गांव में पैसे कैसे कमाएं |30 Best तरीकों से ₹1000 प्रतिदिन

दोस्तों क्या आप भी गांव में रहते हैं और गांव में रहकर ही पैसे कमाने की सोच रहे हैं लेकिन गांव में पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में गांव में रहकर पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हूँ जिससे गांव में अपना काम शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं मैं पैसे कमाने के बहुत से तरीके बारे में बताया हूँ उसमे से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उस तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं 

गांव में पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं। 

गांव में पैसे कैसे कमाएं

गांव में पैसे कमाने के लिए मैं कुछ तरीके के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ जिससे आप उन तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

गांव मे पैसे कमाने के तरीकेखर्चासम्भावित कमाई
चाय की दुकान₹25000-₹50000₹15000-₹30000
किराना की दुकान₹100000-₹500000₹30000-₹100000
गैरेज की दुकान₹30000-₹90000₹20000-₹40000
सैलून की दुकान₹30000-₹90000₹15000-₹30000
खाद की दुकान₹200000-₹500000₹50000-₹100000
सब्जी की दुकान₹30000-₹60000₹20000-₹40000
गाड़ी चलाकरकोई खर्चा नही₹400 प्रतिदिन
शादी मे गाड़ी चलाकरकोई खर्चा नही₹500 प्रतिदिन
खेती करकेखाद पानी का खर्चाफसल के अनुसार कमाई
Reels बनाकरकोई खर्चा नही₹10000-₹25000
Blogs लिखकरकोई खर्चा नही₹10000-₹25000
Youtube Channel बनाकरकोई खर्चा नही₹10000-₹40000
Apps सेकोई खर्चा नही₹10000-₹50000
Script लिखकरकोई खर्चा नही₹5000-₹25000
जयमाल लगाकर₹70000-₹150000₹10000-₹25000 प्रति शादी

चाय की गुमती खोलकर

गांव में पैसे कैसे कमाएं

चाय की गुमती खोलकर आप बहुत आसानी से अपने गांव में पैसे कमा सकते हैं आप जानते ही होंगे की चाय हर कोई पिता है किसी भी व्यक्ति को चाय चाहे जब मिले वो चाय पी ही लेता है तो इसलिए अगर आपको चाय बनाने का तरीका पता है और आप अच्छी चाय बना लेते हैं तो अपने गांव में चाय की गुमती खोलना आपके लिए बेहतर रहेगा 

अगर आप एक चाय पांच रूपये की बेचते हैं और एक दिन में 100 चाय भी बिक जाती है तो 500 रुपये की कमाई आपकी बहुत आराम से हो जाती है इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने पड़ते हैं ख़म खर्च में भी आप चाय की गुमती खोल सकते हैं इसके लिए आप इस तरीके को अपनाएं 

  • सबसे पहले आप अपने गांव में कोई अच्छी से जगह ढूंढें जहां पर ज्यादा घर हो क्योंकि जब ज्यादा घर रहेंगे तो आपकी चाय खरीदने वाले भी रहेंगे 
  • अब इसके बाद गुमती खोलने की व्यवस्था करें जिसमे आप गुमती की सभी सामान को इकट्ठा करें 
  • अब आप चाय बनाने की सभी सामग्री को लाएं और चाय बनाएं 
  • चाय बनाने के बाद अपनी चाय को बेचना शुरू करें शुरुवात में आप कम दाम में ही चाय बेचें जिससे आपकी बिक्री बढ़ेगी 

तो इस प्रकार से आप गांव में चाय की घूमती खोलकर पैसे कमा सकते हैं जब आपकी बिक्री बढे तब आप चाय का दाम बढ़ा सकते हैं। 

किराना की दुकान खोलकर

गांव में पैसे कैसे कमाएं

अपने देखा होगा की हर गांव में दो या तीन किराना की दुकान होती है और आपके गांव में किराना की दुकान नहीं है तो आप किराना की दुकान खोलकर भी गांव में पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कही जगह खोजने की जरूरत भी नहीं होती है इसको आप अपने घर में ही खोल सकते हैं और जब आप अपने घर न हो तो आपके परिवार का कोई सदस्य भी दुकान को देख सकता है 

लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा पैसे निवेश करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि इसके लिए पहले आपको अपनी दुकान सभी चीजों को रखना होता है जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप को देखें 

  • सबसे पहले आप अपने घर या किसी और जगन दुकान खोलने की सामान लाएं 
  • अब उसको आप बनवाएं जिसमे आप अपनी सामानो को रख सकते हैं 
  • फिर अब आप अपनी दुकान में जो भी सामान बेचना चाहते हैं उसको लायें 
  • अब आप सभी सामान को उचित जगह पर रखें और अपनी दुकान को सजाएं 
  • अब आप सामान बेचना शुरू करें उचित मूल्य पर आप अपनी सामान को बेचे जिससे ग्राहक आपकी दुकान पर ज्यादा आएंगे। 

गैरेज की दुकान खोलकर

गांव में पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में बाइक सभी के पास है और कुछ लोगों के पास दो या तीन बाइक भी होती हैं और बाइक को सर्विस करने की जरूरत भी होती है तो ऐसे में अगर आप चाहे तो गैरेज का काम सीखकर अपने ही गांव में गैरेज की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जिस प्रकार से लोग बाइक चला रहे रहे हैं उस हिसाब से गैरेज की दुकान बहुत ज्यादा चलेगी 

जब आप इस काम को सीखकर अपने गांव में गैरेज की दुकान खोलते हैं तो आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं जिस प्रकार ज्यादा बाइक बिकेंगी उसी प्रकार से आपके दुकान पर Service के लिए ज्यादा Bike आयेंगी और गैरेज का काम कभी बंद भी नहीं हो सकता है 

  • गैरेज की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आप किसी दुकान पर दो या तीन महीने रहकर सीखें 
  • जब आप गैरेज का काम सिख जायें तब कोई अच्छी सी जगह खोजें जहां पर गैरेज की दुकान चलने की संभावना ज्यादा होती है 
  • गैरेज की दुकान खोलने के लिए जिन भी चीजों की जरूरत पड़ती है आप उन चीजों को लायें 
  • अपनी दुकान में सभी सामान को रखें और काम करना शुरू करें जैसे जैसे आपकी दुकान पुरानी होगी आपके ग्राहक भी बढ़ेंगे और आपकी कमाई भी बढ़ेगी। 

सैलून की दुकान खोलकर

गांव में पैसे कैसे कमाएं

गांव में सैलून की दुकान भी बहुत ज्यादा चलती है और जो लोग सैलून की दुकान खोलते हैं वो कमाई भी अच्छी करते हैं क्योंकि बाल कटाई का लोग 50 रुपये लेते हैं अगर एक दिन 20 लोग भी आते हैं तो ₹1000 की कमाई बहुत आराम से हो जाती है तो अगर आप चाहे तो सैलून की दुकान खोलकर भी गांव में पैसे कमा सकते हैं इस तरीके से आप सैलून की दुकान सकते हैं 

  • सैलून की दुकान खोलने के लिए आप किसी दुकान पर रहकर आप बाल काटना सीखें 
  • जब सैलून पर बाल काटना सिख जाये तो अपने लिए भी अच्छी जगह खोजें 
  • फिर उसके बाद दुकान के लिए सेटअप तैयार करें और दुकान को सजाएं 
  • अब सैलून की दुकान के लिए आप सभी सामानों को लायें और अपनी दुकान में रखें 
  • अब आप दुकान खोलें और काम करना शुरू करें इस प्रकार से सैलून की दुकान खोलकर गांव में पैसे कमा सकते हैं। 

खाद की दुकान खोलकर

गांव में लोग खेती बहुत ज्यादा करते हैं कुछ लोग तो खेती से ही पैसे कमा कर अपने जीवन को बिताते हैं लेकिन फसलों को सही तरीके से उगाने के लिए खाद की भी जरूरत पड़ती है तो खाद की दुकान खोलकर भी गांव में पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको ग्राहक खोजने की भी जरूरत नही होती है जब आप अच्छी खाद लाकर बेचते हैं तो ग्राहक खुद आपके पास चलकर आते हैं 

इसमें आपको ज्यादा समय तक काम करने की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि खेतों में हर समय खाद की जरूरत नहीं होती है तो ऐसे में जब आपको लगे की अब खाद की लोगों को जरूरत है तब आप खाद लाकर बेचें और सीजन चल जाये तो कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं तो इस प्रकार से खाद बेचकर भी आप गांव में पैसे कमा सकते हैं। 

सब्जी की दुकान खोलकर

गांव में पैसे कैसे कमाएं

आपको तो पता ही होगा की सब्जी की दुकान कितना तेजी से चलती है और बिक्री भी होती है तो गांव में सब्जी की दुकान चलने की संभावना बहुत ज्यादा होती है तो आप चाहे तो सब्जी की दुकान खोलकर भी गांव में कमाई कर सकते हैं इसके लिए आप इन तरीके अपना सकते हैं 

  • सब्जी की दुकान खोलने के लिए आप अच्छी जगह की तलाश करें 
  • अब दुकान बनवाएं और सभी सामानो को रखें 
  • फिर उसके बाद मंडी जायें और सब्जियों को लाएं और उचित मूल्य पर बेचना शुरू करें 
  • इस प्रकार से आप गांव में सब्जी बेचकर कमाई कर सकते हैं 

शादी में जयमाल लगाकर

आज कल की सभी शादियों में लोग जयमाल जरूर लगवाते हैं और जो लोग जयमाल को लगाते हैं वो अच्छी कमाई भी करते हैं इसमें आपको हर समय काम करने की जरूरत भी नहीं होती बस लगन के समय जयमाल लगाना होता है उतने समय में ही आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं तो अगर जयमाल लगाना अच्छा लगता है तो आप जयमाल लगाकर भी गांव में पैसे कमा सकते हैं 

क्योंकि किसी भी जयमाल की कीमत ₹10000 से शुरू होती है जितना अच्छा जयमाल होता है उतना ही ज्यादा पैसे लगते हैं ऐसे में आप सस्ते जयमाल से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप इन तरीकों को देखें 

  • सबसे पहले की सभी सामानो को लाएं 
  • उसके बाद जयमाल लगाने के लिए आप वर्कर को रखें 
  • अब अपने जयमाल का बैनर बनवाएं जिससे लोग आपके जयमाल के बारे में जानेंगे 
  • फिर उसके बाद शादी में जयमाल लगाएं और पैसे कमाएं शुरुवात में आप ज्यादा पैसे न लें जिससे आपको ज्यादा ग्राहक मिलेंगे। 

गाड़ी चलाकर

गांव में पैसे कैसे कमाएं

अगर आप गरीब परिवार से आते हैं तो गाड़ी चलाकर पैसे कमाना बहुत अच्छा तरीका है इसमें आपको किसी भी प्रकार से पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है बस केवल किसी भी गाड़ी को चलाना है जिसके लिए आपको गाड़ी का मालिक पैसे देगा और गाड़ी सीखने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है बहुत जल्दी ही आप गाड़ी सीखकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए पहले ये करें 

  • सबसे पहले आप गाड़ी चलाना सीखें जिसके लिए पैसे भी दे सकते हैं या तो बिना पैसे के भी किसी साथ रहकर सिख सकते हैं 
  • फिर जब आप गाड़ी चलाना सिख जाते हैं तो जिसको ड्राइवर की जरूरत होती है वो आपसे संपर्क करेगा 
  • फिर आप उसी गाड़ी चलकर पैसे कमा सकते हैं 

शादी में गाड़ी चलाकर

गांव में जब किसी की शादी होती है तो बारात जाने के लिए गाड़ी बुक करने की जरूरत होती है तो अगर आपके पास पैसे हैं तो गाड़ी खरीदे उसको शादी में चलाकर पैसे कमा सकते हैं जिसमे दुरी के अनुसार पैसे मिलते हैं अगर ज्यादा दूरी होती है तो ज्यादा पैसे मिलते हैं और कम दूरी होती है तो कम पैसे मिलते हैं लेकिन इसके लिए चार या पांच लाख रूपये लगाकर गाड़ी खरीदने की जरूरत होती है। 

खेती करके

गांव में पैसे कैसे कमाएं

गांव में खेती करके पैसे कामना बहुत आसान होता है गांव में अधिकतर लोग खेती करके ही पैसे कमाते हैं तो आपका भी खेत है तो आप अपने खेतों में फसल ऊगा कर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन खेती करके पैसे कमाने में ज्यादा मेहनत करनी होती है और समय-समय पर खाद पानी देना होता है तभी फसल तैयार होती है और जब तैयार हो जाती है तो आप उसको बेचकर पैसे कमा सकते हैं 

जिसमे आप चाहे तो गेहूं,धान ,चना,मटर ,आदि की खेती कर सकते हैं लेकिन अगर बिच में बारिश आ जाती है तो आपकी फसल बर्बाद भी हो सकती है इसके लिए आपको फसल की देख भाल भी करनी होती है। 

Reels वीडियो बनाकर

गांव में पैसे कैसे कमाएं

Reels बनाकर भी लोग गांव में पैसे कमा रहे हैं यह गांव में ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है जिसमे लोग इंस्टाग्राम पर Reels Videos बनाते हैं जिसके बाद उनके Followers बढ़ते हैं जिसके बाद वो Ads ,Paid Promotion और Affiliate Marketing आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं Reels बनाने में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है 

तभी Reels Video अच्छी बनती है और आपके Followers बढ़ते हैं जब तक इंस्टाग्राम पर आपके ज्यादा Followers नहीं होंगे तब तक आप कमाई नहीं कर सकते हैं इसके लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करें 

  • सबसे पहले कोई टॉपिक चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट हो ताकि वीडियो बनाने आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। 
  • अब आप इंस्टाग्राम पर Page बनायें जिसमे Bio आदि सब कुछ सही से लिखें। 
  • अब वीडियो बनायें और उसको Edit करें और इंस्टाग्राम पर अपलोड करें 
  • जितने भी लोग आपकी वीडियो देखेंगे लाइक और शेयर करेंगे और फॉलो भी करेंगे 
  • जब आपके Followers बढ़ जाते हैं तब आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 

Blogs लिखकर

गांव में पैसे कैसे कमाएं

ब्लॉग लिखकर भी आप पैसे कमा सकते हैं ब्लॉग लिखने के लिए गांव शहर या कोई भी जगह हो सभी जगह आप ब्लॉग लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं बस आपको ब्लॉग लिखने आना चाहिए हैं जब ब्लॉग लिखते हैं और वो गूगल में रैंक करने लगता है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तब आप गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो 

करें 

  • सबसे पहले आप ब्लॉग के लिए टॉपिक चुने जिसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी हो जिससे आपको ब्लॉग लिखने में परेशानी नहीं होगी। 
  • अब डोमेन और होस्टिंग खरीदें अपने डोमेन मे आप टॉपिक को जरूर Add करें जिससे आपका डोमेन SEO Friendly होगा। 
  • अब आप अपने ब्लॉग का सेटअप करने जिसमे ब्लॉग में थीम इनस्टॉल करें और उसको डिज़ाइन करें 
  • अब आप ब्लॉग लिखना शुरू करें कम से कम आप 40 ब्लॉग लिखें फिर उसके बाद Google Adsense का अप्रूवल लें 
  • अब अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं जितना आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा उतना ही आपकी कमाई होगी तो इस प्रकार से गांव में रहकर ब्लॉग लिखकर पैसे कमा सकते हैं। 

यूट्यूब चैनल बनाकर

यूट्यूब आज के समय में बहुत जबरदस्त पैसा कमाने का तरीका बन चूका है जिसमे बड़े बड़े Youtuber लाखो रुपये कमा रहे हैं इसके लिए यूट्यूब पर चैनल बनाना होता है और उस पर वीडियो अपलोड करना होता है जिससे आपकी वीडियो पर Views आते हैं और Subscriber बढ़ते हैं जिसके चैनल पर Monetization Enable होता है फिर यूट्यूब से पैसे मिलते हैं यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए टॉपिक चुने जिस टॉपिक पर वीडियो बनाने में आपको अच्छा लगता हो। 
  • फिर उसके बाद आप यूट्यूब चैनल Create करें और उसका SEO करें 
  • अब आप वीडियो बनायें और उसको Edit करें 
  • अब उस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें जिसके बाद आपकी वीडियो पर व्यूज आएंगे जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watchtime हो जाता है तो चैनल को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। 

Apps से

आज के समय बहुत से Apps हैं जिसमे आप पैसे कमा सकते हैं जिसमे Game खेलकर पैसे वाले App ,Refer करके पैसे कमाना वाला app होते हैं तो इसके लिए आपको पैसे कमाने वाले ऐप को ढूढना होता है फिर उसमे Account बनाकर उससे पैसे कमाने के लिए जो प्रोसेस होता है उसको पूरा करके पैसे कमाना होता है तो इस प्रकार से मोबाइल से ही गांव में पैसे कमा सकते हैं। 

Script लिखकर

सोशल मीडिया पर जितने भी कंटेंट क्रिएटर हैं वो लोग जो भी कंटेंट बनाते हैं वो पुरे काम को अकेल नहीं करते हैं बल्कि कैमरा वाला अलग होता है कंटेंट राइटर अलग होता है तो आपको Script Writing आती है तो आप Script लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं जिसमे आपको किसी भी प्रकार से पैसे भी इन्वेस्ट नहीं करने होते हैं। 

गांव में पैसे कमाने के अन्य तरीके

ये गांव में पैसे कमाने के कुछ अन्य तरीकें हैं इन तरीकों से भी आप गांव में पैसे कमा सकते हैं 

  • बकरी पालन करके गांव में पैसे कमाएं 
  • मुर्गी पालन करे बेचें और पैसे कमाएं 
  • मछली पालन से पैसे कमाएं 
  • आटा चक्की खोलकर पैसे कमाएं 
  • अगरबत्ती बनाकर गांव में पैसे कमाएं 
  • मोमबत्ती बनायें और पैसे कमाएं 
  • अचार की दुकान खोलकर पैसे कमाए 
  • मनिहिरी की दुकान खोलकर पैसे कमाए 
  • CSC Center खोलकर पैसे कमाएं 
  • टेंट की दुकान खोलकर पैसे कमाएं 
  • मोबाइल बनाकर पैसे कमाएं 
  • ठेकदीरी का काम करके पैसे कमाएं 
  • चोला बेचकर पैसे कमाएं 
  • दूध बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं 
  • कोचिंग पढ़कर पैसे कमाएं 

तो इन तरीकों से भी आप गांव में पैसे कमा सकते हैं। 

FAQ: Ganv Me Paise Kaise Kamaye

गांव में पैसा कैसे कमाया जा सकता है?

गांव में पैसे कमाने के लिए मैं इस पोस्ट में कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से गांव में पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट पूरा पढ़ें। 

गांव में कौन सा धंधा चल सकता है?

गांव में किराना की दुकान बहुत अच्छी चलती है क्योंकि किराना की दुकान से बिना कोई सामान ले गए किसी भी घर खाना भी नहीं बनता है। 

निष्कर्ष: गांव में पैसे कैसे कमाएं

अगर आप सच में पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं गांव में पैसे कैसे कमाएं इसमें जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ इसमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उस तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment