Instagram से पैसे कैसे कमाएं – 16 Best तरीकों से

Instagram Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आज समय में इंस्टाग्राम के बारे में तो सभी लोग जानते हैं और सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन Instagram से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसमे मै इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ 

Instagram से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Instagram क्या है

Instagram एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमे आप फोटो वीडियो Gif आदि किसी भी प्रकार का कंटेंट शेयर कर सकते हैं इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा 2010 में बनाया गया था शुरुवात में इंस्टाग्राम के यूजर बहुत कम थे लेकिन जब से इंस्टाग्राम Reels की शुरुवात हुई तब से इंस्टाग्राम और भी ज्यादा पॉपुलर हो गया है 

Instagram में Massage का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप अपने दोस्तों और रिस्तेदार में massage और वीडियो कॉल से बात भी कर सकते हैं और story भी शेयर सकते हैं अगर इंस्टाग्राम पर आपके ज्यादा Followers हो जाते हैं तो उससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। 

Instagram App Overview

App NameInstagram
Rating4.3 Star
Size75MB
Reviews15cr+
CategorySocial Media
Installation500cr+

Instagram से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

 किसी भी काम करने के लिए कुछ न कुछ चीजों की जरूरत जरूर पड़ती है उसी प्रकार से इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए भी आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे जो निचे इस प्रकार हैं 

  • Mobile 
  • Email 
  • Internet 
  • Content Creation स्किल 
  • Photo Editing

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ेगी अगर ये सब चीजे आपके पास हैं तो आप जरूर इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे। 

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है तभी आप पैसे कमा पाएंगे क्योंकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने की जरूरत होती है जब आपके Followers ज्यादा रहेंगे तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें जो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे 

  • सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुने जिस टॉपिक में आपको बहुत ज्यादा जानकारी हो और उस टॉपिक पर वीडियो बनाने में आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो क्योंकि कुछ लोग ऐसे टॉपिक चुन लेते हैं जिसमे वीडियो बनाने में उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आप ऐसी गलती न करें। 
  • अब जिस टॉपिक को आपने चुना है उस टॉपिक पर वीडियो बनाये उसको सही से Edit करें ध्यान रहे की आप अपनी वीडियो में जो कुछ बताये वो किसी और का कॉपी नहीं होना चाहिए आपकी वीडियो Uniqe होनी चाहिए तभी आपकी वीडियो बहुत जल्दी वायरल होगी। 
  • अब आप अपनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करें और उसका Title Tag, Meta Tag आदि को सही से Optimize करें जिससे सर्च में भी आपकी वीडियो दिखेगी। 
  • जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं उसी टॉपिक से Related आप प्रतिदिन वीडियो को बनाये और अपलोड करें जिससे आपकी सभी वीडियो वायरल होगी और आपके Followers भी बढ़ेंगे। 
  • फिर जब आपके Followers बढ़ जायें तब आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू करें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में निचे पूरा विस्तार से बताया हूँ। 

Instagram से पैसे कैसे कमाएं – तरीके

जब आपके इंस्टाग्राम पर followers बढ़ जाते हैं तो आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं कुछ ऐसे तरीके हैं जिसमे आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ ऐसे तरीके हैं जिसमे आपको कम पैसे मिलते हैं इसलिए मैं आपको निचे सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ जो तरीके आपको अच्छा लगता है उस तरीके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। 

Monetization

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए उसमे Monetization का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको Gift और पैसे भी मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपको Instagram Monetization की सभी Critaria को पूरा करना होता है तभी आप Monetization के लिए Eligble होते हैं तब आपको इंस्टाग्राम द्वारा बहुत से गिफ्ट मिलते हैं और पैसे भी मिलते हैं तो इस प्रकार से आप Instagram Monetization से पैसे कमा सकते हैं। 

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

Instagram की मदद से आप Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए मैं थोड़ा से इसके बारे में बता देता हूँ एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी Affiliate Program Join करना होता है फिर उसके प्रोडक्ट को अपने Affiliate LInk के माध्यम से बेचना होता है 

जिसके लिए आपको Affiliate Commission मिलता है तो इंस्टाग्राम में एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप किसी भी Affiliate Program Join करें और उसके प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करें और उस Affiliate Link को अपने Instagram के Bio में शेयर करें 

अब अपनी Audience को उस प्रोडक्ट को बारे में बताये जिसको भी वह प्रोडक्ट पसंद आएगा वो आपके Affiliate Link से खरीदेगा और आपकी कमाई होगी कुछ पॉपुलर Affiliate Program निचे इस प्रकार हैं जिससे आप Affiliate Marketing कर सकते हैं 

  • Amazon 
  • Flipkart 
  • Clickbank 
  • Hostinger ( Bloggers के लिए)
  • Bluehost 

Ebook Selling

Ebook Selling

Ebook के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसमे किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी दी जाती है इसको डिजिटल बुक भी कहा जाता है तो अगर आपको भी किसी एक टॉपिक के में गहरी जानकारी हो तो अपनी Ebook बनायें और उस Ebook को इंस्टाग्राम पर प्रमोट करें जिससे लोग आपके Ebook के बारे में जानेंगे अगर उनको आपकी Ebook पसंद आती है तो उसको खरीदेंगे 

तो इस से आप Ebook बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको अपनी Ebook में Quality Add करनी होगी तभी लोग आपकी Ebook को खरीदेंगे। 

Course Selling

Course Selling

Course बेचकर भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं आपने देखा होगा की किसी भी ऑनलाइन स्किल Blogging ,SEO ,Content Writing ,Graphic Design आदि को सीखने के लिए कोर्स लेने जरूरत पड़ती है हालांकि फ्री में Youtube के माध्यम से भी कोई भी स्किल को सीखा जा सकता है लेकिन कोर्स के माध्यम से बहुत कम समय में ही आप किसी भी स्किल को सिख सकते हैं 

तो अगर आपको कोई स्किल आती है तो उससे Related आप ऑनलाइन कोर्स बनायें और उसके बारे में इंस्टाग्राम की मदद से अपनी Audience को बताएं जिसको भी वह स्किल सीखना होगा वह उस कोर्स को खरीदेगा और आपकी कमाई होगी। 

Digital Products Selling

Digital Products Selling

क्या आप Digital Products के बारे में जानते हैं किसी ऐसे products जिसको आप हाथ से नहीं छू सकते हैं उसको Digital Products कहते हैं जैसे Ebook ,Software ,Tools आदि तो अगर आपके पास कोई इस प्रकार का डिजिटल प्रोडक्ट है तो उसको आप बेचकर Instagram से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कोई डिजिटल प्रोडक्ट बनाना है 

फिर अपने प्रोडक्ट के बारे में Instagram के माध्यम से अपनी Audience को बताना है जिससे लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और अगर उनको आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो खरीदेंगे और आपकी कमाई होगी तो इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम में डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

Print On Demand

Print on demand

Print On Demand के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसमे आपको कपड़ा ,जूता आदि किसी पर डिज़ाइन बनाना होता है फिर उसको लोगो के बिच में दिखाना होता है अगर किसी को भी वह डिज़ाइन पसंद आता है तो उसको प्रिंट करके देना होता है जिससे आपकी कमाई होती है इंस्टाग्राम पर Print On Demand से पैसे कमाने के लिए आप पहले एक Instagram Page बनायें 

फिर जितना भी Design करें उसको आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करें जिससे लोग आपके डिज़ाइन को देखेंगे और अगर उनको डिज़ाइन अच्छा लगेगा तो वही से Order कर देंगे जिससे आपका प्रोडक्ट बिक जायेगा कुछ पॉपुलर Print On Demand प्लेटफॉर्म निचे ईस प्रकार हैं जहाँ से आप किसी भी प्रोडक्ट को Customize कर सकते हैं 

  • Printful
  • Printify
  • Teespring (Now Spring)
  • Redbubble
  • Society6

Sponsored Post

Sponsored Post के जरिये भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं जब आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा Followers हो जाते हैं तो बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए संपर्क करती है जिसमे आपको उस कंपनी से Related Post बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं 

जिसको sponsored post कहा जाता है sponsored post में पैसे आपके followers के अनुसार मिलते हैं अगर आपके ज्यादा फोल्लोवर्स रहेंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे कम Followers रहेंगे तो कम पैसे मिलेंगे तो इसके लिए पहले आप अपने Followers बढ़ाने पर ध्यान दें। 

Sponsored Story

जिस प्रकार से Sponsored Post से पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से Sponsored Story से भी पैसे कमा सकते हैं जब आपके ज्यादा followers हो जाते हैं तो आपकी Instagram Story पर बहुत ज्यादा Views आते हैं जिसके कारण बहुत से ब्रांड अपने प्रमोशन के लिए Story लगवाते हैं जिसमे आपको Promotional Content बनाकर अपने Instagram Story पर शेयर करना होता है 

जिसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं अगर आपकी Story पर ज्यादा व्यूज आएंगे तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा और कम व्यूज आएगा तो कम पैसे मिलेगा। 

Refer And Earn

Refer And Earn

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते होंगे तो अपने Refer And Earn का नाम जरूर सुना होगा जिसमे आपको किसी ऐप या वेबसाइट का Refer लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करना होता है फिर जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक के माध्यम उस ऐप या वेबसाइट में sign up करता है तो आपको पैसे मिलते हैं लेकिन इंस्टाग्राम में तो Refer करके पैसे कमाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है 

इसके लिए आपको किसी ऐप या वेबसाइट को खोजना है जिसमे Refer करने के आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं फिर उसमे sign Up करके अकाउंट बनायें जिसके बाद आपको आपका Referral Link मिलेगा उस रेफरल लिंक को इंस्टाग्राम के Bio में Add करें और उसके बारे में कोई वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करें जिससे लोग उसके बारे में जानेंगे 

और आपके Referral Link से उसमे sign up करेंगे और आपको पैसे मिलेंगे तो इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम में रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं कुछ पॉपुलर ऐप निचे इस प्रकार हैं जिसके Refer Program Join करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं 

Live Badge

Instagram Content Creator को पैसे कमाने के लिए Live Badge का ऑप्शन मिलता है जिससे अगर आप इंस्टाग्राम पर Live आते हैं तो आपके जितने भी Fans होते हैं वो आपको कोई गिफ्ट शेयर करते हैं जिसको आप पैसे बदलकर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको followers ज्यादा होने के साथ साथ ऐसे fans होने चाहिए जो आपको दिल से सपोर्ट करते हों तभी आपको गिफ्ट शेयर करेंगे। 

Paid Review

Paid Review से भी आप पैसे कमा सकते हैं आपने देखा होगा की कुछ ऐसे Creator होते हैं जो किसी प्रोडक्ट जैसे Mobile ,Headphone ,Earn Buds आदि का रिव्यु करते हैं तो आपको लग रहा होगा की वे लोग फ्री  में ही करते हैं तो ऐसा नहीं इसके लिए उनको कंपनी द्वारा पैसे मिलते हैं लेकिन पहले आपको फ्री में ही इस प्रकार का वीडियो बनाना होता है फिर जब आपके Followers बढ़ जाते हैं 

तो बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट का Review करने के लिए बोलती है जिसके बदले आपको पैसे भी देती हैं जिसको Paid Review कहते हैं तो इस प्रकार से आप भी Paid Review करके पैसे कमा सकते हैं। 

URL Shortener

URL Shortener का नाम तो आपने सुना ही होगा इसके जरिये भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी वेबपेज के यूआरएल को url shortener से छोटा करना होता है फिर उस यूआरएल पर क्लिक आते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं इसके लिए आप किसी URL Shortener Tool में अकाउंट बनायें फिर किसी Web Page के URL को Short करें 

जिसकी लोगों को जरूरत हो तभी लोग उस यूआरएल पर क्लिक करेंगे और उस Short URL को इस्टाग्राम पर शेयर करें जिससे लोग उस यूआरएल पर क्लिक करेंगे और आपको पैसे मिलेंगे कुछ पॉपुलर URL Tools निचे इस प्रकार हैं 

  • Bitly
  • TinyURL
  • Rebrandly
  • Ow.ly (Hootsuite)
  • T2M

सलाह देकर

सलाह देकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं जब आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा Followers हो जाते हैं तो इंस्टाग्राम के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है जिससे आप छोटे छोटे Creator को ग्रो होने की सलाह देकर पैसे कमा सकते हैं इसमें टाइम के अनुसार पैसे मिलते हैं जैसे अगर आप एक घण्टे किसी को इंस्टाग्राम पर ग्रो होने की सलाह देते हैं तो उसका 2000 तक चार्ज ले सकते हैं। 

Brand Ambassador

Brand Ambassador बनकर भी आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी एक ब्रांड के साथ काम करना होता है जिसमे केवल उसी ब्रांड का प्रमोशन करना होता है जिसके लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं यह ठीक Sponsored Post की तरह होता है लेकिन इसमें किसी दूसरे ब्रांड का प्रमोशन नहीं करना होता है जिस ब्रांड आप Ambassdor बने होते हैं केवल उसी का प्रमोशन करना होता है। 

Instagram Page बेचें

Instagram Page बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं मैं एक Youtube चैनल बनाया था जब उस चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा subscriber हो गए थे तो मैं उसको बेच दिया जिसके मुझे बहुत ज्यादा पैसे मिले थे उसी प्रकार से जब आपके Instagram Page पर ज्यादा Followers हो जाते हैं तो उसको बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

Paid Collaboration

Paid Collaboration से भी आप पैसे कमा सकते हैं जब आप एक बड़े Creator बन जाते हैं तो छोटे छोटे Creator आपसे Collab करते हैं जिसके लिए आपको छोटे क्रिएटर पैसे देते हैं उनका Followers भी बढ़ने लगते हैं जिसको Paid Collabration कहते हैं इस प्रकार Paid Collabration के जरिये भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। 

FAQ – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Q1. इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?

जब आपके Instagram Page पर 10000 से ज्यादा Followers हो जाते हैं तब आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हैं वैसे तो चाहे तो कम Followers में भी पैसे कामना शुरू कर सकते हैं लेकिन उससे आपकी ज्यादा कमाई नहीं होगी। 

Q2. इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

Instagram पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है फिर जब इंस्टाग्राम पर 100k से ज्यादा Followers हो जाते हैं तो प्रति प्रमोशन का आपको 10000 तक मिलता है। 

निष्कर्ष – Instagram से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसमें मैं Instagram से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना सिख सकते हैं तो अगर आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment