Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं – 10 Best Apps से 

दोस्तों Refer And Earn का नाम आपने जरूर सुना होगा क्योंकि आज के समय में Paytm ,Phonepe और Google Pay में भी Refer & Earn का ऑप्शन होता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं इसलिए मैं Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताया हूँ

Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और refer and earn से पैसा कमाना सीखते हैं। 

Refer And Earn क्या होता है

जब कोई व्यक्ति ऐसी वेबसाइट या ऐप में sign up करके अकाउंट बनाता है जिसमे रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन दिया रहता है तो उसका रेफरल लिंक मिलता है जब वह ब्यक्ति अपना रेफरल लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करता है अगर उसका दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके Sign Up करता है तो उसको पैसे मिलते हैं जिसको Refer And Earn कहते हैं 

इसी प्रकार से आप आज के समय में बहुत ऐसी वेबसाइट या ऐप हैं जिसमे रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन दिया रहता है जिससे आप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। 

Refer And Earn से पैसा कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है

चलिए रेफर करके पैसे कमाने से पहले इसके लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है इसके बारे में जान लेते हैं क्योंकि जब ये चीजें आपके पास रहेंगी तभी आप Refer & Earn से पैसा कमा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं 

  • Mobile 
  • Gmail 
  • UPI 
  • SIM 

Refer And Earn करके पैसे कमाने वाला ऐप

निचे मैं आपको कुछ ऐप के बारे में बताया हूँ जिसमे Refer & Earn का ऑप्शन दिया रहता है जिसकी मदद से आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

1. Winzo

Winzo

Winzo एक Gaming App है जिसमे आप Refer & Earn से भी पैसे कमा सकते हैं गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं इसमें प्रति रेफर के 50 रुपये मिलते हैं यानि अगर आप किसी एक व्यक्ति को अपना रेफरल लिंक शेयर करते हैं और वह आपके रेफरल लिंक से Winzo App को डाउनलोड करता है और उसमे अकाउंट बनाता है 

तो 50 रुपये आपको मिल जाते हैं जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं और लेवल के अनुसार भी पैसे मिलते हैं मतलब जिसको आप रेफर करते हैं वो विंजो से पैसा कमाता है तो उसमे से कुछ पैसे आपको भी मिलते हैं। 

2. Angel One

Angel One

Angel One एक इन्वेस्टमेंट ऐप है जिसकी मदद से आप SIP ,Mutual Fund ,Share Market आदि किसी में भी पैसा निवेश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं उसी के साथ में इसमें Refer And Earn का भी ऑप्शन दिया रहता है Angel One रेफर करके के आपको 100 रूपए मिलते हैं इसमें जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक Angel One App को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा 

तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे बल्कि जब वह व्यक्ति अपना Demat Account खोलेगा तब आपको पैसे मिलेंगे Angel One में रेफर करके पैसे कमाने के लिए इसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपना demat account खोलें जिसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसको शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं। 

3. Upstox

Upstox

Upstox भी एक Investment Application है इसकी मदद से भी आप किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट में कर सकते हैं और अपना Demat Account भी खोल सकते हैं Upstox में successful refer करने के 151 रुपये मिलते हैं इस प्रकार से अगर आप एक दिन में अपने 10 दोस्तों को भी रेफर कर देते हैं तो आपकी 1500 से अधिक कमाई हो जाती है 

लेकिन वह पैसा आपको तभी मिलेगा जब जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से इसको डाउनलोड करेगा और उसमे अपना demat account खोलेगा अगर आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी हो तो इसमें अपना पैसे निवेश करके भी प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

4. Groww

Groww

Groww एक बहुत पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमे Refer करने के आपको 100 रुपये मिलते हैं यह भी एक इन्वेस्टमेंट ऐप है जिसकी मदद से आप अपना Demat account खोल सकते हैं और किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करके प्रॉफिट कमा सकते हैं Groww में जल्दी ही UPI Facility जोड़ी गयी है जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार का billpay और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं 

Groww में रेफर करके पैसे कमाने के लिए इसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनायें जिसके बाद इसमें आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसको शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं अगर एक दिन में 5 Successful Refer कर देते हैं तो ₹500 आपकी कमाई हो जाती है। 

