IND Money App Se Paise Kaise Kamaye– दोस्तों अगर आप पैसे निवेश करते हैं या फिर Trading करते हैं तो आपने IND Money App का नाम जरूर सुना होगा जिसकी मदद से आप US Stocks में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन क्या आप IND Money App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज इस पोस्ट के माध्यम से आप IND Money App से पैसे कमाना सिख जायेंगे
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और एंड मनी ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
IND money App क्या है ?
IND money एक Trading App है जिसमे आप Indian Stocks और US Stocks दोनों में पैसे Invest कर सकते हैं और साथ में IND money App में Mutual Fund ,Real Estate ,Stocks Market ,FD(Fixed Deposit),Crypto आदि में पैसे निवेश कर सकते हैं यह एक ऐसा App है जिसकी मदद से आप भारतीय कंपनियों के साथ साथ अमेरिकन कंपनी के शेयर भी खरीद सकते हैं
और जब इससे आप विदेशी कंपनियों के Share खरीदते हैं तो उसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है Ind Money app को 2019 में INDWealth के नाम से लांच किया गया था और यह ऐप SEBI से सर्टिफाइड भी है जिसको Finzoom Investment Advisor Private LTD द्वारा बनाया है
IND money एक इंडियन ऐप है जिसके owner Ashish Kashyap जी है इसमें आप पैसे निवेश करने के साथ साथ Refer & Earn और Cashback के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं IND money App गूगल प्ले स्टोर पर Available है जिसको आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
IND Money App Overviews
App Name | INDmoney |
Size | 25MB |
Category | Trading |
Rating | 4.6 Star |
Reviews | 296K |
Founder | Ashish Kashyap |
Installation | 10 Millions+ |
IND money App को इनस्टॉल कैसे करें
Indmoney क्या है इसके बारे में तो आपने जान लिया है तो चलिए अब इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं आप चाहे तो किसी के रेफेर लिंक के माध्यम से Indmoney app को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट इसको गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को Open करें
- अब इसके बाद उसमे आप IND money लिखकर सर्च करें जिससे यह ऐप आपको सबसे पहले ही दिख जायेगा।
- आप इसमें Install बटन पर क्लिक करें फिर कुछ समय बाद यह ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जायेगा।
IND money App में Sign Up कैसे करें
IND money App को इनस्टॉल करने के बाद अब बारी आती है इसमें Account बनाने की जब इसमें Register कर लेते हैं तो आपको इसके सभी Features दिखने लगते हैं तो Indmoney में आप Account बनाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे सबसे पहले आप IND money App को Open करें
- अब इसके बाद इसमें आप मोबाइल नंबर डालें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा OTP डालें और Submit बटन पर क्लिक करें
- अब आपको Name और Email का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसमे आप अपना नाम और Gmail Id डालें।
- अब आपको Refer Code का ऑप्शन दिखाई देगा आप चाहे तो इसमें किसी का Refer Code डाल भी सकते हैं या तो स्किप भी कर सकते हैं।
- अब इसके बाद आप Create Account पर क्लिक करें अब इसके बाद आपका Ind Money में Account बन जायेगा।
IND money App में KYC कैसे करें
चलिए अब जानते हैं INDmoney में KYC करने के बारे में क्योंकि kyc के बाद ही इसमें आपका Demate Account खुलता है जिसके बाद इसमें आप Stocks खरीद सकते हैं और पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन उससे पहले INDmoney में KYC करने के लिए Documents क्या क्या लगते हैं इसको देख लेते हैं जो इस प्रकर हैं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जीमेल
अब इसके बाद KYC करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप IND money में अपनी Profile को open करें अब इसके बाद आपको Proceed To KYC का ऑप्शन पर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Gender और Date Of Birth का ऑप्शन दिखाई देगा उसको आप भरें।
- अब इसके आपको Nominee का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप जिसको भी Nominee में Add करना चाहते हैं उसकी Details को भरें।
- अब इसके बाद आप Income के बारे में बताएं की आपकी प्रति वर्ष कमाई कितनी है उसको आप भरें
- अब इसके बाद आपको एक Gmail Id देनी होगी उसमे आप अपनी Gmail Id डालें फिर उसके बाद उस पर OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें
- अब इसके बाद आपको अपनी एक Video Selfie लेनी होगी जिसकी आपको Condition भी दिखेगी उसको पढ़कर अपनी Video Selfie बनायें और Procceed बटन पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपको Trading में कितना Experience है वो पूछा जायेगा उसको आप अपने अनुसार भरें।
- अब इसके बाद आपको Digital Signature करना होगा उसको आप Proceed बटन पर क्लिक करके आप अपनी Signature करें।
- अब इसके बाद आपको इसमें अपनी बैंक की Details डालनी होगी तो इसमें आप जिस भी बैंक में account खोले हैं उसकी Details भरें।
- अब इसके बाद इसमें आप अपना Address Confirm करें।
- फिर उसके बाद आपको Account को Verify करने का ऑप्शन दिखाई देगा तो इसके लिए आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें फिर उसके बाद उसमे Link Mobile No पर OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें।
- फिर उसके बाद आपकी सभी Details Check होगी जिसके बाद आपका KYC Complete हो जायेगा जिसके बाद आपको Congrachulations लिख कर आएगा तो इस प्रकार से आप IND money में अपनी KYC कर सकते हैं।
IND money App से पैसे कैसे कमाएं
अब चलिए हम इस पोस्ट को Main Point पर चलते हैं और IND Money App से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ IND Money App में आपको investment के कई तरीके जिसके अनुसार आप इसमें पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब इसमें आप पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Investment से पैसे कमाएं
IND money में सबसे पहले आप पैसे इन्वेस्ट करके पैसे सकते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ इसमें आप Indian Stocks के साथ साथ US Stocks में भी पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं या फिर अगर आपको trading का थोड़ा बहुत अनुभव हो तो आप उसमे trading करके भी पैसे सकते हैं यानि इसमें आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो जब उस शेयर का प्राइस बढ़ जाता है तो जितना प्राइस बढ़ेगा उतना ज्यादा आपको Return मिलेगा
इसमें आप Stocks ,Mutual Fund ,Cryptocurrency ,Real Estate ,FD(Fixed Deposit) आदि में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं और अगर आपने पहले से ही किसी और Trading app के माद्यम से पैसे को इन्वेस्ट कर चुके हैं तो उसके Price को आप देख सकते हैं
वैसे अगर आप ind money app का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको US Stocks में Invest करना चाहिए क्योंकि जब आप US stocks में पैसे निवेश करते हैं तो US की कंपनी बहुत जल्दी पॉपुलर होती है जिसके कारण आप इसमें आप US Stocks में पैसे निवेश करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Refer & Earn से पैसे कमाएं
अब इसके बाद इसमें आपको Refer & Earn की भी Facility मिलती है जिससे इसमें आप अपने दोस्तों को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको प्रति रेफेर के 500 रुपये मिलते हैं इसके लिए सबसे पहले आप IND money App में Account बनाये जिसके बाद आपको Refer Code और Refer Link प्राप्त होगा फिर जब आप अपने रेफेर लिंक को अपने किसी दोस्त को शेयर करेंगे फिर आपका दोस्त उस लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है
फिर उसके बाद इसमें Register करता है तो आपको 500 रूपये मिलते हैं तो इस प्रकार इसमें आप Refer & Earn के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
Cashback से पैसे कमाएं
अब इसके अलावा IND money App में पैसे कमाने का एक और तरीका है जो की Cashback है जिसके माध्यम से आप इसमें पैसे कमा सकते हैं जिस प्रकार से UPI वाले ऐप में रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है ठीक उसी प्रकार इसमें भी कैशबैक मिलता है लेकिन इसमें आपको रिचार्ज करने पर नहीं मिलते हैं बल्कि इसमें पैसे Deposit करने के पैसे मिलते हैं
तो इसमें आप Account बना लेते हैं फिर उसके बाद जब आप पहली बार 1000 रुपये Deposit करते हैं तो आपको 250 रुपये का कैशबैक मिलता है ठीक उसी प्रकार इसमें जितना ज्यादा पैसे Deposit करेंगे उसी प्रकार से इसमें कैशबैक मिलता जायेगा तो इस प्रकार से इसमें आप Cashback के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
IND money App में पैसे Deposit करें
IND Money App के बारे में तो आपने इतना कुछ जान लिया है तो चलिए अब इसमें पैसे कैसे डिपाजिट करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आप इसके बारे में जानेंगे तभी आप पैसे Deposit करके Cashback Earn कर पाएंगे तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप IND Money App को Open करें
- अब इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल में जायें फिर उसके बाद आपको Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- फिर निचे आपको Deposit करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आपको Amount डालें फिर उसके बाद जिस भी Method से आप पेमेंट करना चाहते हैं उसको चुने
- फिर उसके Details को भरें फिर उसके बाद Deposit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका पैसा इसमें Add हो जायेगा।
IND money App में US Stocks कैसे खरीदें
अब आपको पता चल गया होगा की यह IND money एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप US stocks में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं तो इसलिए चलिए Ind Money app में US Stocks कैसे खरीदते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए इस स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले आप Ind Money app को Open करें
- अब इसके बाद आप Stocks वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर उसके बाद US Stocks का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- फिर उसके बाद आपको United State की सभी कंपनियों के शेयर आपको दिख जायेंगे
- उसमे से आप जिस भी Stocks को खरदना चाहते हैं उसको खरीद सकते हैं और उस शेयर के प्राइस ग्राफ को भी देख सकते हैं।
IND money App के Features
IND Money App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में तो आपने जान लिया है तो चलिए अब इसके कुछ फीचर के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं
- सबसे पहले आप इसमें आप US Stocks यानि की अमेरिकन कंपनी Google , Mircoshopt ,Tesla आदि जैसी कम्पनी में निवेश कर सकते हैं।
- IND money SEBI द्वारा registerd एक रियल ऐप है।
- IND money में Refer & Earn की भी Facility मिलती है जिससे इसमें आप अपने दोस्तों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- इसमें आप Mutual Fund और Stocks के साथ साथ इसमें आप Crypto और Real Estate में भी पैसे निवेश कर सकते हैं।
- इसमें आपको एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को Add करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप बैक का पैसा चेक कर सकते हैं।
- IND Money में आप पैन कार्ड add करके Civil Score चेक कर सकते हैं।
- इसमें आपको US Stocks खरीदने के लिए चार्ज नहीं देना पड़ता है।
- अगर आप पहले की किसी दूसरे ऐप से Investment कर रहे थे तो इसमें आप उस ऐप की भी मैनेज कर सकते हैं।
- अगर आपने कहीं से लोन लिया है तो इसमें आप लोन भी देख सकते हैं।
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं
- Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- Upstox App से पैसे कैसे कमाएं
- Groww App से पैसे कैसे कमायें
- Koo App से पैसे कैसे कमाएं
- Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
- Sikka App से पैसे कैसे कमाएं
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाएं
- GroMo App से पैसे कैसे कमाएं
IND money Customer Care Number
अब अगर आपको IND Money का इस्तेमाल करते समय अगर आपको कोई भी किसी प्रकार से परेशानी होती है तो Customer Care वालों से बात करेंगे इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप support@indwealth.in और support@indmoney.com इनकी Official मेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
FAQ: IND money App Se Paise Kaise Kamaye
indmoney कितना पैसा चार्ज करती है?
indmoney में जब आप किसी भी स्टॉक्स को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 20 रुपये चार्ज देने पड़ते हैं।
indmoney को पैसे निकालने में कितना समय लगता है?
जब indmoney app से पैसे निकलते हैं तो आपके पैसे को आपके बैंक में ट्रांसफर होने में 2 घंटे का समय लगता है।
निष्कर्ष: IND money App से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको IND Money App से पैसे कैसे कमाएं यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं इसमें मैं आपको IND Money App के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ जिससे आप INDmoney की मदद से आप US Stocks पैसे निवेश कर सकते हैं और साथ इसमें पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया हूँ तो अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो आप इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।