखाई देगा उसके Fill करें और Next बटन पर क्लिक करें
#Step4 – अब आपको अपने Business Related कुछ जानकारी जैसे Address ,Open Time ,Close Time ,Business Type आदि सभी जानकारी को भरें
#Step5 – अब इसके बाद गूगल द्वारा आपका Address पर एक Code भेजेगा जिसको Verify करना होगा और Verify करने के बाद आप अपने Business को Live कर सकते हैं।
तो इस प्रकार से आप बहुत आसानी से किसी भी Business को Google Map में Add कर सकते हैं और Google map से पैसा कमा सकते हैं।
SEO करके
जिस भी प्रकार से किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में टॉप पर रैंक करने के लिए उसका SEO(Search Engine Optimization) किया जाता है उसी प्रकार से Google Map में भी किसी भी Business को टॉप पर रैंक करने के लिए उसका SEO करने की जरूरत पड़ती है उसके बाद उस Business से Related कोई व्यक्ति सर्च करता है
तो आपका Business सबसे ऊपर रैंक करता है जिससे आपकी Service बहुत Sale होती है जिससे कमाई भी बढ़ती है तो ऐसे में आप किसी भी Business को Google Map में Add कर सकते हैं और Business Owner से पैसे भी चार्ज कर सकते हैं।
Review बढाकर
जब कोई व्यक्ति किसी भी प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो उससे पहले वह उसका Review देखता है जिस प्रोडक्ट को बहुत ज्यादा Star Rating मिली होती है उस प्रोडक्ट को लोग ज्यादा खरीदते हैं जिससे उस प्रोडक्ट को बनाने वाले की बहुत ज्यादा कमाई होती है ठीक उसी प्रकार Google Map में होता है
जब कोई व्यक्ति इसमें Near Me Hotel लिखकर सर्च करता है तो उसको बहुत से होटल दिखाई देता हैं लेकिन वह उसी होटल में Booking करता है जिसको बहुत ज्यादा Star Rating मिली हुई होती है तो इसलिए बहुत Business Owner अपने Business की Star Rating बढ़ाने के लिए पैसे भी देते हैं तो ऐसे में आप किसी भी Business का Rating बढ़ा सकते हैं और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
- Content Writing से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
- Angel One App से पैसे कैसे कमाएं
- MStock App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Binomo App से पैसे कैसे कमाएं
- Jar App से पैसे कैसे कमाएं
- Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
- Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
- Sikka App से पैसे कैसे कमाएं
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
Google Map Local Guide कैसे बनें
ऊपर मैं आपको Google Map से पैसे कमाने के लिए Local Guide के बारे में बताया हूँ जिससे आप Google Map में Point कमा सकते हैं तो चलिए अब गूगल मैप Local Guide कैसे बने इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Map खोलें और उसमे My Account या Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको Your Profile का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको आपकी Profile दिख जाएगी इसमें आप Profile Image पर क्लिक करें
- फिर अब आपको Join Local Guide का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- फिर Next बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब Join Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब इसमें आपको अपने शहर को चुनना होगा फिर Term & Condition को चेक करके Start वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर उसके बाद आप गूगल मैप Local Garder बन सकते हैं।
Google Map में Point कैसे कमाएं
ऊपर मैं आपको Google Map में Point कमाने के बारे में तो बताया हूँ लेकिन किस तरीके से आप ज्यादा पॉइंट कमा सकते हैं इसके बारे में नहीं बताया हूँ तो इसके लिए आप निचे कुछ तरीकों बताया हूँ जिसको करके आप बहुत ज्यादा पॉइंट कमा सकते हैं
- जब आप किसी भी जगह घूमने जाते हैं या Hotel में रुकते हैं उस जगह के बारे में आपको Rating देना होता है जहाँ से आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं
- किसी जगह के बारे में कितना जानते हैं और कितनी अच्छी वह जगह है उसके बारे में Review लिखें उससे भी पॉइंट मिलते हैं।
- जब किसी जगह पर जाते हैं तो अगर उस जगह का फोटो या वीडियो बनाकर Google Map में Add करते हैं तो आपको इसके भी कुछ पॉइंट मिलते हैं।
- जब किसी भी जगह के बारे किसी व्यक्ति को जानकारी नहीं होती है तो उससे रिलेटेड वह गूगल में कुछ Question पूछते हैं तो इसका Answer देकर भी पैसा कमा सकते हैं।
- कभी कभी किसी जगह के बारे में गूगल को पता नहीं होता है जिसके कारण वह गूगल में नहीं दिखाई देता है तो ऐसे में आप उस जगह को गूगल मैप में add करके भी पॉइंट कमा सकते हैं।
FAQ – Google Map Se Paise Kaise Kamaye
गूगल मैप पैसे कैसे कमाते हैं?
Google Map से पैसे कमाने के लिए मैं इस पोस्ट में कुछ तरीकों को बताया हूँ जिसको फॉलो करके आप गूगल मैप से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें।
गूगल मैप किसी भी रास्ते को कैसे ढूढें?
अगर किसी जगह आपको जाना है और उसका रास्ता आपको नहीं पता है तो उस जगह का नाम आप मैप में डाले और सर्च करें फिर वहां जाने का रास्ता आपको दिखाई देगा।
निष्कर्ष – Google Map से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट Google Map से पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी इसमें मैं गूगल मैप से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बहुत आसान भाषा में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से गूगल मैप से पैसा कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसके आप अपने सभी दोस्तों में शेयर जरूर करें।