5. Mstock

Mstock

अब refer karke paise kamane app की लिस्ट में Mstock आता है जिसमे आपको एक रेफर करने 500 रुपये मिलते हैं यानि की अगर आप 10 लोगों को भी रेफर कर देते हैं तो ₹5000 आपकी कमाई हो जाती है यह भी Groww और Angel One की तरह इन्वेस्टमेंट ऐप है जिसमे आप अपना Demat Account खोल सकते हैं 

mstock में जिसको भी आप refer करते हैं उसका पैसा आपको तभी मिलता है जब वह Mstock का New User होता है और अपना Demat Account खोलता है Mstock में Refer करके पैसे कमाने के लिए इसको आप डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनायें जिसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसको शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं। 

6. Rozdhan

Rozdhan App का नाम आपने कभी जरूर सुना होगा जो पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमे आप गेम खेलकर ,Refer करके आर्टिकल पढ़कर आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं Rozdhan में रेफर करने के 26 रूपये मिलते हैं जब इसमें 30 लोगों को रेफर कर देते हैं तो 1600 रूपया आपकी कमाई होती है Rozdhan App से पैसा कमाने के लिए इसको आप अपने फोन में डाउनलोड करें 

और Sign Up करें उसके बाद आपको आपका Invite Code मिलेगा जिसको आप अपने दोस्तों को शेयर करते हैं और आपके दोस्त इसको डाउनलोड करके अकाउंट बनाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। 

7. Cashkaro

Cashkaro

Cashkaro एक बहुत बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमे आप shopping ,Recharge ,Ticket Booking ,Billpay ,Refer & Earn आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसमें रेफर करने के तुरंत पैसे आपको नहीं मिलते हैं बल्कि जिसको भी रेफर करते हैं उसकी कमाई का 10% हमेशा आपको मिलता रहता है जैसे अगर आप अपने किसी दोस्त को रेफर करते हैं फिर आपका दोस्तों इसमें दिए गए किसी भी तरीके से पैसा कमाता है 

तो उसका 10% आपको मिलता है मान लीजिये आपका दोस्त में Shopping करके 1000 रुपये कमाता है तो 100 रुपये आपको मिलते है इसके लिए आप Cashkaro App डाउनलोड करें फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसके माध्यम से आप Refer करके पैसा कमा सकते हैं। 

8. Frizza

Frizza

Frizza App की मदद से आप बहुत आसानी से रेफर करके पैसा कमा सकते हैं Frizza में आप Video Ads देखकर ,Game खेलकर ,App डाउनलोड करके ,Refer करके आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं इसमें पैसे आपको कॉइन के रूप में मिलते हैं जिसको पैसे में बदल कर आप Withdraw कर सकते हैं Frizza App में रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप इसको डाउनलोड करें 

और अपना अकाउंट बनायें फिर आपको रेफरल लिंक मिलेगा जिसको शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं इसमें प्रति रेफर के आपको 1000 कॉइन मिलते हैं। 

9. Pollpe

Pollpe भी बहुत अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमे पैसे कमाने के लिए Refer & Earn ,Coin Hunt ,Lucky Wheel ,Game Quiz ,Offer बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं Pollpe में रेफर करने के आपको 200 Coin मिलते हैं जिसको बहुत आसानी से Redeem कर सकते हैं इस प्रकार से आप Pollpe App में Refer करके पैसे कमा सकते हैं। 

10. Navi

Navi एक Loan App है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी लोन ले सकते हैं लेकिन इसमें लोन लेने के साथ Refer करके और investment करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं Navi App में रेफर करने के आपको 100 रुपये मिलते हैं Navi App में रेफर करके पैसे कमाने के लिए इसको आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करें 

और अकाउंट बनायें जिसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसके जरिये आप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको KYC करने की जरूरत होगी जिसके लिए Pan Card लगते हैं। 

निष्कर्ष – Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं 

Refer And Earn से पैसे कमाने के लिए वैसे तो बहुत से ऐप है लेकिन इसमें मैं आपको कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में बताया हूँ जिससे आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं तो आपको मेरी यह पोस्ट Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी इसमें आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – Refer करके पैसे कैसे कमाएं

Q1. Refer करने के सबसे ज्यादा पैसा किसमे मिलता है?

Mstock में रेफर करने के ज्यादा पैसे मिलते हैं जिसमे प्रति रेफर के 500 रुपये मिलते हैं अगर 20 लोगों को refer कर देते हैं तो 10000 रुपये आपकी कमाई हो जाती है। 

Q2. Refer & Earn से पैसे कैसे कमाएं?

Refer करके पैसे कमाने के लिए पहले आप किसी ऐसे को खोजें जिसमे refer करने के ज्यादा पैसे मिलते हों फिर उसमे अकाउंट बनायें जिसके बाद आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसको शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment