दोस्तों क्या आपने Pocket Money App का नाम सुना है यह एक पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमे गेम खेलर रेफेर करके आदि बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें मैं Pocket Money App के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ
जिससे आप बहुत आसानी से Pocket Money App से पैसे कमा सकते हैं और उसको अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
Pocket Money App क्या है
Pocket Money App पैसा कमाने वाला ऐप है Pocket Money में आप Refer करके और गेम खेलकर आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसमें आप जितने भी पैसे कमाते हैं अपने कमाए पैसे को बहुत आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं Pocket Money App को शंकर नाथ और अंकित गेरा द्वारा 3 July 2014 में बनाया था
Pocket Money App में हमेशा कोई न कोई Updates आते रहते हैं जिसमे पैसे कमाने के कुछ और तरीके जुड़ते रहते हैं या तो नए नए Offer आते रहते हैं जिसमे आपको और भी ज्यादा पैसे की कमाई हो जाती है पॉकेट मनी एप्प के आज के समय में एक करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।
Pocket Money Overview
App Name | Pocket Money |
Founder | शंकर नाथ और अंकित गेरा |
Rating | 4.2 Star |
Review | 370K |
Installation | 10 Million+ |
Size | 20MB |
Pocket Money App इनस्टॉल कैसे करें
पॉकेट मनी ऐप से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपको इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने पड़ेगा तभी आप Pocket Money App से पैसे कमा पाएंगे तो पॉकेट मनी ऐप को इनस्टॉल करने के लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को खोलें
- अब उसमे आप Pocket Money लिखकर सर्च करें उसके बाद सबसे ऊपर ही आपको Pocket Money App दिख जायेगा
- अब उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें फिर कुछ समय बाद यह ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा।
Pocket Money App में अकाउंट कैसे बनाये
Pocket Money App को इनस्टॉल करने के बाद इसमें आपको Account बनाने की जरूरत होती है या फिर Sign Up करने की जरूरत पड़ती है जिसके बाद Pocket Money के आपके सभी Features दिखाई देंगे और आप इससे पैसे कमा सकते हैं Pocket Money App में Sign Up करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Pocket Money App को खोलें और Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप Pocket Money App की कुछ Permission दिखाई देगी उसको Allow करें
- अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना Mobile No डालें
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालें और Verify बटन पर क्लिक करें
- अब आपसे पूछा जायेगा की आपने जो भी मोबाइल नंबर डाला है वो Paytm No है कि नहीं इसमें आप Paytm No से अकाउंट बनाते हैं तो और अच्छा रहता है
अब पॉकेट मनी में आपका अकाउंट बन जायेगा फिर उसके बाद आप पॉकेट मनी ऐप से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं तो चलिए अब पॉकेट मनी ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
Pocket Money App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Pocket Money App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं Pocket Money App से पैसे कमाने के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं जिससे आप Pocket Money App में पैसे कमा सकते हैं नीचे मैं Pocket Money App पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया हूँ:
Pocket Money App से पैसे कमाएं | क्या करना होगा | सम्भावित कमाई |
---|---|---|
Game खेलकर | Pocket Money App मे Game खेलें | Game के अनुसार पैसे मिलते हैं |
सवालों के जवाब देकर | Quiz Option पर क्लिक करे और सवालों के जवाब दें | सवालों के अनुसार पैसे मिलते हैं |
App Install करके | किसी भी App को इनस्टॉल करे | सभी App के अलग अलग पैसे मिलते हैं |
Invite करके | अपने दोस्तों को Refer करें | ₹160 प्रति रेफर |
Offer से | Offer Complete करें | Offers के अनुसार पैसे मिलते हैं |
गेम खेलकर पैसे कमाएं
Pocket Money App में पैसे कमाने के लिए आपको गेम मिलते हैं जिसमे आप अपने मन पसंद के अनुसार गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं Pocket Money App में आप जितना अच्छा गेम खेलेंगे उतना ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे इसमें कई प्रकार के गेम मिलते हैं तो ऐसे में जिस गेम में आप एक्सपोर्ट हैं उस गेम को खेलें और सभी गेम का Winning Prize अलग अलग होता है
कुछ गेम में ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ गेम में कम पैसे मिलते हैं तो मैं आपको यही कहूंगा कि जिस गेम मे ज्यादा पैसे मिलें उस गेम को आप खेलें धीरे धीरे सिख जायेंगे तो अच्छा पैसा कमा पाएंगे पॉकेट मनी में गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Pocket Money App को खोलें
- अब इसके बाद सभी गेम आपको दिख जायेंगे
- तो जो भी गेम आपको अच्छा लगता है उस गेम को खेलें और पैसे जीते हैं
सवालों के जवाब देकर पैसे कमाएं
Probo की तरह इसमें सवालों के जवाब देकर भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है इसके लिए Pocket Money App के Quiz वाले सेक्शन में जाना होता है फिर उसके बाद बहुत सवाल दिखाई देते हैं तो जिस भी सवाल का उत्तर आपको पता है उस पर क्लिक करें और उसके Answer को चुने अगर आपका Answer सही होता है तो जो भी प्राइज होता है वो आपको मिलता है इस प्रकार से आप Pocket Money App में सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।
App Install करके पैसे कमाएं
Pocket Money App में दूसरे ऐप इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको बहुत ऐप दिखाई देते हैं और उसको इनस्टॉल करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे वो भी दिखाई देते हैं और उसके लिए जो भी प्रोसेस होता है अगर आप उसको सही से पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Pocket Money App को खोलें
- निचे स्क्रॉल करने पर आपको बहुत Apps दिखाई देंगे और साथ में पैसे भी दिखाई देंगे
- तो जिस भी App को आप इनस्टॉल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- और उसके सभी Process को पढ़ें और उसी के अनुसार फिर उस App को इनस्टॉल करें इस प्रकार से आप App इनस्टॉल करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Invite करके पैसे कमाएं
जिस प्रकार से सभी ऐप में Refer & Earn का ऑप्शन होता है उसी प्रकार से Pocket Money App में भी होता है जिसके लिए आपको Pocket Money App का लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करना होता है फिर जब वह उस लिंक पर क्लिक करके Pocket Money App को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते हैं Pocket Money App में आप 160 रुपये रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप pocket money app को open करें और निचे Refer & Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको रेफेर करके पैसे कमाने के लिए जो भी प्रोसेस होगा वो दिखाई देगा उसको पढ़ें
- और उसी के अनुसार अपने दोस्तों को रेफेर करें और पैसे कमाएं।
Offer से पैसे कमाएं
Pocket Money App में हमेशा कोई न कोई ऑफर चलता रहता है जिसमे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं जब मैं अपने फ़ोन में Pocket Money App इनस्टॉल किया था तो ऑफर वाले सेक्शन में Demat Account खोलने का ऑप्शन दिखाई दे रहा था जिसमे Mstock App के माध्यम से Demat Account खोलने पर 200 रुपये मिल रहे थे तो इस प्रकार से आप भी Pocket Money App में Offer complete करके पैसे कमा सकते हैं
Pocket Money App से पैसे कैसे निकालें
अब आपने तो पॉकेट मनी ऐप से पैसे कमाने के तरीके बारे में जान चुके हैं तो चलिए अब इसमें से पैसे को Withdraw कैसे करते हैं या कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानते हैं Pocket Money App से पैसे Withdraw करना बहुत आसान होता है इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Pocket Money App को Open करें और Wallet पर क्लिक करें
- तो उसमे आपको Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप बैंक Details या UPI डालें
- जितना भी पैसे आपको निकालना है Amount को डालें और Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तुरंत पैसे आपके बैंक में चलें जायेंगे।
FAQ: Pocket Money App Se Paise Kaise Kamaye
Pocket Money app Real or fake?
दोस्तों Pocket Money पैसे कमाने वाला रियल ऐप है जिसमे आप सच में पैसे कमा सकते हैं और उसको बहुत आसानी से Withdraw भी कर सकते हैं
Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
पॉकेट मनी ऐप में पैसे कमाने के लिए आपको Refer & Earn ,Quiz ,Offer बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जिसके माध्यम से आप पॉकेट मनी ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं
- IND money App से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं
- Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- MStock App से पैसे कैसे कमाएं
- Angel One App से पैसे कैसे कमाएं
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- रोज 500 रुपये कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Binomo App से पैसे कैसे कमाएं
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष: Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
पॉकेट मनी ऐप में मुझे Refer ,और Offer से पैसे कमाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ऑफर मे थोड़ा सा काम करने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं तो Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा इसमें मैं आपको आसान शब्दों में बताया हूँ जिससे मुझे आशा है
की आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अगर मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।