Upstox App से पैसे कैसे कमाएं : 151Rs Per Refer | Best Practice

दोस्तों Upstox App के बारे में अपने जरूर सुना होगा यह एक Trading App जिसके माध्यम से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं और इस App में आपको स्टॉक से related न्यूज़ और वीडियो भी देखने को मिलती है जिससे आप सिख सकते हैं और साथ में आप इससे पैसे भी कमा भी सकते हैं तो इसलिए मैं Upstox App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं। 

Upstox App से पैसे कैसे कमाएं

Upstox App क्या है

Upstox एक Trading और Investment App है जिसके माध्यम से Trading करके Mutual Fund में इन्वेस्ट करके करके पैसे कमा सकते हैं Upstox की मदद से आप बहुत आसानी अपना Demat Account Open कर सकते हैं और Trading शुरू कर सकते हैं इसमें जब आप किसी भी Stock खरीदते हैं तो उससे पहले आप उस शेयर का Price Graph देख सकते हैं 

फिर उसके बाद अगर आपको लगता है की वो Stock सही है तो आप उस स्टॉक को खरीद सकते हैं और उससे अच्छा Returns ले सकते हैं। 

Upstox App Overview 

App NameUpstox
CategoryTrading
Rating4.4 Star
Reviews300K+
FounderRavi Kumar,Raghu Kumar
Installation10 Millions +

Upstox App से पैसे कैसे कमाएं

चलिए अब upstox से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं upstox से आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं आपको निचे विस्तार से बताया हूँ 

Stock Market में इन्वेस्ट करके

invest-in-stocks-by-upstox

Upstox में सबसे पहले आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास Trading का अनुभव होना चाहिए तभी आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करके अच्छा Returns प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको Trading का अनुभव नहीं है तो आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने में परेशानी होगी 

तो इसके लिए आप सबसे पहले Upstox App को ओपन करें फिर उसके बाद निचे Stocks वाली बटन पर क्लिक करें इस पर क्लिक करने के बाद आपको स्टॉक की लिस्ट मिल जाएगी जहाँ से आप किसी भी कंपनी के स्टॉक का ग्राफ देख सकते हैं फिर उसके बाद उसको खरीद सकते हैं 

खरीदने के बाद जब उसकी कीमत बढ़ जाय तो आप उसको बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

FD में इन्वेस्ट करके

Fixed-deposit-in-upstox

अब इसके बाद आप FD(Fixed Deposit) में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं जिसमे आपको कुछ पैसे एक समय के लिए Fix करना होता है और उसका आपको 7% से 12% का Interest मिलता है लेकिन उस पैसे का समय पूरा होने बाद ही उसको निकाल सकते हैं अगर समय पहले आप उसको निकालते हैं तो आपको इंटरेस्ट नहीं मिलेगा और बल्कि आपको समय से पहले पैसे निकलने के लिए कुछ चार्ज देना पड़ेगा 

तो मैं यही Recommend करूँगा की आप ऐसे बैंक में FD चालू करें जिसमे आपको ज्यादा इंटरेस्ट मिले क्योंकि जितना ज्यादा इंटरेस्ट मिलेगा उतना ही अच्छा आप कमाई कमाई कर पाएंगे

इसके लिए आप Upstox App को ओपन करें फिर उसके बाद निचे More बटन पर क्लिक करें और Fixed Deposit पर क्लिक करें जिसके बाद आपको सभी बैंकों की लिस्ट दिख जाएगी जिसमे आपको उनका इंटरेस्ट रेट भी दिखाई देगा उसमे से आप अपने हिसाब किसी भी बैंक में FD चालू करा सकते हैं। 

Mutual Fund में इन्वेस्ट करके 

Mutual-fund-in-upstox

अब इसके बाद आप आप Upstox में Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं जिसमे आपको Stock Market की तुलना में कम रिस्क होता है और Mutual Fund में प्रॉफिट की संभावना ज्यादा होती है इसके लिए आप Upstox app को Open करें और निचे Mutual Fund वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको बहुत सी कंपनी के शेयर दिखाई देंगे 

उसमे से आप किसी भी शेयर में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

Gold में इन्वेस्ट करके

Invest-in-gold-upstox

इसमें Gold में भी Invest करने का ऑप्शन होता है जिससे आप Upstox के माध्यम से गोल्ड में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और जैसे जैसे गोल्ड का Price बढ़ेगा वैसे आपका भी पैसा बढ़ेगा तो इस प्रकार से आप Upstox के माध्यम से Gold में भी पैसे Invest कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

Refer करके

इसमें आप refer करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको प्रत्येक रेफेर के 151Rs मिलते हैं फिर उसके बाद आप उस पैसे को अपने बैंक में Withdraw कर सकते हैं या तो Stock में इन्वेस्ट कर सकते हैं तो इस प्रकार से आप रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं। 

तो Upstox से आप Stock Market ,Mutual Fund ,FD ,Gold आदि में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपका Demat Account खुला होना चाहिए। 

Upstox App को Install कैसे करें

चलिए अब आप Upstox को अपने फ़ोन में कैसे इनस्टॉल करते हैं इसके बारे में जानते हैं तो सबसे पहले आप प्ले स्टोर को खोलें और फिर उसके बाद Upstox लिख कर सर्च करें जिसके बाद आपको टॉप पर Upstox App दिखाई देगा उसके बाद आप Install बटन पर क्लिक करें जिसके कुछ समय में बाद ही Upstox आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। 

Upstox पर Sign Up कैसे करें

sign-up-in-upstox

Upstox में Sign Up करने के लिए आप Upstox App को ओपन करें जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें और कुछ Second में आपके Mobile Number पर OTP जायेगा जिससे Automatic Verify हो जायेगा इसके बाद आप आपको Google Account सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा अपने Google Account को Select करें 

इसके बाद आप Successfull इसमें Sign Up हो जायेंगे और आपको इसके सभी Features दिखने लगेंगे। 

Upstox में Demat Account कैसे खोलें

अब Upstox में आप अपना Demat Account खोलने के लिए इस app को खोलें अब ऊपर आप Continue बटन पर क्लिक करें जिसके बाद उस पर पेज चले जायेंगे अब आप Complete KYC वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको Pan Card और Date Of Birth डालने के लिए ऑप्शन आएगा उसको डालें और फिर Next पर क्लिक करें 

फिर आपके Account से Related सभी जानकारी भरने का ऑप्शन आयेगा उसको आप सही से भरें और Submit बटन पर क्लिक करें फिर उसके बाद अब Trading Preferance आदि को सही से चुने और Next बटन पर क्लिक करें अब इसके बाद आपको Documents को अपलोड करने का ऑप्शन आएगा एक एक करके सभी Documents को अपलोड करें 

अब इसके बाद आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करें उसके बाद आपको Digital Singnature करना होगा और फिर उसको वेरीफाई करने के लिए आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा OTP डालने के बाद आपका Account Verify हो जायेगा और आपका Demat Account खुल जायेगा। 

Upstox से पैसे बैंक में कैसे भेजें?

Upstox Se Earning Kaise Kare इसके बारे में आप सिख लिया तो चलिए अब Upstox से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए मेरे द्वारा बताये गए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Upstox App खोलें और और Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब इसके बाद आपको Fund का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें। 
  • इसी में आपको Witdhraw का भी ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करें। 
  • अब आप जितने भी पैसे निकलना चाहते हैं उस amount को डालें। 
  • अब इसके बाद आपको बैंक चुनने का ऑप्शन मिलेगा जिस भी बैंक में आप पैसे भेजना चाहते हैं उसको Select करें 
  • अब आप बैंक की सभी Details को भरे और Submit करें इसके बाद कुछ समय में आपके बैंक में पैसे चले जायेंगे तो इस प्रकार से आप Upstox पैसे अपने बैंक में भेज सकते हैं। 

FAQ: Upstox App Se Paise Kamaye

Upstox से पैसे कैसे कमाएं?

upstox में आप refer करके और Trading करके पैसे कमा सकते हैं।

क्या Upstox Real App है?

जी हाँ Upstox एक Real App हैं जिससे आप अपने कमाए हुए पैसे को अपने अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

निष्कर्ष: Upstox App से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आपको मरी यह पोस्ट Upstox App से पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी कमेंट जरूर बताएं उम्मीद हैं अब आप Upstox से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं मुझे Upstox में Refer करके पैसे कामना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इसमें प्रति रेफेर के 151 रुपये मिलते हैं अगर आप आपके पास पैसे हों तो आप Share Market और Mutual Fund में Invest करके भी पैसे कमा सकते हैं

आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसको शेयर जरूर करें ताकि इसी तरह की और पोस्ट मैं आप लोगो के लिए लिख सकूँ। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment