Free में Angel One App से पैसे कैसे कमाएं – 600 प्रति रेफर का

दोस्तों अगर आप पैसे निवेश करके पैसे कमाने में रूचि रखते होंगे तो आपने Angel One App का नाम जरूर सुना होगा जो की पॉपुलर Investment App हैं इसमें आप बहुत आसानी से पैसे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आपको Angel One App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पता नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है 

Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें मैं Angel One App Se Paise Kaise Kamaye और Demat Account Opening ,Stock Buy & Sell ,Money Withdraw आदि सभी के बारे में बताया हूँ तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Angel One App क्या है

Angel One एक Investment App है जिसकी मदद से आप Demat Account Open कर सकते हैं और Stock Market ,Mutual Fund ,IPO आदि किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं Investment के मामले में Agnel One बहुत पॉपुलर App है जितने भी लोग Trading या Investment करते हैं वो लोग Angel One App का इस्तेमाल जरूर करते हैं 

Beginer जो लोग Trading में नए हैं उनके लिए Angel One App बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें जो भी Updates आती है तो इसमें Learning Video के माध्यम से बताया जाता है इसमें Demat Account खोलने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज देने की जरूरत नहीं होती है। 

Angel One App Overview 

App NameAngel One
CategoryInvestment
Size45MB
Rating4.3 Star
Review1.2 Millions+
FounderDinesh D. Thakkar
Launch Date8 August 1996
Installation50 Millions+

Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

अब बात आती है की आखिर Angel One App Se Paise Kaise Kamaye तो मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की यह एक Investment App है इस प्रकार से आप समझ सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए पैसे निवेश करने पड़ते हैं यानि पैसा से पैसा कमा सकते हैं निचे कुछ इन्वेस्टमेंट के तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप Angel One में पैसे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। 

#1 – Stock से पैसे कमाएं

Angel App में आप स्टॉक में पैसे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं Angel One App में बहुत सी कंपनी के स्टॉक होते हैं जिसको आप Buy कर सकते हैं और जब आप उस स्टॉक की कीमत बढ़ जाती है तो उसको Sell करके अपना प्रॉफिट कमा सकते हैं 

लेकिन ध्यान रहे की जिस भी स्टॉक को आप खरीद रहे हैं उस स्टॉक के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए नहीं तो पैसे कमाने के साथ साथ आप अपना पैसा डूबा भी सकते हैं क्योंकि किसी भी स्टॉक या शेयर का Price जितना तेजी से बढ़ता है उतना ही तेजी से कम भी होता है 

ऐसे मे अगर आप जिस भी शेयर को ख़रीदे हैं उसकी कीमत बढ़ने की बजाय कम हो जाती है तो आपका Loss भी हो सकता है इसलिए जिस शेयर के बारे में आपको पूरी जानकारी हो और आपको लगे की उस शेयर की कीमत बढ़ सकती है तभी आप उस शेयर को खरीदें। 

#2 – Mutual Fund से पैसे कमाएं

Mutual Fund में भी आप पैसे निवेस्ट करके Angel One App से पैसा कमा सकते हैं स्टॉक की तरह म्यूच्यूअल फण्ड का भी प्राइस Up और Down होता रहता है इसमें आप चाहे तो Long Time के लिए भी पैसे निवेश कर सकते हैं या फिर Short Time के लिए भी पैसे निवेश कर सकते हैं 

इसमें आप दो तरीको से पैसे निवेश कर सकते हैं पहला जितना भी पैसा आप म्यूच्यूअल फण्ड में लगाना चाहते हैं उसको एक साथ निवेश कर सकते हैं दूसरा या तो इसमें SIP चालू कर सकते हैं जितना भी SIP आप चालू करेंगे उतना पैसा प्रति महीना आपके वॉलेट से कट जायेगा फिर जब Mutual Fund का टाइम पूरा हो जायेगा तो उसका प्रॉफिट आपको मिल जायेगा। 

#3 – IPO से पैसे कमाएं

Agnel One में पैसा कमाने के लिए IPO का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपको IPO Apply करना पड़ता है जब उसका Allotment हो जाता है तो उसका प्रॉफिट आपको मिल जाता है IPO में पैसे निवेश करके आप बहुत आसानी से दो से तीन हजार रूपये कमा सकते हैं। 

#4 – Future & Option से पैसे कमाएं

Angel One में Future & Option में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं इसमें लम्बे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट किया जाता है जिसमे प्रॉफिट होने की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है Future & Option में भी स्टॉक को खरीदना होता है जब स्टॉक की कीमत बढ़ती है तो आपका प्रॉफिट भी बढ़ता है। 

फ्री में Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

ऊपर आप Angel One से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में जाने हैं इसमें इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है तभी आप पैसा कमा सकते हैं एक तरीका ऐसा भी है जिसमे आप फ्री में बिना पैसा लगाए Angel One App से पैसा कमा सकते हैं और वह तरीका है Refer का जिसमे आप अपने दोस्तों को Refer करना होता है 

अगर कोई भी आपके Referral Link से Angel One को डाउनलोड करता है और उसमे Demat Account खोलता है तो 600 रुपये आपको मिलते हैं जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं फिर आप चाहे तो उसको अपने बैंक में Withdraw कर सकते हैं या फिर उस पैसे को निवेश करके और भी पैसा कमा सकते हैं इस प्रकार से आप Angel One App में फ्री में भी पैसा कमा सकते हैं 

Note: जिसको भी आप रेफर करते हैं अगर वो केवल एंजेल वन ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे नहीं मिलते हैं जब तक वो अपना Demat Account नहीं खोल लेता है। 

Angel One App में अकाउंट कैसे बनायें

ऊपर मैं आपको Angel One App से पैसे कमाने के बारे के बारे में बताया हूँ लेकिन उससे पहले इसमें अकाउंट बनाने पड़ते हैं यानि की Demat Account Open करने पड़ते हैं जिसके बाद ही आप Angel One से पैसा कमा सकते हैं Angel One में अकाउंट बनाने के लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Angel One App Open करें और उसमे आप Open Demat Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसमे आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें फिर उसके बाद दोनों पर OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें 
  • अब आपकी Pan Card Details भरने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपने Pan Card की सभी Details को भरें और Proceed बटन पर क्लिक करें 
  • अब आपको अपनी Personal Details भरने का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे नाम ,जन्म तिथि ,एड्रेस आदि उसको सही से भरें और Submit बटन पर क्लिक करें 
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट की सभी Details को भरना होगा और Submit बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको eSignature करना होगा फिर उसको वेरीफाई करने के लिए आपके आधार कार्ड Linked Mobile Number पर OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें 
  • फिर KYC करने के लिए जितना भी Documents आप इसमें लगाए उसकी फोटो अपलोड करें और Submit बटन पर क्लिक करें फिर कुछ समय बाद आपका Account Activate हो जायेगा। 

Angel One App में शेयर कैसे ख़रीदे

Angel One App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Angel One App में किसी भी शेयर या स्टॉक को कैसे ख़रीदे इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आप किसी भी शेयर को खरीदेंगे तभी आप प्रॉफिट कमा पायेंगे इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

Step1. सबसे पहले आप Angel One App को Open करें और उसमे अपना Demat Account Login करें 

Step2.अब इसके बाद आपको सर्च का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें और जिस भी कंपनी के शेयर आपको खरीदना है उसको सर्च करें 

Step3.अब आपको वह स्टॉक दिख जायेगा उस पर क्लिक करने के बाद उस स्टॉक की Details आपको दिख जाएगी चार्ट और High, Low Price भी दिख जायेगा तो इस तरह आप किसी भी स्टॉक की पूरी जानकारी ले सकते हैं 

Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

Step4.अब आप इसका Technical Analysis देखें और साथ Fundamental भी देखें जिससे आपको पता चलेगा की आपको यह शेयर खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए।

Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

Step5.अब इसके बाद निचे आप Buy वाले बटन पर क्लिक करें अब आपको इसमें तीन ऑप्शन दिखाई देगा Delivery ,Intraday ,Pay Later तो अगर आपको ज्यादा समय के लिए स्टॉक में पैसे निवेश करने हैं तो आप Delivery वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उसी दिन लेकर उसको बेचना चाहते हैं तो Intraday वाले ऑप्शन को चुने और अगर आप बाद मे जब उस शेयर की कीमत कम हो तब खरीदना चाहते हैं उसके लिए आप Pay Later वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step6.अब इसके बाद आप जितना भी शेयर खरीदना चाहते हैं उस शेयर की Quantity को डालें फिर उसके बाद आपको उसका price Tax आदि सब कुछ दिख जायेगा उसमे Place Order वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

Step7.अब आपको पेमेंट करने के लिए बोला जायेगा तो उसकी पेमेंट करें जैसे ही आप पेमेंट करेंगे पैसे आपके वॉलेट से कट जायेंगे और शेयर आपकी अकाउंट में Add हो जायेंगे तो इस प्रकार से आप Angel One में किसी भी शेयर को खरीद सकते हैं।

Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

Angel One App में पैसे Deposit कैसे करें

जब आप किसी भी शेयर को खरीदते हैं तो उसके लिए आपको पेमेंट करने की जरूरत होती है इसके लिए अपने वॉलेट में पैसे Deposit करने पड़ते हैं तो Angel One App में पैसे Deposit करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Angel One App Open करें और उसमे अपना Demat Account Login करें 
  • अब आपको Fund का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  • अब उसमे आप Add Fund वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस भी Method से आप पैसे पेमेंट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें 
  • अब आपको अमाउंट डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जितना भी पैसे Deposit करना चाहते हैं Amount को डालें। 
  • Payment करें जिसके बाद पैसे आपके वॉलेट में जुड़ जायेंगे। 

Angel One App से पैसे Withdraw कैसे करें

चलिए अब Angel One से पैसे Withdraw कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Angel One App को खोलें और अपना अकाउंट Login करें 
  • इसके बाद आप Fund वाले सेक्शन में जायें और Withdraw बटन पर क्लिक करें 
  • अब आपको अमाउंट डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अमाउंट डालें 
  • अब Withdraw बटन पर क्लिक करें जिसके बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे। 

FAQ: Angel One App Se Paise Kaise Kamaye

Angel One App में रेफर करने का कितना पैसा मिलता है?

अगर आप Angel One में किसी भी को रेफर करते हैं और वो Successfuly Demat Account Open करता है तो आपको 600 रुपये मिलते हैं। 

Angel One में कितना पैसा कमा सकते हैं?

Angel One में पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं होती है जितना ज्यादा ट्रेडिंग में आपका अनुभव होगा उतना ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे। 

निष्कर्ष: Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

इस पोस्ट मैं Angel One App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिसमे पैसे कमाने से लेकर पैसे Withdraw करने तक बताया हूँ और साथ Demat Account Open करने का प्रोसेस भी बताया हूँ तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट Angel One App Se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment