Free में MStock App से पैसे कैसे कमाएं – ₹555 प्रति रेफेर का 

दोस्तों अगर आप मोबाइल चलाते होंगे तो आपने Mstock App का नाम जरूर सुना होगा जो एक Investment App है जिसमे आप किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को MStock App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पता नहीं होता है अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं 

MStock App से पैसे कैसे कमाएं

तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट में मैं Mstock App के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में विस्तार से बताया हूँ जिससे आप इससे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Mstock App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं। 

MStock App क्या है

MStock App एक Investment App है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपना Demat Account Open कर सकते हैं फिर उसके बाद Stock Market और Share Market में पैसे निवेश करके Profit Generate कर सकते हैं Mstock ऐसा App है जो Mutual Fund ,Share Market ,FD(Fixed Deposit),Future & Option, IPO , Currency Trading आदि सभी प्रकार Investment करने की Facility देता है 

Mstock में Account Open करते समय 999 का प्लान मिलता है अगर आप इस प्लान को सेलेक्ट करके Account Open करते हैं Lifetime तक आपको Brokerage Charge देने की जरूरत नहीं होती है इसी कारण से MStock App बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। 

MStock App Overview 

App NameM Stock
CategoryInvestment
Size70MB
Review55K
Rating4.0 Star
Launch YearApril 11, 2022
FounderMirae Asset
Installation1Cr+

MStock App इनस्टॉल कैसे करें

चलिए अब MStock App को इनस्टॉल कैसे करें इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आप इसको अपने फ़ोन इनस्टॉल करेंगे तो आपको इसके सभी फीचर दिखाई देंगे और Mstock App के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी Install करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को खोलें और सर्च बार पर क्लिक करें 
  • अब उसमे आप Mstock लिखकर सर्च करें जिसके बाद सबसे ऊपर ही आपको MStock App दिख जायेगा 
  • अब उसमे Install बटन पर क्लिक करें क्लिक करते हैं Mstock app आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। 

MStock App में Demat Account कैसे खोलें

जब Mstock App को आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेते हैं तो अब इसमें Demat Account Open करने की बारी आती है क्योंकि मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ यह एक Invesment App है तो इसके लिए Demat Account खोलने की जरूरत पड़ती है जब आपका Demat Account Open हो जाता है 

तो इसमें आप Login करके किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और इसके फीचर का उपयोग कर सकते हैं MStock App में Demat Account Open करने के लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप MStock App Open करें अब आपको Login करने का ऑप्शन दिखाई देगा तो अभी आपका Demat Account नहीं खुला है इसके लिए Open An Account के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • क्लिक करते ही आप Mstock की Official Website पर Redirect हो जायेंगे जहाँ से आपको Demat Account खोलने के लिए सभी प्रोसेस को पूरा करना है 
  • इसमें सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें फिर उसी मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें 
MStock App से पैसे कैसे कमाएं
  • अब Email डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपनी Email ID डालें फिर आपकी Email पर भी एक OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें 
MStock App से पैसे कैसे कमाएं
  • इन दोनों प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अब Pan Card Details भरने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपने Pan Card की सभी Details को भरें फिर निचे Submit Button पर क्लिक करें 
MStock App से पैसे कैसे कमाएं
  • अब आपको प्लान सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे पहले प्लान को आप सेलेक्ट करते हैं तो 999 रुपये आपको pay करने पड़ते हैं फिर उसके बाद लाइफटाइम तक आपको M Stock Annual Maintenance Charges देने की जरूरत नहीं पड़ती है और दूसरा फ्री वाला प्लान सेलेक्ट करते हैं तो आपको 480 रुपये आपको yearly देने पड़ते हैं।
MStock App से पैसे कैसे कमाएं
  • अब आपको Refer करने के लिए मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको भी आप रेफेर करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर डालें या तो इसके आप Skip भी कर सकते हैं 
MStock App से पैसे कैसे कमाएं
  • अब इसमें Selfie Upload करने की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए आप अपने मोबाइल का Location और Camera दोनों on करें और अपने face का selfie लेकर अपलोड करें 
MStock App से पैसे कैसे कमाएं
  • Selfie Upload करने के बाद Signature करने का ऑप्शन दिखाई देगा तो स्क्रीन पर Tauch करके Signature करें 
  • अब आपको Bank Account जोड़ने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट की सभी Details भरनी है फिर इसके Conferm करने के लिए MStock App की तरफ से आपके अकाउंट में एक रुपया भेजा जायेगा 
  • अब आपको अपनी Personal Details भरने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपनी सभी Personal Details भरें फिर उसके बाद सबमिट करें 
  • अब आपसे Trading Experience के बारे में पूछा जायेगा तो जितना भी आपको Trading के बारे में जानकारी है उसको भरें 
  • अब आपको FAQ का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको Trading से Related कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं आप चाहे तो इसे पूरा कर सकते हैं या तो Skip भी कर सकते हैं 
  • फिर आपको Address Verification का ऑप्शन दिखाई देगा इसके आप Digilocker के माध्यम से Verify करें 
  • जब आपका Address Verify हो जाता है तो eKYC करने की जरूरत पड़ती है तो अपने आधार से आप eKYC Complete करें जिसके बाद दो से तीन दिनों के अंदर आपका Demat Account खुल जायेगा।

Note: जिस व्यक्ति के Pan Card से आप Demat Account खोलना चाहते है eKYC करते समय आपको उसी ब्यक्ति के आधार कार्ड लगाएं। 

MStock App से पैसे कैसे कमाएं

अब तो आप इसमें Demat Account Open करना या फिर Registration करना इसके बारे में जान चुके हैं तो चलिए अब Mstock App से पैसे कमाने के बारे में जानते हैं तो मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ यह एक Investment App है इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की Investment कर सकते हैं 

जैसे जैसे आपका Profite बढ़ता है वही आपकी कमाई होती है लेकिन इसके लिए आपको जिसमे भी पैसे निवेश कर रहे हैं उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आपका पैसा डूब भी सकता है 

जैसे मान लीजिये आप किसी Company का शेयर खरीदते हैं जिसकी कीमत 100 रूपये होती है लेकिन कुछ समय बाद उस शेयर की कीमत बढ़कर 200 रुपये हो जाती है तो उस शेयर को आप बेचते हैं तो 100 रूपया आपका Profit होता है लेकिन अगर वहीं शेयर की कीमत डाउन हो जाती है आपका Loss भी हो सकता है इस प्रकार से आप Mstock App में शेयर खरीद कर Profite कमा सकते हैं। 

MStock App में Refer & Earn पैसे कैसे कमाएं

जैसा कि मैं आपको ऊपर Mstock App से पैसे कमाने के बारे में बताया हूँ लेकिन उस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए तभी आप निवेश करेंगे और आपकी कमाई होगी लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी आप Mstock App से फ्री में पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने दोस्तों Refer करना होता है 

MStock App में एक रेफेर करने के करीब 555 रुपये मिलते हैं यानी अगर आप अपने किसी एक दोस्त को रेफेर करते हैं तो 555 रुपये की कमाई जाती है फिर उस पैसे को आप चाहे तो Withdraw कर सकते हैं या फिर उसको निवेश करके और भी प्रॉफिट कमा सकते हैं 

  • Mstock App रेफेर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इसको Open करें और अपना अकाउंट Login करें 
  • अब उसमे आप Refer & Earn वाले सेक्शन में जायें अब आपको उसकी Term And Condition दिखाई देगी उसको पढ़ें और अपना Referal Link शेयर करें 
  • जिसको भी आप Referral Link शेयर करते हैं अगर वो आपके रेफेर लिंक से Mstock को डाउनलोड करता है और Demat Account Open करता है तो आपको 555 रुपये मिलते हैं 
  • इस प्रकार से आप Mstock App में रेफेर करके फ्री में पैसा कमा सकते हैं। 

Note: MStock में रेफर करके पैसे कमाने की लिमिट 15000 रुपये तक ही होती है Referral Link से डाउनलोड करने के बाद अगर वो व्यक्ति 999 प्लान के साथ Demat Account खोलता है तभी आपको पैसे मिलते हैं। 

Mstock App से पैसे Withdraw कैसे करें

चलिए अब Mstock App में कमाए हुए पैसे को Withdraw कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  1. सबसे पहले आप Mstock App को खोलें 
  2. उसमे आप Fund Transfer वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  3. अब जितने भी पैसे आप कमाए रहेंगे वो आपको दिखाई देंगे उसमे आप Withdraw बटन पर क्लिक करें 
  4. अब उसके बाद आप Bank की Details को भरें और उसको सबमिट करें 
  5. जितना भी पैसा आप Withdraw करना चाहते हैं उस Amount को डालें और Withdraw बटन पर क्लिक करें 
  6. अब कुछ समय बाद पैसे Withdraw हो जायेंगे इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Mstock App पैसे को Withdraw कर सकते हैं। 

MStock App में स्टॉक कैसे खरीदें

Mstock App से पैसे कमाने के लिए मैं आपको इसमे शेयर खरीदने के लिए बताया हूँ तो चलिए अब Mstock App में शेयर या स्टॉक कैसे खरीदते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Mstock App खोलें और उसमे Login करें 
  • अब आपको Search का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जिस स्टॉक की आप खरीदना चाहते हैं उसको सर्च करें 
  • सर्च करने के बाद आपको वह Stock  दिखाई देगा उसमे आप Create GTT Order वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • जितना भी स्टॉक आप खरीदना चाहते हैं उसकी Quantity को चुने और Buy to place the order वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद आप पेमेंट करें जिसके बाद वह स्टॉक आपके अकाउंट में जुड़ जाएंगे। 

FAQ: MStock App Se Paise Kaise Kamaye

MStock में 999 प्लान क्या होता है?

Mstock App में अगर आप 999 रुपये के प्लान को सेलेक्ट करके Demat Account खोलते हैं तो आपको कभी भी Brokerage Charge देने की जरूरत नहीं होती है। 

MStock App से पैसे कैसे कमाएं?

अब आप MStock App से फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें Refer & Earn ऑप्शन आपके लिए बहुत अच्छा है जहाँ से आप प्रति रेफेरMStock App से पैसे कैसे कमाएं?

निष्कर्ष: MStock App से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आपको MStock App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा इसमें मैं Mstock App के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से MStock App से पैसा कमा सकते हैं अपने कमाए पैसे को बैंक में Withdraw भी कर सकते हैं। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment