Dhani App से पैसे कैसे कमाएं : ₹1000 Daily | Best Practice

दोस्तों आपने Dhani App का नाम जरूर सुना होगा क्या आप Dhani App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में मैं Dhani App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से Dhani App से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Dhani App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं। 

Dhani App से पैसे कैसे कमाएं

Dhani App क्या है?

Dhani App एक ऐसा Financial App है जिससे आप Online Transaction ,Online Shopping ,Trading आदि कर सकते हैं यानि की एक ही App में आपके कई काम हो सकते हैं इस App को 16 सिंतम्बर 2017 को बनाया गया था जिस प्रकार से इसमें ज्यादा फीचर हैं उसी प्रकार से आप इसमें कई तरीकों से कमाई भी कर सकते हैं 

Dhani App लोन लेने की भी सुविधा प्रदान करता है जिससे आप इस App के माध्यम से बहुत आसानी किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं वो घर बैठे ही लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है अपनी डॉक्यूमेंट को जमा करके आप घर बैठे ही उससे लोन से सकते हैं। 

Dhani App Overviews

App NameDhani
CategoryFinancial
Rating3.3 Star
Reviews2Millions
FounderSameer Gahlaut
Installation50Millions

Dhani App से पैसे कैसे कमाएं ?

चलिए अब धनि एप्प से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ इस एप्प बहुत ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं जिससे आप कई तरीकों से इससे पैसे भी कमा सकते हैं तो इसलिए निचे मैं Dhani App से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं सभी के बारे में विस्तार से बताया हूँ। 

Reward लेकर

इसमें सबसे पहले आप Reward लेकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए धनि एप्प में जितने भी फीचर होते हैं उन सभी फीचर का उपयोग करना होता है जिससे आपको Dhani App की तरफ से कुछ Reward मिलते हैं जैसा की आपको पता है की इसमें आपको Shopping का ऑप्शन होता है तो अगर आप इस एप्प के माध्यम से Online Shopping करते हैं 

और कोई भी चीज खरीदते हैं तो खरीदने के बाद आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं जिसको आप पैसे में Convert कर सकते हैं फिर उसके बाद Wallat से उस पैसे को Withdraw कर सकते हैं या तो कोई और चीज खरिदते समय उन पॉइंट को कटाकर कुछ पैसों की छूट ले सकते हैं। 

Cashback से

फिर उसके बाद इसमें आप कैशबैक के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं Dhani App में Online Transaction और UPI Facility भी दी गयी है जिसके माध्यम अगर Mobile Recharge और किसी प्रकार का Bill Pay करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है जो की आपके Wallet में चला जाता है फिर दोबारा रिचार्ज करते समय आप कटा सकते हैं 

या तो उस पैसे को Withdraw कर सकते हैं इसमें कैशबैक मिलाने की संभावना बहुत ज्यादा होती है जिससे अगर आप कोई भी रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको 2% से लेकर 7% तक कैशबैक मिलता है 

Refer करके

Dhani App से पैसे कैसे कमाएं

फिर उसके बाद इसमें आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको Dhani App में Sign Up करना होता है जिसके बाद आपको आपका रेफेर लिंक मिलता है और अगर आप अपने रेफेर लिंक को अपने किसी दोस्त को शेयर करते हैं और वो आपके रेफेर लिंक से Dhani App को डाउनलोड करता है तो आपको 100 रुपये मिलते हैं तो इस प्रकार से अगर आप एक दिन में 10 लोगों को रेफेर करते हैं तो आप एक दिन में 1000 रुपये कमा सकते हैं 

आप रेफेर करके कमाए गए पैसे को Withdraw कर सकते हैं या तो Shopping या रिचार्ज कर सकते हैं तो इस प्रकार से आप Dhani App में आप रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं। 

Game खेलकर

इस app में आपको गेम खेलने का भी ऑप्शन होता है जिससे आप अपने मनपसंद से किसी भी गेम को खेल सकते हैं गेम के अनुसार Pridze Money जित सकते हैं इस एप्प में किसी भी गेम को Monthly या Weekly Base पे खेल सकते हैं 

इसके लिए आप reward वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको कई गेम दिखाई देंगे अब आप किसी भी गेम को Select करके खेल सकते हैं और पैसे जित सकते हैं। 

Super Saver Card से

फिर उसके बाद इसमें Super Saver Card का भी ऑप्शन होता है इसके लिए आपको Adhar Card और Pan Card अपलोड करना होता है फिर उसके  Super Saver Card Approved होगा फिर उसके बाद आपका Super Saver Card बन जायेगा फिर उसके माध्यम से Dhani App के किसी भी Feature का इस्तेमाल करते हैं 

तो आपको 5% Commission मिलता है यानि की अगर आप shopping करते हैं या फिर Online Transaction करते हैं जितने पैसे का Shopping करते हैं उतने का 5% कैशबैक आपको मिलता है। 

तो इस प्रकार से आप Dhani App में Reward ,Cashback ,Refer ,खेलकर पैसे कमा सकते हैं। 

Dhani App को इनस्टॉल कैसे करें?

धनि एप्प से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब धनि एप्प को अपने फ़ोन में कैसे इनस्टॉल करते हैं उसके बारे में जानते हैं इसके लिए निचे बताये steps को Follow करें 

  • सबसे पहले आप Play Store को Open करें 
  • अब उसके आप Dhani लिखकर सर्च करें 
  • अब पहले ही नंबर पर आपको धनि एप्प दिखाई देगा 
  • अब install Button पर क्लिक करें जिससे कुछ समय में आपके फ़ोन में Dhani App इनस्टॉल हो जायेगा। 

Dhani App से पैसे Withdraw कैसे करें?

चलिए अब Dhani App से पैसे को कैसे निकाले इसके बारे में जानते हैं इसके लिए इन Steps को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Dhani App को Open करें और Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद Withdraw बटन पर क्लिक करें 
  • अब उसके बाद आप अपना Bank का Account नंबर और IFSC Code आदि सभी Details भरें 
  • फिर उसके बाद आप Amount डालें इससे आप एक बार में 10000 से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते हैं। 
  • अब आप Withdraw बटन पर क्लिक करें फिर उसके बाद पिन डालें 
  • फिर उसके बाद आपके पैसे Withdraw हो जायेंगे। 

FAQ: Dhani App Se Paise Kaise Kamaye

Dhani App के कितने फीचर हैं?

Dhani App में आपको Online Transaction ,Shopping ,Recharge आदि फीचर देखने को मिलते हैं 

क्या Dhani App में कैशबैक मिलता है?

जी हाँ Dhani App में अगर आप किसी फीचर का उपयोग करते हैं तो आपको Cashback मिलते हैं। 

निष्कर्ष: Dhani App से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों Dhani App से पैसे कैसे कमाएं ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं इस पोस्ट में मैं Dhani App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पूरा विस्तार बताया हूँ जिससे अब आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment