Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते होंगे तो आपने Affiliate Marketing का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि आज के समय में Affiliate Marketing से लोग महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं तो अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ
जिससे आप कई तरीकों से अपने Affiliate Product को प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Affiliate Marketing क्या होता है
Affiliate Marketing पैसे कमाने की वह विधि होती है जिसमे किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने द्वारा Sell की जाती है फिर उसके बाद उस Product या Service को बेचने पर जितने भी कमाई होती है उसमे से कुछ प्रतिसत जो उस प्रोडक्ट या सर्विस को बेचता है उसको कमीशन के रूप में मिलता है जिसको Affiliate Marketing कहते हैं
Affiliate Marketing में किस प्रकार के Product को बेचने पर कितना कमीशन मिलता है वो पहले से ही तय होता है जैसे आप Amazon Affiliate Program को ही देख लें इसमें आपको अलग अलग Category को प्रोडक्ट मिलते हैं और साथ में सभी Category के Product पर अलग अलग Affiliate Commission भी तय होता है
फिर उसके जब आप Amazon के किसी भी प्रोडक्ट को अपने Affiliate Link के माध्यम से उसको Sell करते हैं तो उसका जो भी Commission तय रहता है वो आपको मिलता है
Example: जब कोई ब्यक्ति अपनी दुकान खोलता है तो वह अपनी दुकान में अनेकों प्रकार की सामान Wholsell से लाकर रखता है और वो सभी सामान पर कुछ Margin रखकर उसको बेचता है उसी प्रकार से Affiliate Marketing भी होता है जब आप amazon या भी वेबसाइट के प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको उसका कमीशन मिलता है।
Main Point | Quick Information |
---|---|
Affiliate Marketing क्या है | Service बेचकर Commission कमाना |
Affiliate Marketing कैसे करे | Affiliate Program Join करे Service बेचे |
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए | Affiliate Products बेचे और पैसे कमाए |
Affiliate Products कैसे बेचे | Website और Social Media पर लिंक शेयर करे |
Affiliate से कितना पैसा कमा सकते है | आप मेहनत अनुसार पैसे कमा सकते है |
Affiliate Marketing के प्रकार
अगर Affiliate Marketing के प्रकार की बात करें तो आज समय में इंटरनेट पर लगभग सभी प्रकार की Service Sell करने पर कमीशन मिलता है जिसको एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं जैसे निचे कुछ Affiliate Marketing Types इस प्रकार हैं
- Ecommers Website अगर आप Amazon ,Flipkart ,Meesho ,Myntra ,Ajio आदि इस प्रकार की वेबसाइट में Affiliate Program Join करते हैं फिर उसके बाद अपने Affiliate Link के द्वारा उसके Product को बेचते हैं तब आपको कमीशन मिलता है जिसको Affiliate Income कहते हैं इस प्रकार की Affiliate Marketing आज के समय में बहुत लोग कर रहे हैं और अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं।
- Hosting इस प्रकार की Affiliate Marketing ज्यादातर Bloggers करते हैं जिसमे लोग Blogging Guide करते हैं ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए जब किसी भी Webhosting की जरूरत होती है तो वो उनसे अपने Affiliate Link के माध्यम से Hosting Sell करते हैं इस प्रकार की Affilliate Marketing करने में बहुत ज्यादा कमीशन मिलता है।
- Tools आपने देखा होगा की ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत Tools मार्किट में आ गए हैं जिससे किसी भी काम को करना बहुत आसान हो जाता है लेकिन वो Premium होते हैं जिसके लिए पैसे देने पड़ते हैं तो अगर आप अपने Affiliate Link के माध्यम से किसी भी टूल का Premium Version बेचते हैं तो उसके लिए भी आपको कमीशन मिलता है।
- Plugins वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए बहुत Plugins की जरूरत होती है जिसमे कुछ फ्री भी होते हैं और कुछ Plugins का उपयोग करने के लिए पैसे देने पड़ते है तो अगर आपके Affiliate Link के माध्यम से कोई भी Plugins को खरीता है तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
- Refer & Earn का नाम तो आपने बहुत सुना होगा जिसमे किसी के Refer Link के माध्यम से कोई वेबसाइट या App में Sign Up करता है तो उसके पैसे मिलते हैं इसमें दोनों लोगों का फायदा होता है इसको भी Affiliate Marketing कहते हैं।
Affiliate Marketing करने के लिए जरूरी चीजें
Affiliate Marketing के बारे में तो आपने इतना कुछ जान लिया तो चलिए अब Affiliate Marketing करने के लिए क्या क्या चीजें होनी चाहिए इसके बारे में जानते हैं जो इस प्रकार है
- Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपके पास लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए।
- अब इसके बाद आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- इन सभी चीजों के साथ साथ आपको Affiliate Marketing के बारे में जानकारी भी होनी चाहिए।
- अब इसके बाद किसी भी प्लेटफॉर्म पर आपके Followers होने चाहिए।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
अब तक तो आपको Affiliate Marketing के बारे में पता चल ही गया होगा तो चलिए अब Affiliate Marketing से कमाई कैसे करे इसके बारे में जानते हैं इसके लिए मैं आपको सभी Steps के बारे में विस्तार से बताया हूँ जिससे आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Program Join करें
Affilliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप Affiliate Program चुने जैसा की मैं आपको ऊपर ही कुछ Affiliate Marketing Types के बारे में बता दिया हूँ तो उसमे से आप किसी भी प्रकार के Affiliate Marketing को चुने और उसके Affiliate Program join करें क्योंकि जब तक आप किसी भी Affilliate Marketing Program को ज्वाइन नहीं करेंगे तब तक आपको Affiliate Link Generate करने की Facility नहीं मिलेगा
तो ऐसे में आप Ecommers ,Webhosting ,Tools किसी भी Affiliate Program को Join करें लेकिन ध्यान रहे की आप उसी Type की Affiliate Marketing को चुने जिसके Affiliate Link को आप बहुत आसानी से Promote कर सकते हैं।
Affiliate Link Generate करें
अब इसके बाद आप जिस भी Affilliate Program को Join किये हैं उसके किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करें अगर आप Amazon का Affiliate Program Join किये हैं तो उसमे Amazon Assecciate का Dashboard मिलता है जिसमे आपको सभी प्रकार के प्रोडक्ट का Affiliate link मिलता है या तो आप वहां से किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate कर सकते हैं
ठीक उसी प्रकार से आप जिस भी Affiliate Program को Join करेंगे उसका Dashboard मिलेगा वहां से आप Affiliate Link Generate करें।
Affiliate Link Promote करें
अब इसके बाद जो भी Affiliate Link को Generate किये हैं उसको Promote करें क्योंकि Affiliate Marketing केवल Affiliate Link बनाने से पैसा नहीं मिलता है बल्कि उसके लिए Generate Affiliate Link को प्रमोट करने की जरूरत होती है जहाँ से आपके Affiliate Link के माध्यम से Sells बढ़ती है और आपकी Affiliate Marketing कमाई होती है
तो इसके लिए आप Youtube ,Blogs ,Telegram ,WhatsApp आदि का सहारा लें और अपने Affiliate Link को Promote करें।
Leads Generate करें
अब इसके बाद आप Leads Generate करें यानि अपनी Sells को बढ़ाएं क्योंकि Affiliate Link के माध्यम कोई भी सामान बिकने पर Affiliate Income मिलती है तो इसके लिए अब आप Leads Generate करें इसके लिए Quality Product का Review करें क्योंकि जब Product की Quality अच्छी रहेगी तो उसको लोग खरीदेंगे और आपकी Leads Generate होगी
तो इन Steps के माध्यम से आप Affiliate Marketing से Income Generate कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि Leads जल्दी नहीं आती है इसके लिए आपको Devlop करना पड़ेगा आपने काम में बदलाव लाना पड़ेगा तब आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Links प्रमोट करने के तरीके
अब चलिए Affiliate Link Promote करने के कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बताते हैं जिसके माध्यम से आप अपने Affiliate Product को बेचकर Income Generate कर सकते हैं।
Youtube
अगर Affiliate Product को प्रमोट करने की बात की जाय तो Youtube सबसे पहले आता है क्योंकि यूट्यूब पर आज के समय में 10 Billion से भी अधिक User हैं और सभी के मोबाइल में Youtube App इनस्टॉल होता है जिसके कारण अगर आप Youtube के माध्यम से अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट करते हैं तो वहां से आपको अच्छी Sells आती है
और आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप कोई भी एक टॉपिक चुने और फिर उसके बाद उस टॉपिक पर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें लेकिन ध्यान रहे आपको ऐसे टॉपिक चुनना है जिसमे आप Product Reviews करते हैं
फिर उसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आपको बेचना हो उसका वीडियो रिव्यु बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करें और उस प्रोडक्ट का affiliate link यूट्यूब वीडियो के Discription में Add करें जिसको भी प्रोडक्ट लेना होगा वो वहीँ से आपकी वीडियो देखकर Affiliate Link के माध्यम से खरीद लेगा
तो इस प्रकार से यूट्यूब के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तब आपके वीडियो पर व्यूज आते हैं और आपकी Affiliate Sells होती है।
Blogs
Blogs भी बहुत पॉपुलर तरीका है Affiliate Link प्रमोट करने का इसके लिए आप जिस भी Category के Product को बेचना चाहते हैं उस टॉपिक पर अपने ब्लॉग बनायें और फिर उससे Related सभी Product का Review कंटेंट लिखें फिर उसको अपने ब्लॉग पर शेयर करें और साथ उस प्रोडक्ट का Affiliate Link भी Add करें
फिर उसके बाद जितने भी लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे अगर किसी को वह प्रोडक्ट अच्छा लगेगा और वह उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा वहीँ से वो आपके Affiliate Link के माध्यम से उस Product को खरीद लेगा जिससे आपकी Affiliate Marketing से Earning भी हो जाएगी
ब्लॉग और वेबसाइट के माध्यम से Affiliate Marketing करके बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन ध्यान रहे आपको ऐसे टॉपिक को चुनना है जिस टॉपिक पर Competition बहुत कम हो तभी आपका ब्लॉग रैंक करेगा नहीं तो आज के समय में Product Reviews का ब्लॉग सर्च में रैंक करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसमें लोग Ads चलाकर Paid Traffic भी लेते हैं जिसके कारण Normal ब्लॉग जल्दी रैंक नहीं करता है।
Telegram Channel
Telegram Channel भी बहुत अच्छा तरीका होता है अपने Affiliate Link को Promote करने का इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का Content Create करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि जब आप किसी Offer Link को अपने चैनल पर शेयर करते हैं तो वहाँ से Direct आपको Leads Generate होती है जिससे आपकी कमाई होती है
लेकिन इसके लिए अपने Telegram Channel पर Followers बढ़ाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है या फिर चाहे तो Ads चलाकर भी अपने चैनल पर Followers बढ़ा सकते हैं और फिर अपने Affiliate Product को Sell कर सकते हैं
कुछ चैनल ऐसे हैं भी जो Amazon और Flipkart किसी भी Festival का ऑफर आता है उसी में अपने अपने Affiliate Product का लिंक अपने चैनल पर शेयर करते हैं जिससे जो खरीदता है उसको भी फायदा होता है और जो Affiliate Product बेचता है उसको भी कमीशन मिलता है।
WhatsApp Channel Or Group
अब इसके बाद आप WhatsApp Channel और Group के माध्यम से भी अपने Affiliate Link को प्रमोट करके उससे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप whatsapp ग्रुप या चैनल बनायें फिर उसके बाद अपने ग्रुप में ज्यादा लोगों को add करें और चैनल हो तो उसमे Followers बढ़ाएं फिर जिस भी प्रोडक्ट को आपको बेचना हो
उसके Affiliate Link को ग्रुप और चैनल में शेयर करें जिससे जिसको भी वह प्रोडक्ट अच्छा लगेगा वह वहीँ से आपके Product खरीदेगा और आपकी कमाई होगी।
ईमेल भी बहुत अच्छा तरीका होता है अपने Affiliate Link को Promote करने का इसके किसी भी प्रकार की Audience बनाने की जरूरत नहीं होती है बल्कि टूल के माध्यम से Email Find करने की जरूरत होती है फिर उसके बाद अपने Product का अच्छा रिव्यु लिखकर सभी Email पर एक साथ भेजना होता है उसके बाद जितने भी लोगों को वह Product खरीदना होता है
वो आपके Affiliate Link से खरीदते हैं इसके लिए आपको ऐसे लोगों के Email को टारगेट करना होता है जिनको उस प्रोडक्ट की जरूरत होती है जैसे अगर आप Bloggers को Email कर रहे हैं तो आप किसी भी Blogging Tools का Affiliate Link शेयर करें Leads Ganerate होने की संभावना बहुत अधिक होती है कुछ पॉपुलर Email Finding टूल इसके प्रकार हैं।
- Hunter.io
- Snov.io
- Rocketreach
- Lusha
- Contact Out
Facebook Page
जिस प्रकार से आप यूट्यूब के माध्यम से अपने Affiliate Link को Promote कर सकते हैं उसी प्रकार से आप Facebook के माध्यम से आप Affiliate Link प्रमोट करके अपनी Sells बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप एक Facebook Page Create करें फिर उसके बाद उस पेज पर अपने प्रोडक्ट के टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट शेयर करें
और साथ मे अपने प्रोडक्ट के Affiliate Link को Add करें फिर वहां से आपको Sells आएगी और आप Affiliate Marketing से कमाई कर सकते हैं।
Instagram Page
आज के समय में Instagram बहुत पॉपुलर हो गया है क्योंकि लोग शार्ट वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इसमें Reels का Feature Add कर दिया गया है तो जीस प्रोडक्ट को आपको बेचना है उसका Short Review Video बनाकर Reels पर Upload करें और उस प्रोडक्ट का लिंक पेज के Bio में शेयर करें जिसको भी वह प्रोडक्ट खरीदना होगा वो उस लिंक से Purchage कर लेगा और आपकी Affiliate Income भी हो जाएगी
तो अब Affiliate Link को प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जान चुके हैं तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Affiliate Marketing से जुडी कुछ और जानकारी लेते हैं।
Affiliate Marketing से जुड़ी जानकारी
Affiliate मार्केटिंग से जुडी कुछ जरूरी जानकारी अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन सभी के बारे में जरूर जानना चाहिए जो इस प्रकार हैं..
- CTR इसका पूरा नाम क्लिक Trough Rate होता है Affiliate Link पर क्लिक करने के बाद जितने भी लोग खरीदते हैं उनकी संख्या को CTR कहते हैं।
- Leads Generation जितने लोगो द्वारा आपके प्रोडक्ट को ख़रीदा जाता है उसको Leads Generation कहते हैं।
- Marchant इसके माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट का यूनिक Affiliate Generate होता है।
- Commission Affiliate Product बिकने के बाद उसमे जितना भी पैसा आपको मिलता है उसको Commission कहते हैं।
- Conversion जब कोई यूजर आपके रेफेर लिंक पर क्लिक करके उसमे Sign Up करता है तो उसको Conversion Rate कहते हैं।
- Affiliate Network जिस भी कंपनी का आप प्रोडक्ट बेच रहे होते हैं उसको Affiliate Network कहते हैं।
FAQ: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Affiliate Marketing से आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई सही उत्तर नहीं दिया जा सकता है क्योंकि यह आपकी मेहनत और लगन के ऊपर निर्भर करता है जितना ज्यादा मेहनत करेंगे आप उतना पैसा कमा सकते हैं।
बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
बिना पैसे की Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आप Youtube ,Blogs ,Facebook किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी Audience बनायें फिर उसके बाद उनको अपने Affiliate Product को बेचें।
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- महिलाएं पैसे कैसे कमाएं
- Upstox App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- Sikka App से पैसे कैसे कमाएं
- Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
- Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Quora से पैसे कैसे कमाएं
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाएं
- ySense से पैसे कैसे कमाएं
- GroMo App से पैसे कैसे कमाएं
- Upwork से पैसे कैसे कमाएं
- Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं यह जानकारी आपको कैसी लगी इस पोस्ट में मैं Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी सरल भाषा में बताया हूँ जिससे आप Affiliate Marketing से पैसा कमाना बहुत आसानी से सिख सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
1 thought on “Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं : ₹50K महिना| Pro Tips”