ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं – 15 Best तरीकों से

दोस्तों आज समय में लोग ऑनलाइन लाखों रुपये कमा रहे हैं जिसको देखकर बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ये गूगल में सर्च करते रहते हैं लेकिन उनको पैसे कमाने का कोई भी आसान तरीका नहीं मिलता है तो इसलिए मैं इस पोस्ट लिखा हूँ जिसमे मैं ऑनलाइन पैसे कमाने बेहतरीन तरीको के बारे में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते हैं। 

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने से पहले आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है इसके बारे में जानना चाहिए क्योंकि जब आप इसके बारे में जानेंगे तभी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली सभी सामग्री को इकठ्ठा करेंगे और फिर उसके बाद ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे 

तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए निम्न चीजों की जरूरत पड़ती हैं जो निचे इस प्रकार हैं 

  • मोबाइल 
  • लैपटॉप या कंप्यूटर 
  • इंटरनेट 
  • ईमेल 
  • UPI Id

अगर आपके पास लैपटॉप या कम्प्यूटर नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि मैं इसमें ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में भी बताया हूँ जिसको आप केवल मोबाइल से कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं – तरीके

अब चलिए ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से जानते हैं फिर उसके बाद जो तरीका आपको अच्छा लगता है आप उस तरीके से पैसे कमा सकते हैं Online Income Generate In Hindi इसके बारे में जानने से पहले आपको मैं बता देता हूँ की मैं इसमें आपको ऑनलाइन पैसे कमाने तरीकों के बारे में बताया हूँ 

उन सभी के लिए मेहनत और धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि किसी भी काम करने के लिए पहले उसको सीखना पड़ता है फिर उसके बाद उस काम को करके पैसे कमाए जा सकते हैं तो उसी प्रकार मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पहले उसके बारे में सीखना पड़ेगा फिर उसके बाद आप ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे 

इसमें मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में भी बताया हूँ जिसके माध्यम से आप Lifetime Earning कर सकते हैं। 

Online Paise Kaise Kamayeमहिने की कमाई
Digital Service Agency₹25000-₹50000
ClickBank₹15000-₹35000
Affiliate Marketing₹10000-₹30000
Youtube Video₹5000-₹25000
Fiverr₹5000-₹20000
Upwork₹5000-₹25000
Canva₹2000-₹20000
Blogs₹5000-₹30000
Content Writing₹5000-₹15000
Video Editing₹5000-₹25000
Thumbnail Design₹2000-₹10000
Flipkart₹2000-₹12000
Amazon₹2000-₹12000
Stock Image₹2000-₹15000

#1- Digital Service Agency खोलकर

सबसे पहले तो आप Digital Service Agency खोलकर पैसे कमा सकते हैं Digital Service Agency एक प्रकार Online Business होता है जिसमे किसी भी प्रकार की Digital Service दी जाती है और उस Service के बदले Clients आपको पैसे देते हैं इसके लिए आपको कोई Digital Skills आनी चाहिए तभी आप अपने Clients को बेहतर सर्विस दे सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं 

जैसे मान लीजिये आपको Google Ads चलाने की Skills आपके पास हैं तो इसके लिए Google Ads में आप कितने दिनों से काम रहे हैं और इसके माध्यम से कितनी Leads Generate कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी Portfolio Website बनानी होती है 

फिर उसके बाद जब कोई Client आपकी Agency पर visite करता है तो सबसे पहले आपके बारे में पूरी जानकारी लेता फिर उसके बाद जब आपकी Service उसको पसन्द आती तब वो आपने Contact करता है और Google Ads चलाने के लिए बोलता है जिसके लिए वो आपको पैसे Pay करते हैं 

इसमें मैं केवल Google Ads के बारे में बताया हूँ लेकिन इसके अलावा किसी भी Facebook Ads ,Graphic Design ,Content Marketing आदि किसी भी प्रकार की Service आप अपनी Agency के माध्यम से दे सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं

आपको अपनी Agency को चलाने के लिए आपको शुरुवात में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि जब कोई नहीं Agency शुरू करते हैं तो आपको जल्दी Clients नहीं मिलते हैं लेकिन जब धीरे धीरे आपकी Skills Devlop होती है तो आपकी Leads Generate भी होना शुरू हो जाती है जिससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

#2- Clickbank

ClickBank एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ पर Digital Product जैसे Tools ,Software ,Online Course ,Ebook आदि लिस्ट किये जाते हैं जिसको बेचने के लिए Affiliate Commission Offer किया जाता है जो भी व्यक्ति Clickbank के Product को बेचता है उसकी Affiliate Commission Generate होती है तो इस प्रकार से आप Clickbank के Product बेचकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है 

बहुत से लोग Clickbank से लाखो रूपये कमा रहे हैं क्योंकि इसमें Affiliate Commission बहुत ज्यादा मिलता है लेकिन इसके लिए आपकी Youtube ,Telegram ,Facebook आदि Social Media प्लेटफॉर्म पर Followers होने चाहिए तभी आप Clickbank के माध्यम से Affiliate Marketing कर सकते हैं Clickbank से पैसे कमाने के लिए आप इन Steps को Follow करें 

  • सबसे पहले आप Clickbank में Email ,Mobile No ,Name आदि डालकर Account बनायें। 
  • फिर उसके बाद आप Product Category चुने क्योंकि Clickbank में अनेको प्रकार की Category होती है तो आप अपने हिसाब से कोई एक Categary चुने 
  • फिर उसके बाद आप Clickbank के Product का Affiliate का Affiliate Link Ganerate करें 
  • अब इसके बाद आप उस Affiliate Link को प्रमोट करें जिस भी Plateform पर आपके ज्यादा Followers हो उसी Plateform पर आप Clickbank के Affiliate Link को प्रमोट करें 

तो इस प्रकार से आप Clickbank के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं आप चाहे तो अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं उसके लिए आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं उसके बारे में Review Article लिखें फिर उसके बाद आप उस प्रोडक्ट का Affiliate Link अपने आर्टिकल में Add करें। 

Agency से पैसे कैसे कमाएं Service देकर
Agency खोलने के लिए क्या चाहिएSkills

#3 – Affiliate Marketing

आप Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं Affiliate Marketing में पैसे कमाने के लिए किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है फिर उसके बाद उसके प्रोडक्ट को Affiliate Link के माध्यम से बेचना होता है जिस उस प्रोडक्ट पर जितना भी Affiliate Commission तय रहता है वो आपको मिलता है 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए कुछ पैसे प्लेटफॉर्म होते हैं जिसमे आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म होते हैं जिसमे कम पैसे मिलते हैं जैसे अगर आप Web Hosting या कोई भी ऑनलाइन टूल का Affiliate Program Join करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं 

लेकिन अगर वहीँ आप Amazon या Flipkart के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो इसमें आपको कम Affiliate Commission मिलता है लेकिन मेरे हिसाब से दोनों सही होता है क्योंकि ऑनलाइन टूल या वेब होस्टिंग की जल्दी जरूरत नहीं पड़ती है जिसके कारण यह Service Sell नहीं होती है 

लेकिन अगर वहीँ Amazon और Flipkart को देखा जाय तो इसके जितने भी प्रोडक्ट होते हैं वो हमेशा बिकते रहते हैं जिसके कारण इसकी कमाई भी ज्यादा हो जाती है तो जिस भी प्रकार के प्रोडक्ट का Affiliate Marketing करना चाहते हैं उसका रिव्यु कंटेंट लिखें और उसके साथ में उस प्रोडक्ट का Affiliate Link Add कर दें इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं Best Affiliate Program जो इस प्रकार हैं। 

  • Amazon 
  • Flipkart 
  • Clickbank 
  • Bluehost 
  • Hostinger 
  • Chroma

#4 – Youtube Video

यूट्यूब वीडियो बनाकर भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं आज समय में बहुत से ऐसे Youtuber हैं जो यूट्यूब से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं जैसे Monoj Dey ,Amit Badhana ,Druv Rathee आदि ऐसे बहुत Youtuber हैं जो यूट्यूब से अच्छी खाशी Income Generate कर रहें तो इस प्रकार से आप Youtube Video बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं 

लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि यूट्यूब पर कोई वीडियो जल्दी वायरल नहीं होती है इसके लिए आपको अच्छी वीडियो बनानी होती है तब लोग आपकी वीडियो को ज्यादा समय तक देखते हैं और आपकी वीडियो वायरल होती है और जब आपके Youtube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hours घण्टे पुरे हो जाते हैं 

तो आपके यूट्यूब चैनल का Monetization Enable होता है फिर उसके बाद आपकी वीडियो पर Ads चलती है जिसके बाद आपको यूट्यूब से पैसे मिलने लगते हैं तो इस प्रकार से आप भी यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं 

  • सबसे पहले आप कोई एक टॉपिक चुने हैं जिसमे आपकी ज्यादा रूचि हो और उस टॉपिक पर बहुत आसानी से वीडियो बना सकते हों। 
  • अब इसके बाद आप अपना Youtube Channel Create करें और उसको Verify करें। 
  • अब इसके बाद आप वीडियो बनायें और उसको यूट्यूब पर अपलोड करें। 
  • अब इसके बाद आप अपनी वीडियो का अच्छा सा Thumbnail बनायें जिससे आपकी वीडियो पर क्लिक ज्यादा आएं 
  • अब आप उस वीडियो का Tittle ,Tag ,Discription आदि सही से लिखें। 
  • अब आप उस वीडियो को Public करें इसी प्रकार से आप लगातार यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते रहें धीर धीरे आपका चेंनेल ग्रो होने लेगा और आप Earning शुरू हो जाएगी। 

#5 – Fiverr

आप Fiverr से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं Fiverr एक Freelancing Plateform है जिस पर अनेकों प्रकार की Online Service List होती है जिसमे Graphic Design ,Web Design ,Video Marketing ,Ai Service आदि शामिल होते है तो अगर आपको कोई भी ऑनलाइन Skills आती है तो आप उससे Related Fiverr पर Gig बनाएं और अच्छा सा Portfolio तैयार करें 

जिसको भी आपकी Service की जरूरत होगी वो आपकी Gig पर Visite करेगा और फिर आपसे Service के लिए बोलेगा अगर आपको उसकी सभी शर्ते मंजूर होती है तो आप उसको Service दे सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं Fiverr में आपकी जो भी कमाई होगी वो Fiverr Wallet में Add हो जाएगी और आपके $100 पूरा जाते हैं 

तब आप उसको अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके साथ साथ Fiverr में Invite Earn का भी ऑप्शन होता है जिससे अगर आप किसी को अपना Refer Link शेयर करते हैं और वो आपके रेफेर लिंक Fiverr में Sign Up करता है तो आपको $100 मिलते हैं 

लेकिन इसके लिए जो भी व्यक्ति आपकी Refer Link से Sign Up करेगा अगर वो Fiverr पर कोई Service Sell करेगा तभी आपको पैसे मिलते हैं। 

#6 – Upwork

Upwork से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जी प्रकार से Fiverr Freelancing Plateform है उसी प्रकार से Upwork भी एक Freelancing Plateform है लेकिन इसमें Profile बनानी होती है और अपने सभी Service को इसमें Submit करना होता है मतलब अगर आप Web Designer हैं तो आप जितने भी वेबसाइट डिज़ाइन किये रहते हैं 

उसको Upwork पर Submit करना होता है जिससे कोई Client आपके Work को देखता है और इसमें जब किसी को किसी भी प्रकार की Service की जरूरत होती है तो उसका Notification आपको मिलता है फिर उसके बाद उसमे आप भाग ले सकते हैं और उस Client के लिए आप क्यों बेहतर हैं उसको Explain करें 

जिससे वो आपकी Service को Accept कर ले फिर उसको Service देकर आप पैसे कमा सकते हैं इस तरीके आप Upwork के माध्यम से भी ऑनलाइन Earn कर सकते हैं। 

#7 – Canva

Canva एक बहुत बड़ा Ghraphic Design Software है जिसमे आप Thumbnail ,Documents ,Image आदि बहुत कुछ Design कर सकते हैं और उसी के साथ में पैसे भी कमा सकते हैं इसमें पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके होते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपको Canva चलाने आता है तो आप Canva से किसी भी प्रकार की Graphic Design करके पैसे कमा सकते हैं 

लेकिन इसमें कुछ बने बनाये Templates मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपनी Design को बहुत आसानी और कम समय पूरा कर सकते हैं इसमें जो भी Templates होते हैं वो सभी व्यक्ति ही बनाते हैं तो इस प्रकार से आप Canva में Templates बनाकर पैसे कमा सकते हैं जब आप इसमें Templates बनाते हैं तो जितने भी लोग आपके Templates का उपयोग अपनी डिज़ाइन के लिए करते हैं 

उसके आपको पैसे मिलते हैं और इसके साथ में Affiliate Program का भी फीचर होता है जिसकी मदद से आप Canva के Affiliate Program को ज्वाइन करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

#8 – Blogs

ब्लॉग से भी आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होती है फिर उसके बाद उसको अच्छे से डिज़ाइन करके उस पर ब्लॉग लिखना होता है और जब आपके ब्लॉग पर 25 से 30 पोस्ट हो जाती है तो आपके ब्लॉग पर Adsense Aproval मिलता है फिर उसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है तो उससे आपकी कमाई होती है 

ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन लेने की जरूरत होती है फिर उसके बाद आप अपने ब्लॉग का सेटअप कर सकते हैं और उस ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल से भी ब्लॉग्गिंग का काम कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक चुने जिस टॉपिक के बारे में आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखेंगे उस टॉपिक को चुनें 
  • अब इसके बाद अपने ब्लॉग के लिए आप Domain खरीदें हैं Domain खरीदने के लिए आप Godaddy या Namecheap कंपनी से खरीद सकते हैं जो बहुत पॉपुलर कंपनी है 
  • अब आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छी सी Web Hosting खरीदें होस्टिंग खरीदने के लिए आप Hostinger या Bluehost किसी भी कंपनी से होस्टिंग खरीद सकते हैं। 
  • अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग का Setup करे और अपने ब्लॉग को Design कर करें ध्यान रहे की आपके ब्लॉग का डिज़ाइन User Friendly और Ads Freindly दोनों होना चाहिए तभी आप अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं। 
  • फिर उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर 25 से 30 यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखें फिर उसके बाद Google Adsense के Aproval के लिए भेजें 
  • जब आपके ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल मिल जियेगा तो आपकी कमाई ब्लॉग से शुरू हो जाएगी Ads के अलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं। 

#9 – Content Writing

आप कंटेंट राइटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं जैसा की मैं आपको ऊपर बता दिया हूँ की ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर कंटेंट लिखना पड़ता है जिसके बाद ब्लॉग रैंक करता है तब ब्लॉग से कमाई होती है लेकिन जो बड़े बड़े ब्लॉगर होते हैं वो अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट नहीं लिखते हैं बल्कि वो कंटेंट राइटर से अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखवाते हैं 

तो आप किसी दूसरे पर ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप अपने कंटेंट राइटिंग स्किल का Resume बनायें और अपने Resume को किसी भी बड़े ब्लॉगर को भेजें जिससे वो आपके Resume को देखेगा अगर उसको अपना कंटेंट पसंद आता है तो वो आपसे अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखने के लिए कहता है 

और कंटेंट लिखकर आप Freelancing के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Upwork और Fiverr जैसी वेबसाइट पर अपना पोर्टफोलियो बनाएं जिससे जिसको भी कंटेंट राइटर की जरूरत होगी वो आपसे कांटेक्ट करेगा फिर कंटेंट लिखने के आपको पैसा देगा तो इस प्रकार से आप कंटेंट राइटिंग से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

#10 – Videos Editing

वीडियो एडिटिंग करके आज समय में लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं क्योंकि अपने देखा होगा की आज समय में बहुत बड़े बड़े Youtuber हैं जो की यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है और पैसे कमाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे Youtuber होते हैं जो अपनी वीडियो खुद से Edit नहीं करते हैं बल्कि किसी वीडियो Editor से अपनी वीडियो Edit करवाते हैं 

और Video Editor को वीडियो Edit करने के लिए पैसे भी देते हैं तो इस प्रकार से आप Video Editer बनकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप पहले Video Editing सीखें फिर उसके बाद अपनी Skills के बारे में लोगों को Freelancing Plateform के जरिये बताएं फिर उसके बाद जिसको आपसे Video Edit करवानी होगी वो आपसे Contact खरेगा 

और आपसे Video Edit करवाएगा उसके लिए आपको पैसे मिलेंगे तो इस प्रकार से आप Video Editor बनकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और जब धीरे धीरे आपको ज्यादा Client मिलते हैं तो आप Video Editing Service की Agency खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

#11 – Thumbnail Design

Thumbnail Design से भी लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं क्योंकि बहुत से ऐसे Youtuber होते हैं जो अपनी यूट्यूब वीडियो का Thumbnail किसी और Design करवाते हैं फिर उसके बाद Thumbnail Design के वो लोग पैसे देते हैं तो अगर आप चाहे तो Thumbnail Design सीखकर भी पैसे कमा सकते हैं जब आपको Thumbnail बनाने आ जाये तब आप किसी भी बड़े Youtuber का अच्छा सा Clickable Thumbnail बनायें 

और उसको अपने Social Media Account पर शेयर करें जिस भी Creator का आप thumbnail बनायें हैं उसको Tag कर दें जिससे उस Creator को आपका Thumbnail दिखेगा अगर उसको आपके द्वारा बनाया गया Thumbnail Creator को अच्छा लगता है तो वो आपसे अपनी वीडियो का thumbnail बनवाएगा और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे

और अगर आप चाहे तो किसी भी Freelacing Plateform के साथ जुड़कर Thumbnail Design की Service देकर पैसे कमा सकते हैं। 

#12 – Flipkart

अब इसके बाद Flipkart से भी पैसे कमा सकते हैं Flipkart एक Ecommers Company है जिसमे अनेको प्रकार के प्रोडक्ट Seller द्वारा लिस्ट किये रहते हैं जिसको यूजर खरीदते हैं तो इससे पैसे कमाने के लिए आप आप चाहे तो इसके Affiliate Program ज्वाइन करें फिर उसके बाद फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट्स को बेचें जिससे आपको Affiliate Commission मिलेगा 

और फ्लिपकार्ट में नौकरी भी कर सकते हैं इसमें आपको Data Entry ,Review Writing ,Delivery Work आदि प्रकार की नौकरी होती जिसको करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं या फिर आप चाहे तो Flipkart Seller बनकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप कोई प्रोडक्ट बनायें फिर उसके बाद अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट में लिस्ट करें 

जिसके बाद लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई होगी तो इस प्रकार से आप तीन तरीकों से फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। 

#13 – Amazon

Amazon भी Flipkart की तरह Ecommers कंपनी है जिसमे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं Amazon में भी आप Seller ,बनकर ,नौकरी करके,Afflilate Program Join करके ऑनलाइन Income Generate कर सकते हैं अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते उसके Affiliate Link Generate करें फिर उस लिंक से उस प्रोडक्ट को बेचें। 

#14 – Stock Image बेचकर 

आपने देखना होगा कुछ ऐसी वेबसाइट होती हैं अगर आप उन वेबसाइट से किसी Image को Download करते हैं तो आपको उस वेबसाइट का Premium Version लेना पड़ता है जिसके बाद आप उस website से किसी भी इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने कंटेंट में Use कर सकते हैं आप चाहे तो अपना इमेज भी उन वेबसाइट लिस्ट करके पैसे कमा सकते हैं 

इसके लिए आप अगर कई घूमने जाते हैं अगर वहां कुछ Unique दिखता है तो आप उसकी Image Click करें फिर उसके बाद उस Image को Shutterstock या Adove Stock पर लिस्ट करें फिर उसके बाद जितने ज्यादा लोग आपकी इमेज को डाउनलोड करते हैं उतना ज्यादा आपको पैसे मिलते हैं। 

FAQ: Online Paise Kaise Kamaye In Hindi

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं ?

अगर आप ऑनलाइन बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते हैं तो Freelancing आपके लिए बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का इसके लिए बस आपको Skills सीखने की जरूरत होती है फिर उसके बाद आप Fiverr और Upwork पर अपना Portfolio बनायें जहाँ से आपको Order आना शुरू हो जायेंगे। 

Apps से पैसे कैसे कमाएं ?

Apps के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप Groww ,Upstox ,Winzo आदि जैसे Apps में Sign Up करें फिर उसके बाद उसका Refer Link अपने दोस्तों को शेयर करें जब लोग आपके Refer Link से उन App को डाउनलोड करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे। 

निष्कर्ष: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं आपको कैसी लगी इसमें मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ जबरदस्त तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं मैं इसमें ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया हूँ जिसके माध्यम से आप लाखों में कमाई कर सकते हैं 

लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ती हैं किसी काम में जितना ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ज्यादा कमाई भी करेंगे तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment