दोस्तों अगर आप क्रिकेट खेलते होंगे तो आपने Dream11 App का नाम जरूर सुना होगा जो एक Fantasty App है जिसमे आप क्रिकेट ,हॉकी ,फुटबॉल ,बास्केटबॉल आदि बहुत खेल में Contest Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पता नहीं होता है तो इसलिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ
जिसमे Dream11 से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Dream11 App क्या होता है
Dream11 एक Fantasty App है जिसमे आप किसी भी खेल में अपनी टीम बना सकते हैं और जब आपके द्वारा बनाई टीम अच्छा खेलती है तो आपको पॉइंट्स मिलते हैं और उन्ही पॉइंट के आधार पर आप पैसे भी जीत सकते हैं Dream11 में Cricket ,Hocky ,Football ,Basketball आदि बहुत से खेल मिलते हैं जिस भी खेल में आपको ज्यादा जानकारी है
उस खेल के लिए आप टीम बना सकते हैं team बनाने के बाद अगर आपके द्वारा चुने गए Player अच्छा खेलते हैं तो आप पैसा जित सकते हैं जीते हुए पैसे आपके वॉलेट में Add हो जाते हैं Dream 11 App को 2008 में भावित सेठ, वरुण डागा, और हर्ष जैन तीनो लोगों द्वारा बनाया गया था
उस समय केवल MS Dhoni इसका प्रचार करते थे लेकिन कुछ समय बाद सभी क्रिकेटर Dream11 App का प्रचार करने लगे जिसके कारण Dream11 App आज के समय में बहुत पॉपुलर हो गया है क्योंकि अब बहुत से लोग Dream11 पर अपनी टीम बनाते हैं लाखों करोड़ों में Prize Wining करते हैं।
Dream11 App Overview
App Name | Dream11 |
Category | Fantasty |
Size | 52MB |
Rating | 4.4 Star |
Review | 2.6 Millikns+ |
Founder | भावित सेठ, वरुण डागा, और हर्ष जैन |
Launch Date | 2008 |
Installation | 10Cr+ |
Dream11 App इनस्टॉल कैसे करें
चलिए अब Dream11 App को इनस्टॉल कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आप इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करेंगे तभी आप ड्रीम ११ से पैसे कमा पाएंगे तो Dream11 App इनस्टॉल करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Play Store खोलें और सर्च बटन पर क्लिक करें
- उसमे आप Dream11 लिखकर सर्च करें अब सबसे ऊपर ही आपको ड्रीम ११ ऐप दिख जायेगा
- उसमे Install बटन पर क्लिक करें क्लिक करते हैं यह आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा
Dream11 App में Sign Up कैसे करें
Dream11 App को इनस्टॉल कर लेने के बाद चलिए इसमें अकाउंट कैसे बनाते हैं या फिर Register कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं Dream 11 में Sign Up करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Dream11 App खोलें
- अब Dream11 App में Sign Up करने के लिए Email ,Facebook ,Google ,Mobile Number चार ऑप्शन दिखाई देगा
- उसमे आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
- अब Referrel Code डालने का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपके पास कोई रेफर कोड हो उसको डाल सकते या स्किप भी कर सकते हैं
- फिर उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें जैसे ही आपका अकाउंट वेरीफाई होगा आपका अकाउंट Dream 11 में बन जायेगा।
Note: यहाँ मैं मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को चुना हूँ अपने अनुसार चारो में से किसी भी ऑप्शन को आप चुन सकते हैं।
Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं
जब आप dream11 में अकाउंट बना लेते हैं तो अब इसमें पैसे कमाने के बारी आती है मैं आपको बता देता हूँ की Dream11 में आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं निचे विस्तार से बताया हूँ।
1. Contest में टीम बनाकर
जिसके कारण ड्रीम ११ बहुत पॉपुलर हुआ है वो Contest में Team बनाकर पैसे कमाना है क्योंकि अभी तक बहुत से लोग Dream11 में Team बनाकर लाखों रुपये कमा चुके हैं Dream11 में जो भी Upcoming Matches होने वाले होते हैं वो आपको पहले ही दिख जाते हैं बस इनमे आपको टीम बनाना होता है
अपनी टीम में आप जिस भी प्लेयर को चुनते हैं अगर वो Real Match के समय वो अच्छा खेलते हैं तो आपको ज्यादा पॉइंट मिलते हैं जिससे आपकी Ranking ऊपर हो जाती है और Winning Zone में आकर आप Prize Money जित सकते हैं।
Note: जिस भी मैच में आप अपनी टीम बना रहे हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि टीम बनाते समय पैसे देने पड़ते हैं अगर आपको आपके द्वारा बनायी गयी टीम अच्छा नहीं खेलती है तो आपके पैसे नहीं मिल पाएंगे।
2. Refer & Earn से
अब इसके बाद आप Dream11 में Refer & Earn के जरिये पैसे कमा सकते हैं जब आप Dream11 में अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको Referral Link मिलता है अगर आप अपने किसी भी दोस्त को अपना Referral Link शेयर करते हैं फिर वो उस लिंक के माध्यम से Dream11 App को डाउनलोड करता है और उसमे अकॉउंट बनाता है तो आपको पैसे मिलते हैं Dream11 में रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Dream11 App को खोलें
- अब उसमे आप My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब उसमे आपको Invite & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करते हैं आपका Refer Code और Referral Link दिखाई देगा साथ में शेयर करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा
- तो Whatsapp के माध्यम से आप अपने किसी भी दोस्तों को रेफर लिंक शेयर करें फिर जब आपका दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके ड्रीम ११ ऐप डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
3. Sign Up Bonus से
Dream11 में Sign Up Bonus भी मिलता है अगर आपका पहले से Dream11 में अकाउंट नहीं है तो अगर आप किसी के Referral Link के माध्यम से Dream11 App को डाउनलोड करते हैं और अकाउंट बनाते हैं तो कुछ पैसे आपको Sign Up Bonus के तौर पर मिलते हैं जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं।
Dream11 Point कैसे मिलते हैं
Dream11 में टीम बनाने के बाद पॉइंट के आधार पर आपकी ranking बढ़ती है जितना ज्यादा आपका पॉइंट बनेगा उतना ज्यादा आपकी ranking ऊपर होगी और आप पैसे भी जीतेंगे लेकिन सवाल ये आता है की ड्रीम 11 में कब कितने पॉइंट मिलते हैं जिसकी पूरी जानकारी निचे इस प्रकार है
- जब कोई प्लेयर एक रन बनाता है तो उसका 1 पॉइंट मिलता है
- जब कोई बॉलर एक विकेट लेगा उसका 25 पॉइंट मिलता है
- जब कोई प्लेयर कैच करता है तो उसका 8 पॉइंट मिलता है
- जब कोई प्लेयर चौका मरता है तो 1 पॉइंट मिलता है और सिक्स मारता है तो 2 पॉइंट मिलता है
- जब कोई प्लेयर अर्ध सटक मरता है तो 8 पॉइंट मिलता है और जब सतक मरता है तो 16 पॉइंट मिलते हैं
Dream11 में टीम कैसे बनायें
अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा की Dream11 पर अच्छी टीम बनाने के पैसे मिलते हैं सवाल ये है की आखिर टीम कैसे बनाये हैं तो चलिए इसके बारे मैं आपको स्टेप से जानकारी देता हूँ जिससे आप Dream11 में टीम बनाकर पैसा कमा सकते हैं
#1. Step – सबसे पहले आप Dream11 App Open करें
#2. Step – अब आपको Upcoming Matches दिख जायेंगे जिसमे आप World Wide Match में भी टीम बना सकते हैं जिस भी मैच में आपको टीम बनानी है उस पर क्लिक करें अब आपको Join Contest का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
#3. Step – अब आपको टीम बनाने के लिए बोला जायेगा उसमे आप Create Team वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब प्लेयर चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे दोनों तरफ की टीम में 11 प्लेयर अपने अनुसार चुन सकते हैं
#4. Step – इसमें आप 1 Wicket Keeper ,4 Batsman ,2 All Rounder और 4 बॉलर चुनें जो पूरा मिलाकर 11 प्लेयर हो जाते हैं इसी प्रकार से आप दोनों टीम बनायें
#5. Step – फिर आपको Next Button का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आपको Captan और Wise Captan चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट और Save Button पर क्लिक करें
#6. Step – अब Preview बटन पर क्लिक करके अपनी टीम देख सकते हैं अब Join Contest के माध्यम से अपनी टीम को Contest में भेजें इस प्रकार से Dream11 में अपनी टीम बना सकते हैं एक मैच में आप चाहे जितना टीम बना सकते हैं।
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Binomo App से पैसे कैसे कमाएं
- Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Quora से पैसे कैसे कमाएं
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाएं
- GroMo App से पैसे कैसे कमाएं
- Upwork से पैसे कैसे कमाएं
Dream11 से पैसे Withdraw कैसे करें
अब तक तो आप Dream11 से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में Detailed में समझ चुके हैं अब बरी आती है की Dream11 से पैसे कैसे निकालें तो इसके लिए आप इस प्रोसेस को देखें
- सबसे पहले आप Dream11 App को खालें
- अब उसमे आप My Account वाले ऑप्शन में जाएँ
- उसमे आप My Balance वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जितने भी पैसे आपके वॉलेट में होंगे वो दिख जायेंगे
- उसमे आप Withdraw Instantly के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको अमाउंट डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं Amount को डालें और Withdraw बटन पर क्लिक करें
- अब पैसे आपके बैंक में ट्रांसफर हो जायेंगे इस प्रकार से आप Dream11 से पैसे निकाल सकते हैं।
Dream11 की विशेषताएं
Dream11 से कमाई कैसे करें इसके बारे में जानने बाद चलिए अब Dream11 की कुछ विशेषताएं हैं इनके बारे जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं
- अगर आप ज्यादा Point Collect करके 1st Rank प्राप्त करते हैं तो लाखों रूपये का इनाम जित सकते हैं।
- Dream11 में टीम बनाने के लिए आपको पैसे भी देने पड़ते हैं
- Dream11 में आप बहुत आसानी से UPI के माध्यम से पैसे Deposit भी कर सकते हैं और अपने पैसे को बहुत आसानी से UPI के माध्यम से Withdraw भी कर सकते हैं।
- Dream11 में हिंदी अंग्रेजी तेलगु तमिल आदि बहुत सी भाषाएँ देखने को मिलती हैं।
- अगर आपको Dream11 में किसी भी प्रकार की परेशानी नजर आती है तो आप Customer Care से बात करके अपनी परेशानी को ठीक करवा सकते हैं।
Dream11 App से पैसे कमाएं Pro Tips
अगर आप सच में Dream11 से पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको निचे कुछ टिप्स बताया हूँ जिसकी मदद से आप सच में पैसे कमा सकते हैं
- जिस भी मैच में आप टीम बना रहे हैं उस मैच के बारे में पूरी जानकारी लें ताकि आपको पता चले की मैच कहाँ और किस पीच पर हो रहा है क्योंकि कुछ प्लेयर सभी पीच पर नहीं खेल पाते हैं।
- अपनी टीम में जिस भी प्लेयर को चुन रहे उसके बारे में जानकारी तभी आपको पता चलेगा जिस भी आप Captan बना रहे हैं वो कितना अच्छा खेलता है।
- अपनी टीम का कप्तान उसी को बनाये जो सभी मैच और सभी पीच पर अच्छा खेलता है जिससे आपको ज्यादा पॉइंट मिलने की संभावना होगी।
- ज्यादा टीम न बनाये एक ही टीम बनाये जो परफेक्ट हो जिससे आपके पैसे ज्यादा नहीं लगेंगे।
FAQ: Dream11 App Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 कस्टमर केयर नंबर कौन सा है?
Dream11 के Customer केयर का नंबर +91 226 749 5000 और +91 1800 572 9878 हैं अगर आप किसी भी प्रकार की परेशानी आती है इस Contact करके सही कर सकते हैं।
Dream11 में कमाई कैसे होती है?
Dream11 में आप कांटेस्ट में भाग लेकर ,Refer करके और Sign Up Bonus से पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष: Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं यह जानकारी आपको कैसी लगी हैं इस पोस्ट में मैं Dream11 के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे आप कांटेस्ट में टीम बनाकर ,रेफर करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।