दोस्तों क्या आप Loco App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में सर्च करते हैं और जानना चाहते हैं की लोको ऐप से पैसे कैसे कमाया जाता है Loco Earning App है जिसमे आप आपको कुछ तरीके मिल जाते हैं जिससे आप उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इस पोस्ट में मैं Loco App से पैसे कमाने के लिए सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Loco App के बारे में जानते हैं।
Loco App क्या है
Loco App एक Gaming और Live Streaming प्लेटफॉर्म है इसमें आप गेम भी खेल सकते हैं और किसी भी गेम को खोलते हैं Live Streaming भी कर सकते हैं फिर जब आपके Live Stream वीडियो पर व्यूज आते हैं तो आपको पैसे भी मिलते हैं इस प्रकार से आप Loco App से पैसे भी कमा सकते हैं Loco App को चलाना बहुत आसान होता है
इसमें Live Stream करने के लिए Loco Studio डाउनलोड करना होता है फिर उसके बाद dashboard में जाकर वीडियो बना सकते हैं Loco Earning App को 2017 में Anirudh Pandita and Ashwin Suresh द्वारा बनाया गया था।
Loco App Overview
App Name | Loco |
Founder | Anirudh Pandita and Ashwin Suresh |
Review | 300K |
Rating | 3.4 Star |
Size | 25MB |
Installation | 10 Million+ |
Loco App इनस्टॉल कैसे करें
चलिए पहले लोको ऐप को इनस्टॉल कैसे करते हैं इसके बारे में जान लेते हैं तो लोको ऐप को इनस्टॉल करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Play Store को खोलें
- और सर्च बार में Loco Earning App लिखकर सर्च करें
- अब सबसे ऊपर ही आपको लोको ऐप दिख जायेगा उसमे Install बटन पर क्लिक करें
- अब कुछ समय बाद लोको ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा।
Loco App में अकाउंट कैसे बनायें
चलिए अब लोको ऐप में अकाउंट कैसे बनाते है या Sign Up कैसे करें इसके बारे में जान लेते हैं क्योंकि जब इसमें आप Sign Up करेंगे तभी इसके सभी फीचर दिखाई देंगे और आप loco app से पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Loco App को Open करें
- अब इसके बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे सभी ऑप्शन को Chekmark करें Continue बटन पर क्लिक करें
- अब Sign Up करने के लिए आपको Google Account ,Facebook Account ,Mobile No आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे आप किसी पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप Username डालने का ऑप्शन दिखाई User Name डालें
- अब Profile Complete करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आप Date Of Birth चुने
- अब इसके बाद Loco पर आपका Account बन जायेगा
Loco App से पैसे कैसे कमाएं
अब तक तो आपने Loco App आप अकॉउंट बनाने सिख लिया है तो चलिए इसके Main Point के बारे में जानते हैं तो लोको ऐप में केवल एक नहीं बल्कि पांच तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं निचे पूरा विस्तार से बताया हूँ
Loco App से पैसे कमाने के तरीके | सम्भावित कमाई |
---|---|
Live Streaming | ₹5000-₹10000 |
Answer देकर | ₹2000-₹5000 |
Live Stream देखकर | ₹1000-₹2000 |
Game खेलकर | ₹2000-₹7000 |
Refer & Earn | ₹2000-₹8000 |
Live Streaming
लोको ऐप में सबसे पहले तो आप Live Streaming के जरिये पैसे कमा सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपको Loco App में बहुत से गेम मिल जाते हैं जिसको आप खेलकर उसको Live Stream कर सकते हैं फिर आपकी वीडियो पर जितना व्यूज आता है उसी Views के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं
अगर आपकी Live Stream वीडियो पर ज्यादा व्यूज आता है तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Loco Studio को डाउनलोड करना होता है जिसके बाद आप Live Stream कर सकते हैं।
Answer देकर
लोको में आप Answer देकर भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको Quiz का भी ऑप्शन मिलता है जिसमे आपसे गेम से संबधित ही बहुत से सवाल पूछे जाते हैं अगर आप उन सवाल का सही जवाब देते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं इसी प्रकार से आप Loco Earning App में Answer देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Watch Live Streming
इसमें आपको दूसरों की Live Stream वीडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं जब आप लोको ऐप को खोलते हैं तो आपको बहुत सी Live Stream की वीडियो दिखाई देती हैं अगर आप उन वीडियो को देखते हैं तो आपको Coin मिलते हैं फिर उसको आप पैसे में Convert कर सकते हैं और बैंक में भेज सकते हैं।
Game खेलकर
जैसा की मैं आपको ऊपर बताया हूँ की Loco App में आपको बहुत से गेम मिलते हैं जिसको खेलते समय में आप Live Stream कर सकते हैं अगर आपका मन Live Stream करने का नहीं है तो आप केवल गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको BGMI ,Teen Patti ,Free Fire आदि बहुत गेम मिलते हैं जिसको खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं।
Refer & Earn
इसमें आपको Refer करने का भी पैसा मिलता है अगर आप अपने किसी भी दोस्त को अपना Refer Link भेजते हैं और वो उस रेफेर लिंक से डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलेंगे डायरेक्ट आपको पैसे नहीं मिलते हैं पहले 30 Gold मिलता है जिसकी कीमत 10 रुपये होती है उसको आप बैंक में ले सकते हैं तो इस प्रकार से आप Loco App में रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाएं
Loco App से पैसे कैसे निकालें
चलिए अब Loco App से पैसे निकलते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो करें जिसकी सहायता से आप लोको ऐप से पैसे अपने बैंक में भेज से सकते हैं
- सबसे पहले आप Loco App को खोलें
- उसमे अब आप Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद Loco App में आप जितने भी Coin कमाए रहेंगे वो सब आपको दिखेंगे उस पर क्लिक करें
- Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर उसमे Payment Method को चुने
- अमाउंट डालने और Withdraw बटन पर क्लिक करें इसके बाद पैसे आपके बैंक में ट्रांसफर हो जायेंगे।
FAQ: Loco App Se Paise Kaise Kamaye
क्या हम लोको ऐप से पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ आप लोको ऐप से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए मैं आपको लोको ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से लोको ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
क्या लोको ऐप सच में पैसे देता है?
जी हाँ लोको ऐप सच में पैसे देता है इसमें आप सच में पैसे कमा सकते हैं और उसको अपने बैंक में भी भेज सकते हैं।
निष्कर्ष: Loco App से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों अब Loco App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में आप जान चुके होंगे इसमें मैं Loco App से पैसे कमाने के सभी के बारे में विस्तार से बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से लोको ऐप से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।