ySense से पैसे कैसे कमाएं : 4 Best तरीकों से | 500 प्रतिदिन 

दोस्तों क्या आपने ySense का नाम सुना है जो पैसे कमाने वाला ऐप और वेबसाइट है जिसमे आपको कुछ टास्क दिए जाते हैं उस task को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं ySense से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में सभी जानकारी को विस्तार से बताया हूँ जिससे आप ySense से पैसे कमा सकते हैं 

ySense से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और ySense App से कमाई कैसे करे इसके बारे में जानते हैं  

ySense क्या है

ySense एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट और ऐप है जिसमे आप Survey ,Offer ,Game आदि से पैसे कमा सकते हैं ySense को 2007 में Steve Grisky द्वारा बनाया गया था ySense पुराना नाम ClixSense था फिर बाद मे उसको बदल कर ySense रख दिया गया अगर आप इसमें सही से सभी टास्क को पूरा करें तो इससे आप 500 से 1000 रुपये दिन का कमा सकते हैं। 

ySense Overview 

App NameySense
Rating3.2 Star
Review5K
FounderSteve Grisky
Installation1 Millions+
Size35MB

ySense App इनस्टॉल कैसे करें

मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ की ySense का वेबसाइट और ऐप दोनों तो चलिए अब ySense App को अपने फ़ोन में कैसे इनस्टॉल करते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें

ySense से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को Open करें 
  • अब इसके बाद उसमे आप ySense लिख कर सर्च करें 
  • जिसके बाद सबसे ऊपर ही आपको यह ऐप दिख जायेगा तो अब आप install बटन पर क्लिक करें 
  • कुछ समय में ySense app आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। 

ySense में Sign Up कैसे करें

ySense को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद चलिए अब ySense में Account बनाये या Sign Up कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

ySense से पैसे कैसे कमाएं
  1. सबसे पहले आप ySense App को खोलें 
  2. अब आपको Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  3. फिर उसके बाद आप Awesome Continue बटन पर क्लिक करें 
  4. अब जाकर आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे 
  5. अब इसके बाद इसमें आप अपनी ईमेल और पासवर्ड डालें और Sign Up बटन पर क्लिक करें 
  6. अब आपकी ईमेल पर Verification Mail जायेगा वहाँ से Verify करें 

इस प्रोसेस के बाद ySense में आपका Account बन जायेगा अब इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें फिर उसके बाद आप ySense के सभी फीचर का लाभ ले सकते हैं। 

ySense से पैसे कैसे कमाएं -तरीके

जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की ySense में आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो इसलिए निचे मैं ySense से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ 

Survey से पैसे कमाएं

ySense से पैसे कैसे कमाएं

ySense में पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Survey का ऑप्शन मिलता है जिसके लिए आपको एक टाइम दिया जाता है उतने समय में आपको उस Survey को Complete करना होता है इसमें जितने survey होते हैं सभी ब्लॉक होते हैं फिर जब आप धीरे-धीरे सभी Survey को पूरा करते हैं तो सभी Survey Unblock होते हैं इसमें सभी Survey को पूरा करने के लिए टाइम और पैसे दोनों शो होता है। 

Offer से पैसे कमाएं

ySense से पैसे कैसे कमाएं

ySense में पैसे कमाने के लिए Offer का भी ऑप्शन होता है इसमें जितने भी Offer होते हैं अगर आप उसको पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं ऑफर में टास्क ही होते हैं लेकिन इसमें जो टास्क होते हैं इसको पूरा करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं। 

Game से पैसे कमाएं

ySense से पैसे कैसे कमाएं

Game खेलकर भी आप ySense में पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Play वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको बहुत से गेम दिखाई देंगे तो इसमें से जो गेम आपको अच्छा लगता हो उस गेम पर क्लिक करें फिर उसके बाद आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें फिर आपके उस नंबर पर लिंक जायेगा उस लिंक से आप गेम को डाउनलोड करें 

फिर उसके बाद आप उस गेम में अकाउंट बनायें और खेलें फिर उसके आपको पैसे मिलेंगे तो इस प्रकार से आप ySense में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

Refer या Affiliate से पैसे कमाएं

ySense से पैसे कैसे कमाएं

जिस प्रकार से सभी ऐप में Refer & Earn का ऑप्शन होता है उसी प्रकार से ySense में भी Refer & Earn का फीचर होता है जो Affiliate नाम से दिखाई देता है तो अगर आप अपना Ysense का Affiliate Link अपने किसी दोस्त को शेयर करते हैं और वो उस लिंक के माध्यम से ySense में Sign Up करता है फिर उसके बाद वह ySense में जीतनी भी कमाई करता है उसका 30% आपको लाइफटाइम मिलता है

तो इन तरीकों से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको समय देने की जरूरत होती है क्योंकि एक टास्क को पूरा करने के लिए उसका Time Fix होता है उतने समय उस टास्क में देना होता है। 

ySense से पैसे कैसे निकाले

ySense Se Earning Kaise Kare इसके बारे में तो अपने जान लिया तो चलिए अब ySense में कमाए हुए पैसे को Withdraw कैसे करें इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप ySense में आप Log In करें 
  • अब सबसे ऊपर आपको Cashout का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद पैसे Withdraw करने के लिए आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे
  • जिसमे अलग अलग तरीकों से पैसे Withdraw करने के लिए Minimum rate भी अलग होता है अगर आप Paypal के माध्यम से पैसे Withdrawal करते हैं तो आपके वॉलेट में कम से कम $5 होना चाहिए। 

FAQ: ySense Se Paise Kaise Kamaye

Ysense से पैसे कैसे कमाए?

ySense में पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से टास्क दिए जाते हैं जब आप उन टास्क को पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। 

क्या ySense Real App है 

जी हाँ ySense Real App है जिससे आप सच मे पैसे कमा सकते हैं और उसको Withdraw भी कर सकते हैं। 

निष्कर्ष: ySense से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों ySense से पैसे कैसे कमाएं यह पोस्ट आपको कैसी लगी इस पोस्ट में मैं ySense से कमाने के सभी तरीकों के बारे में सरल भाषा में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप उसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment