Quora से पैसे कैसे कमाएं: 11 Best तरीकों

दोस्तों आपने Quora का नाम जरूर सुना होगा जो एक QNA प्लेटफॉर्म है जिसमे Daily Question Answer पोस्ट किये जाते हैं Quora बहुत बड़ा QNA प्लेटफॉर्म हैं जिसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं Quora से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में मैं पूरी जानकारी दिया हूँ जिसमे मैं Quora से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों को बताया हूँ 

Featured image: Quora से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप भी Quora से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये Quora से Earning कैसे करें इसके बारे में जानते हैं। 

Quora क्या है

Quora एक QNA प्लेटफार्म है जहाँ पर Game ,Education ,Technology ,Digital Marketing आदि से Related Question और Answer किए जाते हैं इसमें कोई भी व्यक्ति अकाउंट बनाकर Question और Answer पोस्ट कर सकता है अपने Followers बढ़ा सकता है Quora का App भी आता है जिससे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल अपने मोबाइल से कर सकता है 

Quora में आपको बहुत सी भाषा देखने को मिलती है जिससे किसी भी Language में आप Quora का उपयोग कर सकते हैं Quora वेबसाइट को सबसे पहले Facebook में काम कर रहे दो व्यक्ति Adam D’Angelo और Charlie Cheever के द्वारा 2009 में बनाया गया Quora को जब Launch किया गया तो इसमें केवल English Language सपोर्ट करता था 

2018 में जब व्यक्ति हिंदी में कुछ भी गूगल में सर्च करता था तो Quora के English Answer को हिंदी में अनुवाद करके दिखाई देता था तभी लोग हिंदी में भी सवाल जवाब पोस्ट करने लगे तभी से Quora और भी ज्यादा पॉपुलर हो गया आज समय में Quora के 70 Millions से भी अधिक Keyword Keywords गूगल में रैंक करते हैं। 

Quora App Overview 

App NameQuora
Size7.2MB
FounderAdam D’Angelo और Charlie Cheever
Rating4.4 Star
Review900K+
Installation50 Million+

Quora से पैसे कैसे कमाएं: तरीके

Quora Website के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Quora से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं जिसमे मैं Quora से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के में बताया हूँ जिससे आप Quora से महीने का 30000 से 40000 कमा सकते हैं। 

Quora से पैसे कमाएसम्भावित कमाई
Monetization₹5000-₹15000
Quora Page Space₹2000-₹10000
Affiliate Products₹5000-₹15000
Online Course₹5000-₹15000
Ebook बेचकर₹2000-₹7000
Sponsored Answers₹2000-₹5000
App Invitation₹2000-₹4000
Paid Promotion₹1000-₹5000
Blog Traffic₹2000-₹10000
Youtube Views₹2000-₹10000
Online Service₹5000-₹15000

Monetization

Quora में पैसे कमाने के लिए आपको Monetization का ऑप्शन मिलता है इसके लिए आपको Quora में Account बनाना होता है और अपना कोई एक टॉपिक चुनना होता है फिर उसी टॉपिक से Related Daily Question और Answer पोस्ट करना होता है अगर आप किसी भी सवाल का अपनी भाषा में सही जवाब देते हैं और जब व्यक्ति उस question को गूगल में सर्च करता है तो आपका Answer रैंक करता है 

जिससे आपके Quora Account पर ट्रैफिक आता है फिर आप अपने Page का Monetization On करके पैसे कमा सकते हैं जब आपका Monetization Enable हो जाता है तो आपके Quora Page पर Ads चलने लगती है उस Ads से जितना भी Revenue बनता है उसमे से कुछ प्रतिशत Quora अपने पास रखता है और कुछ Revenue आपको मिलता है 

लेकिन इसके लिए आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए तभी आप इसके लिए Eligible होंगे और आपको Quora द्वारा Monetization के लिए Invite किया जायेगा Quora Monetization सभी Country के लिए नहीं लागू किया गया है तो इसके लिए आप ध्यान दें कि क्या आपकी Country में लागू है जब लागू होगा तभी आप Quora Monetization On कर सकते हैं। 

Quora Page Space

Quora में आप Space के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं जिस प्रकार से  Facebook और Instagram Page बनाते हैं उसी प्रकार से Quora मैं Space होता है जिसमे आपको Question और Answer Post करना होता है फिर जब आपके Quora Space पर ज्यादा Followers हो जाते हैं तो उस पर आप Ads लगा सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं 

Quora Space Create करने के लिए सबसे पहले Quora में Sign Up करना होता है फिर उसके बाद आप Space Create कर सकते हैं Quora Space के लिए आप कोई भी एक टॉपिक चुन सकते हैं और उससे Related सवाल और जवाब पोस्ट करके Followers बढ़ा सकते हैं और Monetize करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप ध्यान रखे जब हिंदी में Space बनाते हैं तो वो Monetize नहीं होता है 

इसके लिए आपको English में Space Create करना होगा तभी आप Ads चलाकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए भी Criteria होता है जिसको पूरा करने के बाद ही आपका Quora Space Monetize होगा। 

Affiliate Products बेचकर

Quora में आप Affiliate Products बेचकर भी कमाई कर सकते हैं जब आप किसी भी Question का Answer देते हैं तो उसमें Image ,Video ,Links आदि Add करने का ऑप्शन मिलता है तो इसमें आप किसी भी Products का Affiliate Links Add करके उसको बेचकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की जिस भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Add करें वो Product उस Question से संबंधित होना चाहिए 

जब Questions से Related किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Add करेंगे तो उसकी Sells बढ़ेगी और आपकी कमाई भी होगी तो इसके लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें 

  1. सबसे पहले आप किसी भी कंपनी का Affiliate Program Join करें। 
  2. जिस भी कंपनी का आप Affiliate Program Join किये हैं उसके Dashboard में जाये 
  3. अब कोई भी प्रोडक्ट चुने और उसका Affiliate Link Generate करें 
  4. जिस भी प्रोडक्ट का आप एफिलिएट लिंक Generate किये हैं उससे Related का कोई भी Question Find करें जैसे अगर आप किसी मोबाइल Affiliate link Create किये हैं तो “Which Phone Is Best” तो ये Question सही है 
  5. अब आप उस Question का सही Answer लिखें और प्रोडक्ट का Affiliate Link Answer में Add करें 
  6. जब कोई व्यक्ति उस Question को सर्च करेगा तो आपका Answer रैंक करेगा तो जो भी आपके Answer को पढ़ेगा वो उस Affiliate Product को खरीदेगा।

तो इस प्रकार से आप Quora में Affiliate Product बेचकर Commission कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको High Content लिखना होगा ताकि सर्च में आपका Answer सबसे ऊपर रैंक करे। 

Online Course बेचकर

Quora से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में बहुत Course ऑनलाइन बिक रहे हैं और जब भी किसी व्यक्ति को कोर्स की जरूरत होती है तो वो गूगल में ही सर्च करता है और जो कोर्स अच्छा होता है उसको लोग खरीदते हैं तो ऐसे में आप Quora की मदद से ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं जिस प्रकार से आप किसी भी लिंक को अपने Quora Answer में Add करते हैं उसी प्रकार से आपको Course का लिंक अपने Answer में Add करना है जो आपके Answer को पढ़ेगा वो उस Course को खरीदेगा जिससे आपकी कमाई होगी इसके लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करें 

  1. सबसे पहले आप कोई भी Blogging ,SEO ,Google Ads ,Wordpress आदि का एक ऑनलाइन कोर्स बनायें
  2. फिर उस कोर्स से Related Question Find करें जैसे अगर आप Blogging का कोर्स बनायें हैं तो “Blogging कैसे की जाती है” यह Question आपके लिए सही रहेगा। 
  3. अब आप उस Question का अच्छा सा Answer लिखें और उसमे अपने कोर्स के बारे में भी लिखें जिसको भी आपके कोर्स की जरूरत होगी वो आपके कोर्स को खरीदेगा और आपकी कमाई होगी। 

जितना ज्यादा आपका ऑनलाइन कोर्स बिकेगा उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी तो इसके लिए आप जो भी Quora पर Answer लिखें हैं उस पर ज्यादा ट्रैफिक लाने की कोशिश करें क्योंकि जितना ज्यादा आपको आपके कोर्स के बारे में जानेंगे उतना ही ज्यादा आपका Online Course Sell होगा और आपकी कमाई बढ़ेगी। 

Ebook बेचकर

Quora से पैसे कैसे कमाएं

Ebook बेचकर भी Quora से पैसा कमाया जा सकता है Ebook भी ऑनलाइन कोर्स की तरह ही होता है लेकिन इसमें जो भी जानकारी होती है वो सब Text में होता है तो अगर आप कोई भी Ebook बनाये हैं तो उसको आप Quora पर बेच सकते हैं तो इसके लिए भी आप Ebook से Related Question का Answer दें और उसके साथ में Ebook का लिंक Add करें जिससे वहां से आपकी Ebook Sell होगी तो इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप किसी टॉपिक पर Ebook तैयार करें 
  • अब आप उस Ebook से रिलेटेड Quora पर सवाल खोजें 
  • सवाल खोजने के बाद आप उसका Answer सही से दें और उस Answer में अपनी Ebook का लिंक जोड़ें 
  • जितने भी लोग आपका Answer पढ़ेंगे वो लोग आपकी Ebook Purchage करेंगे तो इस प्रकार से आप Ebook बेचकर Quora से पैसे कमा सकते हैं। 

