WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye : 12 Best तरीकों से | ₹50000 महीने का 

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के समय में Whatsapp का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं लेकिन क्या जानते हैं की Whatsapp से पैसे भी कमाए जा सकते हैं जी हाँ Whatsapp से पैसे कमाए जा सकते हैं इस लिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे मैं WhatsApp से पैसे कमाने के 12 जबरदस्त तरीकों के बारे में बताया हूँ 

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

जिससे आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। 

WhatsApp क्या है

WhatsApp एक Massaging App जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों और अपने रिस्तेदारों को Text ,Videos ,Images ,Documents आदि मैसेज के माध्यम से भेज सकते हैं और साथ Voice और Video कॉल बात भी कर सकते हैं whatsapp को 2009 में ब्रायन एक्टन और जान कौम द्वारा बनाया गया था लेकिन हालही में अमेरिकन कंपनी Meta द्वारा इसको खरीद लिया गया है 

whatsapp की मदद से आप international roaming में वीडियो कॉल बात फ्री में कर सकते हैं जल्दी ही Whatsapp में Channel बनाने की Facility भी जोड़ी गयी है जिसके माध्यम से आप एक Whatsapp Channel बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। 

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट तक आएं हैं तो मैं आपको बता देता हूँ की whatsapp में पैसे कमाने का कोई भी डायरेक्ट तरीका नहीं होता है लेकिन इसमें आप Whatsapp channel और Group बनाकर कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जब ग्रुप या चैनल बनांते हैं तो उसमे कुछ लोग जरूर जुड़ें होते हैं 

उन्ही के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने ग्रुप में हमेशा कुछ न कुछ अच्छा कंटेंट शेयर करना होगा जिससे लोग आपके ग्रुप और चैनल से जुड़े रहें इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं तभी आप पैसे कमा सकते हैं तो Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें 

जिससे आप भी Whatsapp पर ग्रुप और चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए मैं whatsapp से पैसे कमाने के 12 बेहतरीन तरीकों को बताया हूँ। 

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके

चलिए मैं अब आपको Whatsapp से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताता हूँ और किन तरीकों से आप कितना पैसा कमा सकते हैं ये मैं आपको निचे टेबल के माध्यम से बताया हूँ

पैसे कमाने के तरीकेसम्भावित कमाई
Affiliate Marketing₹20000-₹40000
Paid Promotion₹5000-₹20000
PPD₹2000-₹15000
Refer & Earn₹5000-₹20000
Course Selling₹25000-₹50000
Premium Content₹7000-₹25000
URL Shortner₹2000-₹10000
Blog Traffic₹8000-₹20000
Whatsapp Group Selling₹1000-₹5000
Whatsapp Channel Selling₹5000-₹25000
Service Selling₹4000-₹15000
Youtube Channel Promotion₹5000-₹20000

Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

Whatsapp में सबसे पहले आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं Affiliate Marketing में आपको Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट के Product को प्रोमोट करना होता है और जब कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से किसी भी Product को खरीदता है तो आपको Commision मिलता है जिसको Affiliate Marketing कहते हैं 

लेकिन इसके लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक डायरेक्ट प्रोमोट नहीं करना होता इसके लिए पहले आपको Ecommers वेबसाइट का Affiliate Program Join करना पड़ता है फिर उसके बाद प्रोडक्ट का Affiliate Links Generate करना पड़ता है फिर उसके बाद उस एफिलिएट लिंक को प्रमोट करना होता तब जाकर आपको कमीशन मिलता है 

इसके लिए आपको Whatsapp Channel पर किसी एक टॉपिक से रिलेटेड Followers बढ़ाने की जरूरत होती है और Whatsapp Group में यूजर बढ़ाने की जरूरत होती है जब आपके Followers बढ़ जाते हैं तो जब आप किसी भी Product को Recomend करते हैं तो उस Product को आपकी Audience खरीदेगी और आपको कमीशन मिलेगा 

ऐसा नहीं है आप केवल Eccommers में ही Affiliate Program Join कर सकते हैं जैसे अगर आप किसी भी होस्टिंग कंपनी का भी Affiliate Progrom Join कर सकते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके affiliate link से होस्टिंग खरीदता है तो आपको Commission मिलता है उसी तरह कुछ पॉपुलर Affiliate Program निचे इस प्रकार हैं जिसको आप ज्वाइन कर सकते हैं।

  • Amazon 
  • Flipkart 
  • Clickbank 
  • Hostinger 
  • Bluehost 
  • App Sumo
  • Big Rock 

ध्यान रहे की होस्टिंग के Affiliate Link उन्ही लोगों को शेयर कर सकते हैं जो Blogging करते हैं क्योंकि Blogger लोग Hosting खरीदते हैं Whatsapp में Affiliate Marketing करने के लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें जो आपकी मदद करेंगे 

  • सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुने जिसमे आप किसी भी Affiliate Product को प्रमोट कर सकते हैं। 
  • अब उस टॉपिक से Related आप लगातार कंटेंट शेयर करें जो लोगो को पसंद आये। 
  • जब लोगों को आपका कंटेंट अच्छा लगेगा तो लोग आपको Follow करेंगे 
  • जब आपके Whatsapp Channel पर ज्यादा Followers हो जायें तब आप अपनी Audience से Related किसी भी Affiliate Product का लिंक अपने Whatsapp Channel में शेयर करें। 
  • तो लोग उस Affiliate Link से उस प्रोडक्ट या Service को खरीदेंगे और आपको उसका Affiliate Commission मिलेगा। 

अब आप Whatsapp में आप Paid Promotion के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं जब आपके Whatsapp Channel पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं तो आपको बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कहती हैं जिसके लिए वो आपको अच्छा पैसा भी देती हैं यह ठीक उसी प्रकार है जीस प्रकार से Youtuber लोग अपने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से किसी चीज का प्रमोशन करते हैं 

तो उसका पैसा मिलता है Whatsapp Channel में भी ठीक उसी प्रकार से प्रमोशन करना है इसमें आपको Apps ,Websites ,और Online Course आदि किसी भी प्रकार प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए मिलता है जिसमे आपको Followers के अनुसार पैसे मिलते हैं 

अगर आपके Whatsapp Channel पर ज्यादा Followers हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं लेकिन अगर आपके कम Followers हैं तो आपको कम पैसे मिलते हैं इसके लिए आपको कंपनी Find करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि कंपनी खुद Whatsapp चैनल को Find करती हैं अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए जिसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं

Whatsapp में Paid Promotion से पैसा कमाने के लिए आप इन Tips को फॉलो कर सकते हैं जिसके माध्यम से आपको ज्यादा Promotions मिलेंगे 

  • एक टॉपिक से सम्बंधित कंटेंट शेयर करें जिससे केवल एक ही Type की आपकी Audience होगी 
  • शुरुवात में आप पैसे कमाने पर ध्यान न दें बल्कि अपने कंटेंट और Audience पर ध्यान दें 
  • जिस प्रकार का कंटेंट आपकी Audience पसंद करती हैं उसी प्रकार के कंटेंट बनाने की कोशिश करें 
  • टॉपिक चुनते समय आप इस बाद का ध्यान जरूर रखें की आप जिस भी टॉपिक पर कंटेंट बनाने जा रहे हैं क्या उस टॉपिक पर आपको Promotions मिल सकते हैं। 
  • ऐसा कंटेंट बनायें जो यूजर की हेल्प भी करे और साथ में Interesting भी हो तब आपको ज्यादा प्रमोशन मिलेंगे। 

Refer & Earn Program से पैसे कमाएं

Refer & Earn

Whatsapp में Refer & Earn Program के जरिये भी आप पैसे कमा सकते हैं यह एक ऐसा Program होता है जिसमे आपको किसी ऐसे Apps या Websites को Find करना होता है जिसके Refer & Earn प्रोग्राम होता या तो Invite Friends की Facility हो फिर उसके बाद उसमे Sign Up करना होता है जिसके बाद आपको Refer Link बन जाता है 

फिर अगर आप अपने Refer Link के माध्यम से अपने किसी भी दोस्त या रिस्तेदार को उस App में Register करवाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं इस प्रकार से जितना ज्यादा लोग अपने Refer Link से ज्वाइन करेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा 

तो इस प्रकार Whatsapp से भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको कुछ इसी प्रकार के Apps या Website को Find करना है और उसमे Sign Up करना है फिर उसके बाद अपने Refer Link को Whatsapp Channel या Whatsapp Group में शेयर करना है 

फिर उसके बाद जितने भी लोग उस ग्रुप के यूजर होंगे या फिर चैनल के Followers होंगे वो लोग आपके Refer Link द्वारा उसमे ज्वाइन करेंगे और आपको पैसे मिलेंगे तो इस प्रकार से Whatsapp में Refer & Earn से भी पैसे कमा सकते हैं निचे कुछ पॉपुलर Apps इस प्रकार हैं जिसमे आपको Refer करने के ज्यादा पैसे मिलते हैं आप चाहे इनका उपयोग भी कर सकते हैं। 

Whatsapp में Refer & Earn के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें जिससे आप बहुत कम समय में ही Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं 

  • सबसे पहले आप किसी ऐसे पैसे कमाने ऐप को Find करें जिसमे आपको Refer करने के पैसे मिलते हों। 
  • अब आप उस App में अकाउंट बनायें और अपनी Profile Complete करें 
  • अब आपको उस App का Refer Link मिलेगा जो आपके अकाउंट से मिलेगा। 
  • उस Refer Link को Copy करें और अपने Whatsapp Channel या Group में शेयर करें 
  • तो जितने भी लोग उस Referal Link से उस App को डाउनलोड करेंगे आपको उसका पैसा मिलेंगे। 

PPD से पैसे कमाएं

अब इसके बाद आप Whatsapp में PPD के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं इसका पूरा नाम Pay Per डाउनलोड है जैसा इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसका उपयोग करके बहुत से लोग लाखों रुपये कमाते हैं इसके लिए ऐसे वेबसाइट को Find करना होता है जिसमे डाउनलोड करके पैसे कमाने की Facility होती है 

यानि जब उसमे आप Sign Up करते हैं तो आपको बहुत फाइल दिखती हैं अगर आप उस फाइल का लिंक किसी को शेयर करते हैं अगर वो उस लिंक से उस फाइल को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते हैं तो इसके लिए आपको अपने Followers कुछ ऐसे तरीके से बोलना होता है ताकि वो उस फाइल को जरूर डाउनलोड करें 

क्योंकि अगर आप ऐसे किसी भी फाइल लिंक किसी को शेयर करते हैं तो उस फाइल को कोई व्यक्ति डाउनलोड नहीं करेगा तो इसके लिए उसको इस प्रकार से डाउनलोड करने के लिए कहे की वो सच में डाउनलोड करे Whatsapp में PPD से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप इन Usercloud, Uploads,Upload Ocean etc पॉपुलर PPD वेबसाइट पर कोई भी फाइल अपलोड करें 
  • अब आप उस फाइल के बारे में अपने Audience को बताएं और उसी के साथ में उसका डाउनलोड Link भी शेयर करें 
  • जब लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस फाइल को डाउनलोड करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे। 

Course Selling से पैसे कमाएं

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Whatsapp में ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपको किसी भी टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी है और उस टॉपिक के बारे में आप किसी को भी बहुत आसानी समझा सकते हैं उस टॉपिक के बारे में ऑनलाइन कोर्स बनाकर whatsapp के माध्यम से बेच के उससे पैसे कमा सकते हैं इसको Digital Product Selling भी कहते हैं 

जैसे मान लीजिये आप एक ब्लॉगर हैं और आपको Blogging के बारे में बहुत गहरी Knowladge हो गयी है तो अब Blogging सीखाने के लिए उसका एक कोर्स बनाते हैं फिर उसको आप Udemy और Coursera जैसी वेबसाइट पर लिस्ट करते हैं 

फिर आप अपने कोर्स Whatsapp ग्रुप और चैनल के माध्यम से प्रमोट करते हैं फिर लोग आपके कोर्स को खरीदते हैं जिससे आपकी कमाई होती है तो इस प्रकार से आप Whatsapp में कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

Premium Content से पैसे कमाएं

आपने Premium Subscription का नाम जरूर ही सुना होगा जैसे की आप यूट्यूब में ही देख लें किसी किसी चैनल में Membership Join करने का ऑप्शन होता है जिससे अगर कोई व्यक्ति उस चैनल का Membership Join करता है तो उसके लिए पैसे देने होते हैं लेकिन फिर उसके बाद वह व्यक्ति उस चेंनेल की सभी Premium Videos को देख सकते हैं 

तो इस प्रकार से आप Whatsapp में Premium Content शेयर करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको ऐसा कंटेंट बनाना है जिसको देखने के लिए लोग पैसे देने के लिए भी तैयार हो जाएँ फिर उसके बाद Premium बटन को Enable करें और उसका Price भी सेट करें 

जिससे जितने भी लोग आपका Premium Subscription Join करेंगे उनको आपका प्रीमियम कंटेंट दिखाया जायेगा तो इस प्रकार से आप व्हाट्सप्प में प्रीमियम कंटेंट से भी पैसे कमा सकते हैं। 

URL Shortner से पैसे कमाएं

आपने URL Shortner का नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप इसके बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं मैं इसके बारे में आपको थोड़ा सा बता देता है URL Shortner इंटरनेट पर मौजूद टूल होते हैं जिससे किसी भी बड़े यूआरएल को आप छोटा कर सकते हैं और फिर उस छोटे यूआरएल पर जितने भी क्लिक आते हैं 

उस टूल द्वारा आपको पैसे मिलते हैं तो Whatsapp से पैसा कमाने के लिए आपको किसी अच्छे URL Shortner टूल को Find करना है फिर उसके बाद उसमे Account बनाना है फिर उसके बाद किसी भी बड़े यूआरएल को छोटा करना है और उस छोटे यूआरएल को अपने Whatsapp ग्रुप और चैनल में शेयर करना है 

फिर उसके बाद जितने भी लोग उस यूआरएल पर क्लिक करेंगे उसका आपको उस URL Shortner टूल द्वारा पैसा मिलेगा लेकिन ध्यान रहे की आपको ऐसे Webpage या Post का यूआरएल Short है जिसकी लोगों को जरूरत हो तभी लोग उस यूआरएल पर क्लिक करेंगे और आप पैसे कमा पाएंगे। 

Blog Traffic लेकर पैसे कमाएं

आपने ऐसे ब्लॉग और वेबसाइट जरूर देखे होंगे जिसमे लोग अपने Whatsapp Group का लिंक शेयर किये रहते हैं जिससे उनके ब्लॉग पर जितने भी यूजर आते हैं वो लोग उनके whatsapp group को भी ज्वाइन करते हैं इसी प्रकार से धीरे धीरे आपके ग्रुप और चैनल में ज्यादा member हो जाते हैं तो जब अपने ब्लॉग पर कोई नयी पोस्ट लिखते हैं 

जो सर्च में रैंक नहीं करती हैं लेकिन उस पोस्ट को जब अपने व्हाट्सप्प ग्रुप और चैनल पर शेयर करते हैं तो वहां से उस पोस्ट पर ट्रैफिक आने लगता है जिससे उस पोस्ट से Earning भी होने लगाती है तो अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो उस पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं। 

WhatsApp Group बेचकर पैसे कमाएं

यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज बेचकर पैसे कमाने के बारे में आपने तो सुना ही होगा जब किसी यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज पर ज्यादा followers हो जाते हैं तो उसको बेचने पर पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा Followers होते हैं उतना ही ज्यादा पैसे मिलते हैं ठीक उसी प्रकार से आप Whatsapp Group बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं 

लेकिन इसके लिए आपके Whatsapp Group में ज्यादा member होने की जरूरत होती है जिसके लिए आप अपने Whatsapp Group में हमेशा अच्छा अच्छा कंटेंट शेयर करने जिसको देखने के लिए लोग आपके ग्रुप में जुड़ें फिर जब आपके Whatsapp Group में ज्यादा लोग जुड़ जायेंगे तो उसको बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। 

WhatsApp Channel बेचकर पैसे कमाएं

जब आप Whatsapp Group बेचते हैं तो आपको उसके ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन जब आप Whatsapp Channel बेचते हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं क्योंकि whatsapp group में केवल 1022 लोग ही जुड़ सकते हैं लेकिन Whatsapp Channel में लाखो और मिलियंस में आप Followers बढ़ा सकते हैं और इतने आपके Followers हो जाते हैं 

फिर उसको आप बेचते हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं तो इस प्रकार से आप Whatsapp Channel बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

Service Provied करके पैसे कमाएं

आज समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Blogging और Youtube बहुत पॉपुलर तरीका है जिसमे जितने भी Youtuber होते हैं उनको अपनी Video Edit करने की जरूरत होती है और Blogger के लिए Content Writer की जरूरत होती है जिसके लिए वे उनको पैसे भी देते हैं तो अगर आपको भी कोई Skills आती है तो अपनी Skills के बारे में लोगों को Whatsapp के माध्यम से बताएं 

फिर जिसको भी उस Service की जरूरत होती है वो आपसे वो Service लेता है जिसके लिए आपको पैसे भी देता है इसके लिए आपको भी Skills आनी चाहिए जिसको ऑनलाइन किया जा सकता है कुछ पॉपुलर skills इस प्रकार हैं 

  • Web Design 
  • Content Writing 
  • Video Editing 
  • SEO 
  • Graphic Designing 

इस प्रकार की Service Provide करके Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। 

Youtube Videos पर व्यूज लेकर पैसे कमाएं

ऊपर मैं आपको Whatsapp से ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमाने के बारे में बताया हूँ तो अगर आपके Whatsapp चैनल पर ज्यादा Followers होते हैं उसी प्रकार से आप अपनी Youtube Videos पर Views लेकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके Whatsapp Channel पर ज्यादा Followers होना जरूरी है 

फिर उसके बाद आप अपने किसी भी यूट्यूब चैनल की वीडियो को अपने Whatsapp Channel पर शेयर करते हैं वहां से आपकी वीडियो पर व्यूज आते हैं जिससे आपकी कमाई होती है। 

WhatsApp Channel और Group कैसे बनायें

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो आपने जान लिया है तो चलिए अब whatsapp में ग्रुप और चैनल कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि Whatsapp से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ सभी तरीकों से आप तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपका whatsapp ग्रुप और चैनल बना रहेगा तो चलिए आप Whatsapp ग्रुप और चैनल कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं 

WhatsApp Channel इस प्रकार से बनायें

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
  1. सबसे पहले आप Whatsapp को Open करें 
  2. अब इसके बाद निचे Updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  3. फिर उसके बाद आप ऊपर Tree Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  4. अब इसके बाद आपको Create Channel का ऑप्शन दिखाई उस पर क्लिक करें 
  5. अब इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें 
  6. फिर उसके बाद Channel image लगाएं और अपने चैनल का नाम लिखें 
  7. अब इसके बाद Create Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  8. अब इसके बाद आपका Whatsapp Channel बन जायेगा। 

WhatsApp Group इस प्रकार से बनायें

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
  1. सबसे पहले आप Whatsapp को Open करें 
  2. अब इसके बाद ऊपर Three Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  3. फिर उसके बाद सबसे ऊपर ही आपको New Group का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  4. फिर उसके बाद जितने लोगों को ग्रुप में Add करना चाहते हैं उनको Select करें 
  5. फिर उसके बाद Arrow पर निशान पर क्लिक करें 
  6. अब इसके बाद ग्रुप Icom लगाएं और नाम लिखें 
  7. फिर उसके बाद Create Group वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  8. फिर उसके बाद आपका Whatsapp Group बन जायेगा। 

FAQ: व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाएं

क्या हम भारत में व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ आप व्हाट्सप्प चैनल से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं इस पोस्ट में पूरा विस्तार से बताया हूँ इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

व्हाट्सएप बिजनेस का क्या काम है?

जैसा इसके नाम से ही पता चल रहा है यह Business के लिए बनाया गया है इसमें आपको सब कुछ सेट करना होता है जिसके बाद किसी भी Massage का रिप्लाई आटोमेटिक जाता है। 

निष्कर्ष: WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 

तो दोस्तों आपको WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye यह जानकारी कैसी लगी इसमें मैं Whatsapp से पैसे कमाने के 12 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ जिसके माध्यम से आप Whatsapp से पैसा कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसके आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment