Clickbank Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप Clickbank के बारे में जानते हैं जो एक बहुत बड़ा Affiliate Program है जिसमे आप सभी प्रकार के डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं इसलिए मैं इस पोस्ट Clickbank से पैसे कैसे कमाएं को लिखा हूँ जिसको पूरा पढ़ने के बाद आप Clickbank से पैसा कमाना सिख सकते हैं
क्योंकि आज के समय में बहुत लोग क्लिक बैंक से लाखो और करोड़ो में कमा चुके हैं तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Clickbank क्या है
Clickbank एक डिजिटल प्रोडक्ट Selling Marketplace है जहाँ आप Digital Products जैसे Tools ,Software ,Course Ebook आदि बेच सकते हैं और खरीद सकते हैं यानि अगर आप किसी भी प्रकार का डिजिटल प्रोडक्ट बनाते हैं तो उसको Clickbank पर बेच भी सकते हैं या तो अगर आपको किसी भी प्रकार की डिजिटल प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है
तो उसको आप Clickbank पर खरीद भी सकते हैं Clickbank को US-United State में 1998 में लांच किया गया था इसमें Health ,Sports ,Game ,Software ,Cooking आदि की तरह 24 Category मिलती है जिसकी Subcategory भी होती है।
Clickbank में अकाउंट कैसे बनाये
जिस प्रकार से Amazon और Flipkart से किसी प्रोडक्ट को खरीदने और बेचने के लिए उसमें अकाउंट बनाने की जरूरत होती है उसी प्रकार से Clickbank में भी अकाउंट बनाने की जरूरत होती है तो Clickbank में Sign Up करने के लिए या Register करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें
Step1 – सबसे पहले आप Clickbank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायेंगे
Step2 – clickbank में आप किस लिए अकाउंट चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें अगर आप इसमें अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो Seller Start Here वाले ऑप्शन को चुने और अगर Affiliate Product बेचना चाहते हैं तो Affiliate Start Here वाले ऑप्शन को चुने
Step3 – अब आपसे आपके बारे में पूछा जायेगा की आप अभी किसी और ब्रांड के साथ काम किये है की नहीं किये हैं आप चाहे तो इसके Skip भी कर सकते हैं।
Step4 – अब एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी सभी Details देनी है इसमें आपको नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल और एक पासवर्ड देना होगा फिर उसके बाद Accept करें और Join बटन पर क्लिक करें
Step5 – फिर आपको Clickbank के बारे में सीखने के लिए कुछ वीडियो दिखाई देंगी जिसकी मदद से आप Clickbank के बारे में सिख सकते हैं।
Step6 – अब आपको अपनी Profile Complete करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको इन सभी चीजों के बारे में जानकारी देनी होगी जो निचे इस प्रकार हैं
- सबसे पहले तो इसमें आपको अपना Address देना होगा
- फिर उसके बाद Payee Name ऑप्शन में आपको अपना नाम डालना होगा जो आपके बैंक अकाउंट में नाम हो
- अब जिसके लिए भी Clickbank को ज्वाइन किया है उसको चुने अगर अपने Affiliate Product बेचने के लिए ज्वाइन किया है Promote Product As a Affiliate को चुने
Step7 – अब आपसे आपकी आय के बारे में पूछा जायेगा तो उसको आप चुने फिर Save बटन पर क्लिक करें उसके clickbank पर आपका Account बन जायेगा
Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की आप Clickbank में किसी भी प्रोडक्ट को बेच भी सकते हैं और किसी भी प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हैं लेकिन जब क्लिक बैंक से पैसे कमाने की बात आती हैं तो मैं आपको बता देता हूँ इसमें आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं पहले इसमें अपना प्रोडक्ट बेचकर Vendor के माध्यम से और दूसरा Affiliate Marketing में Commission के माध्यम से चलिए इन दोनों तरीकों के बारे में निचे विस्तार से जानते हैं
Vendor अपना प्रोडक्ट बेचकर
Clickbank में जो अपना प्रोडक्ट बेचता है उसको Vendor कहा जाता है तो इसमें आप अपना प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं क्लिक बैंक में आपकी Sale आती है तो आपकी इससे अच्छी कमाई होती है जितना ज्यादा अच्छा आपका प्रोडक्ट होगा उतना ही तेजी से आपका प्रोडक्ट बिकेगा और आप कमाई कर पाएंगे क्लिक बैंक में अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के इस प्रोसेस को फॉलो करें
- सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुने जिस टॉपिक के बारे में आतको ज्यादा जानकारी हो क्योंकि जब आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी होगी तभी उससे Related User को आप अच्छे से समझ पाएंगे
- अब आप कोई प्रोडक्ट बनायें ध्यान रहे की जो भी प्रोडक्ट आप बना रहे हैं उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी रिसर्च करें और यूजर के लिए Best Product Create करें
- अब इसके बाद अपने प्रोडक्ट को क्लिक बैंक में लिस्ट करें जिसमे आप प्रोडक्ट का नाम और Category आदि सब कुछ अच्छे से भरे फिर उसके बाद Clickbank Marketplace मे आपका प्रोडक्ट दिखाई देने लगेगा
- अब आप Clickbank Dashboard में लॉगिन करके अपने प्रोडक्ट को Analysis कर सकते हैं अपनी Sale बढ़ाने के लिए आप चाहे तो सोशल मीडिया पर इसको प्रोमोट भी कर सकते हैं।
Affiliate Products बेचकर
अब चलिए Clickbank में आप Affiliate Product बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानते हैं जिस प्रकार आप Amazon और Flipkart में Affiliate Program Join करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं उसी प्रकार से आप क्लिक बैंक में Affiliate Program Join करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं
बाकी दूसरी कंपनी की तुलना में आपको इसमें अच्छा Affiliate Commission मिलता है जब आपके Clickbank अकाउंट में $50 हो जाते हैं तो उसको आप अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं क्लिक बैंक में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आप इस स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Clickbank के Affiliate Program Join करें
- अब आप इसकी कोई एक Category चुने जिसमे आपकी Audience है या जिसमे आपको आपको लगता है की इस केटेगरी के प्रोडक्ट आप ज्यादा Sale कर सकते हैं।
- फिर उसके बाद clickbank के Affiliate Marketplace पर जायें वहां पर आपको बहुत से प्रोडक्ट दिख जायेंगे जिस भी प्रोडक्ट को आप बेचकर affiliate Income generate करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- उसमे उस Product का Affiliate Link Create करें फिर उसके बाद उस प्रोडक्ट को प्रमोट करें साथ में अपना Affiliate Link शेयर करें
- अब जिसको भी उस प्रोडक्ट की जरूरत होगी वो आपके Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को Purchage करेगा तो आपको उसका कमीशन मिल जायेगा।
Clickbank Products प्रमोट कैसे करें
Clickbank से पैसे कमाने के लिए उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करने की जरूरत पड़ती है चाहे आप अपना खुद का प्रोडक्ट बनाकर क्लिक बैंक पर बेच रहे हैं या तो Affiliate Product बेचकर पैसा कमाना हो इन दोनों तरीकों में Clickbank Product प्रमोट करने की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए मैं आपको कुछ तरीकों को बताया हूँ जिससे आप Clickbank किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
#1- ब्लॉग या वेबसाइट से
सबसे पहले आप ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से clickbank प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं आपने देखा होगा जब किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेने के उद्देश्य से गूगल में सर्च करते हैं तो बहुत से ब्लॉग दिखते हैं जिसके उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी होती है और साथ में उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Affiliate Link भी होता है
जहाँ से आप उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं उसी प्रकार आप भी Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपना कोई ब्लॉग बनाये और साथ उसका Affiliate Link शेयर करें जिसको वह प्रोडक्ट अच्छा लगेगा वो उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा।
#2- Youtube से
Youtube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म हैं जिसमे सभी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखने को मिलती है और सभी प्रकार के यूजर भी होते हैं जो उन Videos को Watch करते हैं तो यूट्यूब के माध्यम से क्लिक बैंक प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप उस प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनायें जिसमे उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दें
और यूट्यूब Description में एफिलिएट लिंक भी शेयर करें फिर यूट्यूब उस टॉपिक से रिलेटेड Audience को आपकी वीडियो Recommend करेगा और लोग आपकी वीडियो को देखेंगे और उस प्रोडक्ट को बारे में जानेंगे और उनको वह प्रोडक्ट पसंद आएगा तो आपके Affiliate Link से उसको खरीदेंगे तो इस प्रकार से आप यूट्यूब के माध्यम से क्लिक बैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
#3- Email से
ईमेल भी बहुत अच्छा तरीका है किसी भी Affiliate Link को प्रमोट करने का आज के समय में बहुत से Email Outreach के माध्यम से Affiliate Marketing करके लाखों रुपये कमा रहे हैं तो जिस भी प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं उससे रिलेटेड लोगों की Email Find करें फिर उसके बाद उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छा सा Specification लिखें
फिर उसको ईमेल के माध्यम से सभी लोगों को शेयर करें हजारों लोगों को एक साथ में ही आप ईमेल कर सकते हैं और ईमेल find करने के लिए किसी भी Email Finder Tools की मदद ले सकते हैं।
#4- Social Media से
आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जिसमें Facebook और Instagram सबसे ऊपर आता है एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं जिसमे आपको उस प्रोडक्ट के रिलेटेड पोस्ट Create करे फिर उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और साथ उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी शेयर करें जहाँ से आपकी Sales आएगी।
#5- Whatsapp से
Affiliate Link प्रमोट करने के लिए Whatsapp मददगार साबित हो सकता है इसके लिए आप Whatsapp Group और Channel बनायें और उसमे ज्यादा से ज्यादा Member Add करें फिर उसमे क्लिक बैंक के प्रोडक्ट का Affiliate Link शेयर करें जितने भी लोग आपके Whatsapp Group और Channel में जुड़ें रहेंगे वो लोग उस लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को Purchage करेंगे।
#6- Telegram से
टेलीग्राम का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसमे आप Whatsapp की तरह Group और Channel बना सकते हैं जिस प्रोसेस को मैं Whatsapp से प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए बताया हूँ उसी प्रोसेस के माध्यम से आप Telagram में क्लिक बैंक के प्रमोट कर सकते हैं।
#7- Ads Run करके
जब किसी भी Service को बेचने की बात आती है तो Ads Run करने की चर्चा जरूर होती है जिसमे आपको थोड़ा बहुत पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है फिर जब आपकी Sales बढ़ने लगती है तो वहां से आप प्रॉफिट कमा सकते हैं तो इसके लिए आप Google Ads ,Youtube Ads ,और Meta Ads चलाएं और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें
लेकिन ध्यान रहे की आपको सही तरीके से Ads Run करनी है जिससे आपका प्रॉफिट हो और आपकी सेल्स बढ़े नहीं तो आपका पैसा दुब भी सकता है।
- Angel One App से पैसे कैसे कमाएं
- MStock App से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Binomo App से पैसे कैसे कमाएं
- Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
- Jar App से पैसे कैसे कमाएं
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Quora से पैसे कैसे कमाएं
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाएं
Clickbank में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें
Clickbank से पैसे निकालने के लिए इसमें बैंक अकाउंट जोड़ने की जरूरत पड़ती है फिर उसके बाद जब आपकी Affiliate Income $50 हो जाती है तो उसको आप बैंक में Withdraw कर सकते हैं तो क्लिक बैंक में अपना अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Clickbank की Official Website पर जायें और उसमे Login करें
- अब उसमे आप My Account में Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको Add Payment Information का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- फिर उसके बाद आप अपनी सभी Details को भरें और Save Button पर क्लिक करें
- फिर आपके ईमेल पर Verification Mail जायेगा उस पर क्लिक करके उसको Verify करें Verify करते ही बैंक अकाउंट जुड़ जायेगा।
Clickbank की विशेषताएं
चलिए अब क्लिक बैंक की कुछ विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं
- क्लिक बैंक में आप प्रोडक्ट बेचकर और Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हैं।
- क्लिक बैंक का सेटअप करना बहुत आसान होता है जिससे अब बहुत आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को Sale करने के लिए लिस्ट कर सकते हैं।
- इसमें काम करने की कोई भी चिंता नहीं होती है जब आपका मन किये तब आप इसमें काम शुरू कर सकते हैं जब मन करे बंद भी कर सकते हैं।
- बाकि कंपनी की तुलना में इसमें आपको ज्यादा Commission मिलता है और हर हफ्ते Friday को अपनी Payment भी ले सकते हैं
- इसमें मिनिमम Withdrawal $50 होता है जब आपके अकाउंट में $50 हो जाते हैं तो उसको आप Withdraw कर सकते हैं।
Clickbank से पैसे कमाने के Best Tips
अगर सच में क्लिक बैंक से पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको निचे कुछ अपनी Strategy बताया हूँ जिसको फॉलो करके आप सच में Click Bank से पैसा कमा सकते हैं।
- किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पहले आप उस प्रोडक्ट के बारे में गहरी रिसर्च करें क्योंकि कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिसकी Quality अच्छी नहीं होती है जिसके कारण लोग उस प्रोडक्ट को नहीं खरीदते हैं।
- जिस प्रोडक्ट के बारे में आपको पूरी तरह से पता हो की यह प्रोडक्ट अच्छा है जिसको लोग खरीदेंगे तो उसी प्रोडक्ट को आप प्रमोट करें
- अगर ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो उस प्रोडक्ट का अच्छा Review ब्लॉग पोस्ट लिखें जिसमे आप उस प्रोडक्ट की सभी जानकारी को Add करें
- Clickbank की सभी Policy को फॉलो करें जिससे Future में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न आएं।
- पहले आप अपनी Audience बना ले फिर उसके बाद उसी रिलेटेड प्रोडक्ट को अपने Audience को शेयर करें जिससे लोग ज्यादा खरीदते हैं।
FAQ: Clickbank Se Paise Kaise Kamaye
क्या मैं क्लिकबैंक से पैसा कमा सकता हूं?
जी हाँ आप क्लिक बैंक से पैसा कमा सकते हैं बस आपको क्लिक बैंक से पैसे कमाने के सही तरीके के बारे पता होना चाहिए।
क्लिकबैंक कितना कमीशन देता है?
प्रोडक्ट की Category के ऊपर निर्भर करता है कुछ ऐसी केटेगरी होती है जिसमे ज्यादा कमीशन मिलता है और कुछ ऐसी केटेगरी होती है जिसमे ज्यादा कमीशन मिलता है।
निष्कर्ष: Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको Clickbank से पैसे कैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा इसमे मैं आपको Clickbank के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे आप क्लिक बैंक से पैसे कमा भी सकते हैं और उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।