दोस्तों सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो आप सभी लोग करते ही होंगे लेकिन आपने कभी सोचा है की सोशल मीडिया से पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि Social Media से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे सभी लोगो को पता नहीं होता है तो अगर आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में तो आपको कुछ भी जानकारी नहीं है
तो इस पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें इसमें मैं सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे पूरी जानकारी दिया हूँ जिसको पढ़ने के बाद आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना सिख जायेंगे तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Social Media क्या है
आज के समय में सभी लोग Social Media का इस्तेमाल करते ही हैं Social Media की मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों बातचीत कर सकते हैं और Social Media पर आप अपना कंटेंट जैसे फोटो ,वीडियो आदि शेयर करे सकते हैं जहां पर आपके कंटेंट पर लाइक और शेयर आते हैं
और साथ में Social Media पर Followers भी बढ़ाते हैं जब Followers बहुत ज्यादा हो जाते हैं तो आप Social Media से पैसे भी कमा सकते हैं Social Media पर जितना ज्यादा मेहनत करोगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी और साथ मे आपको Fame भी मिलेगा।
Social Media से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए
Social Media का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते हैं लेकिन सभी लोग Social Media से पैसे नहीं कमा सकते हैं तो इसलिए चलिए अब Social Media से पैसे कमाने के किन किन चीजों की जरूरत होती है इसके बारे में जानते हैं जब वो सभी चीजें आपके पास रहेंगी तो आप बहुत आसानी से Social Media से पैसा कमा सकते हैं
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल
- कंटेंट बनाने की समझ
अगर ये सभी चीजें आपके पास हैं तो आप बहुत आसानी से Social Media से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपके पास ये सभी चीजें नहीं हैं तो पहले आप इन चीजों की व्यवस्था करें और फिर सोशल मीडिया से पैसे कमाना शुरू करें।
Social Media से पैसे कैसे कमाएं
चलिए अब सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में पूरा विस्तार से स्टेप से जानते हैं जिसके लिए मैं आपको कुछ स्टेप बताया हूँ अगर आप इन स्टेप को फॉलो करते हैं तो सच में पैसा सकते हैं।
1. Topic चुने
जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए कंटेंट बनाने की जरूरत पड़ती है पहले कोई जैसा भी कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर कर देता था उसको लोग देखते थे उसको लाइक शेयर करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अगर आप सच में Social Media से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई टॉपिक चुनना होगा
जब आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केवल एक टॉपिक से Related कंटेंट शेयर करेंगे तो लोग आपके कंटेंट को देखना पसंद करेंगे और फॉलो करेंगे इस प्रकार से आप सोशल मीडिया पर अपनी बेहतर Audience बना सकते हैं तो इसके लिए पहले आप किसी टॉपिक को चुने जिसमे आपको कंटेंट बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
2. Content बनायें
जिस टॉपिक को आपने चुना है उस टॉपिक से Related कंटेंट बनायें और कंटेंट ऐसा बनायें जो लोग भी आपका कंटेंट देखें उनको कुछ नया सीखने को मिले जब लोगो को आपके कंटेंट के द्वारा कुछ नया सीखने को मिलेगा तो आपके कंटेंट को देखना पसंद करेंगे जहाँ आपकी Audience Build हो सकती है कंटेंट वीडियो,फोटो ,टेक्स्ट आदि किसी भी प्रकार का हो सकता है
लेकिन ध्यान रहे की आप अपने कंटेंट में Quality जरूर add करें और किसी का भी Copy न करें खुद से Unique Content बनायें।
3. Upload करें
अब आप Social Media प्लेटफॉर्म चुने और वहां अपने कंटेंट को अपलोड करें आज के समय में अनेकों प्रकार से Social Media Platform बन चुने हैं जहाँ आप अपना कंटेंट अपलोड करके Audience बना सकते हैं लेकिन कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपके लिए अच्छा रहेगा वो आपके कंटेंट के ऊपर निर्भर करता है अगर आप वीडियो कंटेंट बनाते हैं तो Youtube और Facebook अच्छा सोशल मीडिया है।
4. SEO Optimization करे
जब धीरे धीरे लोगों को सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में पता चला तो बहुत लोग सोशल मीडिया पर कंटेंट अपलोड करने लगे जिसके कारण अब किसी का भी कंटेंट जल्दी वायरल नहीं होता है अपने कंटेंट को वायरल करने के लिए उसका SEO करना होता है जिसमे आप Title ,Meta Tag ,Thumbnail आदि को बनाना होता है
उसके बाद आपका कंटेंट लोगों तक पहुँचता है और लोग आपके कंटेंट को देखते हैं तो किसी भी सोशल मीडिया पर SEO करने के लिए आप उसके बारे में सिख सकते हैं।
5. Followers बढ़ाएं
सोशल मीडिया पर ऐसा नहीं होता है की आज आप कंटेंट अपलोड किये और आज ही पैसा मिलना शुरू इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है तब आपके Followers बढ़ते हैं उसके बाद ही आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं तो शुरुवात में पहले आप अपना Followers बढ़ाने पर ध्यान दें।
6. Ads लगाए
जब आपके Followers बढ़ जाये तब आप अपने कंटेंट पर Ads लगाएं जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे जैसे YouTube और Facebook पर Monetization का ऑप्शन मिलता है अगर आप इसके सभी Critearia को पूरा करते हैं तो आपके Social Media Account Monetize हो जाता है जहाँ से आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Social Media पर पैसे कमाने के तरीके
सोशल मीडिया पर Grow कैसे करें इसके बारे में तो आपने जान लिए तो चलिए अब सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके बारे में जान लेते हैं क्योंकि जब सोशल मीडिया पर आपकी Audience बन जाती है तो आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं उन सभी तरीकों के बारे में मैं निचे पूरा विस्तार से बताया हूँ।
1. Monetization
किसी भी सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए तो सबसे पहले उसमे Monetization का ऑप्शन मिलता है जिसमे अगर आप उस प्लेटफॉर्म के Monetization Critearia को पूरा करते हैं तो आपके अकाउंट पर Monetization Enable हो जाता है फिर आपके कंटेंट पर Ads चलना शुरू हो जाती है जहाँ से आपको पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं
जैसे अगर YouTube की बात करें तो इसमें Monetization के लिए 4000 घंटा Watch Time और 1000 Subscriber होने की जरूरत होती है जिसके बाद आपका चैनल Monetize हो जाता है और यूट्यूब से पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं।
2. Affiliate Marketing
जब सोशल मीडिया पर आपकी Following बढ़ जाती है तो आप Affiliate Marketing से भी पैसा कमा सकते हैं इसमें Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म का Affiliate Program Join करना होता है फिर उसमे से किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करना होता है जब आप उस Affiliate Link को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं
और वहां से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको Affiliate Commission मिलता है जरूरी नहीं है की प्रोडक्ट बेचकर ही Affiliate Marketing कर सकते हैं बल्कि किसी भी ब्रांड की Service बेचकर भी एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे अगर आप Bluehost और Hostinger की होस्टिंग आपके Affiliate link द्वारा बेचते हैं
तो आपको उसका बहुत अच्छा पैसा मिलता है तो इसलिए Affiliate Marketing आपके Audience के ऊपर निर्भर करता है जिस प्रकार की आपकी audience हो उसकी प्रकार के प्रोडक्ट का Sale करें।
3. Paid Promotion
Paid Promotion से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं जितना आप Affiliate Marketing और Monetization से नहीं कमा सकते हैं उससे कई ज्यादा आप Paid Promotion से कमा सकते हैं जब Social Media पर आपकी ज्यादा Following हो जाती है तो ब्रांड खुद आपसे संपर्क करते हैं और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए बोलते हैं
तो आपको उनके प्रोडक्ट के Related कंटेंट बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना होता है जिससे उस ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रचार भी हो जाता है और आपको पैसे भी मिल जाते हैं जितना ज्यादा आपके Followers रहेंगे उतना ही ज्यादा आपको Paid Promotion के पैसे मिलेंगे।
4. Collaboration
कुछ लोग सोशल मीडिया पर सही से काम करते हैं और अच्छा कंटेंट शेयर करते हैं तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं तो इसी को देखते हैं छोटे Social Media Influencer उन बड़े लोगों के साथ वीडियो बनाने के लिए बोलते हैं जिससे उन लोगों के भी Followers तेजी से बढ़ने लगते हैं इसके बदले छोटे Creator बड़े Creator को पैसा देते हैं।
5. Online Course बेचें
जब आपके सोशल मीडिया पर ज्यादा Following हो जाती है तो आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं जब आप मोबाइल चलाते होंगे तो आप ये जरूर देख रहे होंगे की पढ़ने के लिए लोग ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं फिर उसी घर बैठे ऑनलाइन पढाई करते हैं तो अगर आपके पास भी कोई ऑनलाइन कोर्स है और आप उसको बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं
तो ऐसे में आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं अपने कोर्स को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट अपर शेयर करें जितने भी लोग आपको Follow किये रहेंगे वो आपके कोर्स के बारे में जानेंगे और वहां से उस कोर्स को खरीदेंगे जहाँ से आपकी कमाई होगी।
6. Ebook बेचें
जी प्रकार से आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर सोशल मीडिया से पैसा कमा सकते हैं उसी प्रकार से Ebook बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए पहले आप कोई Ebook बनायें फिर उसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें वहां से लोग आपकी Ebook को खरीदेंगे और आपकी कमाई होगी।
7. Service बेचें
सोशल मीडिया के जरिये आप Service बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं अगर आपको Graphic Design ,Web Design ,Meta Ads ,Content Writing आदि किसी भी प्रकार की स्किल आती है तो उसके बारे आप अपने सोशल मीडिया पर अपने Followers को बताएं फिर उसको भी जरूरत होगी वो आपसे Contact करेंगे फिर उनको आप Service बेचकर पैसा कमा सकते हैं
लेकिन इसके लिए आपको कोई भी स्किल जरूर आनी चाहिए तभी आप Social Media के माध्यम से Service बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
8. Influencer Marketing
Influencer Marketing के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जैसा की मैं आपको ऊपर Paid Promotion के बारे में बताया हूँ जिसमे किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं लेकिन कंपनी और Influencer के बिच में दूसरा व्यक्ति होता जो कंपनी से बात करके किसी भी Influencer उसके प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाता है
इसके बदले वो उसमे से कुछ प्रतिशत कमीशन लेता है तो सोशल मीडिया के माध्यम से आप Influencer Marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं।
9. Refer & Earn
जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाती है तो Refer & Earn का नाम जरूर आता है लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की किसी भी Social Media App में Refer करके पैसे कमाने का ऑप्शन नहीं होता है तो इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको बता देता है सबसे पहले आप किसी भी ऐसे App को खोजें जिसमे आपको Refer करने के पैसे मिलते हो
फिर उसमे आप अपना अकाउंट बनाये जिसके बाद आपको Referral LInk मिलेगा फिर उस लिंक को आप सोशल मीडिया पर शेयर करें जब लोग उस Referral लिंक पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करेंगे तो आपको पैसा मिलेगा इस प्रकार से आप Social Media के माध्यम से Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।
10. ब्लॉग ट्रैफिक से
ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर भी आप सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Blogging के बारे में जानकारी होनी चाहिए और आपके पास एक ब्लॉग भी होना चाहिए तो अगर आपके पास कोई ऐसा ब्लॉग है जिसमे Google Adsense का अप्रूवल मिल चूका है लेकिन उस ब्लॉग पर ट्रैफिक न आने के कारण आप उससे कमाई नहीं कर पा रहे हैं
तो ऐसे में सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं अपने ब्लॉग को ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें जहाँ आपके Followers बहुत ज्यादा हो फिर वहां से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप उस ब्लॉग से कमाई कर पाएंगे।
11. URL Shortener
URL Shortener से भी आप पैसा कमा सकते हैं URL Shortener टूल होता है जिसके माध्यम से किसी भी यूआरएल को Shorts कर सकते हैं फिर जब उस छोटे यूआरएल को आप सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं तो वहां से लोग उस यूआरएल पर क्लिक करते हैं और क्लिक करने के ही आपको पैसे मिलते हैं लेकिन जो भी पैसे मिलेंगे वो यूआरएल शॉर्टनर टूल के Dashboard में मिलेंगे कुछ पॉपुलर URL shortener टूल निचे इस प्रकार हैं।
- Bitly
- TinyURL
- Rebrandly
- BL.INK
- Short.io
12. PPD Website
PPD वेबसाइट से भी पैसा कमा सकते हैं इन वेबसाइट में आपको किसी भी फाइल को अपलोड करना होता है फिर उस फाइल को जब कोई डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते हैं तो ऐसे में सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं किसी PPD Website पर कोई फाइल अपलोड करें फिर उसका लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करें वहां से लोग उस फाइल को डाउनलोड करेंगे और पैसे मिलेंगे कुछ पोपुलर PPD Website निचे इस प्रकार हैं।
- File-Upload.com
- Upload.io
- DailyUploads
- UploadShip
- File4Net
13. Social Media Account बेचें
सोशल मीडिया अकाउंट बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं मैं एक Youtube चैनल बनाया था जिसपर 1 मिलियन से ज्यादा Subscriber थे लेकिन उसको मैंने 80 हजार में बेच दिया तो अगर आपके पास भी ऐसा कोई Social Media Account है जिसमे बहुत ज्यादा Followers हैं तो उसको बेचकर भी आप पैसा कमा सकते है।
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Typing करके पैसे कैसे कमाएं
- Pollpe App से पैसे कैसे कमाएं
- Clipclaps App पैसे कैसे कमाएं
- Linkedin से पैसे कैसे कमाएं
- Explurger App से पैसे कैसे कमाएं
- Content Writing से पैसे कैसे कमाएं
- रोज 500 रुपये कैसे कमाएं
- Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
- Angel One App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Binomo App से पैसे कैसे कमाएं
- Jar App से पैसे कैसे कमाएं
Popular Social Media Platform
सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिया है तो चलिए अब कुछ पॉपुलर Social Media प्लेटफॉर्म के बारे जान लेते हैं जिसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने लिए आप कंटेंट बनाने के लिए कर सकते हैं।
#1 – YouTube
Youtube से बड़ा सोशल मीडिया है जिसमे आप वीडियो के माध्यम से कंटेंट अपलोड कर सकते हैं इसके लिए चैनल बनाना होता है फिर उस पर वीडियो अपलोड करना होता है जब आपके चैनल पर 4000 घंटा Watch Time और 1000 Subscriber पूरा हो जाता है उसको Monetize करके आप पैसे कमा सकते हैं।
#2 – Facebook
अब इसके बाद Facebook भी बहुत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसमें Video और Image किसी भी प्रकार कंटेंट अपलोड कर सकते हैं फिर जब आपके फेसबुक Page पर 10 हजार Followers और 600000 Minuts Watch टाइम हो जाता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
#3 – Instagram
जब से TikTok बंद हुआ तभी से Insagram Reels चालू हुआ जिसके कारण आज के समय में इंस्टाग्राम बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चूका है जिसमे इमेज और Reels Video शेयर की जाती है इंस्टाग्राम पर भी कंटेंट अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
#4 – WhatsApp
पहले तो आप WhatsApp से पैसे नहीं कमा सकते थे लेकिन जल्दी WhatsApp में चैनल बनाने का ऑप्शन मिला है जिसमे आप WhatsApp चैनल बना सकते हैं जब उसमे Followers बढ़ जाये तो Ads लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं।
#5 – Telegram
जिस प्रकार से WhatsApp पर चैनल बनाने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार से Telegram पर भी चैनल बनाने का ऑप्शन मिलता है इसमें आप चैनल बना सकते हैं और किसी भी प्रकार कंटेंट शेयर करके अपने Followers बढाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
#6 – Linkedin
Linkedin में ज्यादातर लोग जॉब करने के मकसद से इस्तेमाल करते है क्योंकि इसमें आपको अनेकों प्रकार की जॉब मिलती है जिसके लिए आप Apply करते हैं और फिर जब आपका Selection हो जाता है तो नौकरी करके पैसे भी कमा सकते हैं।
#7 – Twitter
Twitter एक ऐसा Social media वेबसाइट हैं जिसमे आप किसी को टैग करके उसको massage कर सकते हैं Twitter में भी लोग फॉलो करते हैं तो इसमें भी आपके ज्यादा Followers हो जाते हैं तो उससे आप पैसे कमा सकते हैं।
FAQ: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
कौन सा सोशल मीडिया ज्यादा पैसा देता है?
अगर आप सच में सोशल मीडिया से पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें लोग लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं आप भी इससे पैसे कमा सकते हैं।
कौन सा सोशल मीडिया पैसा देता है?
यूट्यूब और फेसबुक में कंटेंट बनाने के ज्यादा पैसे मिलते हैं सोशल से पैसे कमाने के लिए इन दोनों में किसी का भी सहारा ले सकते हैं।
निष्कर्ष: Social Media से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों अब आपको Social Media से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।