दोस्तों क्या आपने Rooter App का नाम सुना है Rooter App में आप टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं अगर आपको Rooter App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें मैं Rooter App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ
और पैसे कमाने के बाद पैसे निकालने के बारे में भी बताया हूँ तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Rooter से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।
Rooter App क्या है
Rooter एक Live Gaming Streaming प्लेटफॉर्म है जिसमे आप गेम खेलकर Live Stream भी कर सकते हैं और इसमें पैसे कमाने के लिए आपको कुछ टास्क दिए जाते हैं जिसको पूरा करके आप पैसे भी कमा सकते हैं Rooter एक पैसे कमाने वाला ऐप भी है जिसमे आप केवल टास्क ही पूरा करके ही नहीं बल्कि इसके अलावा Spin & Win ,Daily Streak ,Offer Rewards ,Refer & Earn आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं
इसमें आपको जो भी पैसे मिलते हैं वो सभी कॉइन में होता है फिर उसको आप पैसे में बदल कर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं Rooter App को पियूष कुमार द्वारा 2016 में बनाया गया था शुरुवात में Rooter App पैसे कमाने के लिए बहुत पॉपुलर था तब लोग Rooter App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में ज्यादा सर्च करते थे
लेकिन अब बहुत कम लोग ही Rooter App पैसे कमाने के तरीके के बारे में सर्च करते हैं क्योंकि इसमें पैसे Redeem करते समय परेशानी होती है और कुछ लोगो का कॉइन Redeem ही नहीं होता है।
Rooter App Overview
App Name | Rooter |
Founder | Piyush Kumar |
Review | 600k |
Rating | 4.2 Star |
Size | 25MB |
Installation | 50 Millions+ |
Rooter App इनस्टॉल कैसे करें
Rooter App के बारे मे जानकारी लेने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर Rooter App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करें क्योंकि जब आप इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करेंगे तभी उससे पैसे कमा पाएंगे तो Rooter App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store खोलें और उसमे Rooter App लिखकर सर्च करें
- अब आपको सबसे ऊपर ही Rooter App दिख जायेगा उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के कुछ समय में बाद आपके फ़ोन में Rooter App इनस्टॉल हो जायेगा।
Rooter App में Sign Up कैसे करें
Rooter App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेने के बाद इसमें Sign Up करने की बारी आती है जब आप इसमें अकाउंट बना लेते हैं तो आपको Rooter App के सभी फीचर दिखाई देने लगते हैं जिसमे आप Rooter App के सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं Rooter App में Sign Up करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमे आप मोबाइल नंबर से भी अकाउंट बना सकते हैं
और Google Account से भी तो Rooter App में अकाउंट बनाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Rooter App को Open करें
- अब इसमें sign up करने के लिए आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो इसमें आप मोबाइल नंबर डालें
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आप Continue बटन पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसमें आपको OTP डालने की जरूरत भी नहीं होगी
- Automatic ही Verify हो जायेगा फिर उसके बाद Rooter App में आपका अकाउंट बन जायेगा अब इसके बाद आप अपनी Profile Complete करें
Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
चलिए अब Rooter App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की Rooter App में एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो इसलिए मैं निचे Rooter से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ:
Spin & Win
Rooter App में सबसे पहले Spin करके पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जब आप Rooter App में अकाउंट बनाते हैं तो शुरुवात में ही आपको Spin & Win का ऑप्शन दिखाई देता है इसको स्पिन करने के बाद आपको अलग अलग तरह के इनाम मिलते हैं Rooter App में आप हर 10 मिनट में Spin करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को देखें
- सबसे पहले आप Rooter App खोलें
- अब निचे आप My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको Spin & Win का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको Spin Box दिखाई देगा उस पर Tab करें जहाँ भी बॉक्स रुकेगा वही इनाम आपको मिलेगा।
Daily Streak
Rooter App में पैसे कमाने के लिए आपको Daily Streak का ऑप्शन मिलता जिसमे आपको छोटे छोटे टास्क दिए जाते हैं जिसको पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको Reels देखने के भी पैसे मिलते हैं जिसके लिए आपको Watch Reels वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है क्लिक करने के बाद आपको 6 Reels दिखाई देती है जिसके लिए आपको 25 Coins मिलते हैं
और कुछ गेमिंग वीडियो देखने होती है जिसके लिए कॉइन मिलते हैं इसी प्रकार से आपको Daily Streak मे अलग अलग तरह के टास्क दिए जाते है जिसको पूरा करके आप कॉइन कमा सकते हैं इसके लिए आप Spin & Win ऑप्शन के बगल में Daily Streak का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आपको बहुत से टास्क दिखाई देंगे उसको पूरा करें और पैसे कमाएं।
Offer Rewards
Offer Rewards के जरिये भी Rooter App से पैसे कमा सकते हैं इसमें हर रोज कोई न कोई ऑफर आते रहते हैं अगर आप उस Offer को Complete करते हैं तो उसके लिए जो भी पैसे Decide होते हैं वो आपको मिलते हैं इसके लिए किसी App को डाउनलोड करके उसमे Sign Up करना होता है या तो किसी वेबसाइट में Sign Up करना होता है इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Rooter App को Open करें
- अब इसमें आप My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको Offer Rewards का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब आपके लिए जो भी ऑफर होगा वो दिखाई देगा उसको कम्पलीट करें और पैसे कमाएं
Refer & Earn
Refer & Earn से भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं इसमें रेफेर करने के आपको कॉइन नहीं पैसे मिलते हैं अगर आप 15 लोगों को Refer करते हैं तो 25 रूपये आपको मिलते हैं वैसे तो ज्यादा अमाउंट नहीं है तो मैं यही कहूंगा की आप इस पर ज्यादा ध्यान न दें जिसमे आपको ज्यादा पैसे मिलें उसी टास्क को पूरा करें।
Live Broadcast
जब आप Rooter App को Open करते होंगे तो आपको होम के सेक्शन मे बहुत गेम की Live Streaming दिखाई देती होगी तो उसी प्रकार से आपको Live Streaming करके वीडियो बनानी है फिर जब 50 घण्टे Watch Time पूरा हो जाता है तो आपको पैसे मिलना शुरू हो जायेंगे इस फीचर से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
- Sikka App से पैसे कैसे कमाएं
- ySense से पैसे कैसे कमाएं
- GroMo App से पैसे कैसे कमाएं
- Upwork से पैसे कैसे कमाएं
- Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
- Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं
- Dhani App से पैसे कैसे कमाएं
- Upstox App से पैसे कैसे कमाएं
- Groww App से पैसे कैसे कमायें
- Navi App से पैसे कैसे कमाएं
- Koo App से पैसे कैसे कमाएं
- Threads App से पैसे कैसे कमायें
- Zupee App से पैसे कैसे कमायें
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं
- Josh App से पैसे कैसे कमाएं
- Students पैसे कैसे कमाएं
Rooter App से पैसे Withdraw कैसे करें
अब तक तो आपने Rooter App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जान लिया है तो चलिए अब Rooter App से पैसे Withdraw कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं Rooter से पैसे निकालने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Rooter App Open करें
- अब उसमे आप My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर आपको Rewards का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- Redeemed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको अलग अलग तरीके से Redeem करने के ऑप्शन दिखाई देंगे
- उसमे आप सब तरीके से धीरे धीरे करके अपने सभी कॉइन को Redeem कर सकते हैं।
FAQ: Rooter App Se Paise Kaise Kamaye
रूटर ऐप से पैसे कैसे मिलते हैं?
Rooter App में आपको बहुत से टास्क दिए जाते हैं जिसको पूरा करने के बाद आपको Coins मिलते हैं फिर उसके आप Redeem कर सकते हैं।
क्या Rooter App में सच में पैसे कमा सकते हैं?
रूटर ऐप में आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन Redeem करने के परेशानी होती है Rooter App से पैसा जल्दी Withdraw नहीं होता है।
निष्कर्ष: Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों Rooter App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा इसमें Rooter App से पैसे कमाने के सभी तभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से Rooter App में पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो उसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।