Hipi App से पैसे कैसे कमाएं – ₹500/प्रतिदिन | Best Practice

दोस्तों क्या आप Hipi App के बारे में जानते हैं यह एक Shorts Video शेयर करने के प्लेटफॉर्म है जिसमे आप वीडियो देखकर भी पैसे सकते हैं और वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं तो इस पोस्ट में मैं Hipi App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ 

Hipi App से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप भी Hipi App से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Hipi App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं।

Hipi App क्या है?

Hipi App के Shorts Video शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं और वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप इसमें वीडियो बनाकर अपने Followers को Increase करते हैं तो आपको इसमें पैसे कमाने के एक से ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं Hipi App में आपको Entertenment ,Education ,Arts ,आदि जैसी बहुत से Category मिलती हैं 

जिसमे आप वीडियो देखकर मनोरंजन भी कर सकते हैं और उसके साथ में पैसे भी कमा सकते हैं और अगर इसमें जब आप अपनी वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो इसमें आपको Youtube और Facebook की तरह Monetization का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो को मोनेटाइज करके भी Hipi से App से पैसे कमा सकते हैं। 

Hipi App Overview 

App NameHipi
CategoryShort video
FounderRohit Chadda
Rating4.5 Star
Review300k
Installation10 Millions+

Hipi App से पैसे कैसे कमाएं?

Hipi App में आप एक नहीं बल्कि कोई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसमें आप Viewer बनके भी पैसे कमा सकते हैं और Creator बनके भी पैसे कमा सकते हैं यानि की वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं और वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं निचे Hipi App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हूँ जिससे आप उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

पैसे कमाने के तरीकेसम्भावित कमाई
Scratch Card₹1000
Lucky Winner₹1000
Monetization₹5000
Affiliate Marketing₹5000
Paid Promotion₹2000

Scratch Card से पैसे कमाएं

Scratch card in hipi

इसमें सबसे पहले Viewers के लिए Scratch Card मिलता है जितने भी लोग इसमें वीडियो देखते हैं कुछ वीडियो देखने के बाद इसमें Scratch Card मिलता है जिसको Scratch करने पर कुछ कॉइन मिलते हैं जिसको फिर पैसे में बदल कर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं जितना ज्यादा वीडियो आप Hipi में देखेंगे उतना ही ज्यादा आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा 

और आप पैसे कमा पाएंगे तो इस प्रकार से आप Hipi App में वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। 

Lucky Winner से पैसे कमाएं

Lucky Winner in hipi

इसमें जो लोग ज्यादा वीडियो देखते हैं उनको Lucky Winner भी चुना जाता है जिसमे सभी Winner को 10000 रुपये मिलते हैं मतलब अगर आप ज्यादा वीडियो देखेंगे तो आप भी Lucky Winner में सेलेक्ट हो सकते हैं जिसमे आप 10000 रुपये तक कमा सकते हैं तो इस प्रकार से आप Hipi App में Lucky Winner से भी पैसे कमा सकते हैं। 

Monetization से पैसे कमाएं 

Monetization in hipi

Hipi App में आप Monetization से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप Hipi में Shorts वीडियो बनाते हैं जो आपकी रियल वीडियो होती है किसी भी कॉपी नहीं होता है तो आप अपनी वीडियो को monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं Hipi में Monetization के लिए आपको इसकी Term और Condition को पूरा करना होता है 

जिसको पूरा करने के बाद इसमें आप अप्रूवल के लिए भेजते हैं फिर उसके बाद जब आपका Account Monetize के लिए Aprove हो जाता है तो आपकी वीडियो पर Ads चलते हैं जिसके आपको पैसे मिलते हैं तो इस प्रकार से आप Hipi में अपनी वीडियो को Monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

Hipi App से पैसे कैसे कमाएं

फिर उसके बाद आप Hipi में Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट में Affiliate Program Join करना होता है फिर उसके बाद उसमे किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करके अपनी वीडियो में Mention करना होता है और अपनी वीडियो में उस Product के बारे में Review करना होता है 

तो जिसको वो प्रोडक्ट खरीदना होता है वो आपके Affiliate Link से खरीदता है जिसके लिए आपको कुछ Commission मिलता है तो इस प्रकार से आप Hipi App में Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

फिर उसके बाद इसमें आप Paid Promotion से भी पैसे कमा सकते हैं Paid Promotion में आप App ,Video ,Product ,Digital Product आदि बहुत सी चीजों का Paid Promotion करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको उन सभी Product के बारे में अपनी वीडियो में बताना है फिर उसके बाद वहाँ तक पहुंचने के लिए उसका Link अपनी वीडियो में Mention करना होता है। 

Hipi App को इनस्टॉल कैसे करें

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Hipi App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करें इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप निचे इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Play Store को Open करें और उसमे Hipi लिखकर सर्च करें 
  • जिसके बाद सबसे ऊपर आपको Hipi App दिखाई देगा 
  • अब Install बटन पर क्लिक करें अब कुछ ही देर में Hipi App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। 

Hipi App में Sign Up कैसे करें 

Hipi App में Sign Up करने के लिए आप निचे वाले स्टेप को Follow करें 

  • सबसे पहले आप Hipi App को open करें 
  • अब इसमें आप Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब इसके बाद इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें 
  • फिर Get OTP पर क्लिक करें फिर उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा 
  • OTP डालकर Verify पर क्लिक करें फिर इसके बाद इसमें आपका Account बन जायेगा 
  • अब आप अपनी प्रोफाइल को Complete करें 

Hipi App से पैसे कैसे निकालें

इस पोस्ट में आप Hipi App से पैसे कैसे कमाएं और भी Hipi के बारे में बहुत जानकारी प्राप्त कर ली है तो चलिए अब Hipi App से अपने पैसे को कैसे निकलते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Hipi App को Open करें और Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद Reward वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर उसके बाद जितने भी कॉइन पर कमाए रहेंगे वो सब दिख जायेंगे 
  • अब आप Redeem वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आपको बैंक और UPI का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके Details को भरें 
  • फिर उसके बाद Amount डालकर redeem वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आप 2 से 3 दिनों के अंदर पैसे आपके बैंक में चले जायेंगे। 

Hipi App के फायदे

Hipi App के फायदे जो इस प्रकार हैं 

  • इसमें सबसे पहले आपको वीडियो देखकर और वीडियो बनाकर दोनों तरीकों से पैसे कमाने के मौका मिलता है। 
  • और इसमें आपको Education Entertainment आदि कई प्रकार की वीडियो देखने के लिए मिलती है। 
  • इसमें आपको Live Streaming का ऑप्शन मिलता है। 
  • इसमें आप वीडियो बनाकर अपने बहुत से Followers बढ़ा सकते हैं। 
  • इसका User Interface बहुत आसान होता है जिसको भी इस App को बहुत आसानी से चला सकता है। 

Hipi App के नुकसान

Hipi App के फायदे के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार हैं 

  • इस app ज्यादा यूजर नहीं हैं जिसके करने इसमें Followers बहुत जल्दी नहीं बढ़ते हैं। 
  • इसमें वीडियो देखने के स्क्रैच कार्ड ज्यादा नहीं मिलते हैं जिसके कारण इसमें वीडियो देखकर ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते है। 

FAQ: Hipi App Se Paise Kaise Kamaye

क्या हम हिप्पी ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ आप hipi app आप से पैसे कमा सकते हैं इसमें आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

हिप्पी ऐप असली है या नकली?

Hipi एक रियल App जिसमे आप अपने पैसे को बहुत आसानी से अपने बैंक में Transfer कर सकते हैं।

निष्कर्ष: Hipi App से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट Hipi App से पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी अगर आपको Hipi App के बारे में कुछ पूछना हो तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसके अपने सभी दोस्तों को शेयर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment