Probo App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अगर आपको मोबाइल से पैसे कमाने में अच्छा लगता है तो अपने Probo App का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि Probo एक पैसा कमाने वाला App है जिमसे आप Cricket, Football ,Basketball आदि गेम में अपना Opinion देकर पैसे जित सकते हैं तो इसलिए मैं इस पोस्ट Probo App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ
जिससे आप इस App से आप महीने का दस से पंद्रह हजार तक कमा सकते हैं तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और प्रोबो एप्प से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Probo App क्या है ?
Probo App Opinion देकर पैसे कमाने वाला App है इसमें आप Football,Cricket ,Basketball आदि गेम में अपना ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं इस App में आपको दिए गए खेल में खिलाड़ी के बारे में अपनी राय देनी होती है और आप जो राय देते हैं वो सही होती है तो आपको Reward मिलते हैं यानि की पैसे मिलते हैं
और उस जीते हुए पैसे को आप बहुत आसानी से KYC करके अपने बैक में ट्रांसफर कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे की कैसी राय देनी होती है तो मैं आपको बता देता हूँ की इस एप्प में जितने भी खेल दिए गए हैं उस खेल में जो खिलाड़ी खेलेंगे वो किस प्रकार से खेलेंगे अच्छा खेलेंगे की नहीं यही राय देनी होती है
और इसमें आपको Yes और No में राय देनी होती है मान लीजिये आपसे Question पूछा जाता है की विराट कोहली आप आज सटक मरेंगे तो अगर इसमें आप अपनी राय Yes देते हैं तो जब मैच शुरू होता है और उसके दौरान विराट कोहली सच में सटक मारते हैं आप इसमें जित जाते हैं जिसमे आपको पैसे मिलते हैं।
Probo App Overview In Hindi
App Name | Probo |
Category | Earning |
Founder | Ashish Garg |
Size | 95MB |
Rating | 4.3 Star |
Reviews | 4L |
Installation | 50Millions |
Probo App से पैसे कैसे कमाएं
अब चलिए इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक पर चलते हैं और प्रोबो एप्प से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं इस एप्प में आप ओपिनियन देकर ही पैसे नहीं कमा सकते हैं बल्कि और भी तरिके से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं निचे बताया हूँ।
Opinion देकर पैसे कमायें
Probo App में सबसे पहले तो आप Opinion देकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Probo App को Open करें और ओपन करते हैं की आपको Cricket ,Crypto ,Football ,Basketball आदि बहुत से गेम दिखाई देंगे जिसमे से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी Game को Select कर सकते हैं और जिस भी गेम को आप सेलेक्ट करेंगे उस गेम से related आपको Question दिखाई देंगे
जिसको आपको Yes और No में जवाब देना है और इसके लिए आपको कुछ पैसे भी देने पड़ेंगे जवाब देने के बाद आपको My Porfolio का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके बाद आप जिस Question के बारे में अपनी जो भी राय दिए रहते हैं वो आपको Live दिखते हैं और आपकी राय के अनुसार गेम होता है तो आप पैसे जित जाते हैं तो इस प्रकार से Probo App में अपना Opinion देकर पैसे कमा सकते हैं।
Daily Trade करके पैसे कमायें
अब इसके बाद इसमें आप Daily Trade करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Probo App को ओपन करें और Right Side में ऊपर Wallet की बगल में Daily Trade का ऑप्शन मिलता है Daily Trade के लिए आपको इस App में daily इस्तेमाल करना होता है और अपनी राय देनी होती है जिसके बाद आपको Daily Reward मिलता है
जिसको आप गेम खेलने के लिए इस्तेमाल सकते हैं या तो अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं तो इस प्रकार से आप Probo App में Daily Trade से भी पैसे कमा सकते हैं।
Refer करके पैसे कमायें
अब इसमें आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं जिसमे आपको अपने रेफेर लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करना होता है और आपके लिंक से वो Probo App को डाउनलोड कर लेता है तो आपको पैसे मिलते हैं तो इस प्रकार से आप Probo में रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं और एक रेफेर का आपको 200 रुपये मिलते हैं मतलब अगर आपके रेफेर लिंक से कोई व्यक्ति Probo App को डाउनलोड करता है तो आपको उसके 200 रुपये मिलेंगे
जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं या तो किसी भी गेम में अपना ओपिनियन देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप Probo App को ओपन करें और My Account पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Invite & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपको अपना रेफेर लिंक मिल जायेगा जिसको आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं
तो इस प्रकार से आप Probo App में Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
Sign Up करके पैसे कमायें
इस App में आपको Sign Up करने के भी पैसे मिलते हैं यानि जब आप नए मोबाइल नंबर से इस App में Sign Up करते हैं तो आपको 25Rs Bouns के रूप में मिलते हैं जिसको आप किसी भी गेम में ओपिनियन देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
और अगर आप Sign Up करते समय किसी का भी Refer Code का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 50Rs मिलते हैं तो इस प्रकार से आप इसमें Sign Up करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Probo App को इनस्टॉल कैसे करें
- अपने फ़ोन में आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें
- अब Probo App लिखकर सर्च करें जिसके बाद पहले नंबर इसकी Official वेबसाइट दिख जाएगी
- वेबसाइट पर क्लिक करें जिसके बाद इसमें आपको डाउनलोड Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप उस ब्राउज़र के डाउनलोड वाले सेक्शन में जायें और इस app पर क्लिक करें और install बटन पर क्लिक करें जिसके बाद Probo App आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।
Probo App पर अकाउंट कैसे बनायें ?
इनस्टॉल करने के बाद बात आती है Probo App पर Account कैसे बनायें इसके लिए निचे मैं आपको कुछ steps बताया हूँ जिसको follow करके आप Probo App पर अपना Account बना सकते हैं..
- सबसे पहले आप Probo App को Open करें और Get Started पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना Mobile Number डालें और Get OTP पर क्लिक कर दें
- जिसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP जायेगा उस otp को डालकर आप Submit Button पर क्लिक करें
- फिर उसके बाद आपको Referal Code का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपके पास कोई Referal Code है तो उसको डालें अन्यथा इसको Skip कर दें
- अब इसके बाद Probo App पर आपका Account बन जायेगा अब इसके बाद आप अपनी Profile को Complete कर लें।
Probo App में पैसे कैसे Deposit करें?
अब चलिए Probo App में पैसे कैसे Deposit करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की अपना Opinion देने के लिए इसमें आपको पैसे देने होते हैं और जब Deposit किये रहेंगे तभी पैसे लगा सकते हैं तो इसके लिए आप इस Steps को Follow करें
- सबसे पहले आप Probo के Wallet Section में जायें
- अब आपको Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब Amount डालें और Recharge Button पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप किसी भी UPI App को सेलेक्ट करके पेमेंट को करें
- इस प्रकार से आपके Probo Account में पैसा Deposit हो जायेगा।
Probo App में KYC कैसे करें?
अब चलिए Probo App में KYC कैसे करें इसके बारे में जान लेते हैं क्योंकि इसमें से अपने पैसे को Withdraw करने के लिए KYC करने की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए आप इस Step को Follow करें
- सबसे पहले आप Wallet Button पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको KYC Verification का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब इसके बाद इसमें आप अपना Pan Number और बाकि Details डालें
- अब इसके बाद आप अपनी Bank Details डालें और Conferm बटन पर क्लिक कर दें
- जिसके बाद आपकी KYC Complete हो जाएगी।
Probo App से पैसे कैसे निकालें?
चलिए अब Probo App में जीते गए पैसे को कैसे निकलते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप निचे वाले Steps को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Probo App को Open करें और Wallat Button पर क्लिक करें
- अब Withdraw बटन पर क्लिक करें
- अब आपको जितने पैसे निकालने है उस अमाउंट को डालें
- और Withdraw Amount पर क्लिक कर दें अब कुछ ही मिनटों पैसे आपके बैंक में चला जायेगा।
Probo App क्या है और Probo App पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो आपने जान लिए चलिए अब इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं।
Probo App के फायदे
Probo app के कुछ फायदे इस प्रकार हैं…
- Probo App एक रियल एप्प है जिससे आपको अपने पैसे को निकलने में कोई भी परेशानी नहीं होती है।
- इस App में अपना Opinion शेयर करने के लिए आपको Cricket,Football ,Basketball आदि जैसे बहुत से गेम देखने को मिल जाते हैं।
- इसमें आपको Sign Up करने के 25 या 50 रुपये मिलते हैं।
- इस App में आप 5Rs भी Add कर सकते हैं।
- इसमें आपको एक रेफेर के 200rs मिलते हैं।
- इसमें आप Cricket का Live Score देख सकते हैं।
Probo App के नुकसान
Probo App के फायदे के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार हैं..
- इसमें पैसे Withdraw करते समय 30% TDS के रूप में काट लेता है।
- इसमें आप 100Rs से काम पैसे Withdraw नहीं कर सकते हैं।
- इसमें रेफेर करने के 200 रूपये तब मिलते हैं जब वो व्यक्ति अपने ओपिनियन को देकर जीतता है।
- कभी कभी इस App को ओपन करने में भी कई परेशानी आती हैं।
FAQ: Probo App Se Paise Kaise Kamaye
क्या Probo Real App है?
जी हाँ यह Probo एक Real App है जिससे आप बहुत आसानी से अपने पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
Probo App से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?
Probo app में चार तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं इस पोस्ट में आपको पूरा विस्तार से बताया हूँ।
- Frizza App से पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमायें
- Dhani App से पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमायें
- Upstox App से पैसे कैसे कमाएं
- Groww App से पैसे कैसे कमायें
- Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
- Sikka App से पैसे कैसे कमाएं
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Quora से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष: Probo App से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों मुझे इसमें सबसे अच्छा Refer करे पैसे कमाने लगता है क्योंकि इसमें आपको एक Refer के 200Rs मिलते हैं तो आपको मेरी यह पोस्ट Probo App से पैसे कैसे कमाएं ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये और अगर इससे related आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछें
और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
ME ISSE PESE KESE KAMAHU