Sponsored Answer करके भी आप Quora से पैसे कमा सकते हैं जब आप Quora पर Daily पोस्ट करते हैं सभी सवाल का अच्छे से जवाब देते हैं तो Quora पर आपके बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं जिसके देखते हुए बहुत कंपनी आपको Sponsored Answer करने के लिए बोलती हैं जिसके लिए आप पैसे ले सकते हैं जिसमे आपको कुछ कंपनी के बारे में कुछ अच्छा लिखकर Quora पर शेयर करना होता है जिसके आपको पैसे मिलते हैं 

Example- मान लीजिए कोई व्यक्ति Quora पर “क्या Samsung मोबाइल सही होता है” इस Question को सर्च करता है तो Sponsored Answer आपको Samsung के बारे में Positive वाक्य लिखने हैं जिससे Samsung कंपनी की Sells बढे जिसके बदले आपको Sumsung कंपनी द्वारा पैसे मिलेंगे तो इस प्रकार से आप Sponsored Answer के जरिये Quora से पैसे कमा सकते हैं। 

App Invitation

App Invitation भी Quora से पैसे कमाने के अच्छा तरीका होता है आपने ऐसे App या website जरूर देखें होंगे जिसमे Refer & Earn Facility मिलती है जिसमे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उस App का Invite लिंक भेजकर पैसे कमा सकते हैं तो Quora से पैसे कामने के लिए आपको किसी App का Invitation या Refer link Quora के Answer में Add करना है 

जिससे लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे और उस App को डाउनलोड करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे तो इसके लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें 

  1. सबसे पहले आप कोई ऐसा App या Website Find करें जिसमे Refer करने के आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं 
  2. अब आप उस App में Sign Up करें या Account बनायें 
  3. Account बनाने के बाद आपको उस App में आपका Refer Link प्राप्त होगा उस लिंक को कॉपी करें 
  4. अब आप Quora पर ऐसा Question Find करें जिसमे उस App का नाम जरूर आया हो जिस App को आप Find किये हैं 
  5. फिर उस Question का आप Answer लिखें और उसमे अपना Refer link या Invitation Link Add करें 
  6. अब जितना ज्यादा आपके Answer पर Views आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी तो इस प्रकार आप Invitation के जरिये भी Quora से पैसे कमा सकते हैं। 

जब आप Quora पर Space Create करते हैं और उस Space पर ज्यादा Followers हो जाते हैं तो आपको बहुत सी कंपनी से Paid Promotion के लिए Offer आने लगते हैं जिसमे आपको अपने Answer में कंपनी का प्रचार करना होता है जिसके लिए आपको उस कंपनी द्वारा पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा आपके Followers रहेंगे उतना ज्यादा आप Paid Promotion का चार्ज कर सकते हैं

Example- मान लीजिये आप “मोबाइल में नेटवर्क समस्या से कैसे बचें” इस Question का Answer लिखते हैं जिसमे आपको किसी का Paid Promotion करने के लिए मोबाइल कंपनी के बारे में बताना होता है की इस कंपनी के मोबाइल में नेटवर्क की समस्या नहीं आती है तो इस प्रकार से आप Paid Promotion करके Quora से पैसे कमा सकते हैं। 

ब्लॉग ट्रैफिक लेकर

Quora के माध्यम से आप ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर भी पैसे कमा सकते हैं और यह तरिका बहुत आसान भी होता है Quora पैसे कमाने का इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का लिंक Quora पर शेयर करना होता है जिसके बाद आपके Blog पर ट्रैफिक बढ़ता है और आपकी कमाई होती है इस तरह से आपके ब्लॉग के लिए Banklinks भी बन जाता है इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप अपना एक ब्लॉग बनायें और उस ब्लॉग को Adsense से Monetize करें 
  • जिस भी टॉपिक के बारे में आप ब्लॉग लिखते हैं उसी टॉपिक से related Quora पर Answer Find करें 
  • अब आप उस Question का Answer लिखें जिसमे अपने ब्लॉग का लिंक भी जोड़ें 
  • अब जितने भो लोग उस Answer को पढ़ेंगे वो लोग आपके ब्लॉग पर जरूर Visite करेंगे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा

तो इस प्रकार से आप Quora से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके Answer पर ट्रैफिक आना चाहिए क्योंकि जब आपके Answer पर ट्रैफिक आएगा तभी आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आएगा। 

यूट्यूब वीडियो Views लेकर

जिस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर Quora से पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से आप अपनी यूट्यूब वीडियो पर Views लेकर भी पैसे कमा सकते हैं मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ जब आप Quora में किसी सवाल का उत्तर लिखते हैं तो उसमे वीडियो Add करने का भी ऑप्शन आता है तो इसके लिए आप किसी सवाल का उत्तर दें और उसमे अपनी यूट्यूब वीडियो को जोड़ें 

जिससे आपकी वीडियो पर Views बढ़ेगा और आपकी कमाई होगी लेकिन ध्यान रहे आप जो answer लिखें वो आपकी यूट्यूब वीडियो से Related होना चाहिए तभी लोग आपकी वीडियो को देखेंगे। 

Online Service बेचकर

Online Service बेचकर आप quora से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको WordPress ,Thumbnail Design ,Logo Design ,Facebook Ads आदि किसी भी प्रकार की Skills आती है तो आप उससे Related Service बेचकर भी Quora से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Quora Space के Description में आप अपने बारे में लिखें और आपको क्या Skills आती है इसके बारे में भी बताये 

जो भी Skills आपको आती है उससे Related अगर किसी भी Service की जरूरत होती है तो वो कांटेक्ट करता है उसको आप Service देकर पैसे कमा सकते हैं। 

Quora में Account कैसे बनाएं

क्वोरा से पैसे कैसे कमाएं इसके सभी तरीकों के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Quora में Sign Up कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Quora की वेबसाइट पर जायें उसमे आप Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • Quora में Sign Up करने के लिए आपको Google और Facebook का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप किसी के माध्यम से भी Quora में Sign Up कर सकते हैं 
  • तो इसके लिए आप Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब जितने भी Gmail Account आपके Device में लोग इन रहेगा वो सब दिखाई देगा तो आप जिस भी Gmail से Sign Up करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें 
  • आपको Condition दिखाई देगा उसमे आप Continue बटन पर क्लिक करें जिसके बाद Quora पर आपका Account बन जायेगा 

Quora Space Create कैसे करें

Quora से पैसे कमाने के तरीके में मैं Qoura Space के बारे में भी बताया हूँ जिससे आप Quora से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Quora Space Create करने की जरूरत होती है तो इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप Quora में Login करें 
  • अब आपको ऊपर Left Side में Create Space का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आप अपने Space का नाम और Discription लिखें 
  • फिर अब आप निचे Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद Quora पर आपका Space Create हो जायेगा। 

Quora की विशेषताएं

Quora का इंटरफ़ेस बहुत आसान है जिससे कोई भी व्यक्ति Quora का इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकता है। 

  • Quora में आप किसी भी टॉपिक के बारे में Answer लिख सकते हैं। 
  • Quora में पैसे कमाने के QPP और Space दो ऑप्शन मिलता है जिससे आप Quora में पैसे कमा सकते हैं 
  • Quora में Upvote और Downvote का ऑप्शन होता है जिससे यूजर आपके Answer को Upvote या Downvote कर सकते हैं। 
  • Quora में आप जिस भी Category को चुनते हैं उसी category से Related आपको Question Answers दिखाई देते हैं। 
  • Quora हिंदी और इंग्लिश जैसी भाषाओं को सपोर्ट करता है। 
  • 70 Million से भी अधिक Quora के Keyword गूगल में रैंक करते हैं। 

FAQ: Quora Se Paise Kamane Ke Tarike

Quora पर लोग कैसे कमाते हैं?

Quora से पैसे कमाने के लिए Quora पर Account बनाना होता है फिर उसके बाद उसमें Monetization On करके पैसे कमा सकते हैं। 

Quora पर सवाल पूछकर पैसे कैसे कमाए?

Quora पर सवाल पूछकर पैसे कमाने के लिए Quora Space Create करें फिर उसमें Question Add करें जिसके बाद आपको Quora से पैसे मिलेंगे। 

निष्कर्ष: Quora से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों इस पोस्ट में Quora से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे आप Quora से पैसे कमा सकते हैं इसमें मैं कुछ Quora से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बताया हूँ जिससे आप महीने के 30000 से 40000 रुपये कमा सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसके आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment