Meesho App से पैसे कैसे कमाएं | 7 Best तरीकों – ₹2000 रोज 

दोस्तों आपने मीशो ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा जिसमे आप Reselling करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को Meesho App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पता नहीं होता है तो अगर आपको भी इसके बारे नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट में मैं मीशो से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ 

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप बहुत आसानी से मीशो से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और मीशो से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानते हैं। 

Meesho App क्या है

Meesho एक Reselling Website है जो Free में Reselling Business शुरू करने का अवसर देता है जिससे कोई भी व्यक्ति बिना किसी निवेश के Meesho में Reselling करके पैसे कमा सकता है Meesho की मदद से महिलाएं भी घर बैठे Reselling करके पैसे कमा सकती हैं Meesho को 2015 में Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal द्वारा लांच किया गया था 

शुरुवात में Meesho के बारे में कोई भी नहीं जानता था लेकिन जब धीरे धीरे लोग ऑनलाइन खरीदारी में रूचि रखने लगे और Meesho में प्रोडक्ट को बेचने और खरीदने लगे जिससे Meesho आज के समय में बहुत पॉपुलर Reselling App बन चूका है।   

Meesho कैसे काम करता है 

Meesho Margin के बेस पर काम करता है Meesho में जब कोई व्यक्ति Products रीसेल करता हैं तो वो उस प्रोडक्ट पर पहले अपना Profite Margin Add करता है जब वो Products Sell हो जाता है तो जितना मार्जिन जोड़ा रहता है वो Reseller को मिलता है इस प्रकार से लोग मीशो के प्रोडक्ट बेचकर कमाई करते हैं 

Example: मान लीजिये मीशो पर कोई प्रोडक्ट 200 रुपये का है और उसको आप रीसेल करना चाहते हैं तो उसमे आप Margin Add करें यानि की 100 रुपया मार्जिन रखकर 300 रुपये में बेचें तो जब वह प्रोडक्ट को purchage करेगा तो 100 रुपया आपका प्रॉफिट होगा तो इस प्रकार से लोग मीशो से कमाई करते हैं। 

Meesho App Overview 

App NameMeesho
Size15MB
Rating4.4 Star
Review4.3 Millions+
FounderVidit Aatrey और Sanjeev Barnwal
Installation50Cr+

Meesho App इनस्टॉल कैसे करें

मीशो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको मीशो ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना पड़ेगा तभी आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं तो मीशो ऐप को इनस्टॉल करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें 

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
  1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलें 
  2. अब उसमे आप Meesho लिखकर सर्च करें 
  3. सर्च करने के बाद सबसे ऊपर ही आपको Meesho App दिख जायेगा 
  4. उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें कुछ ही देर में मीशो आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा 

Meesho में अकाउंट कैसे बनायें

अब मीशो मे Sign Up करना होता है जिसके बाद मीशो में आपका अकाउंट बन जाता है फिर उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं तो मीशो में अकाउंट बनाने के लिए आप इस स्टेप को देखें

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
  1. सबसे पहले आप Meesho App Open करें उसके बाद आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा 
  2. उसमे आप मोबाइल नंबर डालें और Get OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा 
  3. OTP डालें और Verify बटन पर क्लिक करें 
  4. अब आपको एक वीडियो दिखाई देगा जिसमे मीशो से पैसे कमाने के बारे में सिखाया जायेगा आप चाहे तो उसे देख सकते हैं या तो स्किप कर सकते हैं 
  5. अब Meesho में अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें जिसमे आप Name ,Date Of Birth ,Profile Image आदि सबकुछ भरें 

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं

अब चलिए मीशो से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ की आप मीशो में केवल reselling करके ही नहीं बल्कि कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं जिसमे मैं मीशो से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ:

Meesho से पैसे कमाने के तरीकेसम्भावित कमाई
Reselling₹10000-₹25000
Affiliate Commission₹5000-₹20000
Refer & Earn₹2000-₹10000
Seller₹20000-₹50000
Meesho Job₹5000-₹20000
Meesho Delivery Boy₹10000-₹15000
Cashback₹1000-₹5000

Reseller बनकर

मीशो में तो आप सबसे पहले Reseller बनकर पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं आपको ऊपर ही बता दिया हूँ इसके लिए आपको मीशो के प्रोडक्ट मे मार्जिन रखकर बेचना होता है जब वो प्रोडक्ट बिक जाता है तो जितना भी आप मार्जिन रखे होते हैं

वो आपको प्रॉफिट मिलता हैं मीशो में आप डायरेक्ट भी रीसेल कर सकते हैं या इसमें आप Online Shop Create करके रीसेल कर सकते हैं मीशो में Reselling करने के लिए आप इस प्रोसेस को पूरा करें 

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप Meesho में लॉगिन करें उसके बाद आपको Mens Faision ,Kids Wear ,Ladis Faision ,Electronic आदि बहुत से प्रोडक्ट दिखाई देंगे 
  • उसमे से किसी भी प्रोडक्ट को आप सेलेक्ट करें और उस पर क्लिक करें और Buy वाले Option पर क्लिक करे
  • अब आपको Add Margin का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जितना भी Margin रखना चाहते हैं Amount डालें। 
  • अब आपको शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके जिसको आप बेचना चाहते हैं उसको शेयर करें। 
  • जब वह उस प्रोडक्ट्स को खरीदेगा तो जितना भी आप मार्जिन रखे रहेंगे वो आपके वॉलेट में जुड़ जायेगा तो इस प्रकार से आप Reseller बनकर मीशो से पैसे कमा सकते हैं। 

Affiliate Commission से

जिस प्रकार से Amazon और Flipkart में Affiliate Program से पैसे कमाने का ऑप्शन होता है उसी प्रकार से आप Meesho में भी Affiliate Program होता है जिसको ज्वाइन करके आप Affiliate Commission Generate कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का मार्जिन जोड़ने की जरूरत नहीं होती है जिस प्रोडक्ट का जितना दाम होता है उसी दाम में उस प्रोडक्ट को बेचना होता है बेचने के बाद आपको मीशो द्वारा Affiliate कमीशन मिलता है 

सभी प्रोडक्ट के लिए अलग अलग Comission तय रहता है जब आपका Affiliate Product Sell हो जाता है तो वो कमीशन आपको मिल जाता है मीशो में affiliate marketing शुरू करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
  1. सबसे पहले आप गूगल में Meesho Affiliate Program लिखकर सर्च करें 
  2. अब आपको मीशो की Affiliate Web वेबसाइट दिखाई देगी उस पर क्लिक करें उसके बाद आप meesho के Affiliate Program Page पर चले जायेंगे 
  3. अब उसमे आप Next बटन पर क्लिक करें फिर उसके बाद Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  4. अब उसमे आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करे 
  5. फिर उसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उसको सही से भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको मीशो का Affiliate Dashborad दिखाई देगा वहां से आप किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करें 
  6. अब आप उस Affiliate Link को अपने दोस्तों को शेयर करें जो भी उस Affiliate लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा तो इस प्रकार से आप मीशो में Affiliate Commission भी कमा सकते हैं। 

Refer & Earn से

जिस प्रकार से सभी app में Refer & Earn Program होता है उसी प्रकार से Meesho में भी होता है जिससे आप Meesho में Refer के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं Meesho में प्रति रेफेर का ₹200 से भी अधिक मिलता है और साथ में जिसको आप रेफेर किये रहते हैं उसकी कमाई का भी कुछ प्रतिशत आपको हमेशा मिलता है मीशो में रेफेर करके पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  1. सबसे पहले आप Meesho App को खोलें 
  2. अब इसमें आप My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  3. अब आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  4. उस ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको Refer करने के लिए कितने पैसे मिलेंगे वो दिखाई देगा 
  5. उसमे आप Refer A Friends वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब जिस भी प्लेटफॉर्म के जरिये शेयर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें 
  6. फिर जब आपका दोस्त Meesho App को डाउनलोड करेगा और उसमे Sign Up करेगा तो आपको पैसे मिल जायेंगे। 
  7. लेकिन Meesho मे इस समय Refer & Earn Program बन्द हो चूका है

Meesho में Seller बनकर

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं

Meesho में Seller बनकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं जिस प्रकार से Amazon और Flipkart में Seller अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते हैं और उसको बेचते हैं बिलकुल उसी प्रकार से Meesho में भी Product बेचने का ऑप्शन होता है अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो उसको आप Meesho के जरिये बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें 

  1. सबसे पहले आप कोई भी प्रोडक्ट बनायें जिसकी Quality अच्छी हो क्योंकि जब आपके प्रोडक्ट की Quality अच्छी होगी तो लोगो को आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा 
  2. अब मीशो की Supplier.meesho.com की वेबसाइट पर जायें 
  3. इसमें आपको Supplier बनाने के लिए वीडियो के माध्यम से सिखाया जायेगा आप चाहे तो वीडियो की मदद से सिख सकते हैं 
  4. अब इसमें आप Supplier Account बनायें इसके लिए आप Create Supplier Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  5. अब उसमे आप Mobile No ,OTP ,Name Password डालकर Create बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आपका Meesho पर Supplier Account बन जायेगा इसमें आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करें और Price Set करें 
  6. अब आपका प्रोडक्ट Meesho के यूजर को दिखाई देगा जिसको भी आपका प्रोडक्ट अच्छा लगेगा वो आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा और आपकी Earning होगी इस प्रकार से आप मीशो Reseller बनके भी कमाई कर सकते हैं। 

Meesho में नौकरी करें

जिस प्रकार से किसी भी कंपनी को चलाने के लिए उस कंपनी में Employee की जरूरत होती है उसी प्रकार से Meesho में भी Employee काम करते हैं जिसमे अलग अलग Vacancy निकलती रहती है तो आप चाहे तो मीशो में नौकरी भी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको मीशो की सभी Eligiblity को पूरा करना पड़ेगा तभी आप Meesho में नौकरी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं मीशो की नौकरियां इस प्रकार हैं 

  • User Research Manager 
  • Design Manager 
  • Products Manager 
  • Data Management 
  • Meesho Store Manager 

Meesho Dilevery Boy से

जब यूजर मीशो के प्रोडक्ट खरीदता है तो उस प्रोडक्ट को यूजर तक पहुंचने के लिए Dilevery Boy होते हैं जिनको प्रोडक्ट Dilever करने के लिए पैसा दिया जाता है तो इस प्रकार से आप चाहे तो Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमा सकते हैं इसमें आप जितना ज्यादा लोगो को प्रोडक्ट डिलीवर करेंगे उसी के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे। 

Cashback से

मीशो में कैशबैक से भी पैसे कमा सकते हैं जिस प्रकार से अगर आप Filpkart से कोई भी सामान खरीदते हैं तो आपको Coin मिलते हैं जिसको आप दूसरा प्रोडक्ट खरीदते समय उसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे उस प्रोडक्ट के दाम से कम पैसे आपको देने पड़ेंगे उसी प्रकार से मीशो में भी Cashback मिलता है जिसको आप Withdraw नहीं कर सकते हैं बल्कि किसी सामान को खरीदते समय उसको कटा सकते हैं जिससे आपको कम पैसे देने पड़ेंगे। 

Meesho से पैसे Withdraw कैसे करें

मीशो में कमाई कैसे करें इसके बाद में जान चुके हैं तो चलिए अब मीशो में कमाए हुए पैसे को Withdraw कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें

  • meesho app को खोलें और My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब इसके बाद आपको My Bank Details का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  • अब इसके बाद इसमें आप अपनी बैंक अकाउंट की सभी Details को भरे और Add बटन पर क्लिक करें 
  • आपके द्वारा रीसेल किये गए प्रोडक्ट जैसे ही यूजर को Deliver होता है वैसे ही आपका पैसा आपके बैंक में अकाउंट भेज दिया जाता है 

FAQ: Meesho Se Paise Kaise Kamaye

क्या मीशो सच में पैसे देता है?

जी हाँ आप मीशो से सच में पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको मीशो के प्रोडक्ट पर मार्जिन जोड़ना होता है फिर उसके बाद जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो जितना भी आप मार्जिन जोड़े रहते हैं आपका प्रॉफिट होता है उसको आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

मीशो से मैं कितना कमा सकता हूं?

मीशो में पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है जितना ज्यादा आप मेहनत करेंगे उतना ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे। 

निष्कर्ष: Meesho App से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट Meesho App से पैसे कैसे कमाएं आपको कैसी लगी है इसमें मैं मीशो में पैसे कमाने के कुछ जबरदस्त तरीकों के बारे बताया हूँ जिससे आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं और उसको अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं मीशो में आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट sell करेंगे उतना ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

1 thought on “Meesho App से पैसे कैसे कमाएं | 7 Best तरीकों – ₹2000 रोज ”

Leave a Comment