Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं – 5 Best तरीकों – ₹1000 रोज

दोस्तों क्या आप Rupiyo के बारे में जानते हैं Rupiyo एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पता नहीं होता है तो इसलिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे रुपियो ऐप से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ 

Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं

साथ में Rupiyo App से पैसे Withdraw कैसे करते हैं इसके बारे में भी बताया हूँ तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Rupiyo app से कमाई करना सीखते हैं। 

Rupiyo App क्या है

Rupiyo App एक पैसा कमाने ऐप है जिसकी मदद से आप गेम खेलकर,रेफेर करके ,Spin करके ,Task पूरा करके और ऐप इनस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं Rupiyo App को खास करके पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से ही बड़े आराम से 500 से 1000 दिन का कमा सकते हैं Rupiyo App में Daily Rewards भी मिलते हैं 

जिसमे आपको प्रतिदिन कुछ न कुछ मिलता है इसके लिए आपको सही से Daily Rupiyo App का इस्तेमाल करने की जरूरत है Rupiyo App को Arpan Thapa द्वारा 2022 में लांच किया गया था लेकिन आज के समय में इसके करोडो में Installation हैं क्योंकि बहुत से लोग Rupiyo App Money Earning कर रहे हैं। 

Rupiyo App Overview

App NameRupiyo
CategoryOnline Earn Money
Reveiws14K
Rating4.3 Star
Size7MB
FounderArpan Thapa
Launch Year2022
Installation1 Million

Rupiyo App इनस्टॉल कैसे करें

Rupiyo App से पैसे कमाने के लिए Rupiyo App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है उसके बाद आप Rupiyo App से पैसे कमा सकते हैं तो रुपियो ऐप को इनस्टॉल करने के लिए आप इस प्रोसेस को देखें 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store खोलें 
  • अब उसमे आप Rupiyo App लिखकर सर्च करें सर्च करने के बाद सबसे ऊपर ही आपको Rupiyo App दिख जायेगा 
  • अब आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें क्लिक करते हैं Rupiyo App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। 

Rupiyo App में Sign Up कैसे करें

Rupiyo App को इनस्टॉल कर लेने के बाद अगला स्टेप इसमें Sign Up करने का आता है जब इसमें आप Sign Up कर लेते हैं तो इसके सभी फीचर दिखने लगते हैं और इसके पैसे कमाने के सभी ऑप्शन भी दिखाई देते है जिससे आप बहुत आसानी से Rupiyo App से पैसे कमा सकते हैं Rupiyo App में अकाउंट बनाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें

Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
  1. सबसे पहले आप Rupiyo App Open करें 
  2. अब इसके बाद आपको Language चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस भी भाषा में आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें 
  3. फिर उसके बाद इसमें Register करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे तो उसमे आप Mobile Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  4. अब इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें 
  5. Verify करते ही Rupiyo App में आपका अकाउंट बन जायेगा आपको कुछ Permission Allow करने के लिए बोली जाएगी उसको Allow करें 

तो इस प्रकार से आप इस प्रोसेस को पूरा करके Rupiyo App में Sign Up कर सकते हैं जिसके बाद आप Rupiyo App में पैसे कमाने के सभी features आपको दिख जायेंगे जिससे आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 

Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं

मैं आपको ऊपर बताया हूँ की Rupiyo App में आप गेम खेलकर ,रेफेर करके ,ऐप इनस्टॉल करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं अगर आप सही तरीके से Rupiyo App के Task को पूरा करते हैं तो बहुत आसानी से रोज का 500 से 1000 कमा सकते हैं निचे Rupiyo App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार बताया हूँ जिसको आप निचे देख सकते हैं। 

Game खेलकर पैसे कमाएं

Rupiyo App में गेम खेलकर पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है अगर आपको गेम खेलना अच्छा लगता है तो आप Rupiyo App में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको EPL ,Epic quiz ,Cricket Star ,knife dash ,Meteor attack ,strike balls,lying Birds ,run out Champ आदि बहुत से गेम मिलते हैं इसमें से जो भी गेम आपको खेलने में अच्छा लगता है 

उस गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं इसमें गेम के ऊपर निर्भर करता है किसी गेम में ज्यादा पैसे मिलते हैं तो किसी गेम में कम पैसे मिलते हैं तो जिस भी गेम में आपको ज्यादा जानकारी है उसको खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं Rupiyo App में गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप Rupiyo App Open करें 
  • अब आपको Games का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आपको बहुत से गेम दिखाई देंगे 
  • जिस गेम को आप खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें फिर उसके बाद Play Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आप गेम शुरू हो जायेगा। 

Note: जो गेम आपको खेलना आता हो उसी गेम को आप खेलें अगर आप उस गेम अच्छा Performance करते हैं तो ज्यादा पैसे जित सकते हैं। 

Spin & Win करके पैसे कमाएं

Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं

Rupiyo App में Spin & Win करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है इसमें आप Spin करके भी पैसे कमा सकते हैं Spin करने के लिए आपको 1 रुपये देने पड़ते हैं जिसके बाद आप 20 रूपए तक कमा सकते हैं अगर आप Daily Rupiyo App इस्तेमाल करते हैं 50 रुपये तक भी कमा सकते हैं Spin & Win से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Rupiyo App को Open करें 
  • अब इसके बाद आपको Spin & Win का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  • उसको Unlock करने के लिए Complete One Task To Unlock वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर आपको कुछ टास्क दिखाई देंगे उसको पूरा करें फिर Spin Unlock हो जायेगा 
  • अब आप Lets Spin वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर उसके बाद Spin होने लगेगा इस प्रकार से आप Rupiyo App में Spin & Win से पैसे कमा सकते हैं 

Note: Rupiyo App में Spin & Win बस एक बारे Uplock करने की जरूरत होती है फिर उसके बाद आप Spin करके पैसे कमा सकते हैं। 

Task पूरा करके पैसे कमाएं

Rupiyo App में टास्क पूरा करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है टास्क में गेम खेलना ,Social Media Page Follow करना ,आदि होता है जिसको पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं Rupiyo App में टास्क पूरा करके पैसे कमाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Rupiyo App को खोलें 
  • निचे स्क्रॉल करने पर आपको बहुत से टास्क दिखाई देंगे जिसको पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। 

Apps इनस्टॉल करके पैसे कमाएं

Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं

Rupiyo तो पैसा कमाने वाला ऐप है ही लेकिन इसमें पैसे कमाने के लिए Apps इनस्टॉल करके पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको बहुत से Apps मिलते हैं अगर आप उन Apps को इनस्टॉल करते हैं तो आपको Rupiyo App के वॉलेट में पैसे मिलते हैं सभी Apps के अलग अलग पैसे मिलते हैं कुछ App को इनस्टॉल करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं 

और कुछ App को इनस्टॉल करने पर कम पैसे मिलते हैं App इनस्टॉल करके पैसे कमाने के लिए जो भी स्टेप होता है वो आपको पहले ही दिख जाता है इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Rupiyo App Open करें 
  • अब आप Offer वाले सेक्शन पर क्लिक करें 
  • अब जितने भी App होंगे वो सब दिखाई देंगे जिस App को इनस्टॉल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें 
  • क्लिक करने के बाद आप कब कितने पैसे मिलेंगे सब दिखाई देगा उसको पढ़ें 
  • अब इसके बाद आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप Play Store पर रेडिरेक्ट हो जायेंगे 
  • उसमे आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें फिर उसके बाद वह App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा पैसे कमाने के लिए जो भी स्टेप होगा उसको पूरा करें 
  • इस प्रकार से आप Rupiyo App में दूसरे app इनस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं। 

Refer & Earn से पैसे कमाएं

Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं

Rupiyo App में रेफेर करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें रेफेर करके पैसे कमाने की कोई भी Limit नहीं होती है जिसको भी आप रेफेर करेंगे उसकी कमाई का 20% आपको मिलेगा यानि जो व्यक्ति आपके Referal Link से Rupiyo App को डाउनलोड करेगा 

अगर वह Rupiyo App में किसी भी तरीके से 1000 रुपया कमाता है तो आपको 200 रूपये मिलते हैं Rupiyo App में refer करके पैसे कमाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Rupiyo App को खोलें 
  • अब उसके बाद आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  • अब रेफेर लिंक शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ भी आप शेयर करना चाहते हैं वहाँ शेयर करें 
  • फिर अगर कोई उस लिंक से Rupiyo App को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते हैं। 

Rupiyo App से पैसे Withdraw कैसे करें

रुपियो ऐप से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब कमाए हुए पैसे को Rupiyo App से Withdraw कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं Rupiyo App से पैसे Redeem करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  1. सबसे पहले आप Rupiyo App को Open करें 
  2. अब इसके बाद आप My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  3. अब उसमे आपको Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  4. जितने भी पैसे आपके वॉलेट में होंगे दिख जायेंगे उसमे आप Redeen Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  5. अब पैसे Withdraw करने के लिए बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जितना भी पैसे आप Withdraw करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें 
  6. फिर UPI डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना UPI Id डालें Redeem बटन पर क्लिक करें 
  7. इस प्रकार से आप Rupiyo App में बहुत आसानी से पैसे Withdraw कर सकते हैं। 

Rupiyo App की विशेषताएं

Rupiyo App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Rupiyo App कुछ विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं। 

  • Rupiyo App में पैसे कमाने के लिए आप आपको 5 ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप 5 तरीकों से Rupiyo App से पैसे कमा सकते है। 
  • Rupiyo App से पैसे Redeem करने के लिए बस UPI Id की जरूरत पड़ती है केवल UPI Id डालकर भी आप Rupiyo App से पैसे Withdraw कर सकते हैं। 
  • Rupiyo App में रेफेर करके पैसे कमाने की कोई भी Limit नहीं होती है जितना भी लोगों को आप रेफेर करते हैं उसका 20% आपको मिलता है। 
  • इसमें पैसे कमाने के लिए Offers का ऑप्शन मिलता है जिसको पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं। 
  • Rupiyo App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है जिससे कोई भी इससे बहुत आसानी से पैसे कमा सकता है। 

FAQ: Rupiyo App Se Paise Kaise Kamaye

क्या रुपियो ऐप रियल मनी देता है?

जी हाँ रुपियो ऐप एक रियल ऐप है जिसमे आप सच में पैसे कमा सकते हैं और उसको UPI के माध्यम से अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। 

रुपियो ऐप में कितना पैसा कमा सकते हैं?

रुपियो ऐप से पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं होती है अगर रुपियो में सभी टास्क को पूरा करते हैं तो 500 रूपये रोज का बहुत आसानी से कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष: Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसमें मैं आपको Rupiyo App पैसे कमाने के 5 तरीकों के बारे में बताया हूँ मुझे Refer करके पैसे कमाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि रेफेर करने के बाद बिना कुछ किये ही 20% मिलता है तो अगर आपको Rupiyo App से पैसे कमाने के बारे में सही जानकारी मिली है तